जिले में 1 से 20 सितम्बर तक चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

• आधुनिक और सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाओं के लिए महा अभियान

• दम्पती संपर्क से लेकर नसबंदी शिविर तक, निःशुल्क सेवाएँ होंगी उपलब्ध

• घर-घर पहुँचेगी स्वास्थ्य सेवाएँ

Chhapra: जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों मेडिकल कॉलेज से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन 1 से 20 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का मकसद योग्य दम्पतियों तक आधुनिक और सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाएँ पहुँचाना, जागरूकता बढ़ाना और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करना है।

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य योग्य दम्पतियों तक परिवार नियोजन की आधुनिक और सुरक्षित सेवाएँ पहुँचाना, उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

अभियान दो चरणों में होगा। 1 से 7 सितम्बर ‘दम्पती संपर्क सप्ताह’ और 8 से 20 सितम्बर ‘परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जायेगा। इसके पहले 25 से 30 अगस्त तक पूर्व-योजना एवं तैयारी का विशेष चरण चलेगा। ज़िला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस, पंचायती राज, जीविका, नगर निकाय, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास आदि विभागों के साथ बैठक होगी।

लॉजिस्टिक्स और दवाएँ:

सभी स्तरों मेडिकल कॉलेज से एचएससी तक परिवार नियोजन सामग्री- कंडोम, ओसीपी, छाया, इसीपी आदि एफपीएलएमआईएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए “मुफ़्त औषधि वाहन”/डिस्ट्रिब्यूशन चार्ट का उपयोग होगा। सभी एफडीएस, कैंप स्थलों पर ऑपरेशन थिएटर, स्टरलाइजेशन रूम और पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड तैयार; पूर्व-ऑपरेटिव जाँच, परामर्श, और पोस्ट-ऑप केयर की अनिवार्य व्यवस्था होगी। क्लिनिकल आउटरीच टीम/PPP मोड का भी उपयोग किया जायेगा।

दम्पती संपर्क सप्ताह:

इस अभियान के तहत 1 से 7 सिंतबर तक आशा और एएनएम द्वारा प्री-रजिस्ट्रेशन, कम्युनिटी नीड असेसमेंट कर योग्य दम्पतियों की सूचीकरण, परामर्श और सेवा-विकल्पों की जानकारी ली जायेगी। घर–घर पहुँच कर विवाह योग्य आयु, नवविवाहित, दो–बच्चों के बाद अंतराल चाहने वाले दम्पति, प्रसवोत्तर/गर्भपातोत्तर महिलाएँ आदि प्राथमिकता समूहों को काउंसिलिंग की जायेगी। जिन दम्पतियों ने अस्थायी/स्थायी विधि का विकल्प चुना है, उनके लिए नज़दीकी स्वास्थ्य संस्थान पर कैंप की निश्चित तारीख देकर रेफरल की सुविधा मिलेगी।

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा:

8 से 20 सितंबर तक कैंप प्लान के अनुसार महिला नसबंदी/पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजनजिला अस्पताल, सब-डिविजनल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर किया जायेगा। कैंप में प्रशिक्षित सर्जन, आवश्यक उपकरण, दवाएँ, रक्त-उपलब्धता व एम्बुलेंस रोगी परिवहन सुनिश्चित की जायेगी।

प्रेरक आशा, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि के लिए नियमों के अनुरूप प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। महिला बंध्याकरण के लिए प्रति केस ₹300 और पुरुष नसबंदी के लिए ₹400 रूपये दिया जायेगा। लाभार्थियों के लिए निःशुल्क आवागमन (ट्रांसपोर्ट) सुविधा का प्रावधान, ताकि सेवाएँ आसानी से प्राप्त हों।

लोगों के लिए क्या उपयोगी

• योग्य दम्पति अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं।

• कंडोम, गोलियाँ, इंजेक्शन-अंतरा, आईयूसीडी पीपीआईयूसीडी, पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण की सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।

• घर–घर आने वाली आशा से भी तारीख, स्थान और उपलब्ध विकल्पों की जानकारी ली जा सकती है।

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में की गई।

सबसे पहले 23 दिसंबर 2024 को आहुत “दिशा” की विगत बैठक में उठाये गये बिंदुओं के अनुपालन को लेकर एक एक कर चर्चा की गई। जिला में विभिन्न सड़क परियोजनाओं को लेकर किये जा रहे भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाते हुये सभी भू-धारियों को नियमानुसार मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया।


सभी सड़कों के किनारे स्थित वृक्षों की जिओ टैगिंग के संदर्भ में वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सारण जिलान्तर्गत 8 नोटिफाइड सड़कों के किनारे स्थित सभी वृक्षों की जिओ टैगिंग कराई गई है। अन्य सरकारी भूमि पर स्थित सभी वृक्षों की जिओ टैगिंग कराकर सभी वृक्षों की सूची को गजट में प्रकाशित कराने को कहा गया।

क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती की जाँच जिला स्तरीय टीम करेगी 

बुडको के पदाधिकारी ने बताया कि नगर निगम छपरा में पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती बुडको द्वारा की गई है। इसकी जाँच जिला स्तरीय टीम से कराने का निर्णय लिया गया।

नगर निगम छपरा में लगभग 32 हजार घरों में पेयजल कनेक्शन दिया गया है। इसका सत्यापन सभी वार्ड पार्षदों से कराने को कहा गया। नगर निगम में नये पेयजल कनेक्शन हेतु सर्वेक्षित 9951 घरों में कनेक्शन देने के लिये बुडको द्वारा निविदा निकाली गई है, इसका क्रियान्वयन प्राथमिकता से कराने का निदेश दिया गया।

विकास की विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित न्यायालय में चल रहे मामलों की सूची भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। जिलान्तर्गत निर्मित सभी सामुदायिक शौचालयों के क्रियाशीलता की हर 15 दिनों में नियमित जाँच कराने को कहा गया।

खैरा बाजार में यातायात को सुगम बनाने के लिये बायपास सड़क के निर्माण हेतु स्थल सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों की सड़कों पर निर्मित पुलों की सूची बनाकर उनकी जिओ टैगिंग कराने तथा सभी पुलों का अद्यतन हेल्थ ऑडिट कराने को कहा गया। आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थलों पर नये पुल के निर्माण तथा पुराने पुलों की मरम्मती का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

जिलान्तर्गत कहीं भी बसों एवं अन्य सवारी वाहनों से बस स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया। जिला परिषद की पूर्व के नोटिफाइड बस स्टैंड को वर्त्तमान परिस्थिति के आधार पर डिनोटिफाइड कराने हेतु कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही जिला में विभिन्न स्थलों पर आवश्यकतानुसार नये अधिसूचित बस स्टैंड के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

जिला के विभिन्न बाजारों में अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिला के सभी सरकारी विद्यालयों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी संस्थानों की जमीन की मापी अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे तथा हर तरह के अतिक्रमण को चिन्हित कर इसे हटाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती कार्य मे गुणवत्ता के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में खनुआ नाला के निर्माण का शेष कार्य दो महीने के अंतर्गत पूरा कर लिया जायेगा। इसमें निर्धारित समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश बुडको को दिया गया।

सोनपुर आयोजना क्षेत्र एवं छपरा आयोजना क्षेत्र अंतर्गत बगैर वैध प्रक्रिया के अनुपालन के निर्मित / निर्माण होने वाले भवनों को विद्युत संबंध नहीं दिया जायेगा, इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को स्पष्ट कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सोनपुर में पहलेजा घाट से लालू चौक तक पूर्व के रेलवे के मीटर गेज लाइन की जगह सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर उचित स्तर से पहल करने को कहा गया।
सांसद ने कहा कि शहरी निकायों एवं ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर अलग से बैठक की जायेगी।

सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गंडक नदी नहर परियोजना के तहत लगभग 5860 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत नहर के माध्यम से टेल एन्ड तक सभी खेतों में पानी उपलब्ध होगा। खेतों में पानी की उपलब्धता को एक केंद्रीयकृत कियोस्क के माध्यम से रेगुलेट किया जायेगा।
प्रत्येक प्रखंड में एक छोटे अग्निशामक वाहन की उपलब्धता हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मंत्री सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग कृष्ण कुमार मंटू, विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा जयमित्रा देवी, विभिन्न प्रखंड प्रमुख, नगर निकायों के मुख्य पार्षद ,जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इसके उपरांत 01 सितम्बर तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जा रही है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

शहर के मतदाताओं को इस प्रक्रिया की जानकारी देने और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा

बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से कला जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था आगामी छह दिनों तक शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेगा और लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में बाढ़ राहत (GR) की राशि डीबीटी के माध्यम से अन्तरित की गई.

सारण जिला के कुल 18251 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 7 हजार रुपये की राशि अन्तरित की गई. इन परिवारों को कुल 12 करोड़ 77 लाख 57 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.

बाढ़ प्रभावित सहायता राशि प्राप्त करने वाले परिवारों में सदर छपरा अंचल के 4555 परिवार,गड़खा अंचल में 477 परिवार, रिविलगंज अंचल में 329 परिवार, दिघवारा अंचल में 2496 परिवार तथा सोनपुर अंचल के 10424 परिवार शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की बैठक जन्नत कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रावण-वध से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह समिति के सदस्यगण जुटे हैं।

इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है

विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है। विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी एवम इको फ्रेंडली आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को मिलेगा।

बैठक के पश्चात दिवंगत मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय तथा संरक्षक सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आगत अतिथियों का स्वागत राजेश फैशन ने किया। बैठक का संचालन संगठन सचिव शंकर देेव सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ राज नाथ सिंह, सहायक सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, अमितेश्वर सहाय, डाॅ जीशान अहमद, कबीर अहमद, योगेन्द्र भगत, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के साह बनवारी लाल सरोवर से मंगलवार की सुबह एक ला’श बरामद होने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाया गया। मृतक की पहचान टक्कर मोड़ निवासी मनोज कुमार उर्फ बिंदु (45) पिता स्व धुरकेली साह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू कि गई। आज सुबह सरोवर में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त उनके बड़े भी मनोज कुमार उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार कर्ज और बीमारी से बेहद परेशान थें। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक गुदरी बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था और कर्ज के बोझ से परेशान था। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

 

0Shares

Chhapra: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के सांढा ढाला फ्लाईओवर पर उस समय अफरा का माहौल हो गया जब फ्लाईओवर से गुजर रहे एक मैजिक वाहन में आग लग गई। वाहन फूड वैन था। आग लगने के बाद चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन के दो टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

वाहन बाजार समिति की ओर से आ रहा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई और धू धू कर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्निशामक राजू सिंह ने बताया कि वाहन में आग लगने कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दो वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहन सामान ढोने वाला था।

इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया।

0Shares

नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन का दीर्घ अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भूमिका देश के लिए मूल्यवान सिद्ध होगी। मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। सार्वजनिक सेवा में उनके वर्षों के अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सक्रियता हमारे देश को और समृद्ध बनाएगी। वह उसी समर्पण और संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे जैसा उन्होंने हमेशा दिखाया है।

राधाकृष्णन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज नई दिल्ली में हमारे प्रिय जननेता, हमारे अत्यंत सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

0Shares

Patna Metro: पटना की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिस मेट्रो का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं, उसका ट्रायल 20 अगस्त के बाद शुरू होने की संभावना है।

पहले 15 अगस्त से होना था ट्रायल

शुरुआती प्लान यह था कि मेट्रो का ट्रायल 15 अगस्त से शुरू किया जाए, लेकिन डिपो से जुड़े कुछ जरूरी काम पूरे न होने की वजह से यह टल गया। अब काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और मेट्रो को ट्रैक पर उतारने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

सितंबर के अंत तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने लक्ष्य तय किया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के आखिरी हफ्ते तक यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा की जांच की जाएगी। सफलता मिलने पर आम लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे।

कहां से कहां चलेगी पहली मेट्रो?

पहला ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बनाया गया है। इस रूट में कुल 5 स्टेशन होंगे—

  • न्यू आईएसबीटी
  • मलाही पकड़ी
  • खेमनीचक
  • भूतनाथ रोड
  • बाईपास

पटना में रोजाना जाम से लोग परेशान रहते हैं। मेट्रो चलने के बाद न सिर्फ सफर आसान होगा बल्कि ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी। अब बस ट्रायल का इंतजार तेजी से चल रहे काम के बीच अब लोगों की नजरें सिर्फ पहले ट्रायल रन पर टिकी हैं। जैसे ही यह सफल होगा, पटना की जनता को अपनी पहली मेट्रो की सवारी करने का मौका मिल जाएगा।

0Shares

Chhapra:  स्वर्णिम विहान संस्था के द्वारा रविवार को शहर के वृन्दावन पैलेस के सभागार में अभिभावक मिलन सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार साह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अमरनाथ प्रसाद, विशिष्ट अतिथि छपरा नगर निगम की उपमहापौर रागिनी देवी एवं सीए अमित कुमार मौजूद थे।

स्वर्णिम विहान के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने संस्था के उद्देश्य और क्रियाकलाप से सभी को अवगत कराया तथा शैक्षणिक समिति एवं कार्यसमिति का परिचय भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें आत्मविश्वास देती है ताकि हम खुद के सपनों को प्राप्त कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने स्वर्णकार समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने, मेधावी तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करने और शिक्षा के द्वारा समाज का उत्थान करने हेतु स्वर्णिम विहान के द्वारा एक पहल शुरू की है।

सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने गुरु और अपने माता-पिता के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर देना चाहिए। इस दौरान छोटी-छोटी बाधाएं या असफलता आपका रास्ता रोकेंगी लेकिन निराश नहीं होना चाहिए। माता पिता को चाहिए कि विपरीत समय में बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस संस्था के द्वारा हम पढ़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक छात्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अध्यक्ष आनंद कुमार साह ने कहा कि शिक्षा किसी व्यक्ति के जीवन की सबसे अनमोल पूंजी है। बिना शिक्षा के व्यक्ति का उत्थान संभव ही नहीं है। इसलिए अपने स्वर्णकार समाज के समग्र उत्थान के लिए चाहिए कि समाज का प्रत्येक युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राप्त करे। स्वर्णिम विहान आपके सहयोग के लिए कदम से कदम मिलकर चलने के लिए तत्पर है।

विशिष्ट अतिथि उप – महापौर रागिनी कुमारी ने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं “माता शत्रु: पिता वैरी, येन बालो न पाठितः। न शोभते सभामध्ये, हंसमध्ये बको बथा।।” अर्थात वे माता पिता शत्रु के समान हैं जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है और बिना शिक्षित समाज के एक सशक्त राष्ट्र की संकल्पना पूरी नहीं हो सकती। इसलिए प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयत्न करें। इस दौरान जो भी बाधा आएगी उसे पार करने में आपका सहयोग करने के लिए स्वर्णिम विहान की पूरी टीम सदैव तत्पर है।

विशिष्ट अतिथि सीए अमित कुमार ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के विचारों को साझा करते हुए कहा “शिक्षा से हमें मानसिक स्वतंत्रता मिलती है, जो सच्ची आजादी का रास्ता है।” समाज में आप चाहे कितना भी आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएं लेकिन शिक्षा के बिना सब व्यर्थ है। इसलिए हम सभी अभिभावकों का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए पहल करें और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। तभी हमारे समाज का उत्थान हो सकता है।

सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ. रामबाबू प्रसाद ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, के.एम. प्रसाद, विनय कुमार सरस, विनोद राज, कृष्ण कुमार वैष्णवी आदि सहित स्वर्णकार समाज के सैकड़ों शिक्षाविद एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे।

कार्यक्रम में रानी कुमारी ने सरस्वती वंदना एवं वैष्णवी कुमारी ने मंच संचालन किया।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया गया। जहां गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़ी। 

सर्वप्रथम नन्हें बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।  इसके बाद कलाकारों के द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रम के संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि विगत 2018 से यह आयोजन होता आ रहा है। प्रत्येक वर्षक समिति की कोशिश होती है की इसे और भव्य बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में पालकी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। 

इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे।     

   

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र में ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा शहीद स्मारक, पुलिस केन्द्र में शहीद पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस केन्द्र, सारण में किया गया परेड का निरीक्षण।

सारण जिला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ किया। डॉ. कुमार आशीष (भा.पु.से.) वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुलिस अधीक्षक आवासीय कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण एवं पुलिस केन्द्र, सारण, छपरा में ध्वजारोहण कर जिलावासियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

पुलिस केन्द्र, सारण में आयोजित मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण एवं ध्वजारोहण के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को नमन किया तथा पुलिस कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता एवं जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मी को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत गया।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, सारण, अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी, आमजन एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

0Shares