बेगूसराय:  बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार किए जा रहे नापाक हरकत को लेकर जोरदार हमला किया है। सोमवार को शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को श्रद्धांजलि देने बेगूसराय पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया होगा। सरकार सब कुछ देख रही है, मोदी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

श्रद्धांजलि देने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सर्वोच्च शहादत देने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि को सरकार और समाज हमेशा याद रखेगी। इनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी, सरकार परिजनों के साथ है, हर हमेशा हर मदद की जाएगी। हम पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया करके ही दम लेंगे। जो लोग इस घटना में शामिल हैं उनसे बदला लेकर रहेंगे। पटना एयरपोर्ट से लेकर बेगूसराय तक जदयू के किसी मंत्री के नहीं आने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार के कई मंत्री शहादत को सलाम करने मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भी नमन करते हुए पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया है। मां भारती की सेवा करने वालों की शहादत को पार्टी से जोड़ना सही नहीं होगा। सभी पार्टी और समाज की आंखें नम है, शहीद ऋषि पर सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बिहार और पूरे देश को नाज है।

0Shares

मुजफ्फरपुर (एजेंसी): जिले के औराई थाना में अजीबोगरीब कहानी सामने आई। जहां चम्पारण की लड़की को मुजफ्फरपुर के लड़के से मिस्ड कॉल पर हो गया प्यार।

दोनों के बीच प्यार की कहानी करीब तीन वर्षों तक चली लेकिन अचानक छोटी सी बात को लेकर अनबन हुआ और प्यार तकरार में बदल गया । फिर चम्पारण के मेहसी से लड़की अपने परिजनों के साथ चल कर मुजफ्फरपुर के औराई का रहने वाला युवक के खिलाफ शिकायत करने औराई थाना पहुंची ।

थानाध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनी और फिर युवक और उसके परिजनों को बुलाया। थाना पर ही दोनों पक्ष के परिजनों को पुलिस ने समझाया और सामाजिक दायित्व की मिसाल पेश की। थानाध्याक्ष के समझाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए । फिर पंडित को बुलाकर मुहूर्त दिखाया गया और पुलिस वाले ही बाराती बन गए और औराई प्रखंड कार्यालय में शिव मंदिर पर दोनों परिवारों के सहमति से शादी सम्पन्न कराया ।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि चंपारण के मेहसी की रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ थाना पर पहुंची थी।इसी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले एक लड़का के खिलाफ शिकायत करने। लकड़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते तीन वर्षों से प्यार है और अब शादी से इंकार कर रहा है। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर सहमति से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी कराया गया है।दोनों बालिग हैं अपना निर्णय भी ले सकते हैं किसी को कहीं कोई आपत्ति नहीं है।इसका गवाह सिर्फ पुलिसकर्मी बने हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऊपर वाले द्वारा बनाई गई जोड़ी किसी ना किसी बहाने मिल ही जाती है। चाहे प्यार में तकरार कितना हो जाए दुनिया प्यार को बेशक बदनाम कर दे लेकिन देर से ही सही जीवनसाथी मिल ही जाता है।

0Shares

-पटना के तीन ठिकानों समेत छपरा के मकेर स्थित पैतृक घर में भी हुई छापेमारी

पटना, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा के चार ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति का पर्दाफाश किया है।

ईओयू ने इस भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संबंध में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है। जांच में जक्कनपुर के थानाध्यक्ष की कुल चल एवं अचल संपत्ति करीब दो करोड़, तीन लाख, 25 हजार, 170 रुपये की पाई गई है। ठिकानों की तलाशी में इस पुलिस निरीक्षक के घर से कुल 11 बैंकों के खाते, एक बैंक लॉकर भी बरामद किया गया है, जिसे फ्रीज किया जा रहा है।

आर्थिक अपराध इकाई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनकी कुल अनुमानित आय करीब एक करोड़, 88 लाख, 41 हजार, 215 रुपये है और कुल अनुमानित व्यय एक करोड़, 57 लाख, 48 हजार 435 रुपये है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना के आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या-104 और ऑर्किड रेजिडेंसी में फ्लैट संख्या-401 की तलाशी ली। वहीं, जक्कनपुर थाना स्थित कार्यालय एवं आवास के साथ उनके पैतृक गांव सारण के मकेर में भी तलाशी ली गई। जक्कनपुर थानाध्यक्ष के चार ठिकानों पर तलाशी में 11 बैंक खातों से संबंधित कागजात, पोस्ट ऑफिस में निवेश एवं अन्य निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं। वही, एक बैंक लॉकर का भी पता चला है। जांच में जक्कनपुर के थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के खिलाफ आय से 75 प्रतिशत अभी संपत्ति मिली है। इंस्पेक्टर कमलेश वर्तमान में राजधानी के जक्कनपुर थाना के थानेदार हैं।

0Shares

पटना: राज्य में बालू खनन को लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल की आपत्ति के बाद प्रदेश में बालू घाटों की निविदा प्रक्रिया पर सरकार ने रोक लगा दिया है। बालू खनन के लिए निविदा की प्रक्रिया आठ जिलों में चल रही थी लेकिन ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद सरकार ने फिलहाल इस पर अंतिम रोक लगा दी है। निविदा प्रक्रिया पर रोक से जुड़ा आदेश खान एवं भूतत्व विभाग में जारी कर दिया है।

विभाग में ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से 25 अक्टूबर को पारित किए गए आदेश के आधार पर रोक लगाई है। अब इस मामले में विभाग ट्रिब्यूनल के अंदर अपील करेगा। राज्य में बालू की कमी को देखते हुए सरकार ने पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने से संबंधित प्रस्ताव पास किया था। आदेश दिया गया था कि जिनके पास से पहले से पर्यावरण स्वीकृति प्रमाण पत्र हैं वह इन जिलों में बालू घाटों की निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सरकार ने निविदा का काम खनन विभाग को सौंपा था।

सरकार के इस फैसले के बाद पटना के अलावा भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय में निविदा की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस निविदा प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। ट्रिब्यूनल का कहना था कि पुराने पर्यावरण प्रमाणपत्रों के आधार पर बालू घाटों की निविदा कैसे की जा सकती है। ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद राज्य सरकार ने इस मामले में कानूनी सलाह ली और विवाद से बचने के लिए निविदा की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर को ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जो निर्देश दिया उसके बाद अब विभाग में टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया है। 28 अक्टूबर तक के का समय उन संवेदक को को दिया गया था अब ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ सरकार अपील में जाएगी।

विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर के मुताबिक के 16 जिलों में बंदोबस्ती का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल ने एक अक्टूबर को मंजूर किया था। आठ जिलों में 50 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क के साथ बंदोबस्ती होनी थी लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद अब इस पर आगे बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

File Photo 

0Shares

-दोनों सीटों के सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की हुई तैनाती
-कुशेश्वर स्थान नाव, बाइक और ट्रैक्टर से की जा रही गश्ती
पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन दो विधानसभा सीटों में एक मुंगेर जिले का तारापुर और दूसरा दरभंगा जिले का कुशेश्वर स्थान शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने इन दोनों ही सीटों पर कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम कुछ इस तरह किए हैं ताकि को कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 406 बूथों पर वोटिंग होगी, जिसमें 3,27,242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।शुक्रवार को तारापुर में सभी पोलिंग पार्टी को उनके बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। मतदान के दिन में पूरे निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। मतदान केंद्र के आसपास बेवजह घूमने वालों को प्रशासन ने चेतावनी दी है। इस दौरान कोई भी गड़बड़ी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है।

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा। इस विधानसभा क्षेत्र के 52 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। नक्सल प्रभावित बूथों पर बीएसएफ की तैनाती में की गई है। बीएसएफ के अलावा सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है। मतदान के दिन नक्सल किसी गतिविधि को अंजाम न दे सकें, इसके लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम का भी गठन किया गया है।मुंगेर एसपी ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हमने हर संभव तैयारी की है। कल होने वाले मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा।

तारापुर का चुनावी जंग काफी दिलचस्प हो चुका है। यहां अलग-अलग राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां जदयू और राजद के साथ कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसी तरह, कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कुशेश्वर स्थान में भी कल सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम चार तक जारी रहेगा। कल होने वाली वोटिंग को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।

दरभंगा से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी है। कुशेश्वर स्थान के दूरदराज वाले मतदान केंद्रों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से एक खास गाइडलाइन जारी की गई है। तिलकेश्वर, सुगरैन और सिमरा जैसे इलाकों में शाम चार बजे तक पोलिंग पार्टी को पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके, इसके लिए सड़क मार्ग पर गश्ती दलों के अलावा 30 नावों से भी निगरानी की जाएगी। भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान की निगरानी के लिए 80 ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं।

डीएम त्याग राजन के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही साथ से जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जहां किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती है। मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए 102 बाइक से 17 टीमें क्यूआरटी के रूप में कोसी नदी के दोनों इलाकों में गश्ती करेंगे।

चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो पाए इसके लिए अब तक 23 लोगों को तड़ीपार किया गया है। जबकि सीआरपीसी के तहत कुल 4080 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीसीए के तहत 23 लोगों को जिले से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की चुनावी गड़बड़ी को लेकर जिला कंट्रोल रूम नंबर 06272-240600 पर शिकायत की जा सकती है।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये एक फेरा हेतु 05297 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन बरौनी से 13 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार को तथा 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी विषेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवम्बर, 2021 दिन सोमवार को निम्नवत् किया जायेगा।

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05297 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 13 नवम्बर, 2021 को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 17.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.30 बजे, हाजीपुर से 19.25 बजे, छपरा से 21.20 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 03.45 बजे, प्रयागराज छिवकी से 08.40 बजे, मानिकपुर से 11.00 बजे, सतना से 12.15 बजे, मैहर से 12.57 बजे, कटनी से 13.55 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, नरसिंहपुर से 16.42 बजे, पिपरिया से 18.30 बजे, इटारसी से 19.50 बजे, खण्डवा से 23.25 बजे, तीसरे दिन भुसवाल से 01.30 बजे, नासिक रोड से 05.30 बजे, इगतपुरी से 06.20 बजे तथा कल्याण से 08.48 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 10.00 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवम्बर, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे, कल्याण से 13.08 बजे, इगतपुर से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 भुसावल से 19.10 बजे, खण्डवा से 21.30 बजेे, दूसरे दिन इटारसी से 00.25 बजे, पिपरिया से 01.30 बजे, नरसिंहपुर से 03.02 बजे, जबलपुर से 04.30 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.57 बजे, सतना से 08.25 बजे, मानिकपुर से 10.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से 12.35 बजे, वाराणसी से 17.55 बजे, छपरा से 23.55 बजे, तीसरे दिन हाजीपुर से 01.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 02.20 बजे तथा समस्तीपुर से 03.25 बजे छूटकर बरौनी 05.00 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 01696/01695 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी तथा 09642/09641 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन एक-एक फेरें हेतु निम्नवत् किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01696 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, समस्तीपुर से 10.40 बजे, बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 12.22 बजे, खगड़िया से 12.55 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 13.42 बजे छूटकर सहरसा 14.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विषेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 18.57 बजे, खगड़िया से 19.52 बजे, बेगूसराय से 20.20 बजे, बरौनी से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 22.05 बजे, मुजफ्फरपुर 23.00 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे, गोरखपुर से 04.30 बजे, सीतापुर से 10.10 बजे, बरेली से 13.27 बजे तथा मुरादाबाद से 15.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुचंेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

09642 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे छूटकर दरभंगा 21.05 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 30 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे, तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये दो फेरों हेतु 05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा विषेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 12 एवं 19 नवम्बर, 2021 को तथा 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ी अमृतसर से 14 एवं 21 नवम्बर, 2021 को निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 12 एवं 19 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.29 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.13 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, कप्तानगंज से 02.15 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर जं. से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, माइकलगंज से 11.30 बजे, शाहजहांपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.16 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धनदरी कलां से 22.41 बजे, लुधियाना से 23.05 बजे, फिल्लौर से 23.21 बजे, फगवाड़ा से 23.41 बजे, तीसरे दिन जलन्धर कैंट से 00.03 बजे, जलन्धर सिटी से 00.20 बजे तथा व्यास से 00.53 बजे छूटकर अमृतसर 01.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ी 14 एवं 21 नवम्बर, 2021 को अमृतसर से 19.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.35 बजे, जलन्धर सिटी से 20.28 बजे, फगवाड़ा से 20.48 बजे, फिल्लौर से 21.08 बजे, लुधियाना से 21.40 बजे, धनदरी कलां से 21.58 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.49 बजे, नजीबाबाद से 03.28 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर जं. से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.36 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.30 बजे, घुघली से 17.48 बजे, सिसवा बाजार से 18.01 बजे, खड्डा से 18.15 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरीनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पूरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे तथा लहरियासराय से 02.33 बजे छूटकर दरभगा 02.55 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये दो फेरों हेतु 05577 दरभंगा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 13 एवं 16 नवम्बर, 2021 शनिवार एवं मंगलवार को तथा 05578 दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से 15 एवं 18 नवम्बर, 2021 सोमवार एवं वृहस्पतिवार को निम्नवत् किया जायेगा।

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05577 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 13 एवं 16 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 21.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 22.55 बजे, मुजफ्फरपुर 23.55 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.55 बजे, सोनपुर से 01.05 बजे, छपरा से 02.35 बजे, सीवान से 03.35 बजे, देवरिया सदर से 04.35 बजे, गोरखपुर से 05.55 बजे, बस्ती से 06.55 बजे, गोण्डा से 08.35 बजे, सीतापुर से 13.10 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे तथा गाजियाबाद से 21.52 बजे छूटकर दिल्ली 22.40 बजे पहुचंेगी।

वापसी में 05578 दिल्ली-दरभंगा विषेष गाड़ी 15 एवं 18 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 00.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 01.12 बजे, मुरादाबाद से 03.40 बजे, सीतापुर से 09.10 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, बस्ती से 12.55 बजे, गोरखपुर जं0 से 14.20 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.25 बजे, छपरा से 17.20 बजे, सोनपुर से 18.55 बजे, हाजीपुर से 19.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे तथा समस्तीपुर से 21.55 बजे छूटकर दरभंगा 23.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान के 06 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 01690/01689 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी तथा 01692/01691 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन एक-एक फेरें हेतु निम्नवत् किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01690 नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2021 को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.20 बजे, बरेली से 15.52 बजे, सीतापुर से 19.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 01.10 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.40 बजे, समस्तीपुर से 06.35 बजे, बरौनी से 07.50 बजे, बेगूसराय से 08.17 बजे, खगड़िया से 08.52 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 09.42 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01689 सहरसा-नई दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 15.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 15.57 बजे, खगड़िया से 16.52 बजे, बेगूसराय से 17.20 बजे, बरौनी से 18.00 बजे, समस्तीपुर से 19.05 बजे, मुजफ्फरपुर 20.00 बजे, हाजीपुर से 20.55 बजे, छपरा से 22.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे, सीतापुर से 07.10 बजे, बरेली से 10.27 बजे तथा मुरादाबाद से 13.15 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

01692 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे छूटकर दरभगा 21.05 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01691 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 29 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे, तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एसएलआरडी के01 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

 

0Shares

मुंबई: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की सुचारु यात्रा के लिए मध्य रेल ने दीपावली और छठ पूजा पर 34 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वालों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, 01235 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार लको चलेगी। यह ट्रेन दो नवंबर से 23 नवंबर तक चार ट्रिप में 16.40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन 23.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01236 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 04 नवंबर से 25 नवंबर तक चार 4 ट्रिप तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से 04.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, पोखरायण, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-1 क्लास, तीन एसी-2 टीयर, 15 एसी-3 टीयर एवं एक पेंट्री कार की संरचना की गई है।

इसी प्रकार 01241 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 से 26 नवंबर तक चार ट्रिप तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 18.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 01242 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06 से 27 नवंबर तक चार ट्रिप में चलाई जायेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी 1- क्लास, 3 एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टियर और 6 सेकेंड सीटिंग के डिब्बे होंगे।

तीसरी ट्रेन 01243 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 से 15 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। यह गाड़ी 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं 01244 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 03 से 17 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक बुधवार समस्तीपुर से 07.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी- 1 क्लास, तीन एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टीयर और 6 सेकेंड सीटिंग डिब्बों की व्यवस्था होगी।

इसी प्रकार 01245 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 नवंबर से 15 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 01246 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर से 17 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक बुधवार को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-1 क्लास, दो एसी-2 टीयर, पांच एसी-3 टियर, 5 स्लीपर क्लास और 6 सेकेंड सीटिंग क्लास डिब्बे शामिल किए गये हैं।

अगली ट्रेन 01237 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 से 15 नवंबर तक तीन ट्रिप में प्रत्येक सोमवार को 20.50 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं 01238 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 03 से 17 नवंबर के बीच तीन ट्रिप में प्रत्येक बुधवार चलेगी। यह बनारस से 01.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, मानिकपुर और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 15 एसी-3 टियर और 3 स्लीपर क्लास कोच होंगे।

0Shares

आरा: छठ महापर्व बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के मध्य 4 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इनमें पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, पटना-पुणे-पटना, बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी तथा दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इससे यात्रा करनेवाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन छठ स्पेशल ट्रेनें निम्न होंगी.
पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का समय आरा में 23:25 बजे होगा और अगले दिन 17 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन आनंद विहार से 19:20 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे.

इसी तरह पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10:40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. इसका समय आरा में 11:30 बजे होगा. यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18:50 बजे पुणे पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से 05:30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन 10:50 बजे आरा और 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

0Shares