जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अध्यक्ष, जिला परिषद, महापौर, छपरा नगर निगम तथा उप महापौर, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, अपर समाहर्त्ता तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान के साथ शहरी नदी प्रबंधन योजना के कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. 

 इस दौरान चयनित कंसल्टेंट द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा छपरा नगर निगम के शहरी नदी प्रबंधन हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में प्रस्तुत किए गए PPT के आधार पर तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव निर्माण में आवश्यक सहयोग हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चयनित कंस्लटेंट को आवश्यक डाटा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: विगत 14 जुलाई को मांझी प्रखंड अंतर्गत गोवराही पंचायत के साधपुर के 8 वर्षीय शिवम कुमार की वज्रपात से मृत्यु हो गई थी। उनके निकटम आश्रित, अभिभावक को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। अंचलाधिकारी मांझी के द्वारा चार लाख रुपए का चेक सौंपा गया.

0Shares

Chhapra: सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत तक की मुख्य सड़क,जो लंबे समय से जर्जर अवस्था और जलजमाव की समस्या से ग्रस्त थी, उसके निर्माण की राह अब साफ हो गई है। छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा लगातार की गई पहल के फलस्वरूप इस सड़क के निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की स्वीकृति दे दी है।

एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य का होगा प्रारंभ

यह मामला विगत दिनों डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी से मिलकर साझा किया गया था। मंत्री ने इस गंभीर समस्या पर तत्परता दिखाते हुए आगामी एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।

डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की

डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सड़क न सिर्फ एक मार्ग है, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, सुविधा और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। इसके निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।”

इसके अतिरिक्त, विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की पथ निर्माण विभाग से अन्य सड़कों की स्वीकृति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है, जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। “जल्द ही शहरवासियों को कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के रूप में एक अमूल्य उपहार मिलेगा,” ऐसा विश्वास डॉ. सी. एन. गुप्ता ने व्यक्त किया।

रिवीलगंज प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष वास्तव में जमीनी स्तर पर कार्य क्या कहलाता है ये कोई हमारे सांसद एवं विधायक से सीख सकता है. वही दक्षिणवारी चक्की पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्ति करते हुए कहा कि विधायक जी के द्वारा जो भी कार्य कहा जाता है वह जरूर पूर्ण किया जाता है इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूँ.

0Shares

Patna, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग तुरंत सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना करे और टीआरई-4 परीक्षा जल्द आयोजित की जाए।

टीआरई-4 परीक्षा चुनाव से पहले करवा ली जाएगी: शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि विभाग की बैठक में फैसला लिया गया है कि टीआरई-4 परीक्षा चुनाव से पहले करवा ली जाएगी। उन्होंने बुधवार काे पत्रकाराें के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों ने आज एक अहम बैठक बुलाई है और पूरी तैयारी के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार में डोमिसाइल नीति को पूरी तरह लागू करने के लिए कानूनी राय ली जा रही है ताकि नियोजन में केवल राज्य के निवासियों को ही लाभ मिले।

35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार निवासी महिलाओं को मिलेगा

शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक नीतीश सरकार के कार्यकाल में करीब 12 लाख लोगों को नौकरी या रोजगार दिया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार निवासी महिलाओं को मिलेगा। इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाएगी।

0Shares

Chhapra: जिला  मुख्यालय समेत मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे। उन्हें इवीएम के प्रयोग की विस्तृत जानकारी भौतिक और डिजिटल रूप में दी जाएगी। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में इवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने स्वयं बैलेट यूनिट में बटन दबा कर मत डाला और डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची का मिलान किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इवीएम जागरुकता पर विशेष अभियान चलाया जाता है। इसका लक्ष्य जनता को इवीएम के प्रयोग से यूजटू करना वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने का मौका देकर उनकी विश्वसनीयता को मजबूत करना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम मंगलवार से चुनाव की घोषणा होने तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल छपरा सदर, मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं इवीएम के प्रदर्शन के दौरान चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है।उन्होंने सभी अनुमंडल को इवीएम भंडारण के लिए डबल लॉक वाला स्ट्रॉन्ग रूम बनाने और सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है।
ट्रेनिंग-अवेयरनेस की मशीनें होंगी ईस्तेमाल
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि इस अभियान के लिए ट्रेनिंग-अवेयरनेस के लिए पृथक की गयी मशीनों का ही प्रयोग होगा। इसके लिए जिले को प्राप्त कुल मशीनों में से 150 सेट बीयू, सीयू और वीवीपैट को चिन्हित कर पृथक किया गया है। उन मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल इएमएस-0.2 पर मार्क कर दिया गया है। जबकि उसकी सूची राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी है। उन सभी मशीनों पर ट्रेनिंग-अवेयरनेस का स्टिकर और डमी बैलेट पेपर और सिम्बाॅल लोड किए गए हैं। इन मशीनों का प्रयोग केवल प्रदर्शन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए ही किया जाएगा।
केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को इवीएम का हैंडस ऑन कराने के साथ ही उसके हैंडलिंग, परिचालन और मूवमेंट में सावधानियां और एसओपी से अवगत कराया गया है। केंद्र पर वोटिंग के दौरान पंजी पर आगंतुकों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रत्येक दिन कुल डाले गए मतों की गिनती, फोटोग्राफ आदि के प्रतिवेदन संबंधित नोडल के माध्यम से जिलाधिकारी के द्वारा आयोग को प्रेषित की जाएगी। वीवीपैट की पर्ची को दैनिक रूप से श्रेडिंग मशीन से कतरन बना कर विनष्ट किया जाएगा।
0Shares

Chhapra: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए अब छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त की जगह महापौर और उप महापौर को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाना है। सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में इस बात की जानकारी दी है।

पत्र में कहा है कि विगत दिनों पत्र जारी कर नगर आयुक्त को इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब विभाग ने निर्देश के उक्त पत्र पत्रांक 2628, दिनांक 12 जुलाई 2025 में दिए गए निर्देश को रद्द करते हुए एक नया पत्र जारी कर दिया है.

पहले नगर आयुक्त को शामिल होने का था निर्देश 

स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में शामिल होंगे छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त

नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने पत्र जारी करके बताया है कि उक्त कार्यक्रम में अब नगर निकायों के महापौर, उप महापौर, सभापति, उपसभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को भाग लेना है.

इसके साथ ही सभी महापौर, उप महापौर को पंजीकरण हेतु एक लिंक भी भेजा गया है. साथ ही इस स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए महापौर और उप महापौर अपने साथ अधिकत्तम एक व्यक्ति (केवल जीवनसाथी) को साथ ले जा सकते हैं. जिनका पंजीयन करना भी आवश्यक होगा।

आपको बता दें कि इसके पूर्व जारी पत्र में विभाग के द्वारा नगर आयुक्त को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में शामिल होने का निर्देश दिया था. लेकिन अब पत्र में दिए निर्देश को रद्द करते हुए महापौर और उप महापौर को शामिल होने की बातें कही गई हैं.

मालूम हो कि नगर निगम मे स्वच्छता से संबंधित कार्य, डोर टू डोर कलेक्शन, कचड़ा पृथिकरण एवं स्वच्छता से संबंधित सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर निगम का सत्यापन करने के उपरांत इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में निगम के बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड की बैठक में 408 करोड़ रूपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया.

बैठक में 2025-26 के बजट की उपस्थापना, चर्चा एवं सम्पूष्टी, पिछले सशक्त के बैठक की सम्पूष्टी, स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा लाइट पर तथा स्पेरो टैक्स एजेंसी के कार्य प्रणाली की समीक्षा बिंदुवार की गयी.

सदन को किया जायेगा दुरुस्त
सभी पार्षदों के द्वारा नगर निगम के सदन को तत्काल बनाने के लिए शार्ट टेंडर की प्रक्रिया कराकर कराने की सहमति व्यक्त की I ताकि जीर्ण शीर्ण हालत को सही किया जा सके. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि अगली बोर्ड की बैठक नये सभागार मे होंगी।

बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा सफाई कर्मियों के भुगतान को समय पर सुनिश्चित करने की मांग की गयी. वहीँ संतोष कुमार उर्फ़ मंटू के द्वारा अपने वार्ड के रोड, नाला, स्ट्रीट लाइट के बारे मे चर्चा की गयी. वार्ड 27 के वार्ड पार्षद शम्भू बैठा द्वारा एक भी योजना नहीं जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड मे एक भी योजना पारित नहीं हुआ है. ऐसा क्यों? नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में टेंडर कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.वार्ड 14 के पार्षद द्वारा धर्मनाथ मंदिर से लेकर निचला रोड तक रोड का टेंडर नहीं होने के मुद्दे को उठाया।

सभी वार्डों में लगेगा वाटर ATM
नगर निगम की बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने सभी वार्डो में जनहित को ध्यान में रख कर वाटर ए. टी. एम. लगाने पर सहमति व्यक्त की.

गरीब बेघर के लिए आवास योजना के लिए बजट पास कराया गया. मलिन बस्ती उदारीकरण योजना के तहत मलिन बस्ती के लोगों के लिए आवास बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा.

निगम क्षेत्र प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी वार्डों में पेड़ लगाने का प्रस्ताव रखा गया. प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार की व्यवस्था का भी बजट नगर निगम में किया गया है. निगम क्षेत्र में शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था सभी मुख्य मार्केट में करने का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही नगर निगम में राष्ट्रीय ध्वज स्थल एवं महत्व का निर्माण करने पर विचार किया गया. शहर में वृद्ध आश्रय स्थल खोलने हेतु प्रस्ताव अनुमोदित किया गयाI

टैक्स संग्रहण में लगी स्पैरो एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा
बोर्ड की बैठक में पार्षद स्वेता पाण्डेय के द्वारा स्पेरो एजेंसी के द्वारा गलत रशीद काटने का मामला उठाया गया. जिसके कारण उनको पटना के तर्ज पर ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गयीI शहरवासियो का गलत टैक्स काटा गया है तो उस पर वित्तीय अनिमितायता के कारण तुरंत FIR करने का आदेश सदन को पास करना चाहिए। जिसे सभी पार्षदों के द्वारा सदन एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की सर्वसम्मति व्यक्त की गयी. वहीँ वार्ड ३५ के पार्षद श्याम बाबू के द्वारा पूर्व में लगाए गए स्ट्रीट लाइटके तरीके को गलत बताया। उस पर सदन में चर्चा उठायी गयी.

सभी दैनिक एवं सविदा कर्मियों की सैलरी को बढ़ाने हेतु सदन मे सहमति व्यक्त की गयी. तिरंगा लाइट लगाने के बाद अभी सभी लाइट ख़राब हो गया है उसको तुरंत लाइट की मररमती कराने की मांग भी सदन में उठी. विधायक द्वारा चापाकल निर्माण की सूची उयलब्ध कराने की मांग की गयी.

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने स्पेरो एजेंसी को हटाने हेतु उसके द्वारा सॉफ्टवेयर को नगर निगम को सौपने के बाद ब्लाकलिस्ट करने की बातें कहीं और जिस वार्ड में जो कोई भी साक्ष्य है उसको नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा.

बैठक में सदस्य विधान परिषद, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक डॉ सी. एन. गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत राय, संजय प्रसाद, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, वार्ड पार्षद सुनीत देवी, स्वेता पाण्डेय, चंद्रदीप कुमार, संतोष कुमार उर्फ़ मंटू, सुजीत कुमार मोर, सुभी देवी, सायरा खातून, राजू श्रीवास्तव, मीणा देवी, राजीव रंजन, रंजना सिंह, नरगिस बानो, संभु बैठा, सीता देवी, मालती देवी, रीना कुमारी, मालती देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी, नाजिया सुलताना, संध्या देवी, नगर निगम से सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सपन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से बिफ्रिंग की. यह बिफ्रिंग केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर की गई. परीक्षा जिले २६ परीक्षा केंद्रों पर 16, 20 ,23 27 30 जुलाई तथा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को बताया गया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अभ्यर्थियों को एक स्वच्छ वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा के पास अज्ञात अपराधियों रविवार देर रात ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा के पास निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक मंदिर में सोमवारी पूजा के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी कुछ वहां पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने ताबातोड़ फायरिंग कर दी. जिससे उसे कई गोली लग गयी.

घटनास्थल से कुछ दूरी पर है नगर थाना

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटनास्थल से महज कुछ क़दमों की दूरी पर नगर थाना है. साथ ही एसपी ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक का आवास भी पास में ही है. थाना से महज कुछ दूरी पर फायरिंग की इस घटना से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra: डीआईजी सारण एवं एसएसपी सारण द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई भावभीनी विदाई।

सारण पुलिस परिवार की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी को विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण रेंज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

समारोह में अधिकारियों ने एसपी ग्रामीण के नेतृत्व, कार्यशैली, एवं उनके द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। उन्होंने न सिर्फ अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस-पब्लिक रिलेशन को भी सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर डीडीसी, सारण, SDPO सोनपुर, SDPO मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, 02 परि० पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाना है। सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में इस बात की जानकारी दी है।

मालूम हो कि नगर निगम मे स्वच्छता से संबंधित कार्य, डोर टू डोर कलेक्शन, कचड़ा पृथिकरण एवं स्वच्छता से संबंधित सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर निगम का सत्यापन करने के उपरांत इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.

स्वच्छता में अव्वल आने में नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सह मिडिया प्रभारी सुधीर कुमार हिमांशु ने ख़ुशी जाहिर की है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी का तबादला हो गया है. उनके जगह पर अब भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के अधिकारी संजय कुमार सारण के नए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक होंगे।

शिखर चौधरी का तबादला पुलिस अधीक्षक, कटिहार के पद पर किया गया है। जबकि संजय कुमार इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा, बिहार, पटना के पद पर तैनात थे।

इसके साथ ही बिहार के 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है।

0Shares