पटना, 9 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आईएनडीआई महागठबंधन की ओर से बुधवार को किए गए बिहार बंद काे लेकर विपक्ष पर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आराेप लगाया। उन्होंने कहा कि झूठ, भ्रम और भय आज विपक्ष की राजनीति का मुख्य आधार बन चुका है। कांग्रेस, आरजेडी और आईएनडीआई महागठबंधन हर चुनाव से पहले जनता को डराने का काम करता है।

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में कहा गया था कि यह देश का आख़िरी चुनाव होगा, संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण छीन लिया जाएगा। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार शपथ लिए एक साल से ज़्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन आज भी संविधान वही है, संसद वही है और भारत का लोकतंत्र मजबूती से कायम है। इतना ही नहीं पहली बार 1930 के बाद जातीय जनगणना 2026 में मोदी सरकार ही करवाने जा रही है। देश जानता है कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं, कोई गरीब और वंचित का अधिकार नहीं छीन सकता।

ऋतुराज ने घुसपैठियों को वोटर बनाने की साजिश का आराेप लगाते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र में सर्वाधिक नए वोटर बन रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन से सीधा सवाल है कि क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव घुसपैठियों को वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं? अगर हां, तो यह न केवल लोकतंत्र के साथ धोखा है, बल्कि बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।

उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है और जब तक बिहार की जनता में राष्ट्रवादी चेतना है, तब तक बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे। बिहार अराजकता, तुष्टिकरण और घुसपैठ नहीं, बल्कि विकास, कानून और संविधान की राह पर चलेगा।

0Shares

कटिहार, 08 जुलाई (हि.स.)। कटिहार में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। कटिहार के रहने वाले डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूस की रहने वाली अनस्तासिया से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। दोनों ने दुर्गा मंदिर में पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए और विदेशी बहू ने अपनी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव से सभी का दिल जीत लिया।

अनुभव शाश्वत ने बताया कि साल 2017 में वे मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वहीं 2020 में कोरोना काल के दौरान उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब पांच साल तक चले प्रेम संबंध के बाद अनुभव ने अनस्तासिया को जीवनसंगिनी बनाने का फैसला किया।

अनुभव ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को मनाया और अनस्तासिया को भारत की संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने के लिए दो-तीन बार भारत बुलाया। दिल्ली में रहकर अनस्तासिया ने भारतीय रहन-सहन और संस्कार सीखे। अंततः परिवार की रजामंदी मिलने के बाद कटिहार के दुर्गा मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी हुई।

बेटे की विदेशी दुल्हन को देखकर दूल्हे के माता-पिता बेहद खुश हैं। अनस्तासिया की सादगी, भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और घरेलू संस्कारों ने ससुराल वालों ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों का दिल जीत लिया है। अनस्तासिया अब कटिहार में अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

0Shares

Patna: चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी विकास उर्फ राजा मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।

राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पीर दमरिया घाट के पास रात करीब 2:45 बजे हुई। 29 वर्षीय राजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मुख्य आरोपी उमेश की निशानदेही पर पहुंची थी पुलिस

इससे पहले इस केस में एक और मुख्य आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उमेश ने ही खुलासा किया कि हथियार विकास उर्फ राजा ने मुहैया कराए थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची थी।

होटल के पास  गोपाल खेमक को मारी गई थी गोली

बता दें कि शनिवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका को गोली मारी गई थी। जब वे अपने अपार्टमेंट के पास कार से उतर रहे थे, तभी घात लगाए हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी। परिजन उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद या पुरानी रंजिश हो सकती है।

पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो। साल 2019 में गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गोपाल खेमका को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में वह हटा ली गई थी। अब दोबारा हत्या की इस वारदात से राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है।

जेडीयू नेता ने पुलिस कार्रवाई को बताया सही

इस पूरे घटनाक्रम पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हर मामले पर नजर रख रहे हैं।”

0Shares

Patna: बिहार में अब युवा आयोग का गठन किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की।  

उनके आधिकारिक पेज पर लिखा गया है कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है।

समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा।

आयोग में होंगे 10 सदस्य 
बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।
यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो।
सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो।
0Shares

भारत में वेब पत्रकारिता के बढ़ते प्रभाव और बदलते मीडिया परिदृश्य के बीच, “वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI)” एक सशक्त और संगठित मंच के रूप में सामने आया है। पिछले एक दशक में डिजिटल मीडिया और वेब पत्रकारिता ने भारतीय मीडिया जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं। खबरों की तेजी, आम जनता तक सीधी पहुंच, वैकल्पिक विमर्श और स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर लाने में वेब पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। लेकिन इन उपलब्धियों के बावजूद वेब माध्यम में काम कर रहे पत्रकारों को अक्सर मान्यता, सुरक्षा, प्रशिक्षण और संरचनात्मक सहयोग की कमी का सामना करना पड़ता है।

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI)” का गठन उद्देश्य

ऐसे समय में “वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI)” का गठन इस आवश्यकता की पूर्ति के उद्देश्य से किया गया, ताकि वेब पत्रकारों को एक ऐसा मंच मिल सके जो उनकी आवाज़ बने, उनके अधिकारों की रक्षा करे, और उनके कार्यक्षेत्र को गरिमा, सम्मान और सुरक्षा प्रदान करे।

MIB से संबद्धता

WJAI ने अपने संघर्ष के बदौलत भारत सरकार की नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी के अंतर्गत अपने स्व नियमन इकाई को सम्बद्ध कराया। WJAI के अंतर्गत वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड ऑथोरिटी को मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग से मान्यता मिली। आज देश के कई पोर्टल इसके माध्यम MIB से सम्बद्ध है।

संगठन की भूमिका

WJAI एक गैर-राजनीतिक, स्वायत्त और राष्ट्रव्यापी संगठन है, जो विशेष रूप से डिजिटल मीडिया और वेब पत्रकारिता में संलग्न पत्रकारों के हितों की रक्षा और उन्नयन हेतु कार्य करता है। यह संगठन न केवल पत्रकारों की पेशेवर समस्याओं को उठाता है, बल्कि उन्हें नैतिक पत्रकारिता के दायरे में प्रशिक्षित और जागरूक भी करता है। WJAI आज के समय में वेब पत्रकारों के लिए एक सशक्त, भरोसेमंद और संवेदनशील मंच बनकर सामने आया है, जो न केवल पत्रकारों को संगठित करता है, बल्कि उन्हें सम्मान, सुरक्षा और प्रशिक्षण भी देता है। यदि आप वेब पत्रकारिता से जुड़े हैं तो निश्चित तौर पर आपको इस संगठन से जुड़ना चाहिए, ये आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा।

सदस्यता प्रक्रिया:

संगठन से जुड़ना बेहद सरल और पारदर्शी है:

  • इच्छुक वेब पत्रकार [ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म] भर सकते हैं या संपर्क टीम से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, पहचान पत्र और आचरण प्रमाण पत्र साथ में संलग्न करना अनिवार्य है।
  • ये दस्तावेज WJAI के आधिकारिक ईमेल या व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जा सकते हैं।
  • दस्तावेजों की जांच एवं अनुमोदन के बाद सदस्यता दी जाती है।
  • शुल्क: ₹600 (प्रथम वर्ष) और ₹100 (हर आगामी वर्ष का नवीनीकरण शुल्क) निर्धारित है।

सदस्य बनने की योग्यता

वेब पत्रकारिता में गुणवत्ता बरकरार रहे इसलिए संस्था वैसे सदस्यों को हीं जोड़ती है जिनकी न्यूनतम स्नातक डिग्री साथ में कम-से-कम 5 वर्षों का पत्रकारिता अनुभव हो। पत्रकारिता या जनसंचार का कोर्स किए हुए व्यक्ति को प्राथमिकता भी देती है।

संगठन की विशिष्टताएं

यह देश का पहला संगठन है जो पत्रकारों को जोड़ने से पूर्व आचरण प्रमाण पत्र (Character Certificate) की अनिवार्यता सुनिश्चित करता है, जिससे संगठन में पारदर्शिता और नैतिकता बनी रहे।

संगठन समय-समय पर प्रशिक्षण, वेबिनार, कार्यशाला, कानूनी सलाह एवं सुरक्षा सहायता भी उपलब्ध कराता है।

WJAI राज्य और जिला स्तर पर इकाइयों के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं का स्थानीय समाधान भी सुनिश्चित करता है। वर्तमान समय में WJAI के 200 से ऊपर सदस्य पूरे देश में हैं और कई राज्यों में इसकी इकाई वेब जर्नलिस्ट्स के हितों के लिए काम कर रही है।

फर्जी पत्रकारिता, प्रेस कार्ड के दुरुपयोग और मीडिया में गिरते नैतिक स्तर के खिलाफ संगठन सजगता से लड़ाई लड़ता है।

0Shares

Patna, 07 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में 7,468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई एवं शुभकामनायें दी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से मोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा एवं रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि मेरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।

कार्यक्रम में विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं नियुक्ति पत्र पानेवालीं एएनएम उपस्थित थीं।

0Shares

नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की प्रक्रिया 24 जून को जारी निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। आयोग ने दोहराया है कि प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार के निर्देशों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 1 अगस्त को जारी होने वाले मसौदा निर्वाचक नामावली में केवल उन मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे जिनके नामांकन फॉर्म 25 जुलाई से पहले प्राप्त हो चुके होंगे।

मतदाता आवश्यक दस्तावेज 25 जुलाई तक कभी भी जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, दस्तावेज़ आपत्तियों और दावों की अवधि के दौरान भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आयोग ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग 24 जून के आदेश को बिना पढ़े अथवा जानबूझकर ग़लत व्याख्या कर भ्रम फैला रहे हैं।

ऐसे लोगों के भ्रामक और ग़लत बयानों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और भ्रमित न हों।

0Shares

पूर्वी चंपारण,06 जुलाई(हि.स.)। साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर विभिन्न लोगों से पुलिस अधीक्षक के नाम पर साईबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि इस आशय की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी साईबर थाना में मामला दर्ज किया गया।साथ ही कांड के उद्‌भेदन के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इसका सूत्र राजस्थान के अलवर के साईबर गैंग से जुड़ा पाया, जिसके बाद टीम ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए मामले में संलिप्त 02 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान अभिनव मैसी उर्फ टुकटुक, पिता संदीन मैसी,साकिन 138 फैमिली लाइन अलवर (राजस्थान) व आरिफ खान, पिता खैराती खान, साकिन 138 फैमिली लाइन कच्ची बस्ती स्कीम न०-03, अलवर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस ने इनके पास दो मोबाइल फोन जिसमे एक चोरी का है।बैंक पासबुक-03

बार कोड-04,पैन कार्ड-2,आधार कार्ड 03,एटीएम-06,चेकबुक-01

सिम-04, नया सिम कार्ड-05 बरामद किया है। इनसे आवश्यक पूछताछ के बाद इस कांड में संलिप्त अन्य साईबर अपराधियों की पहचान कर इनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी टीम में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर के अलावे इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंहा,मनीषकुमार एएसआई शिवम सिंह,सिपाही बलराम चौधरी एवं चालक सिपाही आनंद कुमार शामिल थे।

0Shares

Araria, 06 जुलाई(हि.स.)। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या नौ में घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को मध्य रात्रि अपराधियों ने गोली मार दी।

पिता को बांह में गोली लगी,जो उनके हड्डी में जाकर फंस गई

पुत्र के सिर में गोली लगी,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पिता को बांह में गोली लगी,जो उनके हड्डी में जाकर फंस गई।आनन फानन में रात में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद समुचित उपचार के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।लेकिन परिजन उसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन के पास भर्ती किया है।जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूचना के बाद रात में गश्ती गाड़ी समेत महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटे।सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सदर अस्पताल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना को लेकर आवश्यक जानकारियां ली।उन्होंने अनुसंधान को लेकर महलगांव थानाध्यक्ष को वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 40 वर्षीय मौजसिन अपने 12 साल के पुत्र अबू औरेरा के साथ घर के बरामदे पर सोए हुए था।मध्य रात्रि करीबन साढ़े बारह बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने घर में दस्तक देते हुए बरामदे पर सोए पिता पुत्र को गोली मार दी।12 वर्षीय अबु औरेरा को सिर में गोली मारी गई,जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पिता मौजसिन को बांह में गोली लगी।गोली की आवाज सुनकर घर के लोग जग गए और शोरगुल मचाना शुरू किया।जिसके बाद अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचकर महलगांव थाना पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस को फोन की गई,लेकिन कोई भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं किया।जिसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी को सूचना दी गई।जिसके बाद उन्होंने गश्ती गाड़ी का नंबर दिया और फिर पुलिस से बातचीत हो पाई।रात में ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पिता पुत्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंची।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने पुत्र के मौत हो जाने की जानकारी दी।वहीं पिता के बंध में हड्डी में गोली फंसे होनेकी जानकारी देते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पूर्णिया से भी घायल को रेफर कर दिया गया है।जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।सूचना के बाद मौके पर सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।मृतक पांच भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।

मामले को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के द्वारा तफ्तीश करने की बात कही।उन्होंने घायल पिता मौजसिन से बातचीत होने के बाद ही घटना के कारणों को लेकर स्पष्ट पता चलने की बात कही।उन्होंने मामले की जांच वैज्ञानिक और तकनीकी विधि से कराए जाने की बात करते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेने की बात कही।

0Shares

Patna, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। उनका कार्यकाल 2028 तक का होगा। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है

राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी।लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी। पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है।

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उनका कार्यकाल 2028राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी। लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी।

पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है। लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

0Shares

Patna,05 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर शनिवार को अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। एक तरफ प्रदेश में विधापसभा चुनाव कर सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं बढ़ते अपराधों को लेकरराजनीतिक दल नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और उनसे कानून व्यवस्था के बाबत सवाल खड़े कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली

मुख्यमंत्री नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

अपराध करनेवाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय: मुख्यमंत्री नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करनेवाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय। उन्होंने कहा कि घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाये और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन पूरी मुश्तैदी से कार्य करें।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सीवान में तीन लोगों की तलवार और फरसा से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

0Shares

Patna: बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मार दी। जिसके बाद घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात गोपाल खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे ही थे की पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।

गोपाल खेमका बिहार के एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते थे। पटना के पनास होटल के पास उनका अपार्टमेंट था।

शुक्रवार की रात  गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही घर लौट रहे थे, जैसे ही वह अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे अपनी कार से नीचे उतरे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी।

गोपाल खेमका राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के मालिक थे।

0Shares