पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि हर साल 16 अगस्त को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाने समेत कुल 31 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि हर साल 16 अगस्त को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। नीतीश कैबिनेट में इसे लेकर फैसला लिया गया है। महिलाओं को होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए 9 से 14 साल की उम्र की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायररा टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना को स्वीकृति दी गयी। गृह विभाग ने राज्य के विभिन्न जेलों में कारा एवं अस्पताल प्रबंधन के लिए कारा चालक-1 के कुल 67 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

नीतीश कैबिनेट ने कृषि विभाग, खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, विधि विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, श्रम संसाधन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े कुल 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

पटना सदर अंचल को 4 अंचलों में विभाजित करने का बड़ा फैसला कैबिनेट में लिया गया है। पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल एवं दीदारगंज अंचल को सृजित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गयी है। पटना सदर अंचल को 4 भागों में बांटा गया है। खेल विभाग के जिला स्तर पर विभिन्न कोटि के 466 अतिरिक्त पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है। साथ ही राजगीर में निर्माणाधीन राज्य खेल अकादमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 33 पदों पर संविदा पर बहाली होगी। सहरसा न्यायमंडल में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी। स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ मिलेगा।

पटना हाई कोर्ट की स्थापना शाखा में आईटी संवर्ग में प्रोग्रामर के दो पदों का सृजन किया गया है। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में अंग्रेजी, भौतिकी एवं गणित विषय के लिए सहायक प्राध्यापक के पूर्व से सृजित 273 पदों के अतिरिक्त सहायक प्राध्यापक के 116 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी। राजकीय पोलिटेक्निक या राजकीय महिला पोलिटेक्निक संस्थानों में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायनशास्त्र एवं गणित विषय के अंतर्गत पूर्व से सृजित व्याख्याता के कुल 284 पदों के अतिरिक्त व्याख्याता के कुल 131 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी जबकि लघु जल संसाधन विभाग पटना मुख्यालय के लिए 3 ड्राइवर पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।

0Shares

पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को बिहार की दो सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने नामांकन किया। एनडीए की ओर आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा और भाजपा की ओर से मनन मिश्रा ने नामांकन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों ने विधानसभा परिसर में सक्षम अधिकारी के समक्ष नामांकन किया। आज नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती को मिली जीत के कारण दोनों ने राज्यसभा सदस्यता छोड़ी और अब दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। नामांकन के साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का निर्विरोध जीतना तय है।

हालांकि, दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से दो अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। ऐसे में मतदान की स्थिति में बिहार विधानसभा के सदस्यों द्वारा दो अलग अलग मतपत्र पर दो बार वोटिंग करने का अवसर रहेगा लेकिन बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत है, इसलिए विधायकों की अधिकतम संख्या के आधार पर एनडीए के दोनों उम्मीदवारों को ज्यादा वोट मिलेगा। इसी कारण विपक्ष की ओर से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है।

राजद को इस चुनाव में एक सीट का नुकसान होगा। अब तक राजद की मीसा भारती राज्यसभा सदस्य थीं। अब उनके लोकसभा के लिए निर्वाचित होने से उपचुनाव में राजद को यह सीट नहीं मिलेगी।

0Shares

पटना, 20 अगस्त (हि.स.)। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर सोमवार को पटना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान तंज कसते हुए कहा कि बाबू जी की राजनीति की दुकान पर बैठकर अपने ही नेताओं को गाली दे रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही पत्र लिख कर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि आप जन सुराज में शामिल न हों। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान का मतलब यह है कि वे खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सवाल उठा रहे हैं। यदि वे कह रहे हैं कि राजद के लोग पैसा लेकर जन सुराज में जा रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि वे खुद अपनी पार्टी के सदस्यों की नीयत पर शक कर रहे हैं।

पीके ने कहा कि ये तो तेजस्वी की राजनीतिक नादानी दिखाता है कि वो अपने ही कार्यकर्ताओं को बिका हुआ बता रहे हैं। यह साफ जाहिर होता है कि केवल पिता जी की राजनीतिक विरासत मिल जाने से कोई बिहार का राजनेता नहीं बन जाता है। लालटेन से किरासन तेल निकलने के डर से तेजस्वी बौखलाए हुए हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनीति में ऐसे बयान अक्सर विरोधियों को कमजोर दिखाने के लिए दिए जाते हैं लेकिन कभी-कभी ये खुद की पार्टी में असंतोष और अव्यवस्था का संकेत भी दे देते हैं। इससे यह भी साफ होता है कि जन सुराज आंदोलन की तरफ से राजद को एक चुनौती महसूस हो रही है। तेजस्वी यादव के बयान से यह प्रतीत होता है कि वे जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हो गए हैं। इसलिए वे इसे रोकने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

0Shares

पटना, 19 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को रक्षा बंधन एवं बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में ‘बाम्बेक्स इपलीटिका’ वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही ‘डोरंडा’ पौधे का रोपण भी किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 अगस्त, 2012 को रक्षा बंधन पर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य है कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों। पौधों को संरक्षित करें और अधिक से अधिक पौधरोपण करें। जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए पौधरोपण करना एवं इन्हें बचाना अतिआवश्यक है। जल-जीवन-हरियाली एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा पौधरोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। बिहार में अपराध को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि तीन दिन में 50 से अधिक हत्याएं बिहार में हुई है। गिरती लाशों पर आखिर आप (नीतीश कुमार) चुप क्यों हैं? तेजस्वी के ट्वीट को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन दिन में 50 से अधिक हत्याएं, सैंकड़ों लूट, चोरी और चहुंओर दुष्कर्म की घटनाओं से शर्मसार हुआ बिहार। तेजस्वी ने 87 मामलों का जिक्र कर खोली सुशासन की पोल, गिरती लाशों पर आखिर क्यों चुप है सीएम नीतीश?

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि भाजपा शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड! क्या आपने सीएम नीतीश कुमार को रिकॉर्डतोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैंकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना ? सुनेंगे भी नहीं? आपके सूचनार्थ और ध्यानार्थ पेश है विगत तीन से चार दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं।

सिवान में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, पटना में भाजपा नेता अजय साह की गोली मार हत्या, राजगीर में घूमने आए पर्यटक की गोली मार कर हत्या, कैमूर में गोली मार एक शख्स की हत्या, सहरसा में दिनदहाड़े जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, सुपौल में मछली व्यापारी की गोली मार कर हत्या, पूर्णिया में चाकू से गोद युवक की बेरहमी से हत्या, बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना में अपराधियों ने घर में घुस 30 लाख के जेवर लूटे फिर गला दबा करी अधिवक्ता की हत्या, जमुई में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, बेगूसराय में युवक की तेल छिड़क जिंदा जला कर हत्या, बेगूसराय में पति-पत्नी व बच्चों का गला काट तीन की हत्या, जमुई में ट्रिपल मर्डर, आरा में जमीन विवाद में मां-बेटों सहित तीन की निर्मम हत्या, मुंगेर में मासूम की हत्या, पटना में एक युवक का शव मिला, अपराधियों ने की हत्या, मधुबनी में युवक को छत से फेंक कर हत्या, छपरा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेका, जहानाबाद में घर में घुस महिला की गोली मार हत्या, नालंदा में पीट-पीट कर महिला की निर्मम हत्या, मुजफ्फरपुरके बरुराज में युवक की बेरहमी से हत्या, पटना में मिस्त्री की गोली मार कर हत्या।

इसके अलावा आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, नालंदा में 16 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बेरहमी से पीटा फिर आंखें निकाल की निर्मम हत्या, दानापुर में एक युवक की गोलियों से भून हत्या, मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, वैशाली में दो बच्चों की मां की हत्या, मधुबन में 19 वर्षीय युवती की कुल्हाड़ी से काट हत्या। पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, सिवान में युवक की हत्या, बगीचे में लटकाया शव, बेगूसराय में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या, गया में महिला की हत्या, भागलपुर में मिले एकसाथ पांच शव, पूर्णिया में छात्रा का शव मिला, पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के पति की गोली मार हत्या, समस्तीपुर में नाबालिग लड़के को लगी गोली, अररिया में गोली मार एक की हत्या, नालंदा में अपहरण कर नाबालिग की हत्या, सुपौल में नाबालिग लड़की की हत्या, वैशाली में थाने से 500 मी. दूर युवक की गोली मार हत्या, शाहबाद क्षेत्र में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, शिवहर में नाबालिग लड़के की हत्या, जहानाबाद में चाकू से गोद कर महिला की निर्मम हत्या, बेगूसराय के फुलवरिया में युवक को मारी गोली।

पटना में ट्रेक्टर चालक की गोली मार हत्या, जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म, दरभंगा में नाबालिग से दुष्कर्म, भभुआ में महिला से दुष्कर्म, फुलवारीशरीफ में युवती से दुष्कर्म, मोकामा में महिला से दुष्कर्म , सहरसा में अपराधियों ने पुलिस पर किया हमला, दारोगा घायल, कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली, चंपारण में बालू माफिया ने सीओ को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश, पूर्णिया में मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों की मांगी फिरौती, पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह के घर पर फ़ायरिंग, मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मांगी पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पटना के राजीव नगर में महिला पर अंधाधुंध फायरिंग।

पटना के खाजेकलां में बदमाशों ने की महिला पर फायरिंग, पटना के बीएन कॉलेज के पास कई राउंड फायरिंग, दहशत में छात्र, नालंदा में दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत, वैशाली में पूर्व एमएलए के पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, भोजपुर में बालू चालन ऑफिस से 15 लाख की लूट, पटना के फतुहा में फ़ायरिंग कर व्यापारी के घर लूट,पटना के अगमकुंआ में 12 लाख की लूट, नौबतपुर में प्राइवेट बैंक से लाखों की लूट, मसौढी में गोली मार फ़ाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट, बरौनी में व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों की लूट,बिहटा में बैंक से निकली महिला से लूट, पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में बैंककर्मी से 2.17 की लूट, समस्तीपुर में बाइक सवार से चार लाख लूटे।

 

फाइल फोटो 

0Shares

पटना 18 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को नक्शा के माध्यम से वहां शुरू कराये जानेवाले निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैश होगी। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिकतम व्यवस्थायें की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो। इससे विभिन्न जगहों से लोगों को विमान से आने-जाने के लिये सुविधा मिलेगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा। साथ ही रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना बनायी गयी तो राज्य सरकार ने 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति दी और उसकी चहारदीवारी भी करायी गयी। 08 एकड़ और जमीन देने की मांग एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की थी, जिसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। बिहटा एयरपोर्ट के लिये केंद्र सरकार ने 1,413 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

0Shares

भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताज़ा मामला जिले के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी का हैं जहां पर निर्माणाधीन फोरलेन पुल का स्ट्रक्चर शनिवार को फिर एक बार गिर गया है।

इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि सुलतानगंज अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल का पाया संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर जमींदोज हो गया है। घटना के बाद बिहार सरकार का यह प्रोजेक्ट एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। क्योंकि कंपनी अगले कुछ ही महीनों में इसे चालू करने का दावा कर रह थी। ऐसे में लेकिन अगर ये पुल चालू हो जाता तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था।

आज सुबह के लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर महज कुछ ही सेकेण्ड में ये पुल नदी में गिरकर धाराशाई हो गया। चंद मिनटों में करोड़ों रूपये की लागत से बन रहे पुल एक बार फिर गंगा में जल समाधि ले ली। विकास के वो दावे जो नीतीश सरकार सालों से करती आ रही है।

बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुनावी गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल एक बार फिर धराशाई हो गया। पुल गिरने की घटना यह तीसरी घटना है। पहली घटना 30 अप्रैल 2022 को अहले सुबह पाया संख्या 4 और 6 को जोड़ने वाली लगभग 36 सेंगमेंट हवा के झोंके में तास के पत्ते की धाराशाई हो गया था।

फिर दूसरी बार 5 जून 2023 की शाम लगभग 6 बजे पाया संख्या 11,12 और 13 को जोड़ने वाली कई सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। यह तीन साल में तीसरी घटना है।

उल्लेखनीय हो कि 1750 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल का काम एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। कंपनी का कहना था कि वो अगले वर्ष तक पुल को चालू कर देगी।

0Shares

पटना, 16 अगस्त (हि.स.)। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने राजकीय समारोह करने का ऐलान किया है। इसके लिए भाजपा नेताओं ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भी बिहार में पहले से ही राजकीय समारोह के रुप में मनाया जाता है। वहीं अब उनकी पुण्यतिथि को भी राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे सीएम नीतीश ने इसकी घोषणा की है।

इसे लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिपील जायसवाल ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने आज वाजपेयी जी को एक अहम सम्मान दिया है, जिसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। साथ ही पटनासाहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया।

0Shares

नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने शुक्रवार सुबह 9:17 बजे नया रॉकेट एसएसएलवी डी-3 लॉन्च किया।

साथ ही ईओएस-08 मिशन के तौर पर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट की लॉन्चिंग की गई। इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने लॉन्चिंग की सफलता की जानकारी देते हुए पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी।

ईओएस- 08 पृथ्वी की निगरानी करने के साथ पर्यावरण और आपदा को लेकर जानकारी देगा। साथ ही तकनीकी प्रदर्शन भी करेगा। इसमें तीन अत्याधुनिक पेलोड हैं- इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड (ईओआईआर), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (जीएनएसएस-आर) और एसआईसी यूवी डोसिमीटर। इसरो के मुताबिक अपने नियोजित एक वर्ष के मिशन जीवन के साथ ईओएस-08 महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करेगा।

सफल लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा कि हमारी लॉन्चिंग सही है। सैटेलाइट सही जगह पर पहुंच गई है। अब हम कह सकते हैं कि एसएसएलवी रॉकेट की तीसरी डिमॉन्सट्रेशन उड़ान सफल रही है। अब हम इस रॉकेट की टेक्निकल जानकारी इडंस्ट्री को शेयर करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में रॉकेट्स बन सके। छोटे सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग ज्यादा हो सके।

0Shares

विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को देंगे रोजगार : नीतीश कुमार

बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए जताया आभार

पटना:L। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार रोजगार और नौकरी को लेकर काम कर रही है। हम विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को रोजगार देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख लोगों को अब तक नौकरी दी जा चुकी है जबकि दो लाख पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार का बजट केवल 28000 करोड़ रुपए था, अब बढ़ते-बढ़ते 278000 रुपए करोड़ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य या आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं। हमें खुशी है कि इस बार के बजट में कई क्षेत्र में मदद मिली है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी हम लोग देंगे। अब तक 24 लाख रोजगार लोगों को दे दिया गया है। चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है। कुल मिलाकर हमारी सरकार 34 लाख लोगों को रोजगार स्थापित करने में सहयोग देगी।

0Shares

पटना , 14 अगस्त (हि.स.)। मधुबनी पेंटिंग के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गोदावरी दत्ता के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेगहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मूलरूप से दरभंगा निवासी गोदावरी दत्ता ने मधुबनी पेंटिंग को देश-विदेश में पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके निधन से कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने स्व. गोदावरी दत्ता के परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मिथिला पेंटिंग की शिल्पगुरु मानी जाने वाली गोदावरी दत्त का लंबी बीमारी के बाद बुधावार काे दाेपहर में निधन हो गया। पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित गोदावरी दत्त 93 साल की थी। गोदावरी दत्त बीते एक हफ्ते से कोमा में थीं। किडनी खराब हो गई थी। डॉक्टर ने जवाब दे दिया था।

गोदावरी दत्त का जन्म एक निम्न मध्यम वर्गीय कायस्थ परिवार में दरभंगा के लहेरियासराय में 1930 में हुआ था। इनका विवाह मधुबनी के रांटी गांव में उपेन्द्र दत्त से हुआ, जहां से उनकी पेंटिंग्स की यात्रा शुरू हुई। गोदावरी दत्त ने मिथिला पेंटिग को घर से निकालकर देश दुनिया में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। काफी वृद्ध होने के बाद भी वह अपनी पेंटिंग के हुनर से ऐसी पेंटिंग बनाती रहीं कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

0Shares

पटना, 14 अगस्त (हि.स.)। पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को बिहार के बाहुबली मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को एके 47 बरामदगी एवं एक अन्य केस में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया ।

जस्टिस चंद्रशेखर झा की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। पटना सिविल कोर्ट ने इस मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी। 2016 से ही वह जेल में बंद हैं। अब उनके खिलाफ कोई भी मामला लंबित नहीं है।

अनंत सिंह आज या कल बेऊर जेल से बाहर आ जाएंगे। हाई कोर्ट के फैसले से उनके समर्थकों एवं परिवार में खुशी की लहर है। समर्थकों का कहना है अब भाजपा-जदयू गठबंधन और मजबूत होगा।

0Shares