Chhapra: फेम इंडिया-एशिया पोस्‍ट सर्वे ने संयुक्‍त रुप से एक सर्वे कर 17वीं लोकसभा के 25 श्रेष्‍ठ सांसदों का चयन किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जिम्मेदार सांसद की श्रेणी में पहला स्थान दिया है. श्रेष्‍ठ सांसदों के चयन के सर्वे में कई पारामीटर थे. फेम इंडिया के यू एस सांथालिया बताते हैं कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 केटेगरी बनाई थी, जिससे पता चल सके कि उनमें जनता के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है. इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया, जिनमें लोकप्रियता, जनता से जुड़ाव, छवि, कार्यशैली सहित सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया.

प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में टॉप पर गुजरात के सांसद डॉ किरिट भाई सोलंकी हैं, वहीं अनुभवी सांसद की केटेगरी में मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद राकेश सिंह रहे. उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज के सुरेश है तो बेजोड़ कैटगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर राव रहे. वहीं गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर हैं. शिवहर बिहार से चार बार की सांसद रमा देवी लोकप्रिय तो चर्चित कैटगरी में ओडिशा से सांसद डॉ अच्युत सामंत प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे. कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान से सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटगरी में हरियाणा से रमेश चंद्र कौशिक, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया.

सक्रिय केटेगरी की बात करें तो पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पहला स्थान पाया. कर्मठ सांसदों की केटेगरी में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पहले स्थान पर रहे. आदर्श केटेगरी में कर्नाटक से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी ने टॉप किया. जिम्मेदार सांसद की केटेगरी में बिहार के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पहला स्थान मिला. शक्ति केटेगरी में मीनाक्षी लेखी सबसे आगे रहीं, कामयाब केटेगरी में मध्यप्रदेश की सांसद रीति पाठक ने सबसे अधिक नंबर हासिल. जागरूक केटेगरी में गुजरात की सांसद पुनमबेन माडम पहले पायदान पर पहुंचीं.

दक्ष केटेगरी में मेघालय की सांसद अगाथ सांगमा ने टॉप किया. शानदार केटेगरी में झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह को सबसे अधिक अंक मिले. युवा सांसदों की केटेगरी में टॉप पर महाराष्ट्र की सांसद डॉ प्रीतम मुंडे हैं. कर्त्तव्यनिष्ठ केटेगरी में बिहार के अजय निषाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अनुभवी केटेगरी में हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा टॉप पर रहे. शख्सियत केटेगरी में बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से योग्य सांसद की केटेगरी में उत्तर प्रदेश के विनोद सोनकर ने टॉप किया.

0Shares

जमुई: शराबी पति के द्वारा रोज मारपीट किये जाने तथा लड़ाई झगड़ा किये जाने से परेशान होकर एक महिला सोमवार को अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गयी. हालांकि, इस दौरान महिला और बच्चों की किस्मत अच्छी रही कि किसी की जान नहीं गयी, पर महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना किऊल-जसीडीह रेलखंड पर सिमुलतला स्टेशन के पास सोमवार देर शाम 7:30 बजे के करीब की बतायी जाती है. घायल महिला की पहचान झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरगाहा गांव निवासी विनोद साह की पत्नी के रूप में की गयी है. घायल बच्चों ने बताया कि उसके पिता विनोद साह प्रतिदिन शराब पीकर मां के साथ मारपीट करते थे.

इससे तंग आकर उसकी मां सोमवार को अपने चार बच्चे नंदनी कुमारी, पीयूष कुमार, आयुष कुमार तथा निशा कुमारी को लेकर घर से निकल गयी और सोमवार देर शाम 7:30 बजे के करीब सिमुलतला स्टेशन के अप मेन लाइन के आउटर सिग्नल के पास 63574 क्यूल बैजनाथ धाम पैसेंजर के सामने कूद गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सिमुलतला स्टेशन लाया गया.

0Shares

सीवान: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक यात्री की रेलवे स्टेशन परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है. रविवार को यात्री अपनी पत्नी के साथ काठगोदाम एक्सप्रेस से सीवान से कोलकाता जाने के लिए स्टेशन आया था इसी दौरान ये घटना घटी.

दंपति प्लेटफार्म पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था इसी दौरान एक अपराधी आया और पिस्टल से सरेआम उसे गोली मार दी. गोली लगते ही युवक वहीं गिर गया. इस दौरान उसकी पत्नी चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाती रही लेकिन लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे. युवक का नाम फैसल लद्दी बताया जाता है जो गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का रहने वाला है. इस घटना के बाद सीवान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां यात्री ने दम तोड़ दिया. इस मामले घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. मृतक के शव को सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है.

0Shares

गोपालगंज: हैदराबाद में हुए गैंगरेप और मर्डर मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आज युवा एक ओर जहां इंटरनेट का लाभ ले रहे हैं. तो इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग भी हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस पर पूरी तरह से रोक लगाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा इसको लेकर जल्दी ही केंद्र सरकार को एक चिट्ठी भी लिखेंगे.

उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाओं पर चिंता जाहिर की जा रही है ये बहुत अच्छी बात है. अब जरूरी है कि इसको लेकर कानून बनाए जाएं और पोर्न साइट्स पर पूरी तरह रोक लगाने की पहल की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि वह बिहार में इसपर बैन के लिए भी पहल करेंगे. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में हो रही घटनाओं का कोई जिक्र नहीं किया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गोपालगंज की यात्रा पर थे. वहां उन्होंने करी 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. आज उनकी इस यात्रा के पहले फेज का अंतिम दिन था.

0Shares

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. पार्टी ने ट्वीट कर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. एक के बाद एक दो ट्वीट कर बिल पर आपत्ति जताई है और नागरिकता संशोधन बिल की तुलना नोटबंदी से की है.

RJD ने लिखा है “जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी के रास्ते तथाकथित कालेधन से निबटने की सारी जिम्मेदारी, तकलीफ़ नागरिकों के सर डाल दिया, उसी तरह NRC में नागरिकों पर ही जिम्मेदारी और दबाव डाल दिया गया है कि वो सिद्ध करें कि कौन नागरिक है कौन नहीं, तो नीम हकीम सरकार का काम सिर्फ प्रताड़ित करना है?”

 

rjd-against-citizenship-amendment-bill

0Shares

पटना: महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मदन प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार को रविवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने हत्या करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना के बाद घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुत्र की हत्या की खबर सुनते ही पिता को हार्ट अटैक आया, हार्ट अटैक आने के बाद उनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. वही घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह-हरदत्तपुर के मध्य दोहरीकरण एवं लोहता बाई पास लाइन के परिप्रेक्ष्य में मंडुवाडीह स्टेशन पर हो रहे  नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन  किया गया है.

निरस्तीकरण

1.  55126/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 27 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर 2019 निरस्त रहेगी.
2.  55127/55128 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी- मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 27नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर,2019 निरस्त रहेगी.
3.  63229/63230 बक्सर-मंडुवाडीह-बक्सर मेमू गाड़ी 27 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर,2019  निरस्त रहेगी.
4.  55133/55134 वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 03 दिसम्बर 2019 एवं 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.
5.  12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर- मंडुवाडीह बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.
6.  15125/15126 मंडुवाडीह-पटना-मंडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी 03 दिसम्बर 2019 एवं 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.

मार्गपरिवर्तन

1.  27, 29, 30 नवम्बर 2019 एवं 01, 03, 04 दिसम्बर 2019 को चलने वाली  22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी -माधोसिंह-मंडुवाडीह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी
2.  26, 27, 28 नवम्बर 2019 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- दरभंगा पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी -माधोसिंह-मंडुवाडीह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.

3.  28 नवम्बर 2019 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2019 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 12791 सिकंदराबाद- दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद -माधोसिंह-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग (इलाहाबाद)छिवकी-पं दिनदयाल उपध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी.
4.   03 एवं 04 दिसम्बर 2019 को दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर- सिकंदराबाद  सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद -माधोसिंह-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिनदयाल उपध्याय जं -(इलाहाबाद)छिवकी  के रास्ते चलाई जाएगी.
5.  03 एवं 04 दिसम्बर 2019 को सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी- आनन्दविहार  लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार-वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद  के रास्ते चलाई जाएगी.
6.  03 दिसम्बर 2019 को आनंदविहार  से चलने वाली 14006 आनन्दविहार- सीतामढ़ी  लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी-माधोसिंह-वाराणसी-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद- जंघई-जौनपुर-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी.
7.  03 दिसम्बर 2019 को पटना से चलने वाली 19422 पटना- अहमदाबाद  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिनदयाल उपध्याय जं-(इलाहाबाद)छिवकी  के रास्ते चलाई जाएगी.

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

1.  02दिसम्बर,2019 को राँची से चलने वाली 18611 राँची – मंडुवाडीह एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन पं दिनदयाल उपध्याय जं पर होगा फलस्वरूप 03 दिसम्बर को चलने वाली  गाड़ी 18612 मंडुवाडीह-राँची एक्सप्रेस पं दिनदयाल उपध्याय जं से ओरिजनेट होकर चलेगी.
2.  03 दिसम्बर,2019 को गोरखपुर से चलने वाली 15103 गोरखपुर – मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वाराणसी सिटी पर होगा फलस्वरूप 04 दिसम्बर को चलने वाली  गाड़ी 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से ही ओरिजनेट होकर चलेगी.
3.  02 एवं 03 दिसम्बर,2019 को हावड़ा से चलने वाली 12333 हावड़ा – इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन पं दिनदयाल उपध्याय जं पर होगा फलस्वरूप 03 एवं 04 दिसम्बर को इलाहाबाद सिटी से चलने वाली  गाड़ी 12334 इलाहाबादसिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस पं दिनदयाल उपध्याय जं से ओरिजनेट होकर चलेगी.
4.  02 दिसम्बर,2019 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर – मंडुवाडीह बापूधामएक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वाराणसी सिटी पर होगा.

0Shares

Chhapra/Patna: छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 की विगत 10 वर्षों से निर्माण कार्य ना होने से उत्पन्न स्थिति से आम लोग परेशान है. अब इस मामले को लेकर स्थानीय नेता भी अपने स्तर से सरकार तक आवाज़ पहुँचा रहे है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने इस समस्या को लेकर विधान परिषद में सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है.

श्री यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क से गुजरने वाले लोग रोज़ाना दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है. आसपास के लोगों का धुल आदी के कारण जीना मुहाल है. उन्होंने हाल की घटना का ज़िक्र करते हुए सदन को अवगत कराया कि इस सड़क के जर्जर होने के कारण पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में जगदम महाविद्यालय के एक प्राध्यापक की असामयिक मौत हो गयी. इसके साथ ही कई अन्य लोग अलग अलग दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है.

डा यादव के ध्यानाकर्षण पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बैंकों से राशि प्राप्त होते ही सड़क के निर्माण कार्य के शुरू होने की बातें कही.

0Shares

बिहार : सूबे में अपराध चरम पर है. हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.करीब छह से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों सुरक्षा गार्डों के अलावा ग्राहकों से मारपीट भी की. हथियार का भय दिखा शाखा प्रबंधक को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल छीन लिये. 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की. सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

घटना को लेकर गार्ड रवींद्र कुमार ने बताया है कि करीब 12.30 बजे एक ग्राहक आया. शाखा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होता है. गार्ड ने जब परिचय पत्र मांगा तो ग्राहक रूप में आया अपराधी उलझ पड़ा और गार्ड की गर्दन पकड़ ली और पीटते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया. तभी आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे घुस गए. यहां मौजूद दूसरे गार्ड रामस्वारथ राय और दो ग्राहकों को मारपीट कर कब्जे में कर लिया. इसके बाद शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार के हाथ बांध दिए और सभी के मोबाइल छीन लिए.

हथियार के बल पर लुटेरे शाखा प्रबंधक को स्ट्रांग रूम ले गए और 55 किलो 700 ग्राम सोना झोलों में भरकर आराम से फरार हो गए. कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी का मोबाइल बच गया था. अपराधियों के फरार होने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक समेत कंपनी के सभी कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की और सीसीटीवी  फुटेज देखा.

प्रभारी एसपी ने बताया कि 55 किलोग्राम सोना लूटने की बात सामने आई है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे झोले में सोना ले जाते दिख रहे हैं. एक लुटेरे ने चप्पल पहन रखी है. तिरहुत आइजी गणेश कुमार ने भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

  • राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव
  • लगभग 2.5 करोड़ की लागत से तैयार होगा सेंटर

Patna: हड्डी में गंभीर चोट एवं खासकर रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट किसी भी व्यक्ति को जीवन भर के लिए अपंग बना सकती है . लेकिन अब गंभीर स्पाइन इंजूरी होने पर राज्य के बाहर या किसी महंगे प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राज्य में रीढ़ की हड्डी के त्वरित एवं सटीक उपचार हेतु राज्य सरकार सजग है. इसको लेकर राज्य सरकार ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को स्टेट स्पाइनल इंजुरी सेंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा है. सरकार ने अपने प्रस्ताव में राजबंसी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्टेट स्पाइनल इंजुरी सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा है. यह राज्य में अपने तरह का पहला सेंटर होगा. हड्डी एवं उससे सम्बंधित रोगों के सेवा एवं उपचार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल ने अपनी ख़ास पहचान बनायीं है.

अन्य सुविधाएँ भी होंगी उपलब्ध : स्टेट स्पाइनल इंजुरी सेंटर को केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अंतर्गत स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा भेजा गया है. प्रस्तावित सेंटर राज्य में हड्डी से संबंधित इलाज में अपने तरह का पहला संस्थान होगा जिसमें स्पाइनल इंजुरी सेंटर के साथ शल्य चिकित्सा, डाईगनोस्टिक, चिकित्सीय व्यवस्था, पुनर्वास सेवा तथा रेफ़रल यातायात जैसी अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी.
लगभग 2.5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण : इस सेंटर के निर्माण के लिए लगभग 2.5 करोड़ की लागत( 2,43,49,000 रुपये) का प्रस्ताव रखा गया है. यह नवीन प्रस्ताव राज्य स्वास्थ्य विभाग के भविष्य में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार तथा समुदाय को नवीनतम तकनीक से सुसज्जित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की ओर उठाया गया एक और कदम है. इससे. गंभीर स्पाइन इंजूरी के मामलों में ईलाज कराने पर अधिक पैसे खर्च करने होते हैं. लेकिन इस सेंटर के निर्माण से गरीब तबके को विशेष लाभ मिल सकेगा.
प्रस्ताव से अन्य अस्पतालों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी : केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्ताव की सहायता से राज्य के अन्य अस्पतालों में प्रदान किए जा रहे सुविधाओं की क्षमता एवं विशेष देखभाल के स्तर में वृद्धि होगी. जिसमें पटना एवं मुजफ्फरपुर में स्टेट कैंसर सेंटर,गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में एच.आई.वी को-मोर्बिडिटी सेंटर, पाटन में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ओर्थोपेडिक चिकित्सा के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, इंडोक्रोनोलॉजी के लिए न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, आँखों के राजेंद्रनगर अस्पताल,पटना, ह्रदय रोगों के लिए जयप्रभा मेदंता अस्पताल तथा राज्य भर में खोले गए कई ट्रामा सेंटर शामिल है.

0Shares

Bihar: बिस्कोमान द्वारा प्याज़ बिक्री काउंटर खुलने के पहले ही दिन खरीददारों की अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. आलम यह हुआ कि गांधी मैदान के समीप बिस्कोमान भवन के सामने लंबी लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. हालांकि मुकम्मल व्यवस्था के साथ शुरू हुई बिक्री केंद्र पर भीड़ जुटी रही और प्याज़ की बिक्री होती रही.

बिस्कोमान की इस पहल को जहां एक ओर सराहना हो रही है वही लोग खरीददारी भी कर रहे है.

प्याज की कीमतों में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद 35 रुपये किलो की दर से प्याज़ की बिक्री उन्हें राहत जरूर दे रही है. बिस्कोमान की इस पहल से भले ही ग्राहको को आईकार्ड दिखाना पड़ रहा हो लेकिन इसके बदले उन्हें बाजार में एक किलो की कीमत पर बिस्कोमान के काउंटर से 2 किलो प्याज़ मिल जा रहा है.

शुक्रवार को बाजारों में 76 से 80 रुपये प्रतिकिलो प्याज़ की दर थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह बिस्कोमान भवन से ही बिक्री शुरू हुई लेकिन जल्द ही राजधानी के अन्य कई चौक चौराहों पर प्याज़ की बिक्री शुरू होगी.

0Shares