New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले न्यूज़-सीवोटर ने ओपिनियन पोल के आंकड़ों को जारी किया है.
एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपियिन पोल के मुताबिक बिहार की कुल 243 सीटों में वोट प्रतिशत की बात करें तो
नीतीश+ के खाते में 43%
लालू+ को 35 %
चिराग पासवान की एलजेपी को 4%
अन्य के खाते में 18% वोट
जा सकता है. सीटों की बात करें तो नीतीश की अगुवाई वाला एनडीए सबसे आगे नजर आ रहा है.
नीतीश+ के खाते में 135-159 सीट
लालू+ को 77-98 सीट
एलजेपी को 1-5 सीट
अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं.
सीएम की पसंद कौन ?
इस ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री की पसंद को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसमे
नीतीश कुमार पर 30%
तेजस्वी यादव पर 20%
चिराग पासवान पर 14%
सुशील मोदी पर 10% लोगों ने भरोसा जताया.