भागलपुर: रोटी नहीं बनाने पर मां ने लगायी डांट, तो एक 14 वर्षीया बच्ची ने अपने घर में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना बरारी थाना क्षेत्र के पिपलीधाम इलाका स्थित पश्चिम टोला की है. रविवार देर रात बेटी का शव फंदे से लटका देख मां-पिता अचेत हो गये. घटना की जानकारी पाकर रविवार रात ही मौके पर पहुंची पुलिस के सामने बच्ची का शव उतारा गया. पुलिस ने उसे पहले मायागंज अस्पताल भेजा, जहां मृत बच्ची के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिता के दिये फर्द बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. मृत बच्ची खुशी (14) पिता मुन्ना यादव ने बताया कि रविवार दिन में खुशी की मां ने उसे रोटी बना कर रखने की बात कही थी. दोनों पति-पत्नी दियारा में घास काटने के लिये चले गये. दोपहर के वक्त जब वह लोग खाना खाने के लिए पहुंचे तो खुशी ने रोटी नहीं बनायी थी. जिसको लेकर उनकी पत्नी ने उसे काफी डांट लगाया. पत्नी ने खुद ही रोटी बनायी और वह लोग खाना खाकर दोबारा घास काटने चले गये.

पिता ने बयान में बताया कि देर शाम वह लोग घास काट ही रहे थे कि उनकी दूसरी बेटी वहां पहुंची और उसने बताया कि खुशी घर में फंदे से लटक गयी है. नाव से नदी पार कर वापस लौटने पर उन्होंने खुशी का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया.

0Shares

वाराणसी: वाराणसी मण्डल ने अपने प्रयास से नैरो गेज के इंजन को एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में बनारस स्टेशन में पर स्थापित किया गया है.

धरोहर के रूप में बनारस रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शित नैरो गेज (NG) डीजल इन्जन ZDM, -541 का निर्माण 1993 में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा किया गया था.

इस इंजन को पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मण्डल में ” मियागाम कर्जन जं. से मोतीकोरल “,” मलसार से डभोई जं.” तथा “प्रतापनगर से जम्बूसर जं” के बीच उपयोग में लाया जाता था. जिसकी गति 50 किमी प्रति घण्टा थी.

भारत में प्रथम नैरोगेज का निर्माण 1863 में किया गया, जो उस समय बड़ौदा स्टेट रेलवे के अधीन था. कम जगह में मुड़ सकने तथा तीखी ढलान चढ़ाई पर चल सकने की क्षमता के कारण रेलवे में प्रारम्भिक दौर में देश के कई पहाड़ी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों में नैरोगेज रेलवे लाईने बिछायी गयी थीं.

हमारे देश में नैरो गेज बड़ी तेजी से विलुप्त हो रहे है. वर्तमान में नैरो गेज का अधिकतर भाग बड़ी लाईन में परिवर्तित हो चुका है. जिसके कारण नैरो गेज की गाड़ियां बन्द हो जायेगी.

0Shares

Patna: सुबह 06:00 बजे से 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर गोल घर पटना बिहार में कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देशन में जवानों द्वारा योग अभ्यास किया गया ! जिसमे सशस्त्र सीमा बल के पुरुष जवान और महिला जवानों ने योगाभ्यास किया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य जवानों को योग द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है सशस्त्र सीमा बल द्वार इस प्रकार के सामाजिक चेतना अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं जिसमें आम जनता को देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए तैयार करना है यह कार्यक्रम उपकमांडेंट श्री गौतम सागर ,की देख रेख में संपन्न हुआ जिसमें उपकमांडेंट अजित सिंह, उपकमांडेंट उमाशंकर, उपकमांडेंट शशि प्रकाश, निरीक्षक यश गुप्ता ,उपनिरीक्षक गोपाल सिंह, उपनिरीक्षक सोनम सहित अन्य पुरुष जवान एवं महिला जवान उपस्थित थे l

0Shares

पटना: मोकामा गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे दो बच्चे लापता हो गये. यह हादसा मोकामा थाना अंतर्गत कन्हायपुर में रविवार की सुबह नौ बजे हुआ. लापता बच्चों में कन्हायपुर वार्ड एक निवासी विजय कुमार यादव की बेटी सुग्गा कुमारी (8वर्ष) और रामपुकार राय की बेटी रजनी कुमारी उर्फ टुलो (6 वर्ष) शामिल है. अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे अपनी मां व परिजनों के साथ नहाने गये थे. नहाने के बाद दोनों को तट पर खड़ा कर दिया गया. इधर परिजन नहाने लगे. इसी बीच बच्चे दोबारा गंगा नदी में कूद गये. वहीं गहरे पानी में समां गये. परिजनों की जब तक नजर पड़ी तब तक काफी देर हो चुकी थी. चीख पुकार सुन कर गांव से अन्य लोग दौड़ते भागते गंगा घाट पर पहुंचे. और बच्चों की तलाश में जुट गये.

इधर घटना की सूचना पर अंचल टीम और स्थानीय पुलिस भी गंगा तट पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की. तकरीबन चार घंटे तक खोजबीन के बाद भी नतीजा सिफर रहा. तब जाकर सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ ने भी तकरीबन दो घंटे तक गंगा की खाक छानी. लेकिन नतीजा सिफर रहा. शाम हो जाने को लेकर फिलहाल तलाश रोक दी गयी. हालांकि परिजन बच्चों के मिलने की उम्मीद में गंगा किनारे भटकते रहे. थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने जानकारी दी कि लापता बच्चों को ढूंढ़ने में हरसंभव मदद की जायेगी. इस घटना के बाद लापता सुग्गा की मां पूजा देवी और टुलो की मां राधा देवी सदमे में आ गयी. पड़ोस के लोग उसे हिम्मत दे रहे थे.

0Shares

मुजफ्फरपुर: हनीमून किडनैपिंग के तेजी से बढ़ रहे मामले ने जिला पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. लव वर्ड्स की बगावत माता-पिता की परवरिश पर भारी पर रही है. बच्ची के घर से गायब होते ही परिजन थाना में गुमशुदगी की शिकायत करते हैं. पुलिस समान्य अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू करती है. जब गायब लड़की के मोबाइल का सीडीआर निकालती है, तो मामला कुछ और हो जाता है.

मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर लड़की को वापस लाने के लिए पुलिस दूसरे जिले और राज्य जाती है. जब लड़की वापस आती है, तो उसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र होता है. कोर्ट में दिये धारा-164 के बयान में वह अपहरण से इनकार करते हुए प्रेमी सह पति के साथ रहने की बात कहती है. वह खुद के बालिग होने का प्रमाण भी कोर्ट को देती है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस उसको प्रेमी सह पति के साथ भेज देती है.

कुछ मामलों में लड़की की उम्र कम होती है, पर वह अपने कथित प्रेमी सह पति के साथ जाने की जिद्द करती है, तो मजबूरन कोर्ट के आदेश पर लड़की को बालिकागृह में भेजा जाता है. आंकड़ों की बात करें जिले में 2020 में 620 लड़कियों का प्रेम-प्रसंग व शादी के लिए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 2021 में यह बढ़कर 632 हो गयी है. 2022 के जनवरी में 65, फरवरी में 72, मार्च में 64 इस तरह के मामले दर्ज किये गये हैं. थाना में जो मामले दर्ज हो रहे हैं, उनमें गायब लड़कियों की उम्र देखी जाये, तो यह हैरान करने वाली है. ज्यादातर मामले में लड़की की उम्र 15 से 25 वर्ष की होती है. आंकड़ों को देखें, तो इसमें 40 प्रतिशत की उम्र 15 से 25 साल है. 30 साल से अधिक उम्र के लड़के-लड़की इसमें कम शामिल हैं.

0Shares

बिहार की राजधानी पटना के मनेर में गुरुवार को गोरैया स्थान व दोस्त नगर के पास सतुआनी पर गंगा नदी में नहाने के बीच मोबाइल से सेल्फी फोटो लेने के दौरान पांच लोग डूब गये. हालांकि दो लोगों को नाविकों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल कर बचा लिया गया. जबकि तीन लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गये. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के रामपुर इस्माइल-बहपुरा गांव निवासी उजागीर प्रसाद का 18 वर्षीय बेटे अंकुल कुमार, राजू साव का 20 वर्षीय बेटा आदित्य राज उर्फ गोलू, गुड्डू कुमार व मन्ना कुमार अपने दस दोस्तों के साथ गोरेया स्थान के पास सतुआनी (गंगा स्नान) पर गंगा नदी में नहाने के लिए गया था.

इस बीच इनके छह दोस्त नहा कर नदी से बाहर आ गये. जबकि अंकुल, आदित्य, गुड्डू व मन्ना नहाने के बीच अपनी मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी के तेज धारा में डूबने लगे. इस बीच गंगा नदी से गुजर रहे नाव और नाविकों के प्रयास से गुड्डू व मन्ना को किसी तरह से बचा लिया गया, लेकिन तब तक आदित्य और अंकुश गंगा नदी के तेज धारा में डूबकर लापता हो गये. स्थानीय लोगों ने लापता युवकों को खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक दोनों युवकों का कहीं अता पता नहीं चल सका है.

0Shares

राज्य में बिहार पुलिस (संशोधन) विधेयक, 2022 विधानमंडल से पारित होने के बाद इसके लागू होते ही कई स्तर पर बड़े पुलिस महकमा में बदलाव होंगे. इसमें सभी जोन की व्यवस्था समाप्त कर सभी जिलों को 12 रेंज में विभाजित कर दिया गया है. इससे सिर्फ चार बड़े रेंज में आइजी और शेष आठ रेंज में डीआइजी के पद बचे हैं. इससे जोनल आइजी के पद समाप्त हो गये हैं और आइजी रैंक के अधिकारियों की फील्ड में तैनाती कम हो गयी है.

इसके अलावा नये प्रावधान के तहत अब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के पुलिस कर्मियों का तबादला बार-बार इधर से उधर नहीं हो सकेगा. नये प्रावधान के तहत इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही के पुलिस कर्मियों का कार्यकाल एक जिला में पांच वर्ष, एक रेंज (क्षेत्र) में आठ वर्ष और इकाईयों में समेकित रूप से आठ वर्ष का होगा. पहले इनका तबादला 10 साल में करने का प्रावधान था.

नये नियम के लागू होने से अब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के कर्मियों का बड़े स्तर पर तबादला होने जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक नये नियम के तहत इंस्पेक्टर से सिपाही तक के करीब 25 हजार कर्मी जल्द ही इधर से उधर होंगे. इसकी तैयारी पुलिस मुख्यालय के स्तर पर शुरू हो गयी है. जल्द ही इससे संबंधित आदेश जारी हो जायेगा.

0Shares

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का सुरक्षा घेरा अब और मजबूत होगा. सुरक्षा में लगातार दो बड़ी चूक के बाद अब सीएम की सिक्यूरिटी में बदलाव कर दिया गया है. हाल में ही सीएम पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश की गयी थी. उसके कुछ ही दिन बाद नालंदा की सभा में पटाखे छोड़ने की घटना घटी जिसने बिहार पुलिस की काफी भद्द पिटवाई थी. वहीं सीएम की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गये थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में अब SSG के 50 नए जवानों को तैनात किया जाएगा.इसमें तीन इंस्पेक्टर, 11 एसआई और 20 एएसआई समेत सिपाही शामिल है. इन जवानों का चयन भी किया जा चुका है. स्क्रीनिंग कमेटी ने सीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले नए पुलिस अफसरों और जवानों का चयन किया है. विशेष सुरक्षा दल के इन जवानों को शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद चयनीत किया गया है.

वर्तमान में ये सभी चयनित पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों के अलावा विशेष शाखा, सीआईडी और ईओयू में पदस्थापित हैं. एसएसजी में इनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति के आधार पर लेने के लिए एडीजी (सुरक्षा) बच्चु सिंह मीणा ने जिला एवं इकाईयों को पुलिसकर्मियों को जल्द विरमित करने के लिए पत्र लिखा है.

0Shares

बिहार के कई BDO का तबादला इसुआपुर के बीडीओ बने संतोष कुमार मिश्रा

Patna : राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अरुण कुमार को हनुमाननगर, रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया है. उपेंद्र दास को रफीगंज, मो मुर्शीद अंसारी को कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा, उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम, प्रेम कुमार कतरीसराय, तेज प्रताप त्यागी सुगौली, सुभाष कुमार मंसूरचक, कुंदनकुमार चेरियाब रियारपुर, गोपाल कृष्णन नवगछिया, राजीव रंजन कुमार खरीक, कृष्ष्ण मुरारी को हरलाखी में नियुक्त किया है.

जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गौरोल, सुशील कुमार को वैशाली, मो एजाज आलम को घाट कुसुम्भा, मधु कुमारी को सलखुआ, संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढौरा तथा सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.

0Shares

पटना: पिछले एक माह के अंदर देश के दो राज्यों में कमा कर खाने गये बिहार के 15 लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो चुकी है. तेलंगाना के बाद गुरुवार को आंध्र प्रदेश में हुई अगलगी में बिहार से गये मजदूरों के जिंदा जलने की सूचना है. एक माह के अंदर यह दूसरी घटना है. इन दोनों हादसों में झुलसकर घायल होनेवाले लोगों में भी बिहार से गये लोग ही ज्यादा है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एलुरु स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद बॉयलर में ब्‍लास्‍ट हो गया. इसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है. मरनेवालों में चार मजदूर बिहार के हैं. सभी चार मजदूर बिहार के नालंदा जिले के बताये जा रहे हैं. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में भी अधिकतर बिहार के ही हैं.

एसपी राहुल देव शर्मा ने मीडिया को बताया है कि फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल के रिसाव के कारण आग लगी है. रिसाव से लगी आग तब और भयावह हो गयी जब विस्‍फोट हो गया. उन्होंने बताया कि दवा बनाने के दौरान अचानक बॉयलर में आग लग गयी. इसके बाद जबतक लोग एहतियाती कदम उठा पाते, भारी धमाका हो गया. धमाके के कारण आग पूरी फैक्‍ट्री में फैल गयी. हादसे की चपेट में फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक व अन्‍य लोग आ गये. घायलों में सात बिहार के बताये गये हैं.

0Shares

पटना: गंगा नदी की तेज धार में अनियंत्रित होकर एक नाव पलटने से एक व्यक्ति डूब गया. पटना के दानापुर स्थित पानापुर में 1 व्यक्ति के नाव के साथ डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में जुट गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जरुआ चिश्ती निवासी सत्येंद्र नारायण महतो 48 वर्ष पुरानी पानापुर में नाव लगाकर सो रहे थे. बुधवार की अहले सुबह अचानक नाव में पानी भर आई. बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 11 लोग सो रहे थे. इस हादसे में 10 लोगों ने किसी तरह शहर कर अपनी जान बचाई जबकि एक व्यक्ति सतनारायण महतो की डूबने से मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते हैं सत्यनारायण महतो के परिवार मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अकिलपुर थाने को दी. सूचना मिलते थाना द्वारा इसकी जानकारी एनडीआरएफ को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इंडिया रेप की टीम ने सब को तलाशने का काम शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि सतनारायण सिंह के तीन बेटे थे जिसमें अजय कुमार( 20 वर्ष), विनोद कुमार (17 वर्ष), शिव कुमार (15 वर्ष ) एवं पत्नी आशा देवी (45 वर्ष )का रो रो कर बुरा हाल है.

आसपास के लोगों ने बताया कि सतनारायण महतो नाव चला कर अपने और परिवार का गुजारा करता था. सतनारायण के मौत के बाद परिजनों के बीच किस बात की चिंता सताने लगी है कि अब उनके तीन बच्चे और पत्नी का भरण पोषण कौन करेगा. अकिलपुर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई

0Shares

Patna: बिहार के नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवाद यात्रा के दौरान मंगलवार को सिलाव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अचानक धमाका होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया.

मिली जानकारी अनुसार मुख़्यमंत्री जहां पर थे, वहां से पांच मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ, जिसके बाद लोग घबड़ा गए. हालांकि, आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों द्वारा धमाका करने वाले युवक को दबोच लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस मार कर फेंका, जिस कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ है.

सुरक्षा कर्मियों ने इस घटना को अंजाम देने वाले युवक शुभम आदित्य को गिरफ्तार किया है जो जिले के इस्लामपुर के सत्यारगंज का रहने वाला बताया गया है.

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास के माचिस और पटाखा बरामद किया गया है.

बात दें कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री पर हमला हुआ था. बीते महीने बख्तियारपुर में एक शख्स ने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया था और उन्हें मुक्का मार दिया था. उक्त शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

0Shares