पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी के सुर बदले-बदले से नज़र आ रहे है. मांझी ने कहा है कि नीतीश मेरे राजनीतिक जन्मदाता हैं. राजनीति में उन्हें मंत्री से मुख्यमंत्री बनाने वाले नीतीश ही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. कुछ भी हो सकता है, जब लालू-नीतीश एक हो सकते हैं तो मेरा तो दोनों के साथ वैसा कोई मतभेद भी नहीं रहा है.

बताते चले कि बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में ‘दावत-ए-इफ्तार’ का आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी साथ-साथ काफी देर तक बात करते दिखे थे. जीतनराम मांझी ने यहां भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी.

0Shares

पटना: राज्य सरकार ने शनिवार को पांच प्रमंडलों के नए आयुक्त नियुक्त किये. वही कई विभागों के सचिवों के तबादले किये गए है. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में नर्मदेश्वर लाल को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. वही अजय कुमार चौधरी को भागलपुर, कुंवर जंग बहादूर को कोशी, टीएन विदेश्वरी को पूर्णिया, नवीन चंद्र झा को मुंगेर का आयुक्त नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही सुधीर कुमार को कृषि विभाग का प्रधान सचिव, शशिभूषण कुमार को संयुक्त सचिव, पशुपालन विभाग, अरविंद सिंह को नि:शक्कता आयुक्त, आदित्य कुमार दास को उत्पाद आयुक्त, मो. सलीम को संयुक्त सचिव, खाद्य उपभोक्ता विभाग, रामबुझावन चौधरी को अवर सदस्य, राजस्व पर्षद, रामाशंकर दफ्तुआर को निदेशक, ICDS, और सामाजिक सुरक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, गोपाल मीणा को श्रम आयुक्त, नरेन्द्र मंडल को सहयोग समितियों के निबंधक, एस सिद्धार्थ को प्रधान सचिव, गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार, संजय सिंह को नियोजन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

0Shares

सीवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित खाकी बाबा के मठ में रामजानकी मंदिर में रखे राम जानकी सहित आठ अष्ट धातु की मूर्तियों को शुक्रवार की रात चोरों ने चुरा लिया.

मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां लगभग दो सौ वर्ष पुरानी बताई जा रही है. इन मूर्तियों की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है. इसके साथ ही चोर मठ परिसर में लगे पिकअप वैन को भी ले उड़े.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने रामजानकी मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को चापाकल मे प्रयुक्त होने वाले लोहे की छड़ी से तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है.  उक्त छड़ को मौके से बरामद किया गया है. मंदिर में ग्लोब्स भी बरामद किये गए है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोर किसी तरह का सुराग नहीं छोड़ना चाहते थे. इसके साथ ही चोर मंदिर परिसर में खड़ी चैनपुर निवासी गुड्डू सिंह की लगी पिकअप वैन को भी ले चलते बने.

बताते चले की गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने मठ के साधु क्रांति दास की पिटाई कर दी थी. जिसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी थी. असमाजिक तत्वों की डर से उक्त साधु पास के गांव में किसी के घर सोए थे.

घटना की सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. इस मामले में कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

0Shares

पटना: अलविदा जुमा की शाम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावते-ए-इफ्तार का आयोजन किया.

इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद के राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी समेत बिहार सरकार के अधिकारी मंत्री और विधायक पहुंचे. दावते-इफ्तार में महागंठबंधन के कमोबेश सभी नेता नजर आये. पूर्व राज्यसभा शिवानंद तिवारी भी इफ्तार में शरीक हुए.

सभी के लिए खास इन्तेजाम किये गये थे. राजद प्रमुख अपने विशिष्ट अंदाज़ में आने वाले मेहमान का स्वागत कर रहे थे. इस अवसर पर बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित लालू के परिजन भी मौजूद थे.

0Shares

पटना: सारण, चंपारण समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में अगले 2 दिनों के अंदर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर भविष्यवाणी की है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चम्पारण व सारण क्षेत्र में अतिवृष्टि होने की सम्भावना है, पूरे उत्तर बिहार में 60-100 मिली मीटर तक वर्षा हो सकती है. मानसून के पुनः सक्रिय होने से उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो-तीन दिनों में अच्छी वर्षा के आसार जताए गए हैं.

0Shares

पटना: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद को सारण प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. अतुल प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के IAS अधिकारी है.

आपको बता दें कि सारण के आयुक्त प्रभात शंकर 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे. जिससे आयुक्त का पद  रिक्त हुआ था. 

0Shares

सीवान: राजनैतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहें सीवान जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को संपन्न हो गया. जदयू नेत्री संगीता देवी अध्यक्ष निर्वाचित हुईं वहीं सीवान के कदावर नेता व समाजसेवी ब्रजेश सिंह ने सारे समीकरण को ध्वस्त करते अपनी लोकप्रियता के बल पर उपाध्यक्ष का पद हासिल किया.

जिला परिषद के सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार अध्यक्ष के पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव में थे. जहाँ संगीता देवी 28 मत, सोहिला गुप्ता 06 मत, मेनका रमन 01 मत व सुशीला देवी को 06 मत मिला व संगीत देवी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित की गई.

वही उपाध्यक्ष के पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी चुनाव में थे. जहाँ चन्द्रिका राम 09 मत, बृजेश कुमार राय 25 मत व शीतल पासवान को 06 मत प्राप्त हुए और 01 मत को अविधिमान्य घोषित कर दिया गया और ब्रजेश कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

सीवान से नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट

0Shares

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सड़क संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है. तेजस्वी यादव ने एक WhatsApp नंबर जारी किया है. इस नंबर के माध्यम से आप उपमुख्यमंत्री तक ख़राब सड़कों की तस्वीरों को WhatsApp के माध्यम से पहुंचा सकते है.

बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया है. विभाग ने व्हाट्सएप नंबर 9470001346 जारी किया है. अगर आपके इलाके में सड़क खराब है तो एक फोटो खींचिए और WhatsApp नंबर पर भेज दीजिए. इसके बाद शिकायत दर्ज़ कर इस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शिकायत के बाद भी अगर अधिकारी सड़क की समस्या को दूर नहीं करेंगे तो उनपर भी जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. बिहार में OPRMC के तहत आने वाली सड़कों के रखरखाव को लेकर इस नयी व्यवस्था के तहत नंबर जारी किया गया है.  

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले लोग जब सड़क के बदहाल होने की शिकायत करते थे तो इंजीनियरों को बताया जाता था और उनके रिपोर्ट को मान लिया जाता था. कई बार ऐसा होता था कि सड़क ठीक नहीं है. अब विभाग के पास सड़क की फोटो उपलब्ध होगी तो उसे ठीक करवाने में आसानी होगी.

इसके साथ ही सड़क निर्माण में बिहार में भूमि अधिग्रहण की समस्या को दूर करने के लिये एक स्पेशल कमिटी भी बनाई गई है. इस कमिटी में बिहार प्रसाशनिक सेवा के 5 रिटायर्ड अधिकारीयों को शामिल किया गया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री की यह पहल निश्चित ही जनता के लिए कारगर साबित हो पायेगी. जनता सीधे अपनी बातों को विभाग तक पहुंचा सकेगी.

0Shares

मशरक: एक नहीं एक सौ बार FIR दर्ज करा दें लेकिन मैं जनता के हित के हमेशा आवाज उठाता ही रहूँगा, मेरी आवाज किसी की धमकियों से दबने वाली नहीं है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जिला परिषद के अभियंता द्वारा उनपर FIR दर्ज कराये जाने के विरोध में कहीं हैं.

विदित हो कि 26 जून को मशरक के फीडर रोड में जिला परिषद द्वारा दुकान का निर्माण कराया जा रहा था जिसे स्थानीय दुकानदारों की शिकायत के बाद सांसद ने निर्माण रोकने और उसकी जांच हेतु आवाज उठाई थी. सांसद का कहना है कि एक ही परिवार के नाम पर कई दुकानें अलॉट की गई हैं जिसकी जांच होनी चाहिए.

सांसद के इस विरोध के बाद अभियंता ने निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का हवाला देकर उनपर स्थानीय थाने में FIR दर्ज कराया है. अभियंता डी एन दत्त का कहना है कि फीडर रोड में मार्केट के निर्माण हेतु उन्हें विभाग से आदेश प्राप्त है उसके बावजूद सांसद सिग्रीवाल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर निर्माण कार्य में अवरोध डाल रहे हैं.

उधर सांसद ने भी निर्माण कार्य में गड़बड़ी और स्थानीय थाने की मिलीभगत की बात कहते हुए स्थानीय दुकानदारों के पक्ष में आवाज उठाने की बात कही है.

0Shares

सीवान: अॉल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में उङिसा के कटक शहर में आगामी 1 जुलाई से आयोजित होने जा रहें अॉल इंडिया महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में बिहार जूनियर महिला (अंडर-19) फुटबॉल टीम का नेतृत्व सीवान मैरवा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब की खेलाङी तारा खातून करेगी.

 बिहार महिला फुटबॉल एशोसिएशन ने सोमवार को देर संध्या 18 सदस्यीय बिहार टीम घोषित  कर दिया और सीवान की तारा खातून को टीम का कप्तान बनाया गया है. fb

तारा खातून के प्रशिक्षक व रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि मंगलवार को बिहार टीम के साथ कटक के लिए प्रस्थान करेगी.

सीवान से नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट

0Shares

सहरसा: कोशी क्षेत्र के डीआईजी से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी को ये कॉल 24 जून को आई थी. अपराधी ने 9931024019 मोबाइल नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगी थी. इसके साथ ही उसने पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को मारने की बात कही. FIR के अनुसार कॉलर का नाम आजम खान है और उसने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया.

सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि डीआईजी को रंगदारी की कॉल आई है, इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है.

0Shares

पटना: बीपीएल परिवारों को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन देने वाले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सोमवार से बिहार में शुरुआत हो गयी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 100 बीपीएल परिवार को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन दे कर शुरुआत की.


 

आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उतरप्रदेश के बलिया से की थी. योजना के तहत अगले 3 साल में 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. अब यह योजना बिहार में भी शुरू हो गयी है.

0Shares