पटना: नीतीश मंत्रिपरिषद की बैठक नये साल में आज पहली बार हुई । बैठक में कुल छह एजेंडों पर मुहर लगायी है । मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 105 करोड़ रुपए की अग्रिम स्वीकृति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 50000 रुपये की दर से कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति दी गई है ।

नीतीश कैबिनेट ने बिहार नगर पालिका अधिनियम-2007 के आलोक में एक नए नगर निकाय का गठन एवं तीन नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है।बिहार पेशा कर नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई है । बिहार में राजस्व वृद्धि के लिए बिहार ईख (आपूर्ति एवं खरीद का विनियमन) नियमावली-1978 के नियम, उपनियम में प्रथम अनुज्ञप्ति शुल्क, नवीकरण शुल्क में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया है।इसके साथ ही अब लाइसेंस के शुल्क का नवीनीकरण हो जाएगा । वाणिज्य कर विभाग से जुड़े बिहार पेशा कर नियमावली 2011 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी ।

बैठक में कुछ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के उदेश्य से 17 जनवरी को राजकीय समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह, वैद्य शहीद नाथुन प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह, एवं डूमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर में स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किया जायेगा । स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता थे। उनकी प्रतिमा बख्तियारपुर में लगी है। अब उसी प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किये जायेंगे।

0Shares

Patna: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा, दो मंत्रियों सुनील कुमार और अशोक चौधरी को भी कोविड हुआ है. 

कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है. राज्य सरकार ने कोविड मामलों में तेजी को देखते हुए पाबंदियां लागू की हैं. जो 6 से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगी.

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के सरैया के बसैठा स्थित पीएनबी बैंक के शाखा में दिनदहाड़े घुसे आधा दर्जन अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी मास्क लगाकर लूटने आए थे और करीब 10 राउंड से ऊपर फायरिंग की लेकिन लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तीन अपराधियों को घेरकर धर दबोचा और जमकर पिटाई की।

लोगों ने बताया कि दो बाइक पर आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर पैसे निकालने के बहाने बैंक में प्रवेश किो और कैशियर और दो तीन ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट किया । शोर-शराबा करने पर बैंक में पैसा लेकर भाग खड़े हुए। सभी अपराधी और लगातार हवाई फायरिंग करते हुए निकलते बने जिसमें से लोगों ने ईट पत्थर मारकर एक बाइक सवार अपराधी को घायल कर दिया । जिससे तीन अपराधी कर्मी को लोगों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी वहीं तीन अपराधी कर्मी दूसरे रास्ते से एक बाइक से फरार हो गए जिनके पास कैश भरा बैग भी था सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 8 कारतूस भी बरामद किया है जो अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी ।

बैंक के मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा 12 ग्राहक को भी लूटा गया था। वही बैंक से 624325 रुपए की लूट हुई है पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर एसपी जयंत कांत ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी से भी अपराधियों की पहचान हुई है। साथ ही साथ तीन अपराध कर्मी को लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। जिसे हथियार और बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा।

आपको बताते चलें कि पुलिस चाहे कितनी भी दावा कर ले लेकिन अपराधियों का मनोबल मुजफ्फरपुर में सातवें आसमान पर फिर चढ़ने लगा है । ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर फिर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लगातार बैंक को ही अपराधी टारगेट कर रहे हैं लेकिन पुलिस अवैध शराब एवं शराब के केस को सुलझाने में लगी पकड़े गए अपराधियों में राजकुमार शाह जो ब्रह्मपुरा थाना के नूनखर का रहने वाला है वही दूसरा विकास कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की ने उन पर का रहने वाला बताया गया है तथा तीसरा अपराधी विकास कुमार सहनी जो करजा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोदरिया गांव का बताया जा रहा है। इन सभी के निशानदेही पर पुलिस अब लूट में शामिल अपराधियों के पास पहुंचने में जुटी है सबसे बड़ी बात है कि जितने भी अपराधी कर्मी थे सभी नवयुवक थे और सभी ने मास्क लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया पुलिस के पास सीसीटीवी के साथ साथ पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही भी है लेकिन कितनी जल्द पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े घटना हुई है उससे एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।

0Shares

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे निपटने के लिए राज्य सरकार भी एक्शन मूड में है। कोरोना से जल्द से जल्द निपटने के लिए राज्य में डॉक्टरों की छुट्टी 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों पर यह नियम लागू रहेगा।

उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने से सरकार की चिंताएं बढ़ी हैं लेकिन राहत की बात है कि फ़िलहाल जो मामले सामने आए हैं, उनमें संक्रमितों में लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं दिखे हैं। ज्यादातर संक्रमित खुद को घरों में ही अलग रखकर अपना उपचार शुरू किए हैं और अस्पताल में बेहद कम लोग गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री केजीतन राम मांझी और उनके परिवार के 18 सदस्य और सहयोगी के बाद आज कोरोना की चपेट में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी आ गए हैं।उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर पॉजीटिव होने की जानकारी दी। जदयू कार्यालय में भी करीब पांच लोगों के पॉजिटिव आने के बाद जदयू कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बिहार में 38 में से 37 जिले में कोरोना संक्रमित मिल चुके है । मात्र एक अरवल जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है। बाकि सभी जिलों में कोरोना के मामले मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर तक आयी रिपोर्ट में 522 नये लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2 से लेकर 17 साल के बीच के लगभग 40 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, राज्य में 800 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। ऐसे में राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की पूरी संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर बाद की जा सकती है। कोरोना पर क्राइसिस समूह की बैठक सीएम की अध्यक्षता में चल रही है।

0Shares

सरकारी कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत कर्मियों की रहेगी उपस्थिति

Chhapra: राज्य सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर आगामी 21 जनवरी तक नये दिशा निर्देश जारी करते हुए कई तरह की पाबंदियों को लगाते हुए कई कार्यो में भी बदलाव किया है. एक तरफ जहां सरकार ने प्री से लेकर 8 वी तक के कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई है वही दूसरी ओर 9 के ऊपर की कक्षाओं में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ शिक्षण का निर्देश दिया है.

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में राज्य सरकार के कार्यालयों के साथ साथ निजी कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत कर्मी उपस्थित रहेंगे. हालांकि अनिवार्य सेवाओं को अपवाद के रूप में रखते हुए इन निर्देशों को उसपर लागू नही किया गया है.

राज्य सरकार ने यह निर्देश 21 जनवरी तक के लिए लागू किया है. जिसके बाद भी सरकार इस वायरस पर अपनी नज़र रखे हुए है. प्रदेश के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है. जिसमे थोड़ी सख्ती और थोड़ी रियायत भी दी गयी है.

0Shares

Patna: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. कक्षा-8 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे.

नौवीं तथा उच्चतर शिक्षा के लिए संस्थान 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वैवाहिक समारोह व श्राद्ध कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी. दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क भी 21 जनवरी तक बंद रहेंगे: बिहार सरकार

0Shares

पटना: मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान सतह से 0.9 किमी ऊपर पछुआ हवा चलेगी और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के दर्ज की जायेगी. वहीं, अगले एक दो दिनों मौसम शुष्क रहने और एक दो जगहों पर कोहरा होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक और दो जनवरी को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास और अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार को राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा. दोपहर धूप निकलने से रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

राज्य में सबसे कम छपरा का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 10.5, गया का 13.1 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 12.9 और मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

0Shares

– सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन ने बढ़ाई पंजीयन अवधि
– अब छह जनवरी तक हो सकेगा 9वीं एवं 11वीं का पंजीयन
– पहले 30 दिसंबर तक निर्धारित थी पंजीयन की अवधि
– दो हजार रुपये विलंब शुल्क देना होगा

सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने आगामी छह जनवरी तक 9वीं एवं 11वीं के पंजीयन कराने की अवधि बढ़ा दी है। पहले इसके लिए 30 दिसंबर तक की अवधि निर्धारित की गई थी। इस वर्ष परीक्षार्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना है। कई परीक्षार्थियों ने पंजीयन की अवधि बढ़ाने का अनुरोध सीबीएसई से किया था। सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के पूर्व कोषाध्यक्ष एके नाग का कहना है कि बोर्ड के निर्णय से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी। आगामी छह जनवरी के बाद फार्म भरने पर छात्रों को विलंव शुल्क देना होगा। ऐसे में तय समय तक फार्म भरने पर विलंब शुल्क नहीं देना होगा।

नौवीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन आगामी 15 दिसंबर से जारी है। परंतु कोरोना संक्रमण एवं तकनीकी परेशानी के कारण पंजीयन में कई जगहों पर बाधा आ रही है। अगले चार दिनों में पंजीयन का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस वर्ष नौवीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विलंब शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया। वैसे पंजीयन शुल्क मात्र 300 रुपये निर्धारित है, लेकिन अधिकांश स्कूल एक हजार से लेकर दो हजार तक पंजीयन शुल्क ले रहे हैं।

0Shares

बिहार में 12वीं (इंटर) पास छात्राओं को राज्य सरकार 25-25 हजार रुपये देने जा रही है. इंटर पास करने वाल अविवाहित बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन मद में 600 करोड़ से अधिक राशि जारी कर दी गयी है. वहीं समान्य छात्र-छात्राओं के लिए भी छात्रवृति के 30 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अविवाहित छात्राओं के खाते में 25 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बालिकाओं की शिक्षा को लेकर विशेष तौर पर योजनाएं लेकर आते हैं. लड़कियों के शिक्षा को लेकर उनके प्रयास अक्सर देखे गये हैं. अब सरकार ने फिर अपना खजाना खोला है और इंटर पास कर चुकी वैसी छात्राएं जिनका विवाह नहीं हुआ है उनके खाते में 25-25 हजार रुपये भेजे जाने की तैयारी है.

राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्डों से इंटर पास करने वाली सभी अविवाहित छात्राओं के खाते में 25-25 हजार की राशि भेजी जाएगी. जानकारी के मुताबिक 4 लाख से अधिक छात्राओं को इस प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलने वाला है. सरकार ने सामान्य छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के मद में 30 करोड़ रुपये जारी किये हैं जबकि इंटर पास अविवाहित छात्राओं के लिए सरकार ने 631 करोड़ रुपये जारी किये हैं. यानी बिहार सरकार ने विद्यार्थियों के लिए कुल 631 करोड़ रुपये अपने खजाने से निकाले हैं.

बता दें कि राज्य सरकार ने लड़कियों को शिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ये सौगात देने का फैसला लिया था. इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं के बैंक खाते में ये रकम जाएगी. वहीं 30 करोड़ रुपये उन छात्र-छात्राओं के लिए जारी किये गये हैं जो नौंवी और दसवीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के हैं. इसके लिए पात्र वहीं होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय डेढ लाख रुपये से कम है. यह छात्रवृति वित्तिय वर्ष 2020-21 की है. कोरोना संक्रमण के कारण इसके भुगतान में विलंब हुआ है.

0Shares

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी आमीर सुबहानी बिहार के नये मुख्य सचिव होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को उनके पदस्स्थापन की अधिसूचना जारी कर दी. सुबहानी निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद एक जनवरी से नये मुख्य सचिव का पद ग्रहण करेंगे.

सीवान जिले के मूल निवासी आमीर सुबहानी 1987 बैच की यूपीएससी परीक्षा में टॉपर रहे हैं. वे राज्य के कई जिलों में डीएम और अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत आमिर सुबहानी 30 अप्रैल, 2024 को रिटायर होंगे. दूसरी ओर समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद 1987, को विकास आयुक्त बनाया गया है. अतुल प्रसाद 28 फरवरी, 2022 को रिटायर होंगे.

बता दें कि अभी त्रिपुरारी शरण बिहार के चीफ सेक्रेटरी के पद पर हैं. शुक्रवार यानी दिसंबर को त्रिपुरारी शरण रिटायर हो रहे हैं. उनका सेवा विस्तार इससे पहले दो बार किया जा चुका था. लेकिन इस बार सेवा विस्तार का फैसला नहीं लिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई थी जिसमें वर्तमान मुख्य सचिव के कार्यकाल को अब आगे नहीं बढ़ाने का फैसला भी लिया गया था. जिसके बाद यह तय हो गया था कि नये साल में बिहार को नये मुख्य सचिव मिलेंगे.

0Shares

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है. बुधवार को 77 नये संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी वहीं आज गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में 132 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में 60 और गया जिले में 46 नये संक्रमित शामिल हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 333 पहुंच गयी है. कोरोना का प्रसार दर प्रतिदिन वर्तमान में 1.6 गुणा है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है. सक्रिय मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. सरकार ने भी यह साफ कर दिया है कि सूबे में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. टीकाकरण अभियान को भी तेज कर दिया गया है. रिकवरी रेट में दूसरे दिन लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.29 प्रतिशत हो गया है. संक्रमितों की संख्या को देखते हुए राज्य में 43216 कंटेनमेंट जोन स्थापित किये गये हैं जिसमें 40 एक्टिव कंटेनमेंट जोन शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित पटना जिले में जबकि 46 नये संक्रमित गया जिले में पाये गये. राज्य के 14 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं जिसमें मुंगेर जिले में पांच, बक्सर, जमुई व जहानाबाद जिले में तीन-तीन नये संक्रमित, मधेपुरा जिले व सारण जिले में दो-दो संक्रमित, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा व सारण जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 62 हजार 39 सैंपलों की जांच की गयी.

0Shares

Patna: बिहार सरकार ने ओमिक्रोन के मद्देनज़र 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जैविक उद्यान सहित सभी पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है.

मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 28 दिसम्बर को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में वर्तमान में covid-19 के नए Variant of Concern (VoC) Omicron के संक्रमण के प्रसार एवम आसन्न नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिन को होने वाले आयोजन एवम सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर आदेश में संशोधन किया गया है. जिसमे 31 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक सभी पार्क पूर्णतः बंद रहेंगे.

इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों, कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड के अनुकूल व्यवहार कम मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का दायित्व प्रबंधक को होगा.

0Shares