पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश राजद कार्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से राजद और वामदल के उम्मीदवारों का एलान किया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीट से लड़ने वाले उम्मीदवारों का एलान नहीं किया जा रहा है। इनकी सूची बाद में आएगी। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस के उम्मीदवार इन सीटों पर उतरेंगे? इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि नहीं। इस पर राजद के ही उम्मीदवार उतरेंगे। चूंकि, उम्मीदवारों का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए इन सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों का एलान बाद में किया जायेगा ।

राजद की ओर से जारी किये उम्मीदवारों की सूची के अनुसार पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास-कैमूर से श्रीकृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सीवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

इनके अलावा कटिहार से कुंदन सिंह, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर सीट सीपीआई को दिया गया है। वहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे।

इनपुट एजेंसी से

0Shares

पटना (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बिहार में नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को कई जिलों में कार्रवाई की। एनआइए ने कुख्यात नक्सली सहदेव यादव, प्रमोद मिश्रा, अनिल यादव और उनके नजदीकी लोगों के ठिकानों पर अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमारी की।

छापेमारी अभियान को काफी गोपनीय रखा गया था। सरकार के उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि एनआइए की टीम ने जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा में छापेमारी की है। शुरुआत में बिहार एटीएस की टीम द्वारा छापेमारी की बात सामने आई थी लेकिन नवादा एसपी डीएस सावलीराम ने स्पष्ट कर दिया कि छापेमारी एनआइए की टीम ने की है। जहानाबाद में दो जगह पर एनआइए टीम ने छापेमारी की है, जिनमें हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में कुख्यात नक्सली प्रदुमन शर्मा और उनके सहयोगी विकास शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

हथियार और आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापेमारी की गई। नवादा जिले में सिरदला थाना क्षेत्र के संपत बीघा गांव में छापेमारी अभियान चला। नवादा के सहदेव यादव के घर की तलाशी लेने के बाद टीम लौट चुकी है। सहदेव का संबंध नक्सलियों से पुराना रहा है। सहदेव यादव कुख्यात नक्सली प्रदुमन शर्मा का खास सहयोगी भी रहा है। दो साल पहले ही सहदेव प्रदुमन के भतीजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसकी गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह नक्सली प्रदुमन शर्मा को पैसा पहुंचाने जा रहा था। नवादा में एक महिला अधिकारी समेत चार अधिकारियों की टीम पहुंची थी। करीब 4 घंटे की छापेमारी यहां चली जिसमें स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी।

औरंगाबाद के भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई की गयी। कासमा गांव के साथ ही दोनों नक्सलियों के अलग-अलग कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की। एनआइए की विशेष टीम ने दोनों नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की है। जिले में लगातार नक्सलियों की गतिविधि तेज हो गयी थी, जिसके बाद अब ताबड़तोड़ छापेमारी के जरिये नकेल कसा जा रहा है।

जहानाबाद में भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की सूचना आयी है। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एनआइए की टीम प्रद्मन शर्मा के ठिकानों पर पहुंच गयी और छापेमारी शुरू कर दी गयी। रुस्तमपुर में यह कार्रवाई की गयी है। विकास शर्मा के मोकिनपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी सामने आयी है, जबकि प्रद्युमन शर्मा के करीबी के तौर पर पहचाने जाने वाले राजीव शर्मा के हुलासगंज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की खबर आ रही है।

0Shares

-आवश्यकतानुसार डीएम ले सकते हैं फैसला

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन समूह (सीएमजी) की शनिवार देर शाम हुई बैठक में राज्य में संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर एवं प्रभाव में व्यापक स्तर पर कमी आयी है। ऐसी स्थिति में प्रतिबन्धों के दौर से बाहर आने की आवश्यकता है, ताकि आम जनजीवन को कोरोना-पूर्व काल के स्तर पर लाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

गृह विभाग ने आगामी 14 फरवरी से इसे अनिवार्य अनुपालन के साथ लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर-सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में केवल कोविड टीका प्राप्त आगंतुकों का प्रवेश होगा। न्यायिक प्रशासन के संबंध में उच्च न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय प्रभावी होगा।

सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुल सकेंगे। दुकानों/प्रतिष्ठानों का संचालन के लिए दुकानों/प्रतिष्ठानों में सभी के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दुकानों/प्रतिष्ठानों के काउंटर पर दुकानदार द्वारा कर्मियों एवं आगंतुकों के उपयोग के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। दुकान एवं प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का पालन अनिवार्य रहेगा।

सभी धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। संबंधित धार्मिक स्थल का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि वहां आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि से संबंधित कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य पालन किया जाए। सभी सिनेमा हॉल कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सामान्य रूप से खोले जा सकेंगे। सम्बन्धित सिनेमा हॉल का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि उनके सभी कर्मी कोविड टीका ले चुके हों। सिनेमा हॉल का प्रबंधन यह भी सुनिश्चित करेगा कि आगंतुक दर्शकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि से संबंधित कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाए।

सभी पार्क एवं उद्यान कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के पालन के साथ सामान्य रूप से खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सामान्य रूप से खोली जा सकेंगी।

क्लब, जिम, स्टेडियम (इंडोर सहित), स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं स्विमिंग पूल कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सामान्य रूप से खोले जा सकेंगे। लेकिन उपर्युक्त सुविधाओं का उपयोग केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्तियों के लिए मान्य होगा। सम्बन्धित प्रतिष्ठान यह सुनिश्चित करेगा कि उनके सभी कर्मी कोविड टीका ले चुके हों।

सभी शॉपिंग मॉल कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनिवार्य अनुपालन के साथ सामान्य रूप से खुल सकेंगे।

0Shares

बिहार में 14 फरवरी से अगले आदेश तक कोविड के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाया गया: नीतीश कुमार

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. समीक्षा के उपरांत मुख्यमंत्री ने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.

अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी. जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है.

लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

0Shares

पटना: उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कहा कि बिहार अब उद्योग के मामले में प्रगति की राह पर है। उनके एक साल पहले कार्यभार संभालने के बाद से 38,906 करोड़ रुपये के 614 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। निवेश प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, कृषि, प्लास्टिक और रबर और पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित थे। प्रदेश में अब तक 87 औद्योगिक इकाइयां स्थापित किये गये हैं।

एक साल के कामकाज का पूरा ब्यौरा उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को दिया। इससे पूर्व उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलकर रिपोर्ट कार्ड सौंपा था। अब तक बिहार में हुए निवेश पर चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले एक साल में बिहार को 39,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें से 30,382 करोड़ के निवेश प्रस्ताव अकेले एथेनॉल उत्पादन से जुड़े है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के चौथे कार्यकाल के दौरान कुल 17 एथेनॉल उत्पादन इकाइयों के प्रस्तावों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से चार जल्द ही भोजपुर में 180 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से उत्पादन शुरू करेंगे। इसी तरह, गोपालगंज में 133.25 करोड़ रुपये और 40 करोड़ रुपये की दो इकाइयां आ रही हैं। पूर्णिया को भी 96.76 करोड़ रुपये के निवेश से एक इकाई मिलेगी।

बिहार को औद्योगिक केंद्र बनाने पर मंत्री ने कहा कि बेगूसराय के बरौनी में 557 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पेप्सी का एक बॉटलिंग प्लांट उत्पादन के लिए तैयार है। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 187 करोड़ रुपये के निवेश से मेगा फूड पार्क खोला जाएगा। ऐसे कई योजनाओं पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे बिहार को जल्द ही एक औद्योगिक केंद्र के रूप में बदले में मदद मिलेगी और जो यहां के बेरोजगारों को रोजगार देगी।

0Shares

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज यहां कहा कि 15 फरवरी को उनकी पार्टी राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश मार्च का निकालेगी। मार्च के माध्यम से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि मैं ना लाठी खाने से डरता हूँ और ना ही मुझे पानी की बौछारों से डर लगता है। मेरे पिता भी दो बार बिहार बचाओ यात्रा पर निकले थे। दोनों बार उन्होंने बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया था । उन्हीं के नक़्शे कदम पर बिहार बचाओ मार्च का आयोजन किया जायेगा। इसकी जरूरत भी है।

चिराग ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। पटना के बालिका गृह में छोटी छोटी बच्चियों को देह व्यापार में घसीटा जा रहा है। शिक्षकों छात्रों पर लाठियां चलाई जा रही हैं। एससी एसटी छात्रावासों को जबरन खाली कराया गया है। चिराग पासवान ने पूछा कि बिहार में कितना विकास हुआ है, यह मुख्यमंत्री को बताना चाहिए।

चिराग ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ पांच उपलब्धि मुख्यमंत्री बता दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीएम को समाजवादी बताए जाने पर चिराग पासवान ने कहा की यदि परिवारवाद को आगे लेकर नहीं जाना समाजवाद का पहलू है तो प्रधानमंत्री ने ठीक ही कहा है। इसे मैं भी स्वीकार करता हूं। चिराग पासवान आज मां रीना पासवान के साथ पटना पहुंचे। उन्होंने मार्च में अपने परिवार को भी शामिल करने की बात कही है।

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पटना में आज हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई फ़ैसले किए गये लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुददे पर कुछ खास निर्णय नहीं हुए। राजद की कमान अभी लालू यादव के हाथों में ही रहेगी। राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष ही 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा, जिसमें पार्टी के सांगठनिक विस्तार को नया रूप दिया जा सकता है।

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आज के कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बैठक में पार्टी ने फरवरी से सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है। 20 जून, 2022 तक यह सदस्यता अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा। राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर होगा, जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 11 अक्टूबर में होगी। आज के कार्यकारिणी की बैठक में अगले राष्ट्रीय परिषद के कार्यक्रम का निर्धारण किया गया।

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा वर्तमान में हमारी पार्टी का संगठन 25 राज्यों में है। इसे और ज्यादा विस्तार दिया जाएगा। पार्टी को उत्तर से दक्षिण तक मजबूत किया जायेगा। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने देश की समस्याओं को नजरंदाज करने के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।

0Shares

-नितिन नवीन ने विभाग के एक साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया
-बिहार को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा

पटना: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बीते एक साल में विभाग ने कई योजनाओं पर तेजी से काम किया है और केंद्र सरकार की कई योजना में गति आई है। डबल इंजन की सरकार का लाभ बिहार को मिल रहा है। एक साल में 5,585 करोड़ की 22 राष्ट्रीय उच्च पथ योजना की स्वीकृति मिली है और 13037 करोड़ की 12 राष्ट्रीय उच्च पथ योजना पर काम शुरू हो गया है। वर्तमान में 7,684 करोड़ की नौ राष्ट्रीय उच्च पथ की निविदा की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2035 का रोड मास्टर प्लान भी हम लोग तैयार कर रहे हैं। भारतमाला फेज टू में पटना कोलकाता एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास है, जिसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। नितिन नवीन ने कहा कि राजधानी पटना में अटल पथ फेज-1 की शुरुआत की गई। जीपीओ गोलंबर से भिखारी ठाकुर फ्लाईओवर वाया आर ब्लॉक को आम जनता के लिए खोल दिया गया। एनएच-33बी मुंगेर-गया रेल सह सड़क पुल का पहुंच पथ 11 फरवरी को लोकार्पण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा जेपी-गंगा पथ परियोजना जो 3,390 करोड़ की लागत से बनने वाली है। उसके लिए हुडको से 2,000 करोड़ रुपये वित्तीय समपोषण कराकर, इस महत्वाकांक्षी योजना के निर्माण में तेजी लाई गई है। इस योजना को अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पटना शहर को जाम से मुक्त करने के लिए 422 करोड़ की लागत से 2.20 किलोमीटर लंबे कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक महत्वाकांक्षी चार लेन डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति एवं कार्य आरंभ किया गया है।

नितिन नवीन ने बताया कि पथों के दीर्घकालीन संधारण की तरह ही पुलों के रखरखाव के लिए पुल संधारण नीति बनाने की कार्रवाई की जा रही है। आगामी सत्र से पहले मंत्रिमंडल से इसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे पुलों के दीर्घकालीन एवं गुणवत्तापूर्ण संधारण सुनिश्चित किया जा सकेगा। बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ संपर्क के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर भरौली से हल्दिया के 17 किलोमीटर लंबे मार्ग पर उत्तर प्रदेश में चार लेन सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य है। इससे पटना से दिल्ली तक की यात्रा करने में समय एवं दूरी की बचत होगी।

एनएच-83 पटना- गया- डोभी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। इसे अगले वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। गया- हिसुआ- राजगीर- नालंदा- बिहार शरीफ पथ को दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।124 करोड़ की लागत से लोहिया पथ चक्र फेज वन का कार्य पूर्ण किया गया है। फेज-2 के कार्य में प्रगति को लेकर विभाग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 46 छोटी योजनाओं पर काम विभाग ने पूरा किया है, जिसपर 176 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है। आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे बिहार का पहला एक्सप्रेस वे होगा। इसके अलावा पटना कोलकाता एक्सप्रेस वे को लेकर भी हम लोग आगे बढ़ चुके हैं।

0Shares

पटना: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा। परीक्षा को लेकर जिले में 74 केंद्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12.45/12.15 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00/4:30 तक होगी।

जिला अंतर्गत कुल 74 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 10, बाढ़ अनुमंडल में 7, मसौढ़ी अनुमंडल में 5 एवं पालीगंज अनुमंडल में 6 केंद्र बनाए गए हैं। पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में भी परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त सहित शांति से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए गये है।

पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को संपूर्ण कार्य के वरीय प्रभार का दायित्व दिया गया है। उन्हें सभी कार्य ससमय कराने का निर्देश दिया गया है। पटना के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारियों को स्वयं भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है।

0Shares

-कैंसर के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक
-लुक को 24 साल की उम्र में पता चला कि वह कैंसर पीड़ित है

पटना/नालंदा: इंग्लैंड के ब्रिस्टल से पूरी दुनिया की सैर करने चले रग्बी खिलाड़ी लुक ग्रेनफुल्ल शॉ मंगलवार को बिहार की एतिहासिक नगरी नालंदा पहुंचे। ग्रेनफुल्ल कैंसर पीड़ित है और वे लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल से पूरी दुनिया की सैर पर निकले हैं।

लुक ग्रेनफुल्ल ने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि 24 साल के उम्र में उन्हें पता चला था कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद उन्होंने जीवन से निराश नहीं होते हुए साइकिलिंग कर पूरे देश की यात्रा करने का मन बनाया । धीरे-धीरे कैंसर चौथा स्टेज में पहुंच गया है। बाबजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारा है।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा से जो भी राशि इकट्ठा होगी, उसे कैंसर अस्पताल में दान देंगे। उनके साथ चल रहे कोलकाता के युवक ने बताया कि कैंसर जैसे रोग से पीड़ित होने के बावजूद इन्होंने बहुत बड़ा फैसला किया है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। अब तक यह तुर्की, उज़्बेकिस्तान, पाकिस्तान की यात्रा साइकिल से ही कर चुके हैं। इन्हें जब पता चला कि कैंसर हो गया है तो इन्होंने घर में बैठने के बजाए यात्रा करने को सोचा।

उल्लेखनीय है कि लुक ग्रेनफुल्ल अपने शहर ब्रिस्टाल के नाम से यात्रा का नाम ब्रिस्टाल टू बीजिंग रखा है। इस माह तक वे 27 देशों की यात्रा कर पाकिस्तान के बाद भारत पहुंचे हैं। मंगलवार को लुक ग्रेनफुल्ल बिहार के नालंदा जिले पहुंचे। उन्होंने नालंदा के प्राचीन भग्नावशेष का अवलोकन किया। इसके बाद वे चीन जायेंगे, जहां इनकी यात्रा संपन्न होगी।

0Shares

बिहार में पुलिस विभाग के तहत दारोगा-सार्जेंट पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है. मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को होगी. योग इसकी तैयारियों में जुट गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने तीन शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए हैं.

बिहार आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी. बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. लोक सेवा आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

आयोग ने अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 24 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए तीन शहरों में इसका सेंटर बनाया जाएगा. पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में यह परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे जहां परीक्षा आयोजित होगी. इन शहरों में केन्द्र कहां-कहां होंगे, आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है.

0Shares

छठे चरण की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयन करने काउंसेलिंग आठ फरवरी मंगलवार से शुरू होगी. काउंसेलिंग 11 फरवरी तक की जानी है. छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32,700 से अधिक पदों के लिए यह काउंसेलिंग की जायेगी.

छठे चरण की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयन करने काउंसेलिंग आठ फरवरी मंगलवार से शुरू होगी. काउंसेलिंग 11 फरवरी तक की जानी है. छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32,700 से अधिक पदों के लिए यह काउंसेलिंग की जायेगी.
छठे चरण की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयन करने काउंसेलिंग आठ फरवरी मंगलवार से शुरू होगी. काउंसेलिंग 11 फरवरी तक की जानी है. छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32,700 से अधिक पदों के लिए यह काउंसेलिंग की जायेगी.

0Shares