Chhapra: सामाजिक न्याय, आरक्षण के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर उन्हें प्रबुद्ध जनों द्वारा विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
अपने संबोधन में प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि देश से सामाजिक विभेद को समाप्त करने के लिए आरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज देश को एक ऐसी सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था की जरुरत है जिसमें हर व्यक्ति खुद को सम्मानित महसूस करे.उन्होंने बी पी मंडल की अनुशंसाओं को लागू करने की मांग की.
इसके पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के तैल चित्र पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. गोष्ठी को ई जयनाथ यादव, सुनील कुशवाहा, का चंद्रकेत सिंह, अशर्फी बाबू, अरूण कुमार यादव, राजकिशोर सिंह, राधा कृष्ण प्रसाद ने भी संबोधित किया, संचालन राधे कृष्ण प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन अमित रंजन ने किया.