16 एवं 17 फ़रवरी को छपरा से बनारस के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05125/05126 छपरा- बनारस-छपरा छपरा से 16 एवं 17 फरवरी को एवं बनारस से 17 एवं 18 फरवरी को निम्नवत चलाई जायेगी।

05125 छपरा-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी 16 एवं 17 फरवरी, 2024 को छपरा से 22:30 बजे, गौतमस्थान 22:44 बजे,बकुल्हा से23:08, सुरेमनपुर से 23:22 बजे,रेवती से 23:37 बजे,सहतवार से 23:47 बजे दूसरे दिन बांसडीह से 00:01 बजे,बलिया से 00:15 बजे,सगरपाली 00:30बजे,फेफना से 00:40बजे,चितबड़ागांव से00:49 बजे,ताजपुरडेहमा 00:58 बजे, करीमुद्दीनपुर से 01:08 बजे,ढोंढा डीह से 01:16 बजे,यूसुफपुर से 01:27 बजे, शाहबजकुली 01:35 बजे,गाजीपुर सिटी 02:05 बजे,अंकुसपुर 02:20 बजे,नंदगंज से 02:35 बजे,तरांव से 02:49 बजे, सैदपुर भीतरी से 03:05 बजे,औड़िहार 03:30 बजे,राजवाड़ी 03:36 बजे, कदिपुर से 04:06 बजे,सारनाथ से 04:19 बजे,वाराणसी से 04:50 बजे,वाराणसी जं से 05:20 बजे छूटकर 05:30 बनारस पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं 05126 बनारस-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस से 14:30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं 14:55बजे,वाराणसी सिटी से 15:20 बजे,सारनाथ से 15:35 बजे,कादीपुर से 15:46 बजे,राजवाड़ी से 15:54 बजे,औड़िहार से 16:15 बजे,सैदपुर भितरी से 16:28 बजे,तरांव से 16:38 बजे,नंदगंज से 16:52 बजे,अंकुसपुर से 17:06 बजे,गाजीपुर सिटी से 17:20 बजे,शाहबजकुली से 17:43 बजे,यूसुफ पुर से 17:52 बजे,ढोंढा डीह से 18:00 बजे,करीमुद्दीनपुर से 18:09 बजे,ताजपुर डेहमा से18:17 बजे,चितबड़ागांव 18:26 बजे,फेफना से 18:34 बजे,सागरपाली 18:41बजे, बलिया से 18:55 बजे, बांसडीह से 19:13 बजे,सहतवार 19:27 बजे,रेवती से 19:37 बजे, सुरेमनपुर से 19:52 बजे,बकुल्हा से 20:01 बजे,गौतमस्थान से 20:19 बजे छुटकर 21:00 बजे छपरा पहुँचेगी।

इस गाड़ी की रेक संरचना में एस एल आर डी/एस एल आर के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जाएंगे।

0Shares

नगर थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ 4 युवक गिरफ्तार

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक – 15-02-2024 को नगर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सा०-करिमचक कब्रिस्तान के पश्चिम तरफ चार युवक अवैध हथियार के साथ एकत्रित है। जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना पर नगर थाना पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मोटरसाइकिल, एक चाकू एवं चार मोबाइल को जब्त किया गया। इस संबंध में नगर थान कांड संख्या- 79/24, दिनांक- 15.02.24, धारा-399/402/414 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा जारी है।

इस मामले में पुलिस ने मो० फाजिल, पिता- मो० मूसा, सा०- साहेबगंज चिक टोली, थाना- नगर, जिला- सारण, साहिद राजा, पिता-शौकत कुरैशी, सा०- करिमचक खनुआ नाला, थाना-नगर, जिला-सारण, रशिद अहमद, पिता-जहागीर आलम, सा०- दहियावां महमूद चौक, थाना-नगर, जिला-सारण और अलताफ इब्राहीम, पिता-मो० समशुद्दीन, सा०- करिमचक खनुआ नाला, थाना-नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक – 15-02-2024 को नगर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सा०-करिमचक कब्रिस्तान के पश्चिम तरफ चार युवक अवैध हथियार के साथ एकत्रित है। जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है।

उक्त सूचना पर नगर थाना पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मोटरसाइकिल, एक चाकू एवं चार मोबाइल को जब्त किया गया। इस संबंध में नगर थान कांड संख्या- 79/24, दिनांक- 15.02.24, धारा-399/402/414 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा जारी है।

 

इस मामले में पुलिस ने मो० फाजिल, पिता- मो० मूसा, सा०- साहेबगंज चिक टोली, थाना- नगर, जिला- सारण, साहिद राजा, पिता-शौकत कुरैशी, सा०- करिमचक खनुआ नाला, थाना-नगर, जिला-सारण, रशिद अहमद, पिता-जहागीर आलम, सा०- दहियावां महमूद चौक, थाना-नगर, जिला-सारण और अलताफ इब्राहीम, पिता-मो० समशुद्दीन, सा०- करिमचक खनुआ नाला, थाना-नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त व्यक्ति का शव सुतिहार भेल्दी-दिघवारा मुख्य मार्ग ट्रांसफार्मर के पास से बरामद किया गया है।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि 16.02.24 को डेरनी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सा०-सुतिहार भेल्दी-दिघवारा मुख्य मार्ग ट्रांसफार्मर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव है | उक्त सूचना पर डेरनी थानाध्यक्ष पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया की मृतक की हत्या गोली मार कर की गयी है।

उक्त मृतक की पहचान दिलीप राय, पिता-बनारस राय, सा०- शोभेपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण के रूप में हुई है।

सारण पुलिस ने बताया है कि इस संबंध में कांड दर्ज करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थानान्तर्गत डकैती की योजना के कांड में 08 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी गब्बर नट उर्फ़ रंजन नट को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मढ़ौरा थाना पुलिस दल द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 111/16, दिनांक -13.03.16, धारा-399/402/414 भा०द०वि० में 08 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त गब्बर नट उर्फ़ रंजन नट, पिता- स्व० छबीला नट उर्फ़ साई नट, सा० बेरुई, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

नई दिल्ली, 14 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बिहार के सारण में कालूघाट आईडब्ल्यूटी टर्मिनल और सामुदायिक जेट्टी का उद्घाटन करेंगे।

आईडब्ल्यूटी टर्मिनल 82.48 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके अतिरिक्त वे बिहार के बेतिया में गंडक नदी पर दो सामुदायिक जेट्टी की आधारशिला रखेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सर्बानंद सोनावाल 15 फरवरी को बिहार में 14 और झारखंड में दो सामुदायिक जेट्टी का भी उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी और अंतर्देशीय जल-मार्गों से व्यापार की सुविधा प्रदान करेंगी।

बिहार के सारण जिले में गंगा नदी के उत्तरी तट पर रणनीतिक दृष्टि से स्थित कालूघाट क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र है। विशेष रूप से रक्सौल और उत्तर बिहार के भीतरी इलाकों के माध्यम से नेपाल जाने वाले शिपमेंट के लिए यह टर्मिनल एनएच -19 तक सीधी पहुंच के साथ कार्गो आवाजाही की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में उभरा है। इसमें कंटेनर भंडारण, ट्रक पार्किंग और प्रशासन, सुविधाओं और सुरक्षा सुविधाओं जैसे आवश्यक भवनों के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र हैं।

कालूघाट टर्मिनल विशेष रूप से कंटेनर यातायात के लिए एसटीपी, अग्निशमन प्रणाली तथा आईटी अवसंरचना जैसी उपयोगिताओं से लैस है। इससे परिचालन की क्षमता बढ़ेगी। कालूघाट टर्मिनल हल्दिया व कोलकाता बंदरगाहों के लिए निर्बाध संपर्क की सुविधा प्रदान करेगा जिससे क्षेत्रीय व्यापार और वाणिज्य को प्रोत्साहन मिलेगा।

गंडक नदी पर मंगलपुर और बेतिया में तैरते पंटून जेट्टी वाया एनडब्ल्यू -37 नेपाल और भारत को जोड़ेंगे, जिसकी लागत 3.33 करोड़ रुपये होगी। ये जेट्टी विभिन्न वस्तुओं के उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाएंगे। इसके अतिरिक्त, बिहार में एनडब्ल्यू -1 के साथ 14 स्थानों पर 17.50 करोड़ रुपये लागत के सामुदायिक जेट्टी स्थानीय किसानों और व्यापारियों को सीधे बाजार पहुंच प्रदान कराएंगे, पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगे और रोजगार को बढ़ावा देंगे।

0Shares

Chhapra: हमारा लक्ष्य है कि पूरे भारत से फाइलेरिया को जड़ से मिटाना है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि गांव में लोग दवाओं का सेवन करने से मना करते हैं। लेकिन, अब लोग यह जरूर समझ जाए कि फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना ही इस बीमारी से हमें सुरक्षित बचा सकता है। उक्त बातें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजीव मांझी ने मांझी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में आयोजित फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप सहित ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित बैठक के दौरान कहीं।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव के अलावा चाय के जयराम पारसा, पीरामल स्वास्थ्य के विकास सिन्हा, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार, डब्ल्यूएचओ की डॉ माधुरी देवाराजू, पीसीआई के एएसपीएम अमरेश कुमार, एमओआईसी डॉ रोहित कुमार, पीरामल के हरिशंकर कुमार, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

मालूम हो कि संयुक्त सचिव श्री मांझी सिवान और सारण जिले में चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान की सतत और उच्च स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के लिए चार दिवसीय दौरे पर हैं। जहां तीसरे दिन सारण के मांझी प्रखंड के दुर्गापुर तो चौथे और अंतिम दिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य समिति के वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक करेंगे।

दुर्गापुर में आयोजित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्था के लोग एकजुट होकर कार्य कर रहे है। लेकिन अब लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इसलिए यह सबसे जरूरी है कि गांव के बुजुर्ग और बुद्धिजीवी वर्ग इस अभियान में अपनी भूमिका तय करें। जिससे दुर्गापुर गांव सहित पूरे सारण ही नहीं बल्कि बिहार और देश से फाइलेरिया को आसानी से मिटाया जा सके।

बच्चों और युवाओं को बचाना हमारा लक्ष्य:
संयुक्त सचिव ने ग्रामीणों को कहा कि लोग यह कहते हैं की हमें बीमारी नहीं है तो हम दवा क्यों खाएं, लेकिन लोगों को समझना होगा की यह दवा खाना उनके लिए जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह बीमारी उम्र और लिंग देखकर नहीं करती है। यह किसी भी उम्र में हो सकता है। इसकी चपेट में बच्चे और युवा भी आ चुके हैं। जिसके लिए सरकार अब ऐसे मरीजों की बीमारी को मिटाने के लिए प्रयासरत है। इसलिए पटना और बेगूसराय में आयुर्वेद के माध्यम इलाज की सुविधा शुरू की गई है। जहां पर बच्चों, युवाओं और इस बीमारी के नए मरीजों को फाइलेरिया से मुक्त कराया जायेगा। उन्होंने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह को ऐसे मरीजों की सूची तैयार कर इलाज के लिए भेजने का निर्देश दिया।

एडीआर और एफडीआर के कारण लोगों को होती है परेशानी:
संयुक्त सचिव ने नेटवर्क सदस्यों सहित उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि दवाओं के सेवन से कई लोग बीमार पड़ जाते हैं। जिसके केवल दो कारणों से होता है। एक एडवर्ड ड्रग रिएक्शन (एडीआर) और दूसरा फेवरेबल ड्रग रिएक्शन (एफडीए)। लेकिन आसान शब्दों में कहा जाए तो एडीआर की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब खाली पेट दवाओं का सेवन किया जाता है। वहीं, जब एफडीआर की स्थिति उत्पन्न हो तो लोगों को खुश होना चाहिए। क्योंकि यह परिस्थिति तब उत्पन्न होती है जब दवाओं का सेवन करने लाभुकों में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद होते हैं। दवा के सेवन से परजीवी मरते हैं, जिसके कारण मितली, उल्टी, चक्कर, सिर दर्द और पेट दर्द की समस्या उत्पन्न होती है।

नेटवर्क सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीण करें अपने गांव में रिफ्यूजल मामलों को ब्रेक:
संयुक्त सचिव ने ग्रामीणों को समझाया कि सरकार के अथक प्रयास के बाद भी यह बीमारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसलिए अब लोग आगे आ कर इस अभियान से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित करें। इसलिए यह जरूरी हो गया है की सपोर्ट ग्रुप से जुड़े सदस्यों के साथ मिलकर स्थानीय ग्रामीण अपने गांव में रिफ्यूज के मामलों को ब्रेक करें। उन्होंने ग्रामीणों और सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों से आह्वान किया की आप सभी कम से कम 20- 20 परिवार को दवाओं का सेवन कराएं। जिसके बाद सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने उत्साह के साथ उनके आह्वान को स्वीकार किया और प्रत्येक सदस्य 20 व उससे अधिक परिवारों को जागरूक करने की बात कहीं। जिस पर संयुक्त सचिव ने सभी के उत्साह की सराहना की और शुभकामना दी।

फाइलेरिया मरीजों को दिया गया किट, दी गई इस्तेमाल की जानकारी:
कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव के द्वारा एक दर्जन मरीजों के बीच फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। साथ ही, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा सभी को किट के इस्तेमाल की जानकारी दी। संयुक्त सचिव ने सभी मरीजों से अनिवार्य रूप से एमएमडीपी किट का इस्तेमाल करने की अपील की। बताया कि इस किट के इस्तेमाल से बीमारी खत्म नहीं होगी, लेकिन उसे और बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी। वहीं, दवाओं का सेवन करने, एमएमडीपी किट के इस्तेमाल के साथ कुछ व्यायाम भी हैं जो प्रखंड स्तर पर बनाएं गए एमएमडीपी क्लिनिक में बताया जाता है।

0Shares

छपरा में बिना अनुमति डीजे बजाने पर एफआईआर, वाहन और डीजे जब्त

Chhapra: मंगलावर देर रात नगर थाना गश्ती पुलिस दल के द्वारा गश्ती के क्रम में पाया गया कि पुलिस केन्द्र के मुख्य गेट के समीप महिंद्रा मैजिक पर लदे डी०जे० से तीव्र ध्वनि पर गाना बजाया जा रहा था.

जिसके लिए loudspeaker Act के तहत कोई अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं है. बिना अनुज्ञप्ति के ध्वनी विस्तारक का उपयोग करना गैर कानूनी कृत्य है.

इस दौरान पुलिस ने डी०जे० को जप्त तथा वाहन चालक गोलू कुमार, पिता धीरेन्द्र राय, सा० पूर्वी दहियांवा, थाना नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया.

साथ ही इस संबध में नगर थाना कांड संख्या – 73 / 24, दिनांक- 13.02.2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कितने मतदाता करेंगे मतदान, आ गया आंकड़ा

Patna: बिहार की 40 लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है ऐसे में किस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है.

बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की अपडेट संख्‍या

1. वाल्‍मीकिनगर — 18150732

2. पश्चिम चंपारण — 1741105

3. पूर्वी चंपारण — 1776305

4. शिवहर — 1814961

5. सीतामढ़ी — 1904566

6. मधुबनी — 1918763

7. झंझारपुर — 1986590

8. सुपौल — 1911396

9. अररिया — 1985549

10. किशनगंज — 1820318

11. कटिहार — 1812246

12. पूर्णिया — 1881293

13. मधेपुरा — 2057837

14. दरभंगा — 1771584

15. मुजफ्फरपुर — 1849028

16. वैशाली — 1848911

17. गोपालगंज — 2010682

18. सीवान —1881115

19. महाराजगंज — 1924476

20. सारण — 1789914

21. हाजीपुर — 1949189

22. उजियारपुर — 1724753

23. समस्‍तीपुर — 1800893

24. बेगूसराय — 2178221

25. खगडि़या — 1824990

26. भागलपुर — 1926316

27. बांका — 1838957

28. मुंगेर — 2027616

29. नालंदा — 2272519

30. पटना साहिब — 2263319

31. पाटलिपुत्र — 2052596

32. आरा — 2156040

33. बक्‍सर — 1913488

34. सासाराम — 1898970

35. काराकाट — 1868138

36. जहानाबाद — 1660460

37. औरंगाबाद — 1862027

38. गया — 1803744

39. नवादा — 1990464

40. जमुई — 1899003

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने वैदिक विधि विधान से सरस्वती पूजा किया। विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एवं शुभ मुहूर्त में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर की गई सरस्वती पूजा में कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ ज्योति बाजपेयी ने यजमान की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सरस्वती पूजा हमारी सांस्कृतिक विरासत में सम्मिलित है। हमें अपने विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहिए। इस पूजा के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के एसओ राजीव कुमार पाठक एवं रनधीर कुमार यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई। यह पूजा सभी अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से की गई।

इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रो रणजीत कुमार कुलसचिव, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, पी ए सुनील कुमार सिंह, रंजन, दीपक विकास कुमार यादव, अंसारी आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: आगामी 15 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

इस संबंध में स्पष्ट कहा गया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। ये बातें अपर समाहर्ता सारण, मो0 मुमताज आलम ने स्थानीय प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलेरी में आयोजित ब्रीफिंग में दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी होगी।

अपर समाहर्ता सारण ने परीक्षा के संचालन की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला में 67 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 52 (छात्र के लिए 34 एवं छात्रा के लिए-18 केंद्र), सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में छात्रा से लिए 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में छात्रा के लिए 09 परीक्षा केन्द्र शामिल है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की कुल संख्या -75524 है। जिसमें सदर अनुमंडल में 57961, मढ़ौरा अनुमंडल में -11362 एवं सोनपुर अनुमंडल में 6201 परीक्षार्थी हैं।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 से अपराह्न 05:00 बजे तक होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बोर्ड के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह- उड़नदस्ता दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवस्थित होंगे एवं परीक्षा की समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी लगाया जाएगा ताकि बाहर से परीक्षा में बाधा पहुँचाने वालों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सिटिंग प्लान बोर्ड के द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित करेंगे। सिटिंग प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लू टूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस, आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईट की व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया।

कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों को 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा।

0Shares

14 सदस्यीय सारण एथलेटिक्स टीम अहमदाबाद रवाना

19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट में लेगी भाग

Chhapra: सारण की 14 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. टीम को सारण जिला एथलेटिक्स संघ के महासचिव गजेंद्र कुमार सिंह और प्रायोजक ई. अजित कुमार सिंह ने रवाना किया.

टीम छपरा जंक्शन से साबरमती एक्सप्रेस द्वारा अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. वह एएफआई के तत्वावधान में 16 से 18 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 19 वीं नेशनल जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट के विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी. टीम को रवाना करते हुए महासचिव श्री सिंह और प्रयोजक श्री अजित ने उनका मनोबल बढ़ाया.

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सारण की टीम प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम देश के स्तर पर रोशन करेगी. टीम में अंडर 14 वर्ग के चंदन कुमार, निभा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतीची कुमारी और रितु कुमारी तथा अंडर 16 वर्ग के कुंदन कुमार, रितिक कुमार सिंह, आयुष राज, अनीश चौरसिया, कनिष्क कुमार, रूस्तम कुमार और गूँजा कुमारी शामिल हैं. चंदन कुमार सिंह टीम मैनेजर और कमलजीत कुमार टीम कोच के रूप में रवाना हुए.

श्री सिंह ने बताया कि सभी टीम सदस्यों की इंट्री एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पोर्टल पर पूर्व में किया जा चुका है. टीम के रवाना होने पर पर राजकिशोर तिवारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, यशपाल सिंह, चंदन कुमार सिंह, बंटी कुमार, विनय कुमार पंडित, निलाभ कुमार, श्वेता कुमारी, आशीष राज, संजय कुमार सिंह, जिला मीट के संयोजक नीतीश पांडेय तथा अमित कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares