पटना, सारण और सोनपुर गंगा नदी में डूबे 4 बच्चे, दिनभर तलाश करते रहे गोताखोर

पटना, सारण और सोनपुर गंगा नदी में डूबे 4 बच्चे, दिनभर तलाश करते रहे गोताखोर

पटना: मोकामा गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे दो बच्चे लापता हो गये. यह हादसा मोकामा थाना अंतर्गत कन्हायपुर में रविवार की सुबह नौ बजे हुआ. लापता बच्चों में कन्हायपुर वार्ड एक निवासी विजय कुमार यादव की बेटी सुग्गा कुमारी (8वर्ष) और रामपुकार राय की बेटी रजनी कुमारी उर्फ टुलो (6 वर्ष) शामिल है. अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे अपनी मां व परिजनों के साथ नहाने गये थे. नहाने के बाद दोनों को तट पर खड़ा कर दिया गया. इधर परिजन नहाने लगे. इसी बीच बच्चे दोबारा गंगा नदी में कूद गये. वहीं गहरे पानी में समां गये. परिजनों की जब तक नजर पड़ी तब तक काफी देर हो चुकी थी. चीख पुकार सुन कर गांव से अन्य लोग दौड़ते भागते गंगा घाट पर पहुंचे. और बच्चों की तलाश में जुट गये.

इधर घटना की सूचना पर अंचल टीम और स्थानीय पुलिस भी गंगा तट पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की. तकरीबन चार घंटे तक खोजबीन के बाद भी नतीजा सिफर रहा. तब जाकर सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ ने भी तकरीबन दो घंटे तक गंगा की खाक छानी. लेकिन नतीजा सिफर रहा. शाम हो जाने को लेकर फिलहाल तलाश रोक दी गयी. हालांकि परिजन बच्चों के मिलने की उम्मीद में गंगा किनारे भटकते रहे. थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने जानकारी दी कि लापता बच्चों को ढूंढ़ने में हरसंभव मदद की जायेगी. इस घटना के बाद लापता सुग्गा की मां पूजा देवी और टुलो की मां राधा देवी सदमे में आ गयी. पड़ोस के लोग उसे हिम्मत दे रहे थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें