सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां थाना में पीएफआइ सदस्य के घर एनआइए टीम की छापामारी

सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां थाना में पीएफआइ सदस्य के घर एनआइए टीम की छापामारी

मधुबनी: जिला के भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गांव में गुरुवार को एनआइए की टीम द्वारा सघन छापामारी की खबर है।

सूत्रानुसार बताया गया कि कथित प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआइ की सक्रिय सदस्य अन्सारुल्लाह उर्फ अन्सार के घर पर गुरुवार को एनआइए की टीम सदल बल पहुंची है। एनआइए टीम के वरीय पदाधिकारी के सदस्यों द्वारा गुरुवार की सुबह लदनियां थाना के मिर्जापुुर काशी नगर टोल व बलुआ नगर टोल पर एक साथ सघन छापामारी शुरु करने की सूचना है।

डलोखर पंचायत के दो गांव में विभिन्न घरों में छापामारी जारी बताया गया है। जिला के वरीय पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा इस सन्दर्भ में कुछ भी बताने से परहेज किया। एनआइए टीम के साथ आधा दर्जन वाहनों सहित पर्याप्त पुलिस बल की टीम गुरुवार को यहां पहुंची। एनआइए के टीम द्वारा गुप्त स्थान पर पीएफआइ के सदस्य अन्सारुल्लाह के पिता पेशे से शिक्षक मो कुदुस से पूछताछ करने की खबर है।इलाका में चहुंओर आमजन के प्रवेश रोक दिया गया। गांव के इर्द-गिर्द के सड़कों पर लोगों का आवागमन बंद रखने की सूचना है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें