Chhapra: बिहार विधान परिषद् के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी. सारण प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय भवन के प्रथम तल पर सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी. इसके लिए 22 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न हुआ था.

मतगणना के पूर्व बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को समुचित तैयारी के सम्बंध जरूरी निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि मतगना केन्द्र अर्थात् आयुक्त कार्यालय भवन के अंदर कोई व्यक्ति पदाधिकारी या कर्मी बिना पास के प्रवेश नहीं करेंगे. सभी संबंतधित व्यक्तियों के लिए पास जारी किया गया है.

मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए प्रथम तल पर स्थित उप जन सम्पर्क निदेशक के कार्यालय को मीडिया सेन्टर बनाया गया. मतगणना के लिए सात गणना टेबुल एवं एक एआरओ टेबुल लगाया गया है. प्रत्येक गणना टेबुल पर एक गणना पर्यवेक्षक तथा दो गणना सहायक की प्रतिनयिक्ति की गयी है परन्तु उनका टेबुल रेण्डमाइजेशन के बाद हीं निर्धारित होगा. अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ता मतगणना के समय उपस्थित रहेंगे जिन्हे आज ब्रीफ भी किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से एवं अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सके उसके लिए आयुक्त कार्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी. इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय के पूर्वी गेट, पष्चिमी गेट, मुख्य पोर्टिको एवं प्रथम तल के मुख्य प्रवेष द्वार पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग भी की गयी और कहा गया कि सभी लोग प्रातः 6 बजे से अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और मतगणना समाप्ति तक प्रतिनियुक्त के स्थल पर बने रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे तथा यह सुनिष्चित करेंगे कि कोई अवांछित तत्व मतगणना परिसर हॉल के अन्दर प्रवेष नहीं कर पाये.

आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जो कि प्रथम तल पर अवस्थित है मतगणना हेतु नियंत्रण कक्ष दुरभाष संख्या-06152-232874 के रूप में कार्य करेगा. नियंत्रण कक्ष का प्रभारी भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच को बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद् के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतगणना गुरुवार को सारण प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय भवन के प्रथम तल पर होगी.

मतगणना सुबह के 8:00 बजे से प्रारम्भ होगी. इसके लिए 22 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न हुआ था. मतगणना कार्य को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर छपरा शहर में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है जो मतगणना की तिथि को सुबह 4ः00 बजे से रात्रि के 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.

इसके कारण मतगणना की समाप्ति के पश्चात किसी भी राजनैतिक दल को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आयेंगे. चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ था. विधानसभा चुनाव के परिणाम का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहें है.

बात अगर एग्जिट पोल के आकड़ों की करें तो महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती दिख रही है. वही एनडीए को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि परिणाम आज आयेंगे फिर यह तय हो जायेगा कि बिहार में तेजस्वी युग की होगी शुरुआत या फिर जनता नीतीश पर विश्वास जताएगी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ तथा आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शाम को 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि बाद में रात तक आंकड़ा बढ़ने की संभावना है और मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के करीब है.

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे. अधिकारियों ने बताया कि सभी 33,782 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ था. मतदान के लिए इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीनें लगाई गई थीं. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के समाप्त होते ही समाचार चैनलों ने अपने Exit Poll को दिखाया. अधिकतर चैनलों के Exit Poll में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिख रही है. वही एनडीए के जनाधार में कमी होने के आसार है.

आजतक Axis My India

NDA 69-91
RJD+ 139-161
LJP 3-5
OTH 6-10

ABP + C-Voter
NDA 104-128
RJD+ 108-131
LJP 1-3
OTH 4-8

TV9 भारतवर्ष
NDA 110-120
RJD + 115-125
LJP 3-5
OTH 10-15

0Shares

Patna:  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐलान कर सभी को चौका दिया. 

नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा की रैली में कहा कि ‘आप जान लीजिए आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. अब परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

नीतीश कुमार ने अपने बयान से बिहार के राजनितिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. नीतीश कुमार जेपी आन्दोलन से जुड़े नेता है. राजनीति के नफा नुकसान को वे बखूबी जानते है. नीतीश कुमार का यह बयान उनके लिए फायदेमंद साबित होता है या फिर जनता उनके बातों का ध्यान नहीं देती यह तो 10 नवम्बर को आने वाले परिणाम ही बताएँगे.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शिष्य नीतीश कुमार ने साल 1977 में अपना पहला चुनाव लड़ा था. वह कई बार लोकसभा के सांसद रहे, वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी रहे. नीतीश कुमार साल 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

हालांकि नीतीश कुमार के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड ने सफाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का आशय अंतिम दिन के चुनाव से था अंतिम चुनाव से नहीं.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया.

तीसरे चरण के चुनाव में 15 जिलों में चुनाव होने हैं. इस चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार को समाप्त हो जाना होता है. इस तीसरे चरण के मतदान में पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. मतदान 7 नवम्बर हो होंगे.

0Shares

Patna: मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद आज फिर तनाव की स्थिति बन गयी है.

आक्रोशित लोगों ने आगजनी की और डीएम एसपी को हटाने की मांग में जुटे रहें. लोगों के आक्रोश के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को उनके पद से हटा दिया है. आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लोको मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं आईएएस रचना पाटिल को नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

0Shares

Bihar: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 16 जिलों के 71 सीटों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई.

कोरोना काल मे हुए इस मतदान में शुरुआत की अपेक्षा दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत कम रहा. पूर्व के चुनाव के अनुपात 2020 के विधानसभा चुनाव का प्रतिशत इन 71 सीटों पर मिला जुला रहा. हालांकि कई सीटों पर मतदान का प्रतिशत पूर्व के चुनाव से कम रहा.

वोटिंग प्रतिशत

ar

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज किया जा रहा है. सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई और 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी. पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के दिन वोटरों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वोटरों से खास अपील की है. राहुल गांधी ने लिखा कि इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए वोटरों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था. शाम 5 बजे 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का दौर समाप्त हो गया.

इन 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. पहले चरण में 16 जिले के 71 विधानसभा सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता मतदान करेंगे.

चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की है.

0Shares

New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले न्यूज़-सीवोटर ने ओपिनियन पोल के आंकड़ों को जारी किया है.

एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपियिन पोल के मुताबिक बिहार की कुल 243 सीटों में वोट प्रतिशत की बात करें तो
नीतीश+ के खाते में 43%
लालू+ को 35 %
चिराग पासवान की एलजेपी को 4%
अन्य के खाते में 18% वोट

जा सकता है. सीटों की बात करें तो नीतीश की अगुवाई वाला एनडीए सबसे आगे नजर आ रहा है.
नीतीश+ के खाते में 135-159 सीट
लालू+ को 77-98 सीट
एलजेपी को 1-5 सीट
अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं.

सीएम की पसंद कौन ?
इस ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री की पसंद को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसमे
नीतीश कुमार पर 30%
तेजस्वी यादव पर 20%
चिराग पासवान पर 14%
सुशील मोदी पर 10% लोगों ने भरोसा जताया.

0Shares