– मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने पटना मेट्रो के डिपो, रॉलिंग स्टॉक तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर का किया निरीक्षण

पटना, 16 सितंबर (हि.स.)। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को पटना मेट्रो डिपो, रॉलिंग स्टॉक तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुरक्षा, संचालन तथा अनुरक्षण से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रॉलिंग स्टॉक, स्टेशन सुविधाओं एवं डिपो की प्रत्येक बिंदु की गहन समीक्षा की और सुरक्षा, संरक्षा व परिचालन मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही पटना मेट्रो ने आम लोगों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और विश्वसनीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में अपना एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है।

निरीक्षण के बाद एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, पीएमआरसीएल की अपर प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा के साथ पीएमआरसीएल एवं डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये।

बैठक में जनक कुमार गर्ग ने स्पष्ट कहा कि मेट्रो के संचालन में जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए सभी सुरक्षा व परिचालन प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन अनिवार्य है। परियोजना के प्रत्येक चरण जैसे योजना, निर्माण, संचालन व अनुरक्षण में सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाएगा।

गर्ग ने सभी हितधारकों के बीच संपूर्ण समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपने निरीक्षण एवं समीक्षा के दौरान सुरक्षा, संचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रॉलिंग स्टॉक को 40 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से चलाकर सभी मानकों की खुद जांच की।

0Shares

Patna, 16 सितंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की है। इसके तहत आज वे जहानाबाद और नालंदा जिलों में कार्यक्रम करेंगे।

बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत उन जिलों में पहुंचेंगे जो छूटे हुए थें: तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत उन जिलों में पहुंचेंगे जो छूटे हुए थें। नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की गई है। यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, बिहार में कारखानें और उद्योग लगें इसी संकल्प के साथ जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा। इसके बाद नालंदा जिले में कार्यक्रम होगा।

बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी

आपको बात दें कि इसके पहले राजद, काँग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा की गई थी। जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने अब ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की गई है।

10 जिलों से गुजरेगी बिहार अधिकार यात्रा , बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान 10 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी। जिनमें पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर जिले शामिल हैं।

0Shares

Patna/Chhapra:  बिहार में अब से कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार के द्वारा लगातार अलग अलग घोषणाएं की जा रहीं हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और घोषणा की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल से पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।

साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।
हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
0Shares

पटना, 16 सितंबर (हि.स.)। बिहार में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक सम्पूर्ण बिहार में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार सुबह से कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। कई जिलों में आज मौसम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सारण, सिवान, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, नवादा दरभंगा और मधुबनी में हल्के और माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

पटना समेत अन्य जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही घने काले बादलों के कारण दिन में रात जैसी स्थिति देखने को मिली है। वहीं कामकाजी लोगों, स्कूली बच्चों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

0Shares

Patna, 15 सितंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य राजन सिंह ट्रांसजेंडर ने बिहार में लाखों ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ सरकारी योजनाओं में भेद-भाव का आरोप लगते हुए पहली बार बिहार सरकार को 100 करोड़ रुपयों का कानूनी नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा हैं।

सरकार हमारे किन्नर समुदाय का अपमान कर रही हैं: राजन सिंह ट्रांसजेंडर

यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया हैं जब बिहार में चुनाव हैं। राजन सिंह ट्रांसजेंडर ने बताया कि इस नोटिस को जारी करने के पीछे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हैं। बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया हैं लेकिन अभी तक बोर्ड को कार्यालय तक उपलब्ध नहीं करवाया गया हैं तो बोर्ड कहां से संचालित होगा ? क्या बोर्ड सिर्फ़ कागजों तक सीमित रहेगा ? सरकार हमारे किन्नर समुदाय का अपमान कर रही हैं।

बिहार सरकार द्वारा किन्नरों के कल्याण और उत्थान के लिए कोई योजना या पेंशन स्कीम नहीं चलाई जा रही हैं जबकि महिलाओं और पुरुषों के लिए चुनाव में विभिन्न घोषणा की जा रही हैं। यह ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव हैं। इस प्रकार से सरकार हमारे किन्नर समुदाय के साथ भेदभाव नहीं कर सकती हैं। यह असंवैधानिक हैं।

बिहार किन्नर कल्याण बोर्ड केवल सरकारी कागजों पर नहीं जमीन पर काम करेगी: राजन सिंह ट्रांसजेंडर

उन्होंने बताया कि बिहार में चुनाव में सरकार किन्नर और एलजीबीटी के लोगों को राजनीतिक और सामाजिक समावेश की भागीदारी में लगातार विफल हो रही हैं। बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकार का हनन किया जा रहा हैं।

राजन सिंह ट्रांसजेंडर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा हैं कि यदि बिहार सरकार का कोई भी विभाग ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव करेगा तो हम उसपर कानूनी कार्यवाही करेंगे, बिहार किन्नर कल्याण बोर्ड केवल सरकारी कागजों पर नहीं जमीन पर काम करेगी और बिहार के लाखों करोड़ों ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के साथ सम्मान दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

0Shares

Araria, 15 सितम्बर(हि.स.)। बिहार में पूर्णिया के शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 36 हजार करोड़ रूपये मूल्य की सौगात सीमांचल को दी।

35 हजार ग्रामीण और 5 हजार 920 शहरी लाभार्थियों को घरों में गृह प्रवेश कराया गया

पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरुआत करने की साथ ही अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,जोगबनी से पटना तक की लिए वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन,जोगबनी से दक्षिण भारत इरोड के लिया अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वाया अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,सहरसा छेहरदा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी।पीएम नरेन्द्र मोदी ने करीब 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई।पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिल्डिंग, नेशनल मखाना बोर्ड, कोसी-मेची इंट्रा-स्टेट रिवर लिंक प्रोजेक्ट सहित कई रेल परियोजनाएं शामिल रही।इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5 हजार 920 शहरी लाभार्थियों को घरों में गृह प्रवेश कराया गया।

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अररिया सहित फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन पर भी किया गया। रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जोगबनी से जोगबनी इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,फारबिसगंज स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं अररिया से कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का अररिया के रहमतपुर स्टेशन तक परिचालन शुरु किया गया। फारबिसगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फारबिसगंज से और जोगबनी से इरोड के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।

मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की घोषणा पूर्णिया से पटना के लिए की थी,लेकिन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कराया। अररिया,फारबिसगंज,जोगबनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी समेत स्थानीय लोग और एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा, मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,एनडीए के लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह,बिमल सिंह,रानी यादव,जयरानी देवी,पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा,कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा, पीसीएमई अजय नंदन,एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीपीटीएम अतुल राणे,सीनियर डीसीएम ए.के.सिंह,सीनियर डीओएम अजितेश राय,सीनियर डीएसओ अमित सिंह,सीनियर डीईएन सुजय साहा,सीनियर डीएमई आशीष कुमार,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,प्रेम मिश्रा,दिलीप पटेल,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद,सुभाष अग्रवाल,बछराज राखेचा,विनोद सरावगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

0Shares

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष पर तीखा तंज कसा और घुसपैठ व डेमोग्राफी को लेकर चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी न केवल बिहार के सम्मान को बल्कि इसकी पहचान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

घुसपैठियों को बचाने में जुटी आरजेडी-कांग्रेस: मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार बंगाल असम कई राज्यों के लोग अपनी बहन और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए मैंने लाल किले डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। लेकिन वोट बैंक का स्वार्थ देखिए कांग्रेस राजद और उसके एक सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं उन्हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए यह नारे लगा रहे हैं, यात्राएं निकाल रहें है। यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दाव पर लगाना चाहते हैं। लेकिन आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं, आरजेडी कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोल के मेरे बात सुन लो, जो भी घुसपैठियां है उसे बाहर जाना ही होगा, घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेवारी है।”

उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा और विकास पर जोर देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी बल दिया कि एनडीए घुसपैठ रोकने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

0Shares

Bihar: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। हर पार्टी जनता को लुभाने में लगी है कहीं रैलियां हो रही हैं तो कहीं बड़े-बड़े वादों का ऐलान। ऐसे माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया आकर राज्य को नई सौगात दी है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचे और यहां नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से हवाई यात्रा की सुविधाएं बेहतर होंगी और सीमांचल इलाके के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट अब बिहार का चौथा कमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है। इससे न सिर्फ पूर्णिया बल्कि अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जैसे जिलों को सीधा फायदा मिलेगा। अब इन इलाकों के लोगों को हवाई सफर के लिए पटना या दरभंगा नहीं जाना होगा।

फिलहाल यहां से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा होगी। इंडिगो एयरलाइंस हफ्ते में तीन दिन कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।

पटना, गया और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट खुलने से बिहार के लोगों के लिए देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंच और आसान हो गई है।

0Shares

Patna, 15 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर तेजस्वी यादव के “जुमलों की बारिश” वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगभग 40 हजार करोड़ के पैकेज के साथ बिहार आ रहे हैं।

तेजस्वी पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पलटवार

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया में जहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, वहीं बिहार को तीन स्पेशल ट्रेन भी मिलने जा रहा है। तेजस्वी यादव को अगली बार अगर दिल्ली जाना हो, तो वे पटना और दरभंगा के साथ-साथ पूर्णिया से भी उड़ान भर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्णिया से वह उड़ान भर रहे होंगे, तो प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना उन्हें नहीं भूलना चाहिए। आजकल पटना के नए टर्मिनल से दिल्ली तथा देश के दूसरे हिस्सों के लिए सफर करने पर तेजस्वी यादव को सुखद आनंद की अनुभूति होती है, उसी तरह पूर्णिया से भी 15 सितंबर से यात्रा करने में अच्छा अनुभव जरूर महसूस होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आज पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पूर्व कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में अवस्थित जर्जर ग्रामीण सड़क, शिक्षकविहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र तथा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से परेशान महिलाओं व युवाओं की समस्याओं को भी आपको जाननी चाहिए।

0Shares

Nawada, 15 सितंबर (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाने के परनाडाबर थाना क्षेत्र के भटोनियां गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने इस बार वोट का बहिष्कार करने का बड़ा ऐलान कर दिया है। गांव के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर उन्होंने साफ संदेश दिया है – “सड़क नहीं तो वोट नहीं।”

आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची

ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन जाती है। कई बार बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी जान पर भी आफत बन आई।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता वोट मांगने गांव आएगा तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांव के युवक संतोष यादव ने बताया कि कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस बार गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे।

जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे: ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि वोट हमारा अधिकार है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल वे अपने हक के लिए दबाव बनाने में करेंगे। पोस्टर लगाने के बाद यह मुद्दा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन पर सड़क निर्माण का दबाव बढ़ने लगा है। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि आज तक किसी जनप्रतिनिधि या तो फिर किसी अधिकारी ने भी इस गांव के संबंध में कुछ भी सकारात्मक नहीं सोचा है।

0Shares

नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने दौरे का श्रीगणेश पश्चिम बंगाल से करेंगे। वो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पूर्णिया (बिहार) पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां से समूचे बिहार को महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह नौ बजे के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुरू होने वाले 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री सम्मेलन का उद्घाटन कर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वो बिहार के दौरे के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न ढाई बजे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके एक घंटे बाद 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा और उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे। रेलवे लाइन और नई ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन इस यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। कोलकाता के बाद यह पूर्वी भारत और बिहार का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। 2,800 मीटर लंबा रन-वे बड़े विमानों जैसे एयरबस और बोइंग के संचालन के लिए उपयुक्त है। 4,000 वर्ग मीटर में फैला टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे अगले 40 वर्ष तक बढ़ते यातायात को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है।

0Shares

Purnia, 14 सितंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच अचानक पूरे काफिले के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल एवं जीएमसीएच पहुंचे। उनके अचानक दौरे से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई।

महिला वार्ड में तेजस्वी ने मरीजों से पूछा हालचाल

तेजस्वी ने पुराने अस्पताल परिसर के सभी वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत की। एक मरीज ने शिकायत की कि पैर टूटने के बावजूद आवश्यक उपकरण अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। मरीज का कहना था कि सामान आने पर ही इलाज संभव होगा। वहीं, महिला वार्ड में भी उन्होंने मरीजों से हालचाल पूछा।

गंदगी और टूटी खिड़कियाँ देखकर तेजस्वी ने जताई नाराजगी 

निरीक्षण के दौरान तेजस्वी बाथरूम में भी पहुंचे, जहां गंदगी और टूटी खिड़कियाँ देखकर नाराजगी जताई। इस पूरे समय जीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार उनके साथ थे। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि मरीजों को पुराने भवन और बरामदे में क्यों रखा गया है।

जवाब में सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि नई जीएमसीएच बिल्डिंग अभी हैंडओवर नहीं हुई है, इसलिए मरीजों को अस्थायी रूप से पुराने अस्पताल में रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन से ठीक पहले तेजस्वी यादव का यह अचानक निरीक्षण राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है।

0Shares