Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

0Shares

पटना (एजेंसी): राज्य के अलग-अलग जिलों के विभिन्न ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने गुरुवार सुबह एकसाथ छापा मारा। सुबह आठ बजे से राज्य के छह जिलों दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज और नालंदा में पीएफआई-एसडीपीआई से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर एनआईए की टीमों ने एकसाथ छापेमारी की है।

मधुबनी जिला के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों में गुरुवार को एनआईए की टीम ने सघन छापेमारी की है। प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्य अन्सारुल्लाह उर्फ अन्सार के घर पर एनआईए की टीम सदल बल पहुंची है। एनआईए टीम के वरीय पदाधिकारी के सदस्यों द्वारा सुबह लदनियां थाना के मिर्जापुर काशी नगर टोल व बलुआ नगर टोल पर एक साथ सघन छापामारी शुरू करने की सूचना है।

डलोखर पंचायत के दो गांवों के विभिन्न घरों में छापे की सूचना है। जिले के वरीय पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस सन्दर्भ में कुछ भी बताने से परहेज किया। एनआईए टीम के साथ आधा दर्जन वाहनों सहित पर्याप्त पुलिस बल की टीम यहां पहुंची। एनआईए टीम द्वारा गुप्त स्थान पर पीएफआई के सदस्य अन्सारुल्लाह के पिता मो कुदुस से पूछताछ करने की खबर है।

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एनआईए की टीम ने जांच पड़ताल की है। एनआईए की टीम ने यहां मजरुल इस्लाम के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मजरुल इस्लाम घर में मौजूद नहीं था। एनआईए की टीम उसके पिता से पूछताछ कर वापस लौट गई। कटिहार जिले के हसनगंज, बरारी एवं सदर प्रखंड के शरीफगंज में भी एनआईए की छापामारी की जा रही है। कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के एसडीपीआई नेता महबूब आलम के घर पहुंची। आलम गांव में नहीं मिला। टीम उसके घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। रेहाब कोचिंग संस्था की भी जांच हो रही है। तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम इसमें सहयोग कर रही है।

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव तथा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू में पहुंची एनआईए की टीम ने संघन छापेमारी की है। छापेमारी दल के अधिकारी मुस्तकीम के मां-पिता एवं भाई से पूछताछ कर रहे हैं। छापेमारी के समय मुस्तकीम घर पर नहीं था। यह छापेमारी पीएफआई से कनेक्शन को लेकर चल रही है। सिंहवाड़ा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव की नाकेबंदी की है। अररिया के जोकीहाट में एनआईए की छापेमारी अरतिया गांव में अहसान परवेज नाम के व्यक्ति के घर चल रही है। पटना के फुलवारी शरीफ मामले में एहसान का नाम आया था। एहसान एसडीपीआई का प्रदेश महासचिव है।

नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र खासगांज के एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख़्तर के घर एनआईए दल छापेमारी कर वापस लौट चुका था। इसके बाद एनआईए की टीम बरियारपुर थाना ओपी पुलिस को लेकर दोबारा मजहरूल इस्लाम के घर पहुंच कर छापेमारी शुरू की है जो अभी चल रही है।

0Shares

मधुबनी: जिला के भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गांव में गुरुवार को एनआइए की टीम द्वारा सघन छापामारी की खबर है।

सूत्रानुसार बताया गया कि कथित प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआइ की सक्रिय सदस्य अन्सारुल्लाह उर्फ अन्सार के घर पर गुरुवार को एनआइए की टीम सदल बल पहुंची है। एनआइए टीम के वरीय पदाधिकारी के सदस्यों द्वारा गुरुवार की सुबह लदनियां थाना के मिर्जापुुर काशी नगर टोल व बलुआ नगर टोल पर एक साथ सघन छापामारी शुरु करने की सूचना है।

डलोखर पंचायत के दो गांव में विभिन्न घरों में छापामारी जारी बताया गया है। जिला के वरीय पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा इस सन्दर्भ में कुछ भी बताने से परहेज किया। एनआइए टीम के साथ आधा दर्जन वाहनों सहित पर्याप्त पुलिस बल की टीम गुरुवार को यहां पहुंची। एनआइए के टीम द्वारा गुप्त स्थान पर पीएफआइ के सदस्य अन्सारुल्लाह के पिता पेशे से शिक्षक मो कुदुस से पूछताछ करने की खबर है।इलाका में चहुंओर आमजन के प्रवेश रोक दिया गया। गांव के इर्द-गिर्द के सड़कों पर लोगों का आवागमन बंद रखने की सूचना है।

0Shares

पटना: महागठबंधन सरकार के गठन के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सभी सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और वरीय चिकित्सकों के साथ बैठक की।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर बैठक थी। इस बैठक में सभी सिविल सर्जन सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को बुलाया गया था। 60 दिनों की कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए निर्देश भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी तरह की समीक्षा चल रही है। स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए बैठक में मंथन किया गया।

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की स्थिति पर डिप्टी सीएम बोले कि वहां तो कल गया था लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। पीएमसीएच की स्थिति भी सुधरेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मास्क और टोपी पहनकर पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया।

0Shares

सीवान (एजेंसी): सीवान में कुछ संदिग्धों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी । इसमें एक कॉन्स्टेबल को गोली  लग गई । उसकी मौके पर ही मौत हो गई । गोली की आवाज सुनकर घर की खिड़की से देख रहे एक बुजुर्ग को भी गोली लगी है । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । सभी आरोपी मौके से भाग निकले ।

उल्लेखनीय हो कि मंगलवार रात करीब पौने 3 बजे पुलिस सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के पास 4 सदस्यीय पुलिस टीम सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी । पुलिस को 3 लोग सड़क किनारे खाट पर बैठे दिखे । जैसे ही उनकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी वो भागने लगे । टीम उनका पीछा करने लगी । थोड़ी देर के बाद अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। उक्त फाइरिंग में 39 वर्षीय सिपाही बाल्मीकि यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सिपाही सिसवन पुलिस स्टेशन में तैनात था ।

मृतक सिपाही बाल्मीकि यादव पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाला था । वहीं दूसरे घायल शख्स की पहचान ग्यासपुर गांव के अब्दुल हमीद खान के 55 साल के बेटे सेराजुद्दीन खान के रूप में हुई । उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । उसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है ।

बताते चलें कि अपराधियों द्वारा पुलिस गस्ती दल पर किए गए अंधाधुंध फायरिंग में सिपाही को पेट और सीने में गोली लगी, जिसके बाद वहीं पर गिर गया । फायरिंग की आवाज सुनकर अपने खिड़की से आ कर देखने वाले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान सिराजुद्दीन को भी गोली लग गई । इसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । आनन – फानन में दोनों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया । सिपाही को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की पड़ताल शुरू कर दी गई है ।

0Shares

बिहारशरीफ: नालंदा जिले में जमीन के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने नालंदा जिला के चार थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिसवालों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। उसमें सबसे बड़ा नाम दीपक कुमार का है। दीपक कुमार अभी वर्तमान में राजगीर के थानाध्यक्ष हैं और इससे पहले वो बिहार थाना के थानाप्रभारी थे।

बताया जाता है कि दीपक कुमार पर पटना हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई है। दूसरा नाम संतोष कुमार का है। जो बिहार थाना में पहले थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे। पांच दिन पहले भी उनके निलंबन की बात सामने आयी थी। इसके अलावा अशोक कुमार और केशव कुमार मजूमदार शामिल हैं।

दोनों पहले बिहार थाना के थानाध्यक्ष थे और अभी दोनों पटना में पदास्थापित हैं। इन दोनों पर भी निलंबन की कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि बिहार शरीफ के पतुआना में जमीन को लेकर विवाद था। जिसमें इन लोगों ने कार्रवाई नहीं की थी और मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई है ।

0Shares

Chhapra/Patna: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) जाकर पदमश्री रामचंद्र माझी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. 

डॉक्टरों से रामचंद्र माझी के इलाज में कोताही नहीं बरतने की अपील की तथा उन्होंने डायरेक्टर से भी बात की.

ज्ञानचंद मांझी ने बताया कि अभी रामचंद्र मांझी का स्वास्थ्य ठीक है और ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ हो, राज्य सरकार से भी रामचंद्र माझी के इलाज में सहयोग करने एवं कोताही नहीं बरतें की भी अपील की.

जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पदम श्री रामचंद्र मांझी से लगातार संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी हर पल लिया जा रहा है. 

0Shares

अररिया: सीमांचल में गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज आलम ने आज यहां अपनी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब की धरती शुरू से रही है और सीमांचल में बने आपसी सौहार्द्र और शांति को बिगाड़ने का जो कोई भी कोशिश करेगा,उसे यहां की जनता माकूल जबाब देगी।

अररिया में पत्रकारों से बातें करते हुए शाहनवाज आलम ने कहा कि अररिया,पूर्णिया और किशनगंज का इलाका अमन शांति पसंद लोगों का रहा है और समय-समय पर सौहार्द्र बिगाड़ने वाले साम्प्रदायिक तत्वों को मुहतोड़ जबाब देने का काम किया है और अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हुई तो उसका जबाब दिया जायेगा।

उन्होंने सीमांचल समेत पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश निर्माण के हो रहे चर्चे को लेकर कहा कि नेपाल और बांग्लादेश सीमा से छूने वाले सीमांचल में बदहाली,बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा होना चाहिए और ये सब उलूल-जुलूल और मूल समस्याओं से भटकाने वाली बाते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 23 सितम्बर को पूर्णिया आ रहे है,जहां 23 सितम्बर को पूर्णिया में और 24 सितम्बर को किशनगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

0Shares

पटना: बिहार के गया पितृपक्ष मेले में देश-विदेश के कोने-कोने से लोग पिंडदान करने आते हैं। पिंडदान की अवधि में 15 दिन गया के विष्णुपद मंदिर के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र रहता है, जिसमें आम आदमियों को पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना होता है। इस अवधि में लोगों को वीआईपी पास दिए जाने की व्यवस्था है जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई है।

इस संबंध में विष्णुपद मंदिर समिति के सदस्यों सहित पदाधिकारियों के साथ बैठक मंगलवार को बुलाई गई। बैठक में सभी लोगों ने कहा कि पितृपक्ष के समय में गया शहर वासियों के लिए देश एवं विदेश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थयात्री ही वीआईपी होते हैं, जो पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचते हैं उन्हें कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसलिए खचाखच भीड़ वाले उन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीआईपी पास की व्यवस्था को हटाना चाहिए ताकि आम पिंडदानी जो दूरदराज से आते हैं उनको कोई असुविधा नहीं हो।

कुछ सदस्यों के द्वारा बताया गया की मेला क्षेत्र के इन भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जब भी वीआईपी पास वाले गाड़ियां आती हैं तो लगातार हॉर्न बजाकर उन्हें हटाया जाता है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। इसलिए सदस्यों के द्वारा सहमति व्यक्त की गई कि इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीआईपी वाहनों को पास को दिए जाने की प्रथा को बंद किया जाना चाहिए ताकि इस क्षेत्र को प्रदूषण रहित, नो हार्म जोन, नो पोलूशन जोन, नो व्हीकल जोन बनाया जा सके।

बैठक में सहमति व्यक्त की गई कि सभी लोग आम आदमी की तरह चांद चौराहा एवं बंगाली आश्रम में अपनी गाड़ी छोड़कर मंदिर तक एवं घाट तक पैदल जाएं एवं यदि वृद्धजन एवं दिव्यांगों जरूरतमंदों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके लिए प्रशासन के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र के नजदीक लगभग 700 गाड़ियों के लिए कोलरा हॉस्पिटल में वाहन पार्किंग बनाया जा रहा है।

बैठक में इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई कि प्रशासन के लोग भी चांद चौरा एवं बंगाली आश्रम पर उतर कर पैदल ही आम आदमी की तरह विष्णुपद मंदिर जाएं। इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा निःशुल्क ई रिक्शा की सेवा मेला अवधि तक प्रदान किया जाएगा।

0Shares

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पहचान खो दी है। अब उम्र का असर होने लगा है। उस कांग्रेस से हाथ मिलाने गए हैं, जिन्होंने जेपी पर लाठी चलवाई थी। आरसीपी ने विपक्षी एकता पर भी कटाक्ष किया है। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना की।

आरसीपी सिंह मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं किसी के एजेंट नहीं हैं। जहां भी रहते हैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। संगठन के आदमी हैं। लोगों से मिल रहे हैं। जो भी निर्णय लेंगे वह बिहार के हित में होगा। मेरे लिए सारे रास्ते खुले हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमारा बैकग्रांउड पता है न ? आपका क्या बैकग्रांउड है आप जानें….।

आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री की भाषा पर भी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वे अपनी संयमित भाषा के लिए जाने जाते थे लेकिन आज किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पार्टी की बैठक में तुम-तड़ाक वाले लहजे में बोल रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनपर उम्र हावी हो गया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को गर्त में धकेल दिया है। पूरा दक्षिण बिहार सुखाड़ की चपेट में है। मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था लेकिन वे दिल्ली घूम रहे हैं। किसान पस्त और आप दिल्ली में मस्त हैं। विपक्ष को एकजुट करने के नीतीश कुमार के प्रयास पर उन्होंने कहा कि यह विपक्षी नहीं पक्षी एकता है। कोई पक्षी जमीन पर, कोई आसमान में, कोई पेड़ पर रहते हैं। यही हाल विपक्ष का है। केसीआर आए थे हुआ क्या।

0Shares

Patna: भारत सरकार देश के हर श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जैसे अनेक प्रयासों ने श्रमिकों को एक तरह का सुरक्षा कवच दिया है। ऐसी योजनाओं की वजह से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मन में ये भाव जगा है कि देश उनके श्रम का भी उतना ही सम्मान करता है।

देश के इन प्रयासों का कितना प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ा है, इसके साक्षी हम कोरोनाकाल में भी बने हैं। ‘इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम’ इसकी वजह से लाखों छोटे उद्योगों को मदद मिली है। एक अध्ययन के मुताबिक, इस स्कीम की वजह से करीब डेढ़ करोड़ लोगों का रोजगार जाना था, वो नहीं गया, वो रोजगार बच गया। कोरोना के दौर में ईपीएफओ से भी कर्मचारियों को बड़ी मदद मिली, हजारों करोड़ रुपए कर्मचारियों को एडवांस के तौर पर दिए गए। और साथियों, आज हम देख रहे हैं कि जैसे जरूरत के समय देश ने अपने श्रमिकों का साथ दिया, वैसे ही इस महामारी से उबरने में श्रमिकों ने भी पूरी शक्ति लगा दी है। आज भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे श्रमिकों को ही जाता है।

देश के हर श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए, किस तरह काम हो रहा है, उसका एक उदाहरण ‘ई-श्रम पोर्टल’ भी है। ये पोर्टल पिछले साल शुरू किया गया था, ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए आधार से जुड़ा नेशनल डेटाबेस बन सके। मुझे खुशी है कि इस एक साल में ही, इस पोर्टल से 400 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले करीब 28 करोड़ श्रमिक जुड़ चुके हैं। विशेष रूप से इसका लाभ कन्स्ट्रकशन वर्कर्स को, प्रवासी मजदूरों को, और डॉमेस्टिक वर्कर्स को मिल रहा है। अब इन लोगों को भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जैसी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। श्रमिकों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए, ‘ई-श्रम पोर्टल’ को नेशनल कैरियर सर्विस, असीम पोर्टल और उद्यम पोर्टल से भी जोड़ा जा रहा है।

बीते आठ वर्षों में हमने देश में गुलामी के दौर के, और गुलामी की मानसिकता वाले क़ानूनों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। देश अब ऐसे लेबर क़ानूनों को बदल रहा है, रीफॉर्म कर रहा है, उन्हें सरल बना रहा है। इसी सोच से 29 लेबर क़ानूनों को 4 सरल लेबर कोड्स में बदला गया है। इससे हमारे श्रमिक भाई-बहन न्यूनतम सैलरी, रोजगार की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषयों पर और सशक्त होंगे। नए लेबर कोड्स में अंतर-राज्य प्रवासी श्रमिकों की परिभाषा को भी सुधारा गया है। हमारे प्रवासी श्रमिक भाई-बहनों को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ जैसी योजना से भी बहुत मदद मिली है।

देश का श्रम मंत्रालय अमृतकाल में वर्ष 2047 के लिए अपना विज़न भी तैयार कर रहा है। भविष्य की जरूरत है- लचीले कार्यस्थल, घर के पारिस्थितिकी तंत्र से काम भविष्य की जरूरत है- लचीले कार्य के घंटे व लचीले कार्य स्थल जैसी व्यवस्थाओं को महिला श्रमशक्ति की भागीदारी के लिए अवसर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

0Shares

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले वे साल भर में पलटते थे, लेकिन अब व रोज पलटते हैं । उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब वे सुशासन बाबू नहीं पलटू राम हो गए है । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार कहते है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटों पर समेट देना है, लेकिन वे 2014 का परिणाम भूल गए । उस चुनाव में जदयू को 36 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी ।

भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि जदयू के सांसद और विधायक नई व्यवस्था ढूंढ रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि आपकी जमीन खिसक रही है। आपको अपने 16 सांसदों से पूछ लेना चाहिए था कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के बिना जीत पाएंगे भी या नहीं। जनता के जनादेश का अपमान का बदला बिहार की जनता अवश्य लेगी । सिन्हा ने जदयू के नेता के सी त्यागी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है जदयू कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी ।

उन्होंने कहा भाजपा न उनको निमंत्रण दे रही है न भाजपा चाह रही । जब भाजपा चाह ही नहीं रही तो उनके बोलने का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि बिहार लोगों की श्रद्धा जबतक नीतीश कुमार के प्रति थी तब तक भाजपा ने भी नीतीश कुमार को कंधे पर बिठाया, लेकिन अब जनता भी उन्हें समझ गई है । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर तंज करते ही कहा के शायद वहां उन्हें हकीकत का पता चल जाए ।

0Shares