पटना, 16 अगस्त (हि.स.)। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने राजकीय समारोह करने का ऐलान किया है। इसके लिए भाजपा नेताओं ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भी बिहार में पहले से ही राजकीय समारोह के रुप में मनाया जाता है। वहीं अब उनकी पुण्यतिथि को भी राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे सीएम नीतीश ने इसकी घोषणा की है।
इसे लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिपील जायसवाल ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने आज वाजपेयी जी को एक अहम सम्मान दिया है, जिसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। साथ ही पटनासाहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया।