नयी दिल्ली: मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के जन्मदिवस पर सर्च इंजिन गूगल ने डूडल बना कर श्रद्धांजलि दी है.

#google ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि.
#google ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि.

आर के लक्ष्मण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णास्वामी अय्यर लक्ष्मण था. उनका जन्म 24 अक्तूबर 1921 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. आर के लक्ष्मण पेशे से कार्टूनिस्ट थे. उनके द्वारा आम आदमी पर बनायीं गयी कार्टून खासा लोकप्रिय रही. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में उनके कार्टून प्रकाशित होते थे. लक्ष्मण को पद्मं भूषण, पद्मं विभूषण और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

0Shares

पटना: बिहार में विधान सभा चुनाव जारी है. दो चरणों का मतदान भी हो चूका है. इसी बीच नेताओं का पाला बदलने का दौर भी जारी है. चुनावी महाभारत के बीच नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की सरकार में मंत्री रह चुके भीम सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. पटना में आयोजित कार्यक्रम में सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में भीम सिंह ने कमल का दामन थामा.

भीम सिंह वही हैं जिन्होंने देश के सैनिकों के लिए अगस्त 2013 में विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने एक चैनल के रिपोर्टर से कहा था कि सेना की नौकरी सैनिक शहीद होने के लिए ही करते हैं. बाद में भीम सिंह को इस बयान को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. उस वक्त कश्मीर में पाकिस्तान की गोली से बिहार के पांच सैनिक शहीद हुए थे और नीतीश कुमार सहित उनके मंत्री पटना में शहीदों के शव पहुंचने पर एयरपोर्ट नहीं गये थे. इस कदम को शहीदों का अपमान माना गया था.

भीम सिंह विधान परिषद के सदस्य रह चुके है. इससे पहले वो नीतीश से मतभेद की वजह से लालू की पार्टी में भी जा चुके हैं. नीतीश-मांझी विवाद में भीम सिंह ने मांझी का साथ दिया था. भीम सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस बीच दो चरणों का चुनाव भी हो चुका है. भीम सिंह के इस फैसले को राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री रहते हुए भीम सिंह ने कई कड़े और बड़े फैसले लिये थे. भीम सिंह के फैसलों का ही नतीजा है कि नीतीश कुमार बिहार में पंचायती राज की कामयाबी की दुहाई देते फिरते हैं.

0Shares

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रदेश के नक्सल प्रभावित 6 जिलों कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में 55 फीसदी मतदान हुआ जी 2010 के चुनाव की तुलना में 3 फीसदी अधिक है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि अपराहन 4 तक कैमूर में 56.54 फीसदी, रोहतास में 49.43 फीसदी, अरवल में 53.21 फीसदी, जहानाबाद में 54.67 फीसदी, औरंगाबाद में 48.39 फीसदी और गया में 55.16 फीसदी मतदान हुआ।

0Shares

नई दिल्‍ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित गोपनीय फाइलों को केंद्र सरकार अगले साल 23 जनवरी से सार्वजनिक करना शुरू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा करते हुए बुधवार को घोषणा की. इसके साथ ही 18 अगस्त, 1945 को नेताजी के गायब होने जाने को लेकर बनी रहस्य की परतें खुल सकती हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी के परिजनों से मुलाकात के बाद यह घोषणाकी. उन्होंने कहा कि इतिहास को दबाने की जरूरत नहीं है। मोदी ने कहा कि वह विदेशी सरकारों से भी उनके पास उपलब्ध नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए उन्हें पत्र लिखेंगे और व्यक्तिगत रूप से विदेशी नेताओं के साथ इस विषय को उठाएंगे जिसकी शुरूआत दिसंबर में रूस के साथ होगी। सात दशकों से उलझे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने आज उस समय यह घोषणा की, जब उन्होंने नेताजी के परिवार के 35 सदस्यों का यहां अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया और उनसे एक घंटे तक बातचीत की।

बाद में मोदी ने ट्वीट किया.http://गौर हो कि नेताजी से संबंधित 64 फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही सार्वजनिक कर चुकी है।

0Shares

छपरा: महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकार को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली राजनीतिक पार्टियां की पोल विधान सभा चुनाव के लिए जिले में जारी नामांकन में खुल रही है. जिले के अधिकतर सीटों पर पार्टियों ने पुरुष उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है वहीँ महिलाओं की संख्या बहुत कम है.

महिलाओं को टिकट देने की बात करें तो क्षेत्र की कुल दस सीटों में से किसी एक पर भी न ही महागठबंधन और न ही एनडीए गठबंधन ने टिकट दिया है. हालाकि क्षेत्र की दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने महिला को प्रत्याशी बनाते हुए चुनावी दाव आजमाया है. पार्टी ने छपरा विधान सभा सीट से राय ममता कुमारी और सोनपुर विधान सभा सीट से सीता सरोजिनी को प्रत्याशी बनाया है. तरैया विधान सभा क्षेत्र से भाकपा ने गीता सागर, अमनौर से बहुजन समाज पार्टी ने पूनम राय तथा किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी ने गरखा से प्रमिला देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इसके आलावे आधी आबादी ने अपने हक को लेकर परसा से दम्पति कुमारी और संध्या राय ने इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है. कुल मिला कर अब तक आठ महिला उम्मीदवार ही दस विधान क्षेत्रों में अपनी दावेदारी पेश कर रही है.

अब तक हुए नामांकन में जहाँ सौ पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है वहीँ महिलाओं की संख्या मात्र 8 है. हालाकि नामांकन का एक दिन अब भी शेष है जिसके बाद नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

अंतिम रूप से क्षेत्र में चुनाव में अपना दमखम दिखाने वाली महिला उम्मीदवारों का नाम 12 अक्तूबर की संध्या को मालूम चलेगी जब दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की कार्रवाई पूर्ण होगी.Chhapra_Logo copy

0Shares

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण में 6 जिलों के 50 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी 8 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे.

इस चरण में जिन जिलों में चुनाव होने है-

सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर शामिल है.

जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे वह है-

एकमा, माझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर(एससी), अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर(एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी(एससी), मसौढ़ी(एससी), पालीगंज, विक्रम, संदेश, बडहरा, आरा, अगिआंव(एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमराव और राजपुर(एससी).

इस सीटों पर नामांकन 1 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक होगा. स्क्रूटनी 9 अक्तूबर को होगी. वहीँ 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीसरे चरण में 28 अक्तूबर को मतदान होना है. मतों की गिनती 8 नवम्बर को होगी.

0Shares

छपरा: सीतामढ़ी के वसुश्री चौक पर पत्रकार अजय विद्रोही की निर्मम हत्या का छपरा के पत्रकारों ने घोर भर्त्सना करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ खबरपालिका पर इस कायराना हमले का कड़ा विरोध किया। नक्षत्र में पत्रकारों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गयी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और द्रवित परिजनों को संताप झेलने की प्रेरणा देने की कामना की गयी।

पत्रकारों ने बैठक के बाद डीएम को एक ज्ञापन सौप कर हत्यारों की 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर मौत की सजा दिलाने, दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को कम से कम 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी। पत्रकारो ने सीएम को संबोधित ज्ञापन मे सूबे मे एक ऐसा कानूनी प्रावधान करने की मांग की जिससे भविष्य मे खबरपालिका पर फिर ऐसा हमला न हो सके।

reporter1

एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक मे प्रस्ताव लिया गया कि कल पहली अक्टूबर को जिले के सभी पत्रकार काली पट्टी लगाकर विरोध प्रकट करेंगे, तो वही 2 अक्टूबर को शाम नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मुह पर काली पट्टी लगाकर कैन्डिल मार्च और नगरपालिका चौक पर श्रद्धांजली सभा आयोजित की जायेगी। आगे की रणनीति तैयार कर कार्रवाई करने के लिए महासचिव धमेंन्द्र रस्तोगी को अधिकृत किया गया।

बैठक मे राकेश कुमार सिंह, अमित रंजन, राकेश कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, मनोज सिंह, सुकेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, बंटी कुमार, सुरभित दत, अमित कुमार, मुकुंद कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares