पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं उसके बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

सीएम नीतीश ने यास तूफान को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

बैठक में नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, पचिम चम्पारण, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया एवं पटना जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केसेज, ग्रामीण क्षेत्रों में जाॅच की स्थिति, कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेान में देख-रेख की व्यवस्था, एचआईटी एप से हो रहे फायदे, मोबाइल टेस्टिंग वैन, हाउस होल्ड सर्वे, कोरोना टीकाकरण की स्थिति और सामुदायिक किचेन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायें। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, वहां विशेष नजर रखें. पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है. वहां से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अवश्य करायें. जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुयी है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह राशि अवश्य उपलब्ध करायें.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठायें. हाउस होल्ड सर्वे भी करायें। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी नहीं हो.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार एक उच्चस्तरीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, संबद्ध विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ‘यास’ चक्रवात के संबंध में मिली सूचना की विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बिहार में 27 मई से 30 मई तक आंधी, तूफान, वज्रपात तथा वर्षा की संभावना है. इसे देखते हुये सभी जिलाधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है. ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह तैयार है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि संभावित ‘यास’ तूफान से निपटने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण रखें। सभी संबद्ध विभाग चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें. सूचना के अनुसार पूरे बिहार में इस तूफान का प्रभाव पड़ेगा. सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें और उसके अनुसार जरूरी तैयारी रखें. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के व्यवधान की स्थिति में सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा उसका ड्राई रन कर लें.

उन्होंने कहा कि हमारी चिन्ता है कि ‘यास’ चक्रवात की वजह से यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है तो उसके अभाव में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. इसका बैकअप प्लान पूरी तरह तैयार रखें.

उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट है. आपदा विभाग के साथ ही मौसम विभाग ने भी लोगों से घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.

बंगाल की खाड़ी से झारखंड होता हुआ तूफान बुधवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगा. इन्हीं इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा. हालांकि, प्रभावित पूरा बिहार होगा. राज्य में यास का सबसे ज्यादा असर 27 और 28 मई को दिखेगा.

0Shares

पटना: बिहार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित  3306 मरीजों पहचान हुई है. सोमवार को 2844 नए मामले आए थे लेकिन आज इस में बढ़ोतरी हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,44,105 सैम्पल की जांच हुई है. राजधानी पटना में आज मात्र 288 नए संक्रमित की पहचान हुई है. जो राजधानी के लिए अच्छी बात है.

प्रदेश के 16 जिलों में 100 से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है जबकि 22 जिलों में  आज 100 से नीचे कोरोना संक्रमितों की संख्या रही.
विभाग के अनुसार अब तक कुल 6,55,850 मरीज ठीक हुए हैं.

वर्तमान में कोविड 19 के  एक्टिव मरीजों की संख्या 35,129 है.

बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.27 है.

0Shares

बिहारशरीफ| बिहार के नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के बंधु बाजार से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है. बंधु बाजार के निवासी मनोज पंडित के पुत्र विकास की सोमवार की रात शादी हुई थी और आज सुबह दुल्हन ससुराल पहुंची, लेकिन उसने दहलीज पर ही दम तोड़ दिया.

दुल्हन की मौत होने से दोनों परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के नवादा के निवासी गोपाल पंडित की पुत्री आरती की शादी बिहारशरीफ के सोहसराय बंधु बाजार निवासी मनोज पंडित के पुत्र विकास से सोमवार को हुई थी. उस दौरान सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इसके बाद विकास अपनी दुल्हन को विदा करा कर मंगलवार की सुबह घर लाया. वहीं, दुल्‍हन के घर आने के बाद उसे गाड़ी से उतारने की रस्‍म की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद खुशी की माहौल अचानक गम में बदला गया

शादी के बाद घर पहुंची दुल्‍हन की दूल्‍हा के घर की महिलाएं गाल सिकाई कर रही थीं, उसी दौरान दुल्हन की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस दौरान दोनों परिवार के लोग कोरोना के भय से भी आशंकित थे. इसी बीच दुल्‍हन की कोरोना जांच भी हुई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आयी है

पेट दर्द की शिकायत नजरअंदाज करना पड़ा महंगा
मृतका आरती के भाई की मानें तो कल रात से उसे पेट दर्द और उल्टी हो रही थीं.शादी के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा था.आज सुसराल पंहुचते ही उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया. यकीनन बेटी के डोली में विदा होने के चंद घंटों में ही उसे अर्थी पर विदा करने पर मजबूर होना पड़ा.

0Shares

समस्तीपुर: बंगाल की खाड़ी में  कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण एक बड़े गंभीर चक्रवाती तूफान का संकेत है. इसको देखते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए विशेष पूर्वानुमान जारी किया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार इस चक्रवात का असर उत्तर बिहार के मैदानी इलाके में भी पड़ेगा. 26-27 मई को उत्तर बिहार के जिलो  में मध्यम से भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी गिरेगी. वहीं 27 से 29 मई के बीच भारी वर्षा की संभावना अधिक है. वर्षा के दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रहेगी.

बंगाल की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवात यास, कल सुबह दस्तक की आशंका

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,97,427 नए मामले सामने आए, 3.26 लाख मरीज हुए स्वस्थ 

26 मई को खग्रास चंद्रग्रहण, राशियों पर ये होगा प्रभाव

0Shares

पटना- राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या घटकर तीन हजार से नीचे रह गई है। आज 2,844 नए मरीजों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,28,033 सैम्पल की जांच हुई है। जिनमें से 2,844 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले। करीब एक माह बाद आज पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच सौ से नीचे 490 दर्ज की गई।अबतक कुल 6,49,835 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 37,942 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.85 प्रतिशत रही।
गत 23 दिनों में कोरोना से हुई मौत
01 मई – 82 
02 मई – 151 
03 मई – 28 
04 मई – 105 
05 मई – 61 
06 मई – 90 
07 मई – 62 
08 मई – 76 
09 मई – 67 
10 मई – 75 
11 मई – 72 
12 मई – 74 
13 मई – 90 
14 मई – 77 
15 मई – 73 
16 मई – 89 
17 मई – 96 
18 मई – 111 
19 मई – 104 
20 मई – 98 
21 मई – 98 
22 मई – 103
23 मई – 107
किस जिले में कितने नए मामले 
अररियाा – 145 
अरवल – 28 
औरंगाबाद – 72 
बांका – 30
बेगूसराय – 180 
भागलपुर – 123 
भोजपुर – 36
बक्सर – 53
दरभंगा – 96
पूर्वी चंपारण – 97 
गया – 126 
गोपालगंज – 120
जमुई – 32 
जहानाबाद – 9
कैमूर – 23
कटिहार – 108
खगड़िया – 49
किशनगंज – 78 
लखीसराय – 64
मधेपुरा – 107 
मधुबनी – 88
मुंगेर – 38
मुजफ्फरपुर – 195
नालंदा – 86
नवादा – 38
पटना – 795
पूर्णिया – 118
रोहतास – 26
सहरसा – 119
समस्तीपुर – 169
सारण – 72
शेखपुरा – 18
शिवहर – 39
सीतामढ़ी – 53
सीवान – 70 सुपौल – 187
वैशाली – 154
पश्चिमी चंपारण – 117 और बाहर से आए संक्रमित – 44 दर्ज किए गए।

 

0Shares

पटना – बिहार के 36 अनुमंडलों में पदस्थापित अपर अनुमंडल पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है।

सभी अधिकारी बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि के पदाधिकारी हैं। उन्हें अगले आदेश तक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इन सभी अधिकारियों में अधिकांश को जहां पर वे थे उन्हें उसी जगह पर तैनात किया गया है जहां पर ये अपर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई.

0Shares

पटना : कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसका ऐलान किया.

महाराजगंज सांसद ने जलालपुर में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. सोमवार को सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने कैबिनेट के सहयोगियों से बातचीत की. इसके बाद क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जाये. इस बार के लॉकडाउन में राज्य सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है. जानकारी के अनुसार इस बार खाद-बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सातों दिन खोलने की छूट दी गई है. दरअसल बिहार में धान की खेती का मौसम शुरू होने वाला है. इस लिहाज से राज्य सरकार ने कृषि से जुड़ी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.

A valid URL was not provided.
0Shares

आरा भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में बालू के अवैध खनन,परिचालन एवं भंडारण को रोकने के लिए एकबार फिर सख्त कदम उठाया है।उन्होंने बालू के काले कारोबार को रोकने के लिए जिले में पोक लेन मशीनों और लोडर मशीनों के मालिकों की पूरी सूची एकत्रित करने का निर्देश थानों की पुलिस को दिया है। 
जिलाधिकारी ने पोकलेन और लोडर मशीनों के मालिकों को सूचित किया है कि जब तक सोन नद से बालू के खनन,परिचालन एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगा है तब तक वे पोक लेन और लोडर मशीनों को बालू खनन के कार्यो के लिए इस्तेमाल में नही लावें। उन्होंने सभी ऐसे मशीनों को स्थानीय थानों से आगामी 25 मई तक सत्यापन कराकर सूचीबद्ध कराने के भी आदेश दिए हैं। बता दें कि बालू के अवैध खनन, परिचालन और भंडारण की रोकथाम के लिए जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई चल रही है। वर्तमान में जिले में बालू घाटों का संचालन बंद है । 
उसके बावजूद विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को लगातार ऐसी खबर मिल रही है कि खनन माफियाओं के द्वारा बालू का अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण किया जा रहा है।साथ ही व्यापक पैमाने पर अवैध बालू उत्खनन कर स्टाक करने हेतु इन लोगों द्वारा पोकलेन मशीन एवं लोडर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद रविवार को इसे रोकने के लिए सोन नद क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जितने भी पोकलेन मशीन और लोडर मशीन है, उसकी सूचना एकत्रित कर इनके मालिकों के नाम एवं पता सहित सूची का संधारण किया जाय एवं इनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए।
सभी थानाध्यक्षों को भी निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जितने भी पोकलेन और लोडर मशीन है , उसको चिन्ह्ति करते हुए मशीन एवं उसके मालिक का पूर्ण विवरणी सहित सूची संधारित करेंगे , साथ ही सभी थानाध्यक्ष एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि गैर सूचीबद्ध अथवा अवैध खनन में संलिप्त फोकलेन व लोडर मशीन को जब्त करते हुए उनके मालिकों के विरूद्ध नियमसंगत कार्रवाई की जाय। अवैध उत्खनन से जुड़े वैसे लगभग एक सौ व्यक्तियों को चिन्ह्ति किया गया है, जिन पर अवैध खनन से संबंधित मामले दर्ज हैं। उन सभी मामलों में प्राथमिकता के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई करने हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि इस माह छापेमारी में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त 13 फोकलेन एवं 03 लोडर मशीन को जब्त किया गया है । जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि कहीं भी बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने और उसमें फोकलेन और लोडर मशीन के प्रयोग का मामला दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना जिला गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत दूरभाष संख्या 06182-233311 पर दें। जिला प्रशासन ने लोगो से यह भी अपील की है कि सूचना देने वाले के पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
0Shares

पटना: प्रदेश में लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिख रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 4,002 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 795 नए संक्रमित मिले, जबकि पटना समेत 15 जिलों में सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं, 23 जिलों में 100 से कम संक्रमितों की पहचान हुई है. जहानाबाद जिले में सबसे कम नौ नए संक्रमित मिले हैं.
पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 32 हजार 590 सैंपल की कोरोना जांच की गई. अब तक कुल 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं.वर्तमान में राज्य में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 है. वहीं, कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.44 है.
0Shares

चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए रेलवे ने भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने या पहुंचने वाली 3 जोड़ी व नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल को जाने-आने वाली सात जोड़ी ट्रेनें हैं.

पूमरे से खुलने या पहुंचने वाली ये स्पेशल ट्रेनें रद्द

-05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन -24 मई

-02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन-24 व 25 मई

-02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन- 27 व 28 मई

-08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन- 27 मई

-08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन-29 मई

-08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन- 26 मई

पूमरे से गुजरने वाली रद्द स्पेशल ट्रेनें

02801 पुरी-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 24, 25 व 26 मई.

02802 नयी दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन : 23, 24 व 25 मई.

02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 24 मई.

02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन : 24 व 26 मई.

02823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 25 मई.

02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 24 मई.

02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 25 मई.

02209 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 26 एवं 27 मई.

02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 25 मई.

02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन : 25 मई

02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन : 26 मई.

5 जोड़ी एक्सप्रेस व 6 जोड़ी पैसेंजर नहीं चलेंगी

वहीं यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पांच जोड़ी एक्सप्रेस और छह जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इनमें पटना-भभुआ इंटरसिटी, 03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका व फतुहा-राजगीर मेमू सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.

एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा

-03249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन 28 मई से

-03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन 27 मई से

– 03254 बानसवाडि-पटना स्पेशल ट्रेन 30 मई से

-03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 24 मई से

-05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 24 मई से

पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द

-03224 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-03642 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03641 दिलदारनगर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03643 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03644 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03647 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03648 तारीघाट- 
दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 25 मई से

-03170 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन 26 मई से

-03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 23 मई से

-03164 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन 24 मई से

0Shares

बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव के नाबालिग प्रेमी युगल का एक शव मिला है. शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल का शव गांव से एक किलोमीटर दूर जामुन पेड़ पर टंगा हुआ मिला है. शुरूआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. दोनों मृतक आपस में चचेरा भाई-बहन हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों प्रेमी-प्रेमिका नाबालिग हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को प्रेमी का छेका होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही दोनों शनिवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे ही घर से लापता हो गया, जिसके बाद सुबह दोनों के शव एक पेड़ पर मिला. शव मिलने के बाद से ही गांव में भय का माहौल बताया जा रहा है.

घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में कटोरिया पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है. यह घटना आत्महत्या की है या हत्या की मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

 

0Shares