नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करने की सूचना आज सोशल मीडिया पर साझा की । उन्होंने वयोवृद्ध नेता को फोन कर इसके लिए शुभकामनायें दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर इस सूचना को साझा करते हुए भाजपा नेता आडवाणी के साथ अपने दो पुराने फोटो अपलोड किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ”आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक आडवाणीजी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने गृहमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के रूप में चिह्नित किया गया है। उनकी राजनीतिक नैतिकता ने अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। भाजपा नेता आडवाणी ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं।

0Shares

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से होगा शुरू, संसदीय विभाग ने जारी की अधिसूचना

Patna: विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा। जो कि 1 मार्च तक चलेगा। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर फैसला लिया है। सत्र का आगाज गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अभिभाषण से होगा। बिहार विधान मंडल की ज्वाइंट सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। इसकी अधिसूचना संसदीय कार्य विभाग ने दी है। इस बार बजट सत्र को छोटा रखा गया है।बजट 2024-25 को इसी दिन सदन के पटल पर रखा जाएगा। बजट सत्र के दौरान मात्र 12 बैठकें होगी। सदन के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इसके पहले महागठबंधन की सरकार में 18 जनवरी को यह तय किया गया था कि राज्य में बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी को होगी, हालांकि सरकार बदलने के बाद तारीख बदल गया है। उधर, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने भले ही एनडीए के साथ जाकर सरकार बनाई है लेकिन विपक्ष भी काफी मजबूत स्थिति में है। विपक्षी विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा में 114 है।

वहीं दूसरी ओर सत्र की शुरुआत से पहले मौजूदा विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधऱी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। यह अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी ने विधानसभा सचिव को दिया है और इसपर जेडीयू ने भी अपनी सहमति जता दी है। ऐसे में नए सत्र में विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा। स्पीकर के पद के लिए बीजेपी की तरफ से दो नामों पर जोर-शोर से चर्चा चल रही है।

0Shares

कटिहार, 31 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी। की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार सुबह कटिहार शहरी क्षेत्र से होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवाना हो गई। न्

याय यात्रा को लेकर जिले के खेरिया, कोलासी, मिर्चाईबारी, शहीद चौक, डीएस कॉलेज रोड, प्राणपुर के लाभा (कटिहार और पश्चिम बंगाल सीमा) तक सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। राहुल गांधी का न्याय यात्रा कटिहार के जिस रूट से गुजरा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अन्य लोगों के आवागमन को डायवर्ट कर दिया गया था।

यात्रा के क्रम में कटिहार के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी शाहिद चौक पर समाचार संकलन को लेकर खड़े थे, परंतु राहुल गांधी मीडिया कर्मियों से बात किए बिना बंगाल के लिए रवाना हो गए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कटिहार के कोढ़ा से पूर्व विधायक पूनम पासवान ने बताया कि राहुल गांधी देश और देश की जनता को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की संकल्प लेकर यह यात्रा कर रहे हैं, उनकी यह यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक देश को न्याय नहीं मिल जाता।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी सहित उनका काफिला 30 जनवरी को पूर्णियां में रैली के बाद शाम को कटिहार जिले खेरिया गांव में सड़क किनारे पंडाल में भारी सुरक्षा के बीच रात्रि विश्राम किया था।

0Shares

पटना (बिहार), 31 जनवरी (हि.स.)। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार की दोपहर राबड़ी के दस सर्कुलर रोड आवास पहुंची। ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत सभी सात आरोपितों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया है।

राबड़ी आवास पहुंची तीन सदस्यीय ईडी की टीम ने पिछले दिनों में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी कार्यालय में की गयी पूछताछ से संबंधित कागजों की प्रति को रिसीव करवाया। इसके साथ ईडी टीम ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव सहित सात लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय के ईडी कार्यालय में आने का समन दिया। इनके अलावा उनके सीए अमिल कात्याल और जमीन देकर रेलवे में नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी को भी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

राबड़ी आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में राजद के कई वरिष्ठ नेता राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान ईडी की टीम करीब 10 मिनट तक राबड़ी आवास में रूकी।

0Shares

45वी जूनियर बालिका हैंडबॉल का विजेता दिल्ली जबकि उपविजेता बना बिहार

गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी मिली

सारण के संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता

Baniyapur/ chhapra: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन सह परितोषिक वितरण समारोह बुधवार को दिल्ली और बिहार के बीच फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. जिसमें 29 – 22 गोल के अंतर से दिल्ली विजेता हुई.

संघर्ष के बावजूद बिहार उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक प्राप्त किया. पिछले पांच दिन से प्रतियोगिता में शामिल होने आए 27 राज्य के पांच सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में कोहरे के बीच लगातार मैच में दर्शक बने रहे.

बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा सारण बनियापुर बड़ा लौवा के संत जलेश्वर एकेडमी प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति आखिरी संध्या किया.

समापन समारोह में सारण के नन्हे कलाकार रौनक की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी.

प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह के अतिथि के रूप में बिहार प्लेयर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, संत जलेश्वर एकेडमी की ट्रस्टी इंदु राय, एनएचआई के इंजीनियर ललित सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण के ग्रामीण क्षेत्र में सफलता पूर्वक आयोजित यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगा और इस इलाके के साथ बिहार में हैंडबॉल के ख्याति को नई दिशा मिलेगी.

प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार टीम से खेल रही सारण की निधि कुमारी जबकि बेस्ट प्लेयर दिल्ली की तमन्ना को मिला.

मौके पर विजेता दिल्ली, उपविजेता बिहार एवम तृतीय स्थान पर आई गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई. फेडरेशन के अधिकारी, विभिन्न राज्य से आए सचिव, रेफरी, बिहार एवम सारण हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी सहित आयोजन समिति के दर्जनों पदाधिकारी, जिसमे बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, जिला सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, रमेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी थे.

आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय एवम समारोह का संचालन आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Patna: नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।   

इन मंत्रियों ने लिया शपथ

नीतीश कुमार (जेडीयू) – सीएम,

सम्राट चौधरी (भाजपा)

विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)- मंत्री

विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) मंत्री 

डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)

विजेन्द्र प्रसाद यादव (जेडीयू)- मंत्री

संतोष कुमार सुमन – (हम) मंत्री 

सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)

0Shares

पटना, 28 जनवरी (हि.स.)। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-राजद के बीच जारी खटपट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।

विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया हैं।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर लगभग तीन बजे लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ दिल्ली से पटना आ रहे हैं। उनके रात आठ बजे तक यहां रुकने की संभावना है। इस मनमुटाव के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने अखबारों में विज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने अपनी पार्टी (सरकार नहीं) के कामों का ब्योरा दिया है। विज्ञापन में जदयू या नीतीश सरकार का जिक्र नहीं है।

0Shares

रविवार सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश, शाम 4 बजे लेंगे शपथ, सब कुछ हो चूका है तय

Patna: राज्य में पिछले तीन दिनों की सियासी हलचल के बीच ताजा खबरें सामने आ रही है. नीतीश कुमार कल रविवार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और उसी दिन शाम के 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। नए समीकरण में पुनः बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम पर विचार चल रहा है।

इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमे नहीं पता कि नीतीश जी इस्तीफा देंगे। फिलहाल उनसे संपर्क साधने की कोशिश हो रही है।

वही राजद के तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ही न्याय करेगी।शपथग्रहण को लेकर राजभवन सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।

इसका मतलब साफ है कि शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर जिन अधिकारियों की जरूरत होती है उन सभी लोगों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है ताकि किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इसके अलावे नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे के मंत्री रहे नेताओं ने अपनी सभी सरकार सुविधाओं को वापस कर दिया है।

0Shares

पटना, 26 जनवरी (हि.स.)। बिहार में मचे सियासी घमासान के बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादला किया है। राज्य सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बने हैं। पटना कलेक्टर शीर्षत अशोक कपिल पटना के नये डीएम बनाये गये है। साथ ही कई विभागों के सचिव और कमिश्नर का भी तबादला किया गया हैं। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है।

भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है। मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है। उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।

राज्य सरकार ने कई कमिश्नर का भी तबादला किया है। सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर करते हुए उन्हें बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया है। वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानी कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही कई विभागों के सचिव का भी तबादला किया गया है।

0Shares

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा

New Delhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है.

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान मिलेगा.

कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को जयंती है। जयंती के एक दिन पूर्व भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की है।

कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ के नाम से जाना जाता है। वह दो बार कुछ समय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल दिसंबर 1970 से जून 1971 तक चला था और इसके बाद वह दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक सीएम पद पर रहे थे. पहली बार वह सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय क्रांति दल की सरकार में सीएम बने थे और दूसरी बार जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री बने थे।

0Shares

Patna: बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

0Shares

छपरा में पीआईबी द्वारा “वार्तालाप” – क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का किया उदघाटन

मोदी की गारंटी ने जनता का जीता है विश्वास :जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

हमारा संकल्प विकसित भारत हर देशवासी का है सपना : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Chhapra: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ का आयोजन रविवार (21 जनवरी,2024) को छपरा में किया गया। वार्तालाप का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथि तौर पर डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर, सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, ज़ाकिर अली, विद्याभूषण श्रीवास्तव सहित जिले के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। वार्तालाप में खास तौर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के मद्देजनर “हमारा संकल्प विकसित भारत” विषय पर चर्चा की गयी।

वार्तालाप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी ने लोगों के बीच योजनाओं को पहुँचा कर भरोसा क़ायम किया है।लोग कहने लगे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी की गारंटी को हर वर्ग के लोग उत्सुकता के साथ इंतज़ार करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास है। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है। घर-घर प्रधानमंत्री ने बिजली पहुँचाई है। बैंक से जन जन को जोड़ने का काम मोदी की गारंटी ने किया है। पीएम किसान निधि राशि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उज्ज्वला योजना को पीएम ने मिशन मोड में शुरू किया और करोड़ों महिलाओं तक लाभ पहुँचाया।

इस अवसर पर अतिथि डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर ने कहा कि जानता से जुड़ी खबरों को जनता तक पहुँचाना मीडिया का प्रयास होना चाहिये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से सीधा संवाद करते हैं ताकि जनता तक सरकार की बात पहुँच सकें। श्री हैदर ने कहा कि विकसित भारत यात्रा अभूतपूर्व है। सरकार ग्रासरूट तक पहुँची है। ताकि जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

डॉ. एच.के.वर्मा, वरिष्ट पत्रकार, छपरा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हर को अपना काम ईमानदारी से करना होगा, तभी देश का विकसित राष्ट्र का सपन पूरा हो सकें । आज पूरा विश्व भारत को पूछता है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं। भारत ने कई महत्वूर्ण काम किए है जो ईमानदार और बेहतर चरित्र का पोषक है।

सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पीआईबी नोडल एजेंसी है। पीआईबी, आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु जरूरी है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किए जाएं। उन्होंने कहा कि पीआईबी पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण योजना चलाती है । इसके माध्यम से पत्रकारों का विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।

ज़ाकिर अली, वरीय पत्रकार ने कहा कि मीडिया को अच्छी बातें जनता तक पहुँचाने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि जब मीडिया सकारात्मक भूमिका के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचा दे तो जनता और देश का विकास होगा साथ ही देश मज़बूत हुआ है।

सारण ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव ने पत्रकार कल्याण योजना के कड़े नियमावली में सुधार की बात कही। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाये। जो भी योजना है उसका अध्ययन कर उसे सही ढंग से खबर बनाये।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज ने कहा कि योजनायें जानता तक पहुँचे तभी विकास शब्द साकार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत सारी योजनायें चला रही है। मीडिया को भी योजनों की जानकारी होनी चाहिए। और उसे जनता तक पहुँचाने का दायित लेना चाहिये, तभी विकसित भारत का हमारा लक्ष्य पूरा होगा है।

कार्यशाला को सुरभि दत,वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, मनोकामना सिंह सहित अन्य ने सम्बोधित किया ।

मीडिया कार्यशाला के दौरान इफ़्तेख़ार आलम सूचना अधिकारी और सर्वजीत सिंह, सहायक प्रचार अधिकारी ने पावर प्रजेंटेशन के जरिये हमारा संकल्प विकसित भारत की उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी।

मौक पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत से जुडी बिहार की उपलब्धियों को स्टैण्डी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन पसूका पटना के इफ़्तेख़ार आलम, सूचना अधिकारी के द्वारा किया गया मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पटना के संदीप कपूर, ज्ञान प्रकाश, शशिकांत, मनोज आदि मौजूद रहे।

0Shares