Patna: पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा करना अब आसान हो गया है. अब जब इच्छा हो आप पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू तक की यात्रा काफी सहूलियत से कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना और नेपाल के बीच बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है. श्री कुमार ने नेपाल जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू किया गया है. दोनों रूटों पर आठ बसें चलेगी.

विदेश मंत्रालय ने पीपीपी मोड पर बिहार और नेपाल के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी. सभी बसों को परमिट मिल गई है.

चार बसें पटना और जनकपुर जबकि चार बसें बोधगया और काठमांडू के बीच चलेंगी. एक बस में करीब 44 एसी सीटें है.

यह बस पटना-जनकपुर की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी भिट्ठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी.

वहीं बोधगया-काठमांडू की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते काठमांडू जाएंगी.

बोधगया से काठमांडू का किराया करीब 1250 रुपए, पटना से जनकपुर का किराया 275 रुपए और पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपए है.

पटना से सवार होने वाले यात्री 200 किमी. भारत व 200 किमी. नेपाल में यात्रा करेंगे.

0Shares

गोपालगंज: एक बेटे ने अपनी मां की पिटाई से खौफजदा हो कर स्कूल में जहर खा लिया. बच्चे के जहर खाने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि खामपार थाना क्षेत्र के लोहारी बारी गांव निवासी राजकुमार प्रसार का आठ वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार भाटपाररानी स्थित शिवम साइंस क्लासेज में दूसरी कक्षा का छात्र है. शुक्रवार को वो अपने स्कूल आया. जैसे ही लंच हुआ बच्चे ने टिफिन बॉक्स में छुपा कर रखे फ्यूराडॉन नामक जहरीला पदार्थ खा लिया. जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसके साथ लंच कर रहे बच्चों ने स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही उसे एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे देवरिया के लिए रेफर कर दिया. वहीं बच्चे ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि मेरे पापा विदेश में नौकरी करते हैं. दो छोटी बहन, मैं और मेरी मां घर पर रहते हैं. मेरी मां अक्सर मुझे बहुत मारती है, जिसके कारण मैने जहर खाया है. फिलहाल बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

0Shares

पटना: आसरा शेल्टर होम लगातार विवादों के घेरे में बना हुआ है. शुक्रवार की रात इसमें रहने वाली एक महिला की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस महीने में ही शेल्टर होम में रहने वाली महिलाओं की इलाज के दौरान हुई यह तीसरी मौत है. गौरतलब है कि गुरुवार को इस शेल्टर होम में रहने वाली 2 महिलाएं वहां से भाग गई थीं, जिनका अब तक कुछ पता नहीं चला है.

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि आसरा शेल्टर होम में रहने वाली 27 वर्षीय अनामिका लगातार सांस लेने में कठिनाई और कमजोरी की शिकायत कर रही थी. जिसके बाद उसे गुरुवार की रात पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार की रात अनामिका की मौत हो गई.

0Shares

Patna: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद मौजूद रहे.

मंगलवार को शाम में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर स्वीकृति मुहर लगी है. पंचायती सरकारी भवनों के लिए जहां राशि आवंटित हुई है. वहीं साक्षर भारत योजना के लिए भी बड़ी राशि स्वीकृत की गयी है. इसके अलावे भी कई अन्य योजनाओं की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

जानकारी के अनुसार बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. बताया जा रहा है कि सरकार ने पंचायत भवन के लिए 44.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. इससे पंचायत भवन के बनने का रास्ता साफ हो गया है.

इसके अलावा नीतीश सरकार ने साक्षर भारत योजना के लिए 69.94 करोड़ स्वीकृत किये हैं. इसी तरह मिड डे मील के लिए भी 302 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुहर लगी है. कई स्कूलों से मिड डे मील के लिए राशि नहीं पहुंचने की बात कही जा रही थी. इस पर सरकार ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए मिड डे मील योजना के लिए मोटी रकम जारी की.

0Shares

Patna: बिहार के सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को पोशाक व जूता के लिए हर साल सरकार तीन हजार रुपय देगी. आईटीआई में नामांकन के दो हफ्ते के भीतर राज्य सरकार तीन तीन हज़ार रुपये की राशि छात्रों कर खाते में सीधे भेज देगी.

यह जानकारी सोमवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने सोमवार को छात्रों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए नियोजन भवन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने बताया कि विभाग ने आईटीआई के छात्रों को जूता व पोशाक मद में तीन-तीन हजार देने की मंजूरी दी है. कैबिनेट को इसका प्रस्ताव भेजा गया है.

सरकार के इस निर्णय से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मिलाकर सरकारी 148 आईटीआई में पढ़ रहे 43 हजार 408 छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

 

0Shares

Chhapra: सामाजिक न्याय, आरक्षण के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर उन्हें प्रबुद्ध जनों द्वारा विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

अपने संबोधन में प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि देश से सामाजिक विभेद को समाप्त करने के लिए आरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज देश को एक ऐसी सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था की जरुरत है जिसमें हर व्यक्ति खुद को सम्मानित महसूस करे.उन्होंने बी पी मंडल की अनुशंसाओं को लागू करने की मांग की.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के तैल चित्र पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. गोष्ठी को ई जयनाथ यादव, सुनील कुशवाहा, का चंद्रकेत सिंह, अशर्फी बाबू, अरूण कुमार यादव, राजकिशोर सिंह, राधा कृष्ण प्रसाद ने भी संबोधित किया, संचालन राधे कृष्ण प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन अमित रंजन ने किया.

0Shares

Patna: नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने गुरुवार को राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में राज्यपाल पद की शपथ ली. राज्यपाल लालजी टंडन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेशकुमार रसिकभाई शाह राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में लालजी टंडन को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान लेडी गवर्नर कृष्णा टंडन, उनके पुत्र व उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य आशुतोष टंडन भी मौजूद थें. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री संतोष कुमार निराला, श्रवण कुमार, कई वरीय अधिकारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार को छपरा पहुंची. यात्रा के दौरान सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक जनक सिंह, ब्रजेश रमण, विनय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद अस्थि कलश केे वाहन पर थे. वही पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

अस्थि कलश यात्रा में अटल जी अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा, अटल तुम्हारा नाम रहेगा जैसे नारे लगाए जा रहे थे.

अस्थि कलश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी. अस्थि कलश यात्रा के पीछे पीछे लोगों का हुजूम चल रहा था.

अस्थि कलश यात्रा सोनपुर से शुरू हुई और सभी जगह रुकते हुए लगभग सवा दो बजे छपरा के नगरपालिका चौक पहुंची. जहां लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने प्रिय नेता को नमन किया.

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, रामदयाल शर्मा, महामंत्री रंजीत सिंह, जयराम सिंह समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: राजनीति के स्तंभ, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के पंचतत्व में विलीन होने के बाद उनकी की अस्थियों को देश की पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जा रहा है. इसी संदर्भ में बुधवार को सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अटल जी की अस्थि कलश बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जी को सौंपी गई.

प्रदेश अध्यक्ष के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी, सांसद संजय जायसवाल और बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा ने अस्थि कलश को ग्रहण किया और बिहार की पवित्र नदियों में अटल जी की अस्थि अवशेष को प्रवाहित करने के लिए पटना लेकर पहुंचे. केन्द्रीय मंत्रियों में अश्विनी चौबे और राधामोहन सिंह साथ में थे.

विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपी गई. अटल जी की अस्थियां देशभर की 100 पवित्र नदियों में विसर्जित करने की योजना है. अब सभी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों की नदियों में विसर्जित करेंगे. अस्थियां सौंपे जाने का कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया गया और इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ अस्थिकलश लेकर बिहार भाजपा के मुख्यालय पहुंचे.

सांसद श्री रुडी अटल जी के सानिध्य को याद करते हुए भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि अटल जी प्रति दिन और हर मुलाकात में जीवन को सार्थक बनाने वाला एक वाक्य अवश्य बताया करते थे. वह अपने आप में पूरी जिंदगी का शब्दकोश थे. पटना पहुंचने के बाद अस्थि कलश को भाजपा कार्यालय ले जाया गया.

बुधवार को अंतिम दर्शन के बाद अटलजी की अस्थि अवशेष बिहार की सभी प्रमुख नदियों में प्रवाहित की जाएंगी। इसके लिए पार्टी ने मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी 23, 24 और 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में उनका अस्थि अवशेष नदियों में विसर्जित करेगी। इसके लिए बक्सर, पटना, सिमरिया, अजगैबीनाथ सुल्तानगंज, भागलपुर में गंगा नदी, गया में फल्गू नदी, छपरा में घाघरा नदी, चंपारण और हाजीपुर में नारायणी नदी, पूर्णिया में महानंदा के तट पर श्रद्धांजलि सभा कर अटलजी की अस्थि को प्रवाहित किया जाएगा.

अस्थिकलश को बिहार भाजपा मुख्यालय से बिहार के बक्सर, पटना, सिमरिया, अजगैबीनाथ सुल्तानगंज, भागलपुर में गंगा नदी, गया में फल्गु नदी, छपरा, चंपारण और हाजीपुर में नारायणी नदी, पूर्णिया में महानंदा के तट पर श्रद्धांजलि सभा कर प्रवाहित किया जाएगा. अस्थि कलश यात्रा में बीजेपी के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे.

0Shares

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से सांसद रह चुके लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर को नया राज्यपाल बनाया गया है. वो वर्तमान राज्यपाल एनएन वोहरा की जगह लेंगे. जून में जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के गिरने के बाद राज्‍यपाल शासन है. वोहरा को 26 अगस्‍त को अमरनाथ यात्रा के समाप्‍त होने तक पद पर बने रहने को कहा गया था.

इसके अलावा सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा, बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड, गंगा प्रसाद को सिक्किम को राज्यपाल बनाया गया है. हरियाणा के वर्तमान राज्यापल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा भेजा गया है. मेघालय के वर्तमान राज्यपाल गंगा प्रसाद को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है.

0Shares

Patna: यदि आप IAS, BPSC व अन्य PCS की परीक्षाओं की तैयारी का इरादा बना रहे हैं. तो फिर आपको बिहार से बाहर जाकर तैयारी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. शुक्रवार को पटना में इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ‘PERFECTION IAS’ कोचिंग संस्थान का उदघाट्न किया जायेगा.

संस्थान के निदेशक चन्दन प्रिये ने बताया कि बिहार के वैसे छात्र जो IAS की तैयारी करना चाहते हैं. उनके लिए अब इन परीक्षाओं की तैयारी करने का आसानी से अवसर प्राप्त होगा.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि उनके यहां पीटी और मेंस क्वालिफिएड फैकल्टीज है.जो छात्रों के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटना के बोरिंग कनाल रोड के समीप इस संस्थान का उदघाट्न होगा.

आपको बता दें कि ‘PERFECTION IAS’ के हाजीपुर स्थित ब्रांच की सफलता के बाद पटना में नई शाखा खोली जा रही है. साथ ही पहले इस संस्थान से कई छात्र BPSC व अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं

 

0Shares

Patna: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की निधन की खबर के बाद सभी शोक में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत प्रदेश के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने अपने सन्देश में कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन दुःखद। देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक, अभिभावक एवं करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

वही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि आवाज़ का जादूगर हमेशा हमेशा के लिए सो गया ।मेरी विनम्र श्रद्धाअंजलि।

विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

0Shares