पटना: बिहार के सेनारी में 1999 में हुए बहुचर्चित नरसंहार मामले में पटना उच्च न्यायालय ने 13 दोषियों को आज बरी कर दिया. इन सभी को दोषी मानते हुए निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

हाईकोर्ट में शुक्रवार को अश्वनी कुमार सिंह और जस्टिस अरविंद श्रीवास्तव की खंडपीठ ने बहुचर्चित सेनारी नरसंहार के सभी 13 दोषियों को बरी कर दिया. इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी. उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए सभी 13 दोषियों को तुरंत रिहा करने का भी आदेश दिया है. हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अंशुल राज के दलीलों के सामने सरकारी पक्ष नहीं टिक सका.

क्या था निचली अदालत का फैसला
वर्ष 2016 में बिहार में जहानाबाद के सेनारी नरसंहार कांड की सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने 17 साल बाद फैसला सुनाते हुए 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 34 लोगों के इस बहुचर्चित नरसंहार कांड के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई थी और उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. उस फैसले के वक्त इस केस में दो दोषी फरार भी थे. तब निचली अदालत ने फैसले में इस नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया था. इस केस के कुल 70 आरोपितों में से चार की मौत हो चुकी है. 2016 में निचली अदालत पहले ही 20 आरोपितों को बरी कर चुकी थी.

उल्लेखनीय है कि 18 मार्च 1999 की रात सेनारी गांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एमसीसी के सैकड़ो लोग घुसे. गांव को चारों ओर से घेर लिया. घरों से खींच-खींच के पुरुषों को बाहर किया गया. कुल 40 लोगों को चुना गया. चालीसों लोगों को खींचकर गांव से बाहर ले जाया गया. एकदम जानवरों की तरह तीन समूहों में बांट दिया गया. फिर बारी-बारी से हर एक का गला और पेट चीर दिया गया. 34 लोग मर गये.

इनपुट एजेंसी से

 

0Shares

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 5,871 नए कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. इस दौरान एक लाख 40 हजार 70 सैंपल की कोरोना जांच की गई. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना के 6,059 नए संक्रमित मिले थे. जबकि 1 लाख 40 हजार 102 सैंपल की कोरोना जांच की गई थी.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत रही, जबकि एक दिन पूर्व संक्रमण दर 4.32 फीसदी थी. इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आई है. पटना में सर्वाधिक 1281 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि एक दिन पूर्व पटना में 1244 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.

प्रदेश के 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191 और पश्चिमी चंपारण में 103 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 15 जिलों में 100 से कम कोरोनावायरस की पहचान हुई है.

दूसरी लहर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित – 4,06,515
 संक्रमित स्वस्थ हुए – 3,45,883
 संक्रमितों की मौत- 2582

 

0Shares

पटना: 64वें बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अबतक जारी नहीं किये जाने पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है.

गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि साक्षात्कार के बाद सप्ताह भर में रिजल्ट आने चाहिए थे लेकिन इसमें देरी क्यों की जा रही है. रिजल्ट जारी करने में देरी कर सरकार प्रतिभावान युवाओं के भविश्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

तेजस्वी ने कहा है कि तीन साल में 64वीं बीपीएससी का पीटी, मेंस और साक्षात्कार पूरा किया लेकिन अभी तक अंतिम रिजल्ट जारी नहीं किया गया। सेटिंग-गेटिंग वाली सरकार प्रतिभावान युवाओं के भविश्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

0Shares

पटना: बिहार सरकार के द्वारा COVID -19 संबंधित जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक जारी की गयी है. जिससे आम लोग बेड की उपलब्धता, नजदीकी covid 19 टेस्टिंग सेंटर,  नजदीकी वैक्सीनेशन साइट, COVID-19 टीकाकरण हेतु पंजीकरण, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, COVID-19 से संबंधित जानकारी एवं शिकायत एक लिंक से कर सकेंगे. इन लिंक्स को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अपने ट्विटर से जारी किया है.  

COVID -19 हेतु बेड की उपलब्धता
https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDas…/Beds_occupied

 आपके नजदीकी COVID -19 टेस्टिंग सेंटर

आपके नजदीकी वैक्सीनेशन साइट

COVID-19 टीकाकरण हेतु पंजीकरण का लिंक
https://selfregistration.cowin.gov.in/

आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र

COVID-19 से संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु डायल करें

0Shares

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,059 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में संक्रमण दर में भी बड़ी गिरावट हुई है और यह पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है.

पटना में सर्वाधिक 1244 नए संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले.

पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 40 हजार 102 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 4.65 प्रतिशत थी.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई. अररिया में 198, औरंगाबाद में 207, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, कटिहार में 106, किशनगंज में 134, मधेपुरा में 132, मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212, पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सुपौल में 278, वैशाली में 119 और पश्चिमी चंपारण में 128 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई.

0Shares

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी पुलिस ने अपहरण के कुछ ही घण्टों के अंदर 2 साल की मासूम बच्ची सलोनी को सकुशल बरामद कर लिया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव निवासी रवि कुमार की 2 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी के लापता होने का मामला दर्ज की गई थी । जिसके बाद सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय के द्वारा गठित स्पेशल टीम ने प्राप्त सूचना और सर्विलांस के माध्यम से अपहरणकर्ताओं पर दबिश बनाना शुरू कर दिया।

गठित  टीम ने में सहायक पुलिस अधीक्षक पुपरी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सीतामढ़ी विकास कुमार राय एवं तकनीकी शाखा प्रभारी उपेंद्र महतो के साथ कई पुलिसकर्मी शामिल थे। जिसने तकनीकी आधार पर छापेमारी कर बुधवार को  बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया ह।यह बरामदगी पुपरी रजिस्ट्री ऑफिस के पास सड़क किनारे झाड़ी के पास से हुई । मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पूछताछ के आधार पर तीन अपराधियो की पहचान कर ली गई है।

 बच्ची के परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद अपहर्ता 30 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे। 15 लाख में बात पक्की भी हो गई थी। परंतु पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से अपराधी डर कर बच्ची को झाड़ी के पास छोर कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है। तीन अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
0Shares

पटना: बिहार की सीमा से सटे नेपाल में बुधवार सुबह आये भूकंप के झटके बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण सहित कुछ जिलों में महसूस किये गये। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के लोग कुछ समय के लिए सहमे रहे। इन जिलों में दो-तीन सेकेंड के लिए भूंकप के झटके महसूस किये गये। हालांकि इन क्षेत्रों में किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
बता दें कि बुधवार सुबह बिहार से सटे नेपाल के पोखरा से 35 किलोमीटर पूर्व में सुबह पौने छह बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। जो बिहार के बेतिया से 300 किलोमीटर दूर है। इस कारण नेपाल की सीमा से सटे बिहार के जिलों में इसके हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 बतायी गयी है।
0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है लॉकडाउन में भी बेखौफ अपराधी तांडव मचा रहे हैं ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक का है जहां बैंक का कैश गेट पर खड़े कैश वैन में लोड हो रहा था.

इसी दौरान बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। कैश को लेकर सुरक्षा गार्ड और अपराधियों के बीच बैंक गेट पर ही मुठभेड़ हुई जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी भी हुई है ।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर डीएसपी टाउन नाम नरेश पासवान भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

बैंक में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि दोनों तरफ से फायरिंग हुई है जिसमें एक कैश वैन के गार्ड को गोली लगी है।नगर थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि घटना हुई है लेकिन अपराधी कैश नहीं लूट पाए जवाबी कार्रवाई में एक गार्ड को भी गोली लगी है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है। संभवत एक अपराधी को भी गोली लगी है जिसकी कोई जानकारी अबतक कन्फर्म नहीं हुई है।

0Shares

आरा: भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भोजपुर में बालू के अवैध उत्खनन, परिचालन और भंडारण पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को सारण के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की.

बैठक में सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण के जिलाधिकारी, सारण के पुलिस अधीक्षक, सारण और भोजपुर के एसडीपीओ, आरा सदर और सारण के एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी, पुल निर्माण विभाग के अभियंता और सम्बन्धित थानाध्यक्ष शामिल थे.

समन्वय बैठक में डोरीगंज पुल के दोनों तरफ चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की जांच को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तीन शिफ्ट में प्रतिनियुक्ति करने, अवैध बालू उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया और इससे संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए.

 


File Photo

0Shares

पटना: प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर अब 90 प्रतिशत हो गयी है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कुल 1,35,130 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई. अब तक कुल 5,95,377 मरीज इस महामारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

वर्तमान में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्या राज्य में 64698 है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामले 6286 दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा नए मामले पटना में 924 मिले हैं.


 

0Shares

Chhapra: एम्बुलेंस प्रकरण पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वर्चुअल माध्यम से पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा उठाए गए सवालों का जबाब दिया. सांसद ने पप्पू यादव के संदर्भ में कहा कि मंदिर में बैठने से अपराधी संत नहीं हो जाता.

उन्होंने कहा कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का राजनीति में पदार्पण अपराध जगत से हुआ जबकि मैं पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के पश्चात देश सेवा के लिए राजनीति की मुख्य धारा में शामिल हुआ.

उन्होंने इंश्योरेंस समाप्त होने, चालक के बिमार होने या छोड़कर चले जाने के कारण सामुदायिक केंद्र पर खड़े एम्बुलेंसों का विवरण दिया और यह बताया कि यह किस कारण से खड़े थे. सांसद रुडी ने संचालित सभी एम्बुलेंसो की संचालन व्यवस्था का लाइव विडियो भी दिखाया.

सांसद कंट्रोल रूम से जीपीएस से ट्रैकिंग करते हुए सभी एम्बुलेंसों को दिखाया. साथ ही वर्ष 2019 में खरीदे गये सभी एम्बुलेंस आज तक कितने किलोमीटर चले है उसका डाटा भी दिखाया और कहा कि हमारे मित्र ने ये सवाल उठाया था कि इतने सारे एम्बुलेंस कैसे और क्यों चलाये जा रहे है, कहाँ रखे गये हैं.

सांसद रुडी ने पप्पू यादव द्वारा वर्ष 2014 में चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र को भी दिखाया जिसमें 32 आपराधिक मामलों का उल्लेख था. उन्होंने कहा कि कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं और कितने आपराधिक मामले ट्रायल में है इसका उल्लेख पप्पू यादव ने स्वयं अपने शपथ पत्रों में किया है. यह मैं नहीं कह रहा, उन्होंने स्वयं इस बात को अपने शपथ पत्र में कबूल किया है. इसके साथ ही सांसद ने इसके अतिरिक्त भी कुल 17 अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी दी. जिसे इन्होंने चुनाव आयोग को दिये अपने शपथ पत्र में छिपाया है.

0Shares

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुसहा पंचायत के मचहा वार्ड नं. 12 में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर के लोग उग्र हो गए औऱ एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर एसिड फेंक दिया। अचानक हुई इस घटना में अनमोल यादव के परिवार के चंद्रशेखर कुमार, बबलू कुमार, ओम प्रकाश कुमार, तरुण कुमार, अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गएं। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर एसिड फेंक दिया। इस हादसे में पांच लोग झुलस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उन सभी की प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अनमोल यादव के पड़ोस में रहने वाले रूपेश साह के घर पर सोमवार की शाम पूजा हो रही थी। पूजा के बाद सभी लोग जगह-जगह लावा का छिड़काव करने लगे। इसी क्रम में अनमोल यादव के घर में भी लावा और जल का छिड़काव कर दिया गया। अनमोल यादव के परिवार ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। इस बीच एक पक्ष के लोगों ने घर में रखे एसिड से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
0Shares