Patna: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बिहार ग्रामीण बैंक, बभनगामा शाखा, सीतामढ़ी (बिहार) के शाखा प्रबंधक और एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (निजी व्यक्ति) को एक शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 29/05/25 को उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप था कि शिकायतकर्ता को 2022 में पहले ही स्वीकृत और वितरित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) ऋण से संबंधित सब्सिडी राशि जारी करने के लिए आरोपियों ने 15,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

अब पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा

सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 30/05/2025 को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। सीबीआई ने सीतामढ़ी (बिहार) स्थित आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
जांच जारी है।

0Shares

नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में आयोजित जनसभा में देश की सुरक्षा, बिहार के विकास और पिछली सरकार की नीतियों पर खुल कर हमला बोला। आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की निर्णायक रणनीति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींच कर कुचल देगा।

 

विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी- नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग इस बदलाव के गवाह हैं कि कैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लौट रही है। कभी जिन गांवों में स्कूल जलाए जाते थे, सड़क बनाने वालों को मारा जाता था, आज वहां सड़क भी है, अस्पताल भी है और मोबाइल टावर भी खड़े हैं। उन्होंने विकसित भारत के लिए विकसित बिहार को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब एनडीए सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी, तब भारत में 125 नक्सल प्रभावित जिले थे, अब इनकी संख्या घटकर केवल 18 रह गई है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर साधा  निशाना 

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने दशकों तक बिहार के दलितों, पिछड़ों और गरीबों को शौचालय, बैंक खाता और छत जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित रखा, वे आज सामाजिक न्याय की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की, जबकि एनडीए सरकार ने सभी जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाईं।

बिहटा एयरपोर्ट पर भी 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया जा चुका है, जो अब सालाना एक करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा। बिहटा एयरपोर्ट पर भी 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। बिहार के मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना और जीआई टैग की सुविधा को भी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में गिनाया।

0Shares

Patna, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मधुबनी चित्रकला से बनाई गई शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा एवं राजग के कई नेता मौजूद हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है

भारतीय सेना के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है। ऑपरेशन के सफल होने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया । कल पटना में भी प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया था। आज बिक्रमगंज की जनसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर सबकी नजर है। प्रधानमंत्री यहीं से औरंगाबाद के नवीनगर में 29 हजार 948 करोड़ की लागत से बनने वाले एनटीपीसी के पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह बिहार का पहला अत्याधुनिक बिजली घर होगा। इसमें अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिक्रमगंज रैली से शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साध रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी को बिक्रमगंज में सुनने के लोग उमड़े हुए हैं। सुबह 6 बजे से पंडाल में प्रवेश शुरू कर दिया गया था। इस पंडाल में कुल चार लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा नेता जनसभा में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दाव भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिक्रमगंज रैली से शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साध रहे हैं। इस रैली में कैमूर, रोहतास, भोजपुर और बक्सर जिले से लोग पहुंचे हैं। यह चारों जिले शाहाबाद में आते हैं, जहां पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राजग को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री बिहार को देंगे सौगात

विकास कार्यों का विवरण, प्रधानमंत्री देंगे सौगात- पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क।- गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड, लागत 249 करोड़ रुपये।- सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग।- सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन।- जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण।- कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन।- नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाई।- एनएच-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा पुल।- रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी, लागत 1083 करोड़ रुपये।- हार्डिंग पार्क, पटना में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म।- एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड चार लेन।- एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता छह लेन।

0Shares

Patna, 29 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले में गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस कारण मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 जून तय की गई है। गुरुवार की सुनवाई में तेज प्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे, जबकि ऐश्वर्या राय की ओर से उनके मुख्य वकील पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से जूनियर वकील राज कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में पैरवी की।

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। शादी के कुछ महीनों बाद ही आपसी रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। साल 2019 में ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी और घर के अन्य सदस्यों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कहा था कि राबड़ी देवी ने उनका फोन छीन लिया और बाल खींचकर पीटा। इसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ और बात तलाक की अर्जी तक पहुंच गई। अब इस तलाक केस की सुनवाई लंबे समय से कोर्ट में चल रही है। लेकिन तेज प्रताप और अनुष्का के बीच के ताजा घटनाक्रमों के चलते यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।


अनुष्का यादव से रिश्ते पर मचा बवाल

दरअसल, 24 मई 2025 को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि तेज प्रताप और अनुष्का पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। यानी उनका रिश्ता साल 2013 से चल रहा है। हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी हैक कर ली गई थी। जबकि इस पूरे घटनाक्रम पर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, “मुझे अफेयर की जानकारी नहीं थी। अगर सबको पहले से पता था, तो मेरी शादी क्यों कराई गई?” उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा “पूरा परिवार चुनाव से पहले ड्रामा कर रहा है। जब मुझे प्रताड़ित किया गया, तब सामाजिक न्याय कहां था?”

0Shares

Patna, 29 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वो अब अपने तय समय से एक घंटे पहले पटना पहुंचेंगे। उनके सभी कार्यक्रम भी एक घंटा पहले होंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी।

शाम 4:30 बजे करेंगे नए टर्मिनल का उद्घाटन 

जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री आज पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन अब शाम 4:30 बजे करेंगे। यह टर्मिनल 65,155 वर्ग मीटर में फैला है और जून 2025 से 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ संचालित होगा। इसके बाद वह बिहटा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे, जो 50 लाख यात्रियों की क्षमता वाला होगा। उसी दिन पटना में भाजपा कार्यालय तक तीन किलोमीटर का रोड शो होगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 29,947.91 करोड़ रुपये के नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट, 3,712 करोड़ रुपये के पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे, और 368 करोड़ रुपये के बक्सर-भरौली गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, गोपालगंज में 184.9 करोड़ रुपये के बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का वर्चुअल उद्घाटन भी संभावित है।

0Shares

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के चार प्रांतों का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो रहा है। उनका सबसे पहले सिक्किम जाने का आधिकारिक कार्यक्रम है। वो पू्र्वाह्न करीब 11 बजे ‘सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वो सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोगों को भी संबोधित करेंगे। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे का विस्तृत कार्यक्रम अपनी विज्ञप्ति में जारी किया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम को एक्स में साझा किया है।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वो अलीपुरद्वार में दोपहर करीब 2:15 बजे अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री बिहार का भी दौरा करेंगे और शाम लगभग 5:45 बजे पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार के काराकाट में सुबह करीब 11 बजे 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वो दोपहर करीब 2:45 बजे कानपुर महानगर में करीब 20,900 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वो इस अवसर पर सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

सिक्किम में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

राज्य के गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ‘सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्‍य सरकार ने सिक्किम की सांस्कृतिक समृद्धि, परंपरा और प्राकृतिक वैभव का उत्‍सव मनाने के लिए “सुनौलो, समृद्ध एवं समर्थ सिक्किम” थीम के अंतर्गत साल भर चलने वाले कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं में नामची जिले में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 500 बिस्तरों वाला नया जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग के सांगाचोलिंग में यात्री रोप-वे, गंगटोक जिले के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री राज्य स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

देश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सीजीडी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है। इसके अलावा सरकार के निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्‍ल्‍यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों को सीएनजी उपलब्ध कराने का भी लक्ष्‍य है। यह सुविधाजनक, विश्वसनीय, पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी ईंधन आपूर्ति प्रदान करेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

बिहार में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष एक करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है। प्रधानमंत्री 1410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे। बिहटा, पटना के पास एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसमें आईआईटी पटना और प्रस्तावित एनआईटी पटना परिसर है। 30 मई को प्रधानमंत्री काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, चरण-द्वितीय (3×800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे। इसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में सस्ती बिजली उपलब्ध होगी। बिहार में सड़क अवसंरचना और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एनएच-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) और रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाने और बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री करीब 5,520 करोड़ रुपये लागत वाले एनएच-22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे और एनएच-27 पर गोपालगंज टाउन में एलिवेटेड हाइवे के चार लेन के निर्माण और ग्रेड सुधार का भी उद्घाटन करेंगे। देशभर में रेल अवसंरचना में सुधार लाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री अन्य परियोजनाओं के अलावा 1330 करोड़ रुपये की लागत वाली सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वो 2,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन करेंगे। इसमें 14 नियोजित स्टेशन शामिल होंगे। इनमें पांच नए भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे। यह कानपुर महानगर के प्रमुख स्थलों और वाणिज्यिक केंद्रों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त, वो जीटी रोड के सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। क्षेत्र में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा मांगों की पूर्ति के लिए गौतम बुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के सेक्टर 28 में 220 केवी सबस्टेशन की आधारशिला रखेंगे। वह ग्रेटर नोएडा के इको टेक-8 और इको टेक-10 में 320 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 132 केवी सबस्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 660 मेगावाट की पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इससे उत्तर प्रदेश की ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी। वो घाटमपुर थर्मल पावर परियोजना की 9,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन 660 मेगावाट की इकाइयों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कानपुर के कल्याणपुर पनकी मंदिर में पनकी रोड पर पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग और पनकी धाम क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के लॉजिस्टिक्स को कोयला और तेल परिवहन की सुविधा मिलेगी तथा यातायात की भीड़भाड़ भी कम होगी।

प्रधानमंत्री कानपुर के बिंगवान में 290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 40 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इससे उपचारित सीवेज जल का पुनः उपयोग संभव होगा जिससे क्षेत्र में जल संरक्षण और सतत संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र में सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री कानपुर नगर जिले में औद्योगिक विकास के लिए गौरिया पाली मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे और कानपुर नगर जिले में रक्षा गलियारे के अंतर्गत प्रयागराज राजमार्ग पर नरवाल मोड (एएच-1) को कानपुर रक्षा नोड (4 लेन) से जोड़ने के लिए सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास करेंगे। इससे रक्षा गलियारे के लिए कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक भी वितरित करेंगे।

0Shares

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त, यायातायत व्यवस्था में बदलाव

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार, यानी 29 मई को पटना आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। प्रधानमंत्री 29 मई को पटना में एक साथ कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। शहर के कई सड़कों पर यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा, जिस कारण लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बीहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा, जो करीब 45 मिनट चलेगा। रोड शो में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।

रोड-शो के दौरान सुरक्षा को लेकर शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ 3 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। रोड-शो के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों पर स्नाइपर की तैनाती रहेगी। देश के कई राज्यों में कोरोना के दस्तक को देखते हुए बिहार में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोरोना जांच कराने को लेकर खास निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पटना और रोहतास के बिक्रमगंज में सभा के दौरान एनएसजी की टीम भी तैनात रहेगी।

यातायात व्यवस्था में बदलाव प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में गुरुवार शाम 4 से रात 8 बजे तक बदलाव किया गया है। बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। फुलवारी की ओर से एयरपोर्ट की तरफ आने वाले रास्ते को शाम 4 बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। जगदेव पथ और आशियाना दीघा रोड से होकर उत्तर की ओर जा सकते हैं। चितकोहरा गोलंबर के रूट से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को टिकट दिखाना होगा। डुमरा चौकी से किसी गाड़ी के आने पर रोक रहेगी।

0Shares

तटबंधों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों का निरंतर निरीक्षण किया जाए : विजय कुमार चौधरी

-“बाढ़ संघर्षात्मक कार्य एवं पूर्ववर्ती अनुभवों से सीख” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

पटना: जल संसाधन विभाग द्वारा “बाढ़ संघर्षात्मक कार्य एवं पूर्ववर्ती अनुभवों से सीख” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को पटना स्थित ज्ञान भवन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों का निरंतर निरीक्षण किया जाए, ऐसा कोई भी बिंदु शेष न रहे, जहां विभागीय अधिकारी न पहुंचे हों।

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बाढ़ जैसे चुनौतीपूर्ण विषय पर इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। इस तरह के कार्यक्रम की अपनी महत्ता और प्रांसगिकता होती है। बीते दिन ही विभिन्न बाढ़ परिक्षेत्रों की योजानाओं की समीक्षा हुई थी। मॉनसून काल विभाग के लिए परीक्षा की घड़ी है, इसमें सभी अधिकारी पूर्ण निष्ठा और सजगता के साथ कार्य करें।

विजय चौधरी ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय में सामुदायिक प्रयास की सबसे अधिक आवश्यकता होती है और इसके लिए जन-विश्वास होना जरूरी है। साथ ही विभाग के अधिकारी के साथ ही स्थानीय लोगों का प्रयास आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के साथ विश्वासपूर्ण संबंध बनाने का काम, समय से पूर्व स्थल निरीक्षण और तत्पर कार्यशैली से ही अर्जित किया जा सकता है। तटबंधों की नियमित निगरानी और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर आपकी सजगता से स्थानीय लोगों में आपके काम के प्रति विश्वास कायम होगा। इस बार मॉनसून से पूर्व सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय से पहले पूरा किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों का निरंतर निरीक्षण किया जाए और सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर नियमित निरीक्षण करते रहें, ताकि ज्यादातर समस्याओं का समाधान पहले ही सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम के पहले दिन वीरपुर, कटिहार एवं समस्तीपुर प्रक्षेत्र के तकरीबन 550 अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बाढ़ नियंत्रण से संबंधित एसओपी, आदेश, गश्ती निर्देशिका, बाढ़ सामग्री की उपलब्धता, पूर्व-तैयारी एवं बाढ़कालीन रणनीतियों, तटबंधों की सुरक्षा हेतु टीम निर्माण, गैर-संरचनात्मक उपायों तथा विश्व बैंक द्वारा सुझाए गए बाढ़ प्रबंधन अनुभवों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

0Shares

प्रेमी संग फरार हुई चार बच्चों की मां, पति ने थाना में दिया आवेदन

भागलपुर:  जिले में जोगसर थाना क्षेत्र से एक चार बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। घटना के बाद पति ने बुधवार को जोगसर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मामला सामने आते ही थाने में लोगों की भारी भीड़ जुट गई और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पीड़ित पति रामचंद्र तूरी ने बताया कि उसकी पत्नी बिना देवी का पिछले कुछ वर्षों से छोटी साहेबगंज निवासी टिंकू चौधरी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था। लेकिन मोहल्लेवासियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करा दिया गया था। पत्नी ने उस समय वादा किया था कि वह टिंकू से कोई संबंध नहीं रखेगी। बावजूद इसके, वह लगातार टिंकू के संपर्क में रही।

रामचंद्र के मुताबिक, टिंकू चौधरी उसकी गैरमौजूदगी में अक्सर उसके घर आता था। जब उसने इसका विरोध किया, तो टिंकू ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रामचंद्र ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बच्चों ने भी पुष्टि की कि उनकी मां टिंकू के साथ घर छोड़कर चली गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन और स्थानीय लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसे संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद संजय सिन्हा मौके पर पहुंचे और रामचंद्र के परिवार को समझा-बुझाकर शांत कराया।

वार्ड पार्षद ने आश्वासन दिया कि परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी और पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जोगसर थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी टिंकू चौधरी और फरार महिला की तलाश की जाएगी और मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

पत्नी के सामने पति को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर युवक फरार, सदमे में परिवार

भागलपुर:  जिले में कहलगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर सैनो गांव निवासी एक महिला बुधवार को अपने पति के गायब होने को लेकर भागलपुर के कचहरी चौक पर लोगों से गुहार लगाते दिखीं। महिला अपने पति की तलाश कर रही थी।

पीड़ित पत्नी पूनम देवी ने बताया कि कहलगांव स्टेशन से लोकल ट्रेन पड़कर पति-पत्नी भागलपुर कोर्ट आ रहे थे। इसी दौरान कचहरी चौक के समीप सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति मेरे पति विकास कुमार को बाइक पर बिठाकर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया राजद के पूर्व विधायक के द्वारा षड्यंत्र के तहत मेरे पति का अपहरण किया गया है। पीड़ित ने बताया कि कहलगांव में जेल भवन निर्माण के दौरान हम लोगों का कुछ जमीन उसमें चला गया है। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर हम लोग भागलपुर कोर्ट आ रहे थे।

0Shares

पटना, 28 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को निर्माणाधीन 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी में चल रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर जाकर जायजा लिया।

यह पुल पटना जिला के शेरपुर को सारण जिला के दिघवारा को जोड़ता है

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि नेशनल हाई-वे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई), भारत सरकार द्वारा गंगा नदी पर 3,200 करोड़ रूपये की लागत से 6 लेन गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। यह पुल पटना जिला के शेरपुर को सारण जिला के दिघवारा को जोड़ता है। इस पुल की लम्बाई 14.52 किलोमीटर है। यह पुल पटना शहर के रिंग रोड के रूप में भी कार्य करेगा।

पुल का निर्माण कार्य 2027 तक पूर्ण होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शेरपुर और दिघवारा के बीच बन रहे इस 6 लेन गंगा पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इस 6 लेन पुल के नीचे से पटना छोर की तरफ जेपी गंगा पथ का भी निर्माण कराया जा रहा है। यह 6 लेन पुल बिहटा सरमेरा पथ से भी जुड़ेगा।

उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच सम्पर्कता और सुगम होगी

इस पुल का निर्माण पूर्ण होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच सम्पर्कता और सुगम होगी। साथ ही पटना के पश्चिमी छोर के लोगों को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत होगी। पटना रिंग रोड का हिस्सा होने के कारण लोगों को राजधानी की चारों दिशाओं में आना-जाना आसान होगा।

0Shares

मनाई गई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि

भागलपुर:  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मंगलवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में एक स्मृति समारोह का आयोजन कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि और अपनी श्रद्धा निवेदित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि पं० नेहरू ने भारत की आजादी में तकरीबन 18 बर्षों तक जेल में रहकर अंग्रेजी हुकूमत की यातनाओं को झेला। पं० नेहरू ने आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होने आई आई टी, आन्तरिक्ष अनुसंधान केन्द्र, एम्स, सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। पं० नेहरू उच्च कोटि के इतिहासकार और लेखक थे। इनकी लिखी किताबें अभी भी दुनियाँ के दर्जनों विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल है। यह देश का दुर्भाग्य है कि आज सत्ता में बैठे लोग उनके योगदान को गलत ढंग से व्याख्या कर नई पीढ़ी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा तथा यह देश की नई पीढ़ी को सतत् देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

0Shares