पटना, 19 जून (हि.स.)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। कई पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का बिहार दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून यानी शुक्रवार को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

सीवान प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक तैयारियों को लेकर बताया जा रहा है कि आमजनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर विशेष प्रवेश द्वार बनेगा। इन प्रवेश द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जिससे होकर गुजरने के बाद ही लोग पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे। इतना ही नहीं, हर गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी। जिसके बाद ही एंट्री की अनुमति मिलेगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके साथ ही अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को उजागर करेंगे और ‘भाई-भतीजावाद से मुक्ति’ का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि विकास के नायक हैं देश के प्रधानमंत्री।

तेजस्वी का प्रधानमंत्री दौरे पर तंज

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं राजद प्रमुख लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि पीएम बिहार में “नफरत की राजनीति” करने आ रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिहार में रोजगार देने, महंगाई कम करने, गरीबी खत्म करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि नफरत की राजनीति करने आ रहे हैं।

0Shares

नई दिल्ली/पटना, 19 जून (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्ष 2023 के बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती में कथित घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने बिहार के पटना और नालंदा, झारखंड के रांची, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कम से कम एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की जा रही है। ये ठिकाने एजेंट, प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह के सदस्यों और उनके सहयोगियों से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता में एक प्रेस पर भी छापा मारा है, जहां प्रश्नपत्रों की छपाई हुई थी। सूत्रों ने बताया कि बिहार के कुछ पुलिस अधिकारी भी ईडी की जांच के दायरे में हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इस घोटाले को अंजाम देने वाले लोग वही हैं, जो 2024 में नीट यूजी के प्रश्नपत्र लीक घोटाले में आरोपित हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 भर्ती के जरिए 21,391 रिक्तियों को भरना था। इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोपों के बाद इसे उसी वर्ष 3 अक्टूबर को राज्य केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया था। ईडी को इस मामले में धनशोधन का संदेह है क्योंकि एजेंटों के एक गिरोह ने प्रश्नपत्र लीक करके और इसे उम्मीदवारों को बेचकर अवैध धन अर्जित की।

0Shares

पटना 18 जून (हि.स.)। बिहार विभूति स्व डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। बिहार विधानमंडल परिसर स्थित डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शत्-शत् नमन किया।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

0Shares

पटना, 17 जून (हि.स.)। बिहार में 15 अक्टूबर तक सभी घाटों पर बालू खनन पूरी तरह से बंद रहेगा। पर्यावरण संरक्षण और प्रभावी खनन प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक की अवधि में बालू की बिक्री केवल सेकेंड्री लोडिंग प्वाइंट्स और लाइसेंसधारक से होगी ताकि आम जनता और कार्य विभागों को बालू की आपूर्ति में किसी तरह की कमी न हो।

विभाग ने सभी संचालित और असंचालित घाटों तथा सेकेंड्री लोडिंग पॉइंट्स की ड्रोन वीडियोग्राफी कराने का निर्देश सभी जिलों को दिया है। यह कदम नदियों में बालू के पुनर्भरण का सटीक आकलन करने में सहायक होगा, जिससे आगामी वर्षों में घाटों की नीलामी और बंदोबस्ती को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त विभाग ने भारत सरकार की एजेंसी सीएमपीडीआई से बालू पुनर्भरण अध्ययन कराने के लिए मंत्रिपरिषद से प्रस्ताव स्वीकृत कराया है। यह अध्ययन वैज्ञानिक और निष्पक्ष तरीके से बालू के पुनर्भरण का आकलन करेगा, जिससे खनन प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।

मानसून के दौरान बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने व्यापक उपाय किए हैं। अगर किसी आम नागरिक को बालू की कमी का सामना करना पड़ेगा तो वे अपने जिले के जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जिला खनन पदाधिकारियों के नंबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

साथ ही कार्य विभागों को बालू की कमी से बचाने के लिए खनन विभाग कार्य विभागों को भी घाटों का बंदोबस्त करने को तत्पर है। इस संबंध में सभी कार्य विभागों को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है।

अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए विभाग ने छापेमारी में जब्त बालू को उचित सरकारी दर पर कार्य विभागों को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। यह कदम वैध खनन को प्रोत्साहित करने और विकास कार्यों की गति को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। विभाग का लक्ष्य है कि राज्य में विकास कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहे और पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाए। विभाग के इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए 19 जून 2025 को पटना में सभी जिला खनन पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में वैध खनन को सुगम बनाने एवं आम जनता को किसी भी असुविधा से बचाने पर विचार किया जाएगा।

0Shares

बिहार में पुलिस टीम पर हमला में थानाध्यक्ष समेत तीन जख्मी, पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

अररिया: बिहार में अररिया जिले स्थित फारबिसगंज काली पूजा मेला ग्राउंड वार्ड संख्या एक में सरकारी जमीन को अनुमंडल प्रशासन ने चार दिन पहले सख्त रवैया अपनाते हुए खाली करवाया था।जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त कराये गए सरकारी जमीन की मापी करवाकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा टीन से उसकी घेराबंदी कर दी गई थी। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा कुछ हिस्सों से टीन को हटाकर फिर से अस्थायी तम्बू गाड़कर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई। जिसे हटाने के लिए सोमवार की सुबह पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस पर आरोपित और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।जिसमें फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अमित राज और एक होमगार्ड के जवान लक्ष्मण कुमार घायल हो गए।

वाहन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश

इन तीनों पुलिस कर्मियों का इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।फिलहाल घायल तीनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं।आरोपित और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया।वाहन में लगे शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया और वाहन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की।दरअसल फारबिसगंज थाना पुलिस को देर रात ही सूचना मिली थी कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए जमीन की टीन से घेराबंदी को तोड़कर मो.फिरोज नामक व्यक्ति और अन्य फिर से सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा है।

2 5 से 30 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया

सूचना पर डायल 112 की टीम रात में मौके पर गई थी,लेकिन आरोपितों ने उसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया।जिसके बाद सोमवार को थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में पूर्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह के द्वारा दर्ज कराए गए कांड के मुख्य नामजद आरोपित मो. फिरोज को गिरफ्तार करने की कोशिश की।जिस पर उसके परिवार के सदस्य भड़क उठे और उनलोगों ने मजमा बनाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।2 5 से 30 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।जिसमें थानाध्यक्ष के हाथ में दांत काटे जाने के कारण वे जख्मी हो गए।साथ ही एक अन्य पुलिस अधिकारी एसआई अमित राज के साथ होमगार्ड के जवान लक्ष्मण कुमार उपद्रवियों के हमले से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले की जानकारी देते हुए फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस ने आरोपित मो.फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।पुलिस पर हमले मामले में कांड दर्ज की जाएगी।पुलिस पर हमला करने वाले हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है।जल्द ही शिनाख्त कर सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।एसडीपीओ ने बताया कि फारबिसगंज थाना में पूर्व में दर्ज कांड 287/25 में दस नामजद और अन्य अज्ञात की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है और ऐसे कांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आवास सहायक रंगेहाथ गिरफ्तार

पटना: निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर आवास सहायक को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को अरवल के करपी प्रखंड कार्यालय में यह कार्रवाई की। आरोपी को अरेस्ट करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई।

अरवल के करपी प्रखंड में सोमवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैनात आवास सहायक सुनील कुमार सुमन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुनील कुमार सुमन पुराण पंचायत में तैनात था।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बालागढ़ गांव निवासी भूषण कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई कि सुनील कुमार सुमन आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और सुनील कुमार सुमन को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने कई अन्य बिचौलियों के नाम उजागर किए जो लाभार्थियों से अवैध वसूली में सहयोग करते थे।

आरोपी आवास सहायक मूल रूप से अरवल जिले के वासिलपुर गांव का निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से करपी प्रखंड में पदस्थापित था। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में भय का माहौल देखा गया। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी शिवकुमार शाह कर रहे थे, जिसमें इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार, दिग्विजय सिंह एवं राहुल कुमार शामिल थे।

0Shares

पटना जू के पास बन रहा सबसे लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के तहत आगामी 15 अगस्त को इसके एक फेज के उद्घाटन की तिथि पहले से निर्धारित है। निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है और एक के बाद एक अहम अपडेट सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पटना जू के पास सबसे लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार, यह स्टेशन जमीन से लगभग 17 मीटर नीचे और 355 मीटर लंबा होगा। इसकी इतनी लंबाई इसलिए होगी क्योंकि यहां ट्रेन के ट्रैक को बदलने के लिए क्रॉसओवर ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। यही कारण है कि यह पटना मेट्रो का सबसे बड़ा भूमिगत स्टेशन होगा।

यह स्टेशन दो मंजिला डिजाइन में तैयार किया जा रहा है। पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, एस्केलेटर, लिफ्ट और अन्य सुविधाएं होंगी। वहीं दूसरी मंजिल पर प्लेटफॉर्म होंगे, जहां से यात्री अप और डाउन दोनों लाइन की मेट्रो ट्रेनें पकड़ सकेंगे। स्टेशन को रोजाना लगभग 1.41 लाख यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यहां 6 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट लगाए जा रहे हैं। स्टेशन में दो प्रवेश द्वार होंगे। पहला नेहरू पथ पर चिड़ियाघर के गेट नंबर 1 के पास और दूसरा सड़क की दूसरी ओर होगा। इसके अलावा स्टेशन के भीतर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से दोनों प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे।

स्टेशन की बढ़ी हुई लंबाई की वजह भी क्रॉसओवर ट्रैक है। इसका लाभ यह होगा कि अगर किसी तकनीकी कारण से एक लाइन पर सेवा बाधित होती है, तो मेट्रो को दूसरी लाइन पर ट्रांसफर किया जा सकेगा। चूंकि इस क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई ज्यादा है, इसलिए इस निर्माण के लिए यह स्थान बेहतर माना गया है।

0Shares

अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन पर ट्रेन का ट्रायल परिचालन रहा सफल,सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद शुरू होगा नियमित परिचालन

अररिया : अररिया-गलगलिया 111 किलोमीटर नया रेल लाइन बनकर तैयार हो गया है।2145 करोड़ रूपये की लागत से इस नए रेल लाइन का निर्माण हुआ है।जिस पर रेलवे की ओर से सोमवार को ट्रेन के परिचालन का ट्रायल किया गया,जो पूरी तरह सफल रहा।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी,कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम ट्रायल ट्रेन के परिचालन को लेकर स्पेशल सैलून वाली ट्रेन के साथ अररिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे।जहां स्थानीय रेलवे के अधिकारियों के साथ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ट्रायल ट्रेन की सवारी की।

बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसद के संग भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,अविनाश कुमार सिंह,आकाश राज समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रायल ट्रेन की सवारी की।ट्रायल परिचालन के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन रुकी, जहां स्टेशन पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और पहली बार इस इलाके में ट्रेन की सीटी सुनकर उत्साहित थे।ट्रायल ट्रेन के परिचालन के बाद जल्द ही इस रेलखंड का निरीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त के द्वारा किया जाएगा और उसकी स्वीकृति के बाद नियमित तौर पर इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

हालांकि मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का सौगात आमलोगों को मिलने और नियमित तौर पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने की बात कही।सांसद ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह नई रेल लाइन उनका सपना रहा है और जल्द इस नई रेल लाइन निर्माण कार्य में किसी तरह का अवरोध पैदा न हो,इसके लिए मंत्रालय से समय समय पर मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से पैसे आवंटन का सफल प्रयास किया गया।फलस्वरूप तीन साल में यह नई रेललाइन बनकर तैयार हो गया है।

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और मिट्टी भराई का काम चल रहा था तो विपक्षी दल के साथ कई लोग नकारात्मक बातें कर रहे थे।लेकिन महज तीन साल के भीतर 111 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है तो मुमकिन है।उन्होंने जल्द ही विधानसभा चुनाव से पहले इस रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन के शुरू होने की आशा व्यक्त की।

वहीं मौके पर एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि यह इंस्पेक्शन किए गए कार्य को लेकर आश्वस्त को लेकर किया गया इंस्पेक्शन था,जिसमें यह देखा गया कि जो कार्य हुए हैं,वे सही हुए या नहीं और कार्य में कोई कमी तो नहीं है।उन्होंने बताया कि इससे पहले स्टोन लदे मालवाहक ट्रेन का परिचालन इस रेलखंड पर सफलतापूर्वक किया गया था।जिसके बाद आज ट्रायल ट्रेन का परिचालन सफल रहा है।उन्होंने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) को इंस्पेक्शन के लिए लिखा गया है।जिसमें रेल सुरक्षा आयुक्त अपने तय मानकों के आधार पर इसका निरीक्षण करने के उपरांत रिपोर्ट देंगे।जिसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।हालांकि उन्होंने जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावना जताई।

0Shares

मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना एलिवेटेड/एटग्रेड सड़क का किया लोकार्पण

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिला के भूपतिपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत 1105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का लोकार्पण किया।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जाने में लोगों को सुविधा होगी। साथ ही दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि पटना को जाम मुक्त बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में यह एलिवेटेड सड़क काफी उपयोगी होगी। इस एलिवेटेड सड़क के शुरू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहनेवाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी एवं आवागमन में समय की बचत होगी।

मुख्यमंत्री लौटने के क्रम में सिपारा के पास रुके। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर आकर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बचे हुये कार्य को दो माह में पूर्ण करें।सिपारा से महुली एलिवेटेड पथ पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे और सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी।

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का भूपतिपुर से पुनपुन तक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुनपुन में रुके और वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

0Shares

Patna: बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला किया गया है। पटना के SSP अवकाश कुमार को हटा दिया गया है। अवकाश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 पटना का समादेष्टा बनाया गया है, जबकि 2014 बैच के पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है।

यहाँ देखिए पूरी सूची: 

0Shares

पटना, 14 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आज राजद सुप्रीमो लालू यादव की उपस्थिति में मंगनी लाल मंडल ने नौमिनेशन किया।

मंगनी लाल मंडल ने राजद कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। 19 जून को कार्यसमिति की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। नामांकन के दौरान लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थें।

कौन हैं मंगनी लाल मंडल?

मंगनी लाल मंडल एक अनुभवी नेता हैं। वे बिहार विधान परिषद के सदस्य, राज्य के कैबिनेट मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। वे झंझारपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव जीत चुके हैं। हाल ही में उन्होंने जदयू छोड़कर एक बार फिर राजद का दामन थामा है। तेजस्वी यादव ने उन्हें खुद पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

मंगनी लाल मंडल धानुक जाति से आते हैं, जो अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर राजद इस वर्ग के वोट बैंक को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। इससे पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

0Shares

पटना, 14 जून (हि.स.)। बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। एक ओर जहां प्रदेश के चार जिलों- रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर 34 जिलों में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रोहतास, भोजपुर, अरवल और औरंगाबाद का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। इन जिलों के लिए हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि दोपहर में बाहर निकलने से बचें और तेज गर्म हवाओं से खुद को सुरक्षित रखें। राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा और लोगों को चिपचिपी गर्मी ने बेहाल कर दिया।

उत्तर और मध्य बिहार के 34 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की अपील की है।

मौसम विभाग का कहना है कि 14 जून से राज्य के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो सकती है और 15 से 17 जून के बीच मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है। तब तक लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है।

0Shares