जिले में 1 से 20 सितम्बर तक चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान
जिले में 1 से 20 सितम्बर तक चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान
• आधुनिक और सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाओं के लिए महा अभियान
• दम्पती संपर्क से लेकर नसबंदी शिविर तक, निःशुल्क सेवाएँ होंगी उपलब्ध
• घर-घर पहुँचेगी स्वास्थ्य सेवाएँ
Chhapra: जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों मेडिकल कॉलेज से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन 1 से 20 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का मकसद योग्य दम्पतियों तक आधुनिक और सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाएँ पहुँचाना, जागरूकता बढ़ाना और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करना है।
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य योग्य दम्पतियों तक परिवार नियोजन की आधुनिक और सुरक्षित सेवाएँ पहुँचाना, उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।
अभियान दो चरणों में होगा। 1 से 7 सितम्बर ‘दम्पती संपर्क सप्ताह’ और 8 से 20 सितम्बर ‘परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जायेगा। इसके पहले 25 से 30 अगस्त तक पूर्व-योजना एवं तैयारी का विशेष चरण चलेगा। ज़िला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस, पंचायती राज, जीविका, नगर निकाय, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास आदि विभागों के साथ बैठक होगी।
लॉजिस्टिक्स और दवाएँ:
सभी स्तरों मेडिकल कॉलेज से एचएससी तक परिवार नियोजन सामग्री- कंडोम, ओसीपी, छाया, इसीपी आदि एफपीएलएमआईएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए “मुफ़्त औषधि वाहन”/डिस्ट्रिब्यूशन चार्ट का उपयोग होगा। सभी एफडीएस, कैंप स्थलों पर ऑपरेशन थिएटर, स्टरलाइजेशन रूम और पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड तैयार; पूर्व-ऑपरेटिव जाँच, परामर्श, और पोस्ट-ऑप केयर की अनिवार्य व्यवस्था होगी। क्लिनिकल आउटरीच टीम/PPP मोड का भी उपयोग किया जायेगा।
दम्पती संपर्क सप्ताह:
इस अभियान के तहत 1 से 7 सिंतबर तक आशा और एएनएम द्वारा प्री-रजिस्ट्रेशन, कम्युनिटी नीड असेसमेंट कर योग्य दम्पतियों की सूचीकरण, परामर्श और सेवा-विकल्पों की जानकारी ली जायेगी। घर–घर पहुँच कर विवाह योग्य आयु, नवविवाहित, दो–बच्चों के बाद अंतराल चाहने वाले दम्पति, प्रसवोत्तर/गर्भपातोत्तर महिलाएँ आदि प्राथमिकता समूहों को काउंसिलिंग की जायेगी। जिन दम्पतियों ने अस्थायी/स्थायी विधि का विकल्प चुना है, उनके लिए नज़दीकी स्वास्थ्य संस्थान पर कैंप की निश्चित तारीख देकर रेफरल की सुविधा मिलेगी।
परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा:
8 से 20 सितंबर तक कैंप प्लान के अनुसार महिला नसबंदी/पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजनजिला अस्पताल, सब-डिविजनल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर किया जायेगा। कैंप में प्रशिक्षित सर्जन, आवश्यक उपकरण, दवाएँ, रक्त-उपलब्धता व एम्बुलेंस रोगी परिवहन सुनिश्चित की जायेगी।
प्रेरक आशा, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि के लिए नियमों के अनुरूप प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। महिला बंध्याकरण के लिए प्रति केस ₹300 और पुरुष नसबंदी के लिए ₹400 रूपये दिया जायेगा। लाभार्थियों के लिए निःशुल्क आवागमन (ट्रांसपोर्ट) सुविधा का प्रावधान, ताकि सेवाएँ आसानी से प्राप्त हों।
लोगों के लिए क्या उपयोगी
• योग्य दम्पति अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं।
• कंडोम, गोलियाँ, इंजेक्शन-अंतरा, आईयूसीडी पीपीआईयूसीडी, पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण की सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
• घर–घर आने वाली आशा से भी तारीख, स्थान और उपलब्ध विकल्पों की जानकारी ली जा सकती है।