पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को लेकर ललन सिंह द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी पर गुरुवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ।

राबड़ी देवी ने सवालिया लहजे में कहा कि ललन सिंह ने अपनी मां-बहन और पत्नी को कितना पढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि महिलाओं को अपमानित करना बंद करें और उनसे माफी मांगें।

विधान परिषद के बाहर विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष की महिला सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की और मांग की सीएम नीतीश माफी मांगें।

राबड़ी देवी ने कहा कि ललन सिंह अपनी पत्नी को कितना तक पढ़ाए-लिखाए हैं, जो दूसरी औरत पर आरोप लगाते हैं। ललन सिंह बताएं कि उनकी मां-बहन और पत्नी कितनी पढ़ी लिखी हैं।

ललन सिंह को और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए, वे लोग बार-बार महिलाओं का अपमान नहीं करें।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में आम बजट पेश किए जाने के बाद बजट पर पूर्व सीएम और विधान परिषद मे विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी का बयान सामने आया था।

राबड़ी देवी ने बजट को बिहार के लिए झुनझुना बताया था। राबड़ी देवी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने बिहार की हकमारी की है और बिहार की अनदेखी की गई है। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग केंद्र से की थी।

राबड़ी देवी के बयान पर मुंगेर से जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तंज कसा था। ललन सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि राबड़ी देवी तो बजट पर भी प्रतिक्रिया दे रही हैं। कितना लंबा साइन करती हैं, बजट जैसी चीज उनको कहां समझ में आएगी। इसके बाद सीएम नीतीश ने विधानसभा में राजद महिला विधायक रेखा पासवान को कहा था कि महिला न हो कुछ जानती हो, चुप रहो।

ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने गुरुवार को विधानसभा-विधानपरिषद के भीतर जोरदार हंगामा किया।

विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने को कह रहे थे। विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर स्पीकर के सामने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

0Shares

निरीक्षण में समाहरणालय में 24 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित,एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश

अररिया: अररिया डीएम इनायत खान ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया,जिसमे विभिन्न विभागों के 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए,जिस पर डीएम इनायत खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला स्थापना प्रशाखा, राजस्व प्रशाखा, जिला पंचायती राज कार्यालय, आपदा प्रशाखा, आपूर्ति प्रशाखा, जिला सामान्य प्रशाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय, विधि प्रशाखा, जिला नजारत आदि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी पूछा गया।करीबन साढ़े दस बजे तक विभिन्न विभागों में 24 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

उल्लेखनीय है कि समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों के खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

0Shares

मोतिहारी में दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट कर्मी से 8 लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण: जिले में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट कर्मी को गोली मार कर 8 लाख रुपए लूट लिये। घायल कर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा मठ के समीप का बताया जा रहा है।

कर्मी अजय कुमार फ्लिपकार्ट कम्पनी से मेन ब्रांच में रुपया जमा करने जा रहा था।इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया।

जख्मी युवक फिनो बैंक सीएसपी संचालक भी बताया जा रहा है। जो लखौरा में सीएसपी संचालन करता है।

एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया पुलिस इस मामले की कई बिंदुओ पर जांच कर रही है।वही अन्य पुलिस अधिकारियो का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी रकम बिना किसी थाना को सूचित किये फ्लिपकार्ट का रुपया सीएसपी संचालक कैसे जमा करने जा रहा था।

0Shares

छात्र की बुरी तरह पिटाई करने पर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

सहरसा: जिले के महिषी प्रखंड स्थित वीरगांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय वीरगांव में एक शिक्षक नें एक छात्र को बुरी तरह पिटाई कर फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त शिक्षक शराब के नशे में था।विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार के द्वारा वर्ग पांच के दस वर्षीय छात्र विकेश कुमार राय को कपड़ा उतार कर बेरहमी से पिटाई कर दी।जबकि छात्र नें शिक्षक सें बार बार विनती करते रहा लेकिन शिक्षक तब तक उसे पीटता रहा जब तक वह बेहोश होकर ना गिर पड़ा।

उसकी माँ ने बताया कि मेरे बेटे को क्लास रूम में कपड़ा उतार कर बेहरमी पिटाई कर अपने हैवानियत का परिचय दिया है। उक्त शिक्षक शराबी है और शराब के नशा में बराबर इस तरह का घटना को अंजाम देकर विद्यालय से फरार हो जाता है। बच्चे के अविभावक को जब इस बात कर जानकारी हुई तो बच्चे की मां विद्यालय गई तो शिक्षक अमित कुमार के द्वारा कहा गया ज्यादा बोलेगी तो हम एससी एसटी केस कर बरवाद कर देंगे।यह कहते हुए विद्यालय से समय से पहले 2.15 में ही उक्त शिक्षक भाग गया।ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर छात्र का इलाज कराये जाने की मांग की है।

0Shares

पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता पर भड़क गए। नीतीश ने मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा देवी को फटकार लगाते हुए कहा कि महिला हो, समझती नहीं हो, इन लोगों (राजद) ने महिलाओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया।

नीतीश कुमार ने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो…आज महिला होकर बोल रही हो। राजद के समय कभी किसी महिला को बोलने की इजाजत थी। कभी वो लोग (राजद) किसी महिला को आगे बढ़ाए थे। साल 2005 के बाद हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज बोल रही हो फालतू। इसलिए कह रहे हैं सुनो।

इसके पहले विधानसभा में नए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर महागठबंधन के विधायक हंगामा कर रहे थे। विपक्षी विधायकों का कहना था कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसी मांग को लेकर राजद के विधायक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद सदन में हंगामा होता देख खुद सीएम नीतीश कुमार सरकार आगे आए। नीतीश ने कहा कि आपलोग हंगामा कर रहे हैं। यदि बैठकर सभी लोग हमारी बातों को सुन लीजिएगा तो आपको भी ठीक लगेगा और मुझे भी अच्छा लगेगा और सारी बातें भी क्लियर हो जाएगी। इसके बाद भी विपक्ष के विधायक हंगामा करते रहे।

इसके बाद सीएम ने कहा कि जब आप लोग साथ थे और भाजपा वाले विपक्ष में थे तब भी हमने सभी लोगों को बुलाकर बैठक करवाया। बैठक करवाने के बाद जातीय गणना करवाई गई। इससे एक चीज के बारे में जानकारी मिली। आप लोग झूठ का जो हल्ला करते रहते हैं आपको याद करना चाहिए कि आप लोगों से बात करके हमने कितना कुछ करवाया था। सीएम ने कहा कि यह मेरी मर्जी थी, आप लोगों ने भी इसका समर्थन किया। इसलिए अब चुप रहिए। यदि आप शांति के बैठकर कुछ सुनते तो समझ में भी आता की आपलोग सच में कुछ चाहते हैं लेकिन आपको तो सुनना है ही नहीं। अरे आप सुनिए न, आप सुन क्यों नहीं रहे हैं। सभी लोगों ने समर्थन किया, उसके बाद भी तो कुछ भी हुआ है।

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री भी अपनी जगह खड़ा हो गए और कहा कि सीएम साहब या हमलोग आपकी बात सुनने को तैयार हैं। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। इसके बाद ये सब सिर्फ हंगामा कर रहे हैं। इससे क्या फायदा होने वाला है। शांति से सदन चलेगा तो कुछ अच्छा भी रहेगा। काम की बात भी होगी।

दूसरी ओर, सदन में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर ने विपक्ष से पूछा कि क्या चाहते हैं, नहीं चलाएं सदन। आप केवल अखबारों में माइलेज लेना चाहते हैं। सदन की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित हो गई है। इस तरह मानसून सत्र के तीसरे दिन पहले सत्र में हंगामें के बीच 27 मिनट तक कार्यवाही चली। इसके बाद अब दूसरे सत्र में सरकार के तरफ से तीन महत्वपूर्ण बिल पेश होने हैं।

0Shares

पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार की नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राजग सरकार ने बुधवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेपर लीक और परीक्षा धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से एंटी-पेपर लीक कानून पेश किया, जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया। इस दौरान विपक्ष हंगामा करता रहा और सदन से वाक आउट कर गया।

विपक्ष के हंगामे के बीच प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने बिहार विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक-2024 पेश किया। इस बीच विपक्ष वाक आउट कर गया।

इसके बाद सदन में बहुमत के आधार पर विधेयक पास हो गया। नये कानून में प्रावधान किया गया है कि पेपर लीक या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने वाले इस कानून के तहत दोषी होंगे। इस कानून के अधीन सभी अपराध संज्ञेय एवं गैरजमानती होंगे।

अब पेपर लीक की जांच भी डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। नए कानून के तहत परीक्षा के पेपर लीक करने के दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 10 साल तक की जेल और एक करोड़ तक का जुर्माना हो सकता है। यह कानून व्यापक है, जो छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों सहित सभी संबंधित पक्षों पर लागू होता है।

सदन में बिहार सरकार ने एंटी पेपर लीक बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए यह कानून बना है। नीट की परीक्षा में जो धांधली हुई है उसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने भी नियम बनाया है, जो पूरे देश में लागू हो गया है लेकिन विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर चले गए। सदन के बाहर आकर राजद विधायक रेखा कुमारी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वह महिला विरोधी हैं। वह विधायक जरूर बन गई हैं लेकिन अब तक उन्हें अधिकार नहीं मिला है।

0Shares

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मधेपुरा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। आप लोग हम लोग सब नीतीश कुमार को पलटूराम कहते हैं, आप जरा बताएं कि नीतीश कुमार अगर पलटूराम हैं, तो भाजपा नीतीश कुमार के पास पलट-पलट कर क्यों जाती है? आपने देखा होगा अमित शाह आए खड़े होकर कहा- नीतीश के लिए भाजपा में आने का दरवाजा बंद है।

उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद वो नीतीश कुमार को नहीं लेंगे। चुनाव का तो छोड़िए चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार के लिए दरवाजा-खिड़की सब खोल दिया। यही कारण है कि लोग मजाक उड़ाते हैं कि अमित शाह ने दरवाजा ठीक ही लगाया था चिटकिनी लगाना भूल गए थे। अगर नीतीश कुमार पलटे तो इसके अलावे भाजपा भी तो पलटी।

तेजस्वी यादव भी दावा कर रहे थे जब भाजपा की सरकार थी तो नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते थे, उसके बाद क्या हुआ तेजस्वी खुद पलट कर नीतीश कुमार के पास चले गए, और उनकी तारीफ किए थकते नहीं थे। नीतीश कुमार ने एक बढ़िया काम किया खुद पलट-पलट कर इतने बार पलटे की सबको अपने रंग में रंग दिया। बिहार में अब कोई दल बचा ही नहीं जो पलटूराम नहीं है। भाजपा और तेजस्वी को तो मुफ्त में ही नीतीश कुमार पलट रहे हैं। इसी में कहते हैं जात भी गया, भात भी नहीं खाया।

0Shares

पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सरकार सदन में तीन विधेयक पेश करेगी. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा एंटी पेपर बिल जाे पेपर लीक रोकने से संबंधित विधेयक है की हाे रही है।

इस विधेयक में 10 साल तक की सजा और एक करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। दरअसल इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई।

इसके साथ ही बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक एवं बिहार मॉल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 भी सदन में लाया जाएगा।

आज तीसरे दिन का भी सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं, क्याेंकि बिहार विधानसभा के तीसरे दिन विशेष राज्य के मुद्दे के साथ ही कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

वहीं केंद्रीय बजट को लेकर भी सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार है। आज विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्नकाल से शुरू होगी।

0Shares

रेलवे द्वारा निरस्त गाड़ियों को बहाल कर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

Varanasi:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता में उन्नयन एवं सुगमता हेतु शाहजहाँपुर-लखनऊ, रोजा-सीतापुर सिटी दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में रोजा यार्ड रिमाडलिंग के लिये नाँन इंटरलाँक कार्य किये जाने के कारण पूर्व में निम्न निरस्त गाड़ियों को बहाल कर परिवर्तित मार्ग से निम्नवत् चलाया जायेगा।

बहाल की गयी परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली गाड़ियां

– 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 23 जुलाई से 04 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-सहारनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर, सीतापुर सिटी, माइकलगंज, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

– 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 06 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग सहारनपुर-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, माइकलगंज, सीतापुर सिटी, सीतापुर स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

– 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-सहारनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, धामपुर, नजीबाबाद स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

– 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 24 एवं 31 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग सहारनपुर-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

– 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 28 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-सहारनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

– 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 को अपने निर्धारित मार्ग सहारनपुर-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

05 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

0Shares

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि लोगों ने देश को मजबूत और सर्वांगीण समृद्धि के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को एक अनूठा अवसर दिया है। बजट भाषण में पर्यटन के विकास पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है। भारत को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयासों से रोजगार पैदा होंगे। निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा और अन्य क्षेत्रों के लिए आर्थिक अवसर खुलेंगे।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर का अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व है। उन्होंने घोषणा कि, “विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर के व्यापक विकास को सफल काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर समर्थन दिया जाएगा, ताकि उन्हें विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थलों में बदला जा सके।

अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि राजगीर हिंदुओं, बौद्ध धर्म और जैन धर्म के लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखता है और जैन मंदिर परिसर में 20वें तीर्थंकर मुनिसुव्रत मंदिर प्राचीन है। उन्होंने यह भी कहा कि सप्तर्षि या 7 गर्म झरने गर्म पानी वाला ब्रह्मकुंड बनाते हैं जो पवित्र हैं। उन्हाेंने कहा कि राजगीर के लिए व्यापक विकास की पहल की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार नालंदा विश्वविद्यालय को उसके गौरवशाली कद में पुनर्जीवित करने के अलावा एक पर्यटन केंद्र के रूप में नालंदा के विकास का समर्थन करेगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि ओडिशा की प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर, स्मारक, शिल्प कौशल, वन्यजीव अभयारण्य, प्राकृतिक परिदृश्य और प्राचीन समुद्र तट इसे एक परम पर्यटन स्थल बनाते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार उनके विकास के लिए सहायता प्रदान करेगी।”

0Shares

-उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी सरकार

नई दिल्‍ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 लोकसभा में पेश किया। वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि वैश्विक स्‍तर पर भारत की वृद्धि एक चमकता सितारा बना हुआ है, जो आने वाले सालों में ऐसी ही बना रहेगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार के लिए अपना पिटारा खोल दिया है, जबकि आंध्र प्रदेश के लिए बजट में 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

सीतारमण ने केंद्रीय बजट में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति महीने इंटर्नशिप भत्ता और 6 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार अगले 5 साल में बुनियादी ढांचे के लिए मजबूत राजकोषीय समर्थन बनाए रखने का प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये होगा, जो हमारे सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 फीसदी होगा। उन्‍होंने कहा कि वित्तीय घाटा 2024-25 तक सकल घरेलू उत्पाद का 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि हमारा लक्ष्य घाटे को 4.5 फीसदी से नीचे पहुंचाना है। निशुल्क सौर बिजली योजना पर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी। यह योजना इसे और बढ़ावा देगी।

सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्य की पूंजी की आवश्यकता को समझते हुए, हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी।

वित्त मंत्री ने बिहार के लिए अपना पिटारा खोलते हुए कहा कि 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी। हमारी सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना के शीघ्र पूरा होने और वित्तपोषण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है जो आंध्र प्रदेश और उसके किसानों के लिए जीवन रेखा है।

सीतारमण ने कहा कि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे। यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा। हम सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास में भी सहयोग करेंगे और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल बनाया जाएगा।

0Shares

पूर्णिया, 22 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह के विधानसभा में सोमवार को शपथ ली। शंकर सिंह हालांकि पूर्व विधायक है परंतु 2005 में जब वह विधायक चुने गए थे तब हुए विधानसभा की शपथ नहीं ले पाए थे क्योंकि सरकार नहीं बन पाई थी। उसे समय शंकर सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव जीते थे।

शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र में खुशियां व्याप्त हो गई है तथा सभी लोग बधाईयां देने लगे हैं। शपथ लेने के बाद विधानसभा से निकलते ही दर्जनों की संख्या में पटना पहुंचे समर्थकों ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया तथा बधाईयां दी।

यह बता दें कि पूर्व विधायक बीमा भारती के त्यागपत्र देने के बाद यहां इसी माह के 10 जुलाई को यहां विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें निर्दलीय सह पूर्व शंकर सिंह जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल को लगभग 8200 मतों से पराजित किया था।

शंकर सिंह को लगभग 68211 मत तथा जदयू के कलाधर मंडल को लगभग 60 हजार मत मिले थे। मौके पर दर्जनों की संख्या में पटना पहुंचे समर्थकों में प्रखंड के रामपाल मंडल,बब्बु मंडल, मुन्ना मंडल, खोखा शर्मा, अजीत कुमार, विभु शेखर सिंह उर्फ नुनु सिंह,गणेश ठाकुर, पुरैनी के सह पूर्व जिप सदस्य राकेश सिंह, शेखपुरा के मुखिया मो जफो, मो लडू, मो आशिफ अनवर, अमरनाथ झा आदि ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि यह क्षण कभी भी भूलनेवाला नहीं है। उन्होंने विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी सह जिप सदस्य प्रतिमा सिंह को बुके देकर सम्मानित किया तथा कहा कि वे जिस प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले तथा उनसे विकास की गुहार लगाई, इससे बडी बात क्षेत्र के लिए और क्या हो सकती है। वे जानते हैं कि कम समय है तथा क्षेत्र में समस्याएं मुंह बाए खडी है, फिर भी उनसे उतनी ही उम्मीदें हैं।

0Shares