पटना: राष्ट्रीय जनता दसल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद दोपहर लगभग 3.20 बजे दिल्ली से अपने पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए और समर्थकों ने लालू प्रसाद की गाड़ी पर पुष्प वर्षा भी की।लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर व्हील चेयर पर बैठकर निकले। वह मास्क लगाए थे। उनके साथ उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। आवास के बाहर भी उनके स्वागत के लिए राजद समर्थकों की काफी भीड़ थी। कई महीने बाद पटना पहुंचे लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिनंदन किया। राबड़ी आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार लालू यादव पटना से दिल्ली गए थे और दिल्ली से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए थे।वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की। लालू के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। पांच दिसम्बर- 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे है।

0Shares

पटना, 28 अप्रैल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में सिविल सेवा दिवस के मौके पर कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जाति आधारित गणना के पक्ष में माहौल बनायें। उन्होंने कहा कि हमलोग राज्य में जाति आधारित गणना कर रहे हैं तो इसको भी जगह-जगह चैलेंज करने का शुरूआत हुई है। ये बात समझ से परे है। ये सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों का दायित्व है कि वे लोगों को स्पष्ट रूप से बताएं कि यह समाज के लिए जरूरी है।

सीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना हम लोग कर रहे हैं, ये जाति आधारित जनगणना नहीं है। जनगणना तो केंद्र का काम होता है। हम गणना कर रहे हैं और आप बताइये कि हम लोग का डिमांड कब से चल रहा था। वर्ष 2011 में केंद्र ने भी किया था लेकिन उसे पब्लिश नहीं किया। नीतीश ने कहा कि पीएम से मिलने के बाद यह कार्य राज्य में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से मिलने सारी पार्टियां गयीं। इसी के बाद कह दिया कि ठीक है हमलोग तो नहीं करेंगे आप लोग राज्य में करना है तो करिये।

नीतीश ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को कहा कि जाति आधारित गणना का आप सब लोगों का दायित्व है। क्लीयर कट लोगों को कहिये। कौन किस जाति का है ये हमलोग जानेंगे ही लेकिन कौन किस जाति का है और उसकी आर्थिक स्थिति क्या है, हम लोग ये न करवा रहे हैं। इसमें किसको दिक्कत है। किस लिए कह रहा है कि मत करिये। आप जरा बताइये कहां-कहां लोग जा रहे हैं।

नीतीश कुमार ने सम्बोधन के बाद पत्रकारों से बातचीत में आनंद मोहन की रिहाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई मैं सभी कानूनी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद उन्हें रिहा किया गया है। कानून का पालन किया गया है। इसके लिए भी भाजपा को दिक्कत है।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार राज्य में जातिगत आधारित गणना करा रही है। सरकार कह रही है कि इससे आरक्षण के लिए प्रावधान करने और विभिन्न योजनाओं के सही क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। अभी बिहार में जातिगत जनगणना का दूसरा चरण चल रहा है। पहले चरण की जाति जनगणना 7 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चली थी। दूसरे चरण की गणना की शुरुआत 15 अप्रैल को हुई थी, जो 15 मई तक चलेगा। इसमें राज्य सरकार के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जाति पूछ रहे हैं।

0Shares

पटना: बिहार सरकार में जदयू कोटे से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कहा कि आनंद मोहन के विषय में भाजपा बेवजह मामलें को तूल दे रही है।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत हुई है और भाजपा के नेता पहले तो आनंद मोहन के रिहाई की मांग किया करते थे लेकिन अचानक उनका विचार क्यों बदल गया ? ये लोग अपनी सुविधा और सहूलियत के आधार राजनीति करते हैं। भाजपा का चेहरा फिर से बेनकाब हुआ है।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता गोलबंद हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहल सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और भाजपा के लोग बस इसी बात से घबराए हुए हैं।

0Shares

पटना: सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रसार भारती (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन), पटना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग समारोह का आयोजन राजेंद्र मंडप, राज भवन, बिहार, पटना में 30 अप्रैल को किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा।

‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के विशेष स्क्रीनिंग के पूर्व, राज्यपाल मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने बताया कि मन की बात, केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, केंद्रीय बजट, मिशन लाईफ और बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

अपर महानिदेशक ने बताया कि ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के इस विशेष स्क्रीनिंग समारोह कार्यक्रम में बिहार से चयनित ‘मन की बात’ के प्रतिभागी भी उपस्थित होंगे। मौके पर उनका सम्मान महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी, जो 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान राज्य भर से आए विशेष गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

 

0Shares

पटना/अररिया,28 अप्रैल (एजेंसी )। बिहार में अररिया जिले के नेपाल सीमा से सटे जोगबनी से नेपाल के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक शहर विराटनगर तक क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक के तहत बथनाहा से जोगबनी नेपाल कस्टम यार्ड तक निर्मित रेल लाइन पर मई माह के दूसरे सप्ताह से ट्रेनें दौड़ेगी।

रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की ओर से मामले को लेकर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के जीएम को विधिवत सूचना दी गई है।पत्र के माध्यम से मई माह के दूसरे सप्ताह से ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होने को लेकर कटिहार डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों को भी रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट प्रदीप कुमार ओझा ने सूचना दिया है।साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

इसके तहत मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के साथ रेलवे अधिकारियों को उद्घाटन के दिन लोडेड कार्गो ट्रेन,लोकोमोटिव ट्रेन,प्लेटफार्म और इलाके के सजावट और बैनर पोस्टर लगवाने सहित रिमोट से होने वाले उद्घाटन को लेकर लाइव एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।बीते 20 और 21 अप्रैल को नेपाल के काठमांडू में विदेश मंत्रालय के आठवां प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमिटी (पीएससी) और छठा ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी,जिसमें बथनाहा और नेपाल कस्टम यार्ड के बीच कार्गो ट्रेन मई-2023 के दूसरे सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

भारत नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेल परियोजना जोगबनी-विराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत बथनाहा से विराटनगर तक रेल लाइन निर्माण का कार्य इरकॉन कंपनी के द्वारा किया गया। रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी इरकॉन के द्वारा बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्य को पूरा कर लिया गया है। हालांकि उससे आगे नेपाल परिक्षेत्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर यह अभी भी फंसा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को लेकर बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक के स्टेशन में रेलवे की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कई माह पहले ही कर दी गई है।

0Shares

Patna: बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है. जेल नियमों में संशोधन कर दिया है। इसको लेकर बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इस अधिसूचना के जाती होने के बाद जेल में बंद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को रिहा कर दिया जायेगा. आनंद मोहन पर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जीo कृष्णैया की हत्या करने का आरोप था और वो मामले में 20 साल से ज्यादा की सजा काट चुके हैं. इसके अलावा नीतीश सरकार ने 26 और कैदियों को भी राहत दी है.

आनंद मोहन फिलहाल अपने बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर हैं. वो 15 दिन के पैरोल पर बाहर हैं. उनकी पैरोल की अवधि 25 अप्रैल को पूरी हो रही है. उनकी इस अवधि के पूरे होने से पहले ही बिहार बिहार ने उन्हें रिहा करने के आदेश दे दिए. उम्मीद जताई जा रही है कि वो 26 या 27 अप्रैल को जेल से छूट सकते हैं.

इन कैदियों को भी किया जाएगा रिहा

कलक्टर पासवान-मंडल कारा, आरा
अशोक यादव (लखीसराय जेल)-
शिवजी यादव (बेऊर केंद्रीय कारा)-
किरथ यादव (भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा)-
राज बल्लभ यादव उर्फ बिजली यादव (बक्सर ओपन जेल)-
पतिराम राय (बक्सर ओपन जेल)-
किशुनदेव राय (बक्सर ओपन जेल)-
चन्देश्वरी यादव (भागलपुर जेल)-
खेलावन यादव (बिहारशरीफ जेल)-
मो. खुदबुद्दीन (भागलपुर के स्पेशल जेल)-
अलाउद्दीन अंसारी (भागलपुर स्पेशल जेल)-
हलीम अंसारी (भागलपुर स्पेशल जेल)-
अख्तर अंसारी (भागलपुर स्पेशल जेल)-
दस्तगीर खान (अररिया जेल)-
सुरेंद्र शर्मा केंद्रीय कारा, गया.
देवनंदन नोनियाल केंद्रीय कारा, गया
राम प्रवेश सिंह, केंद्रीय कारा, गया
विजय सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह, केंद्रीय कारा, गया
रामाधार राम, मुक्त कारागार, बक्सर
पप्पू सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह-केंद्रीय कारा
सिकंदर महतो, मंडल कारा, कटिहार,
अवधेश मंडल-केंद्रीय कारा, भागलपुर
ह्रदय नारायण शर्मा उर्फ़ बबुन शर्मा-केंद्रीय कारा, गया,
मनोज यादव, आदर्श केंद्रीय कारा बेउर
पंचा उर्फ़ पंचानंद पासवान, केंद्रीय कारा, भागलपुर.
जीतेन्द्र सिंह, मुक्य कारागार, बक्सर,
चंद्रेश्वरी यादव, केन्द्रीय कारा, भागलपुर
खेलावन यादव, मंडल कारा, बिहारशरीफ

0Shares

प्रशांत किशोर का विरोधियों पर करारा प्रहार, बोले – अभी 1 ही बुलेट दागे हैं और इतनी हलचल है, पदयात्रा तो पहला बुलेट है, ऐसा 10 बुलेट दागेंगे तो पता ही नहीं चलेगा ऊपर से क्या गया और नीचे से क्या खिसक गया

Hajipur: जन सुराज पदयात्रा के 193वें दिन की शुरुआत वैशाली के हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर नगर परिषद स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ हाजीपुर नगर परिषद से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा बिशुनपुर बलधारी, गदाई सराय, गौसपुर ईजरा, मनुआ, इस्माइलपुर, आरा होते हुए हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर चांदी पंचायत दौलतपुर चांदी मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। प्रशांत किशोर वैशाली के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए। उनकी स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 2 आमसभाओं को संबोधित किया और 8 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 11.4 किमी की पदयात्रा तय की।

अभी तो 1 ही बुलेट दागे हैं और इतनी हलचल है, पदयात्रा तो पहला बुलेट है, ऐसा 10 बुलेट दागेंगे तो पता ही नहीं चलेगा ऊपर से क्या गया और नीचे से क्या खिसक गया: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने 10 साल में जिसका भी हाथ थामा है, उसे कभी हारने नहीं दिया। सभा में बैठे सैकड़ों लोगों से कहा कि इस बार बिहार के लोगों का हाथ पकड़ा है, भरोसा रखिए आपको भी हारने नहीं देंगे। बिहार में जब मैं गाड़ी से घूम रहा था तो नेताओं को लगता था कि मैं गाड़ी से घूम रहा हूं इससे क्या होगा? जब मैं पैदल चलना शुरू किया तब लोगों ने कहा कि पदयात्रा करने के बाद क्या होगा? बिहार के उन सभी लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि अभी मैंने 1 ही बुलेट दागे हैं, और इतनी हलचल है, पदयात्रा तो पहला बुलेट है, ऐसा 10 बुलेट दागेंगे तो पता ही नहीं चलेगा ऊपर से क्या गया और नीचे से क्या खिसक गया। उन सभी को क्या लगता है कि मेरे पास 6 बुलेट हैं तो 6 के 6 मैं एक ही बार दाग दूंगा? मैं उन्हें क्या इतना बेवकूफ़ दिखता हूं। पहले मैं उनको घबराते हुए देखूं तो सही। आज उन नेताओं को पता ही नहीं चला कि चंपारण में क्या हुआ? मैं तो बिहार के अलग-अलग जिलों में पैदल चल रहा हूं। शिक्षक निर्वाचन में मैंने न कोई प्रत्याशी चुना न किसी के लिए वोट मांगे, मैंने बस इतना कहा कि इन दो पार्टियों के अलावा जिस निर्दलीय को वोट करना है कर दीजिए।

जन बल के आगे इंदिरा गांधी जैसे बड़े नेताओं को घुटने टेकने पड़े हैं, 1980 में आंध्र प्रदेश में NTR के पार्टी को रजिस्टर न होने देने के बावजूद उनकी पार्टी जीत कर आई: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि समाज एक बार तय कर ले तो समाज विकल्प अपने आप खोज कर बना लेगी। सभा में बैठे लोगों से कहा कि आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे 1980 में आंध्र प्रदेश में जब NTR ने इंदिरा गांधी को चुनौती दी तो इंदिरा गांधी ने उस समय उनकी पार्टी को रजिस्टर होने नहीं दिया। आंध्र प्रदेश में उस समय सारे सीट पर निर्दलीय को खड़ा किया गया। उस समय आंध्र प्रदेश में हुए चुनाव में NTR के सारे निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आए। इंदिरा गांधी ने उस सरकार को बर्खास्त कर दिया और चुनाव करवाये गए। जब द्वारा चुनाव हुए तो TDP जीत कर आई। मैं इसलिए हमेशा इस बात को दोहराया करता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है। बिहार की जनता अगर ठान ले तो आपके आगे कोई नहीं टिकेगा आप लिख कर रख लीजिए।

0Shares

राज्य कर्मियों को अब 38 की जगह 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता

Patna: राज्य कर्मियों को अब 38 की जगह 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य सरकार ने कैबीनेट की बैठक में इसपर मुहर लगा दी है.

सोमवार को आहूत कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत की जगह 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

बताते चले कि इसके पूर्व केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता में इजाफा करते हुए इस लागू किया था.

0Shares

Patna: पटना साहिब में आगामी 14 व 15 अप्रैल को दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव आयोजित होगा. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय, मंगल तालाब पटना सिटी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे. सांस्कृतिक विरासत परंपरा व रीति-रिवाज पर आधारित लोक नृत्य व लोक गायन प्रस्तुत किया जायेग. इसके साथ ही गुरुवाणी, बिहार गौरव गान, भांगड़ा, गिद्धा लोक नृत्य व लोक गायन आकर्षक रहेगा.

विश्व प्रसिद्ध पटना साहिब महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों का प्रदर्शन होगा. इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के समय गौरवशाली राज्य बिहार में अवस्थित ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक व अन्य पहलुओं के बारे में बताया जायेगा. इस कार्यक्रम में बिहार के पर्यटन स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इसके आलावा दो दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर 15 कोषांग गठित हुआ है.

महोत्सव की तैयारियों को लेकर 15 कोषांग गठित किये गये हैं. सभी संबद्ध पदाधिकारियों को बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट के लिए सजग व सक्रिय रहने का निर्देश दिया. महोत्सव की तैयारियों के लिए उप विकास आयुक्त को वरीय नोडल पदाधिकारी तथा विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन व एडीएम सामान्य को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला नजारत उप समाहर्ता व अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी सहायक नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.

महोत्सव के दौरान अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए आयोजन समिति कोषांग, कलाकार चयन समिति कोषांग, मंच समन्वयक, उद्घोषक चयन, पंडाल निर्माण कोषांग, वाहन एवं पार्किंग कोषांग, स्वच्छता कोषांग, मोमेन्टो, आमंत्रण कार्ड मुद्रण एवं वितरण कोषांग, नयाचार कोषांग, पेयजल एवं शौचालय कोषांग, विद्युत व्यवस्था कोषांग, बैरिकेडिंग, डी एरिया एवं भूमि समतलीकरण कोषांग, फोटोग्राफी विडियोग्राफी कोषांग, चिकित्सा व्यवस्था कोषांग, अग्निशाम व्यवस्था कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग व प्रचार-प्रसार कोषांग शामिल है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सभी अपेक्षित कार्यों को समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया.

0Shares

निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में तैयारी बिहार में शुरू, निकाय चुनाव के लिए जेडीयू ने कसी कमर

Patna: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर तैयारियां बिहार में शुरू हो चुकी है. यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. दो चरणों में होने वाले इस निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा.

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में जेडीयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाईटेड ने अपने उम्मीदवार को सभी सीटों पर खड़ा करने का ऐलान किया है. आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने उत्तर प्रदेश जाएंगे.

इस बात की जानकारी जेडीयू के संयोजक सतेन्द्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. सतेन्द्र पटेल ने बताया कि दूसरे चरण में भी 8 मंडलों में वोटिंग होगी. मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर में 11 मई को मतदान होगा. नगर निकाय चुनाव के लिए जेडीयू ने कमर कस ली है.

0Shares

प्राथमिक शिक्षा और बिहार शिक्षा परियोजना में भी निदेशक के नए चेहरे

Patna: भारतीय प्रशासनिक सेवा में शनिवार को हुए तबादले में शिक्षा विभाग के दो बढ़िया पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. सरकार के अवर सचिव कन्हैयालाल शाह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश को कटिहार का जिला पदाधिकारी बनाया गया है.

वही बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर बि कार्तिकेय धनजी को पदस्थापित किया गया है.

0Shares

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल के नेतृत्व में डब्ल्यूजेएआई के एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। ये मुलाकात वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। शिष्ट मंडल ने महामहिम को अंगवस्त्रम, मिमेंटो और संस्था का चार्टर भेंट कर संगठन के क्रियाकलापों की जानकारी दी। शिष्ट मंडल ने महामहिम को संगठन की स्व नियामक इकाई(WJSA) के कार्यों से भी अवगत कराया।

गुरुवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 5 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल, बिहार, श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन, पटना में शिष्टाचार मुलाकात की. महामहिम को मोमेंटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, संस्था की ओर से उन्हें एसोसिएशन का संविधान चार्टर प्रदान कर संगठन की गतिविधियों से भी परिचित कराया गया. उन्हें संगठन की स्व-नियामक इकाई डब्ल्यूजेएसए के कार्यों से खासतौर से अवगत कराया गया. गौरतलब है कि डब्ल्यू जे एस ए को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने स्व नियामक संस्था के तौर पर मान्यता दी है.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने राज्यपाल को संगठन की रूपरेखा व इसकी महत्ता के बारे में बताया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी ने राज्यपाल को संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य वेब पत्रकारिता में पत्रकारिता की शुचिता का कठोरता से अनुपालन करा कर इसे राष्ट्र और समाज हित में जिम्मेदार बनाना है.

आनंद कौशल ने उन्हें इसकी स्व नियामक बॉडी, बेव जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी- डब्ल्यूजेएसए (Web Journalists’ Standard Authority – WJSA) के बारे में बताया, जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की.

राज्यपाल ने संगठन की स्व नियामक बॉडी पर कहा कि निश्चित रूप से यह एक अच्छा कदम है जो वेब पोर्टलों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि अपने लिए खुद सीमा-रेखा बनाना एक बहुत बड़ी बात है.

राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा ने राज्यपाल को बताया कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया देश भर के पत्रकारिता में प्रशिक्षित हुनरमंद अनुभवी वेब जर्नलिस्टों का राष्ट्रीय निबंधित संगठन है. उन्होंने कहा कि संगठन का हरेक पोर्टल सदस्य हर माह, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्देशानुसार, मासिक शिकायत अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित करता है.

संयुक्त राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि ने राज्यपाल को इस बात की जानकारी दी कि संगठन कि स्व नियामक बॉडी, बेव जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से निबंधित है.

वहीं, संयुक्त राष्ट्रीय सचिव डॉ लीना ने महामहिम को बताया कि संगठन जल्द ही कुछ बड़े कार्यक्रम करेगा जिसमें महामहिम कि उपस्थिति अपेक्षित होगी. इस पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी.

शिष्टाचार मण्डल में बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह कार्यालय प्रभारी डॉ. लीना और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू शामिल रहे।

शिष्टाचार मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि महामहिम ने बड़ी आत्मीयता और धैर्य के साथ संस्था के उद्देश्यों, कार्यों, इसके स्वनियमन, स्व नियामक इकाई WJSA के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और संगठन तथा शिष्टमण्डल के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महामहिम ने शिष्ट मण्डल को संगठन के वेब पत्रकारिता की शुचिता और सशक्तिकरण के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि महामहिम ने संगठन के अगले कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द संगठन केंद्रीय मंत्री सूचना प्रसारण और बिहार के जनसंपर्क और सूचना मंत्रालय के मंत्री से मुलाकात कर वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण के लिए अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपेगी।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने इस शिष्टाचार मुलाकात को वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण की दिशा में मील का एक पत्थर करार दिया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष शर्मा ऋषि, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ सहित तमाम पदधारकों और सदस्यों ने स्वागत किया है। उपरोक्त की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने दी।

0Shares