Chhapra: बिहार में शराब बंदी के बाद सरकार ने अवैध शराब की भट्ठियों और धंधेबाजों को पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा भी लिया है। जिसके तहत ड्रोन, स्कैनर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद ली जाती है। इसके लिए सरकार ने बड़ी राशि खर्च की है।

ऐसा ही एक अत्याधुनिक ड्रोन निकला तो शराब की अवैध भट्ठियों को ढूँढने था, लेकिन कंट्रोल रूप से संपर्क टूटने के बाद अब उसे ही ढूंढा जाने लगा है।

मद्य निषेध विभाग के फिक्स्ड विंग ड्रोन ने पटना से उड़ान भरी थी। इसका काम हवाई सर्वेक्षण करते हुए अवैध शराब की भट्ठियों की मैपिंग करना होता है। यह ड्रोन पटना स्थित कंट्रोल रूम से कंट्रोल किया जाता है। यह 100 किलोमीटर की रेंज तक हवा में उड़ते हुए मैपिंग करता है और पुनः डाटा संकलित कर वापस लौटता है। जिसके आधार पर जगह जगह छापेमारी की कार्रवाई की जाती है।

इस फिक्स्ड विंग ड्रोन ने 4 मई को पटना से उड़ान भरी थी। अपनी उड़ान में मैपिंग करते हुए जब यह सारण जिले मुख्यालय छपरा शहर के बिचला टेलपा के ऊपर था तो इसका संपर्क कंट्रोल से टूटने की बातें कही गई हैं।

जिसके बाद से ड्रोन गायब अब तक है। इसको खोजने के सभी प्रयास अबतक विफल साबित हुए हैं। जिस फिक्स्ड विंग ड्रोन पर अवैध शराब की भट्ठियों को ढूँढने का जिम्मा सौंपा गया था वह खुद ही गायब है और उसको भी 17 दिनों से नहीं ढूंढा जा सका है।

अब जब इसके खोजने के अभियान में बिहार पुलिस भी जुटी है। फिर भी अबतक ड्रोन का कोई पता नहीं चल सका है। मद्य निषेध विभाग ने लापता ड्रोन की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की है।

अब देखने वाली बात होगी कि शराब बंदी को रोकने के लिए लाखों रुपये की लागत से खरीदे गए इस ड्रोन को कब तक खोजा जाता है। यदि मिल भी जाए तो सही हालत होगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन यह तो साथ है कि बिहार में पुलिस एक ड्रोन को भी नहीं खोज पा रही है।

0Shares

दो हजार रुपये के नोट बंद करने का फैसला कालेधन पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक : सुशील मोदी

-विपक्ष में रहते नीतीश कुमार ने किया था नोटबंदी का समर्थन

पटना, 20 मई (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि दो हजार रुपये के नोट का चलन बंद करने का केंद्र सरकार का निर्णय कालाधन और टेरर फंडिंग पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है।

सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2016 में जब हजार-पांच सौ के नोट बंद किए गए थे, तब विपक्ष में रहते हुए नीतीश कुमार ने इस कदम का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार और कालेधन से समझौता नहीं किया हो, तो उन्हें नोट बदली के ताजा फैसले का भी समर्थन करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि अमेरिका-यूरोप जैसी किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था में 100 से बड़े अंक की मुद्रा नहीं चलती।उन्होंने कहा कि 2016 की नोट बंदी के बाद तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए दो हजार रुपये के नोट जारी किये गए थे। लोग पहले ही सामान्य लेन-देन में दो हजार रुपये की बड़ी मुद्रा से बचते थे। इसे वापस लेने की बैंकिंग प्रक्रिया भी चल रही थी। इसलिए नोट बदली से जनता को कोई कठिनाई नहीं होगी।

0Shares

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क चलाएगी भाजपा : तावड़े

– लालू प्रसाद ने 15 साल बिहार को लूटा, नीतीश ने 18 साल में बिहार को बर्बाद किया : सम्राट

– 1990 का दौर बिहार में फिर से दिखने लगा, शाम होते बाजार की रौनक समाप्त : विजय सिन्हा

पटना, 20 मई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावडे ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा आगामी 30 मई से 30 जून जनसंपर्क का महाअभियान चलाएगी। यह अभियान जनता से संपर्क करने का अभियान है। हम सभी आम जनों के बीच जाएंगे और मोदी सरकार के कार्यों को विस्तार से जन-जन को बताएंगे। तावड़े ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है।

विनोद तावडे ने कहा कि विकास के कामों से लोगों को कितना फायदा हुआ इसकी भी जानकारी एकत्रित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने 9 वर्षों के शासनकाल में जिस प्रकार का विकास के काम किया हैं वह दुनिया में उदाहरण है। देश फिर से मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 में विपक्ष पूरी तरह से साफ हो जाएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 30 मई से प्रारंभ होने इस अभियान को सफल बनाने में पार्टी का कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ लग जाए ।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार गांव, गरीब, शोषित एवं बच्चों के कल्याण हेतु समर्पित है, यही कारण है कि देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए देख रहे हैं ।आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 9 साल बेमिसाल रहा। देश के प्रधानमंत्री को कोई टक्कर देने वाला नहीं है लेकिन हमें जनता को बताना होगा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता के लिए 9 वर्षों के कार्यकाल में कौन-कौन से विकास के कार्य किए ।

उन्होंने कहा कि कहा कि आज पहली कार्यसमिति की बैठक मेरे कार्यकाल में हो रही है। उन्होंने कहा कि राजद ने बिहार में 15 साल शासन किया और उसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल बिहार को लूटा और उसके बाद नीतीश कुमार 18 साल से बिहार को बर्बाद कर रहे हैं ।

उन्होंने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के कई दल आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि लालू प्रसाद के शासनकाल में क्या वे किसी को आरक्षण दिए थे जबकि भाजपा ने सभी लोगों को आरक्षण दिया। मोदी सरकार ने 10 प्रतशित सवर्णों को भी आरक्षण दिया।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रशासन बेलगाम है प्रत्येक दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 90 का वह दौर फिर से बिहार में दिखने लगा है। लोग सहम गए हैं। शाम होते ही बाजार से रौनक खत्म हो रही है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में जो उद्योग का जाल बिछाने का काम सैयद शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री रहते प्रारंभ हुआ था वह फिर से सिमटने लगा है। बिहार में भय का वातावरण बन गया है । उन्होंने कहा कि अब लोगों की उम्मीद भाजपा कार्यकर्ताओं से है, जो इस वातावरण से लोगों को निकालने में मदद करे, जिसमें हम सभी की भूमिका अहम होगी।

प्रदेश कार्यसमिति बैठक के प्रथम सत्र में संचालन प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी ने किया जबकि द्वितीय सत्र का संचालन का प्रदेश मंत्री शीला प्रजापति ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन सांसद रामकृपाल यादव ने किया ।

इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी सुनील ओझा संगठन महामंत्री नागेंद्र जी प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया केंद्रीय मंत्री आरके सिंह नित्यानंद राय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर किशोर प्रसाद रेणु देवी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल नंदकिशोर यादव मंगल पांडे केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सहित प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांसद विधायक विधान पार्षद आदि उपस्थित थे ।

0Shares

दरभंगा, 18 मई (हि.स.)। उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में आगामी 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊपर से एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। इसकी वजह से राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।

बुधवार रात राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। गोपालगंज और छपरा में तेज हवा चली। वहीं, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर,दरभंगा में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

राज्य में किशनगंज और वाल्मीकिनगर को छोड़कर पटना सहित अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पटना का 38.3 डिग्री, नालंदा 37.5 डिग्री, नवादा का 41.5 डिग्री, गया का 41.8 डिग्री, शेखपुरा का 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

File Photo

0Shares

पटना, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान 576 पुलिस वाहनों में से सभी पुलिस जिलों के थानों के लिए 528, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिनियां (बटालियन) के लिए 34 एवं बिहार पुलिस मुख्यालय की विभिन्न इकाईयों के लिए 14 पुलिस वाहनों को रवाना किया गया। इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी, साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी।

 

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 17 मई (हि.स.)। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर स्थित रेत पाली गांव में आयोजित हनुमत कथा का आज पांचवां और आखिरी दिन है। बागेश्वर बाबा पंडित धर्मेंद्र शास्त्री हनुमत कथा का पाठ करेंगे।अंतिम दिन होने के कारण अपार जनसमूह उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। 13 से 17 मई तक आयोजित होने वाले हनुमत कथा में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के भी लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।

इससे पहले चौथे दिन मंगलवार को बाबा बागेश्वर ने देर रात अपने निवास स्थल पर दिव्य दरबार लगाया था जिसमें लोगों की सामूहिक अर्जी लगी थी। इस दौरान बाबा ने अपने भक्तों को भभूति भी बांटी थी। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार से जलेगी और एक दिन ऐसा आएगा जब भारत पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।

लोगों की असीम श्रद्धा को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने मंच से ऐलान किया था कि वह जल्द ही वापस बिहार आएंगे और फिर से लोगों की पर्ची खोलेंगे। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया था कि उनका अगला दरबार गया में लगने वाला है। उन्होंने कहा था कि 29 सितम्बर को गया में वह दिव्य दरबार लगाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर काफी सियासत तेज हुई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वह किसी बाबा को नहीं जानते हैं। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वाह बागेश्वर को मदारी करार दे दिया। इसके साथ ही साथ सीएम नीतीश कुमार ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि देश संविधान से चलेगा और इस संविधान में कहीं भी हिंदू राष्ट्र की कोई परिकल्पना नहीं रखी गई है।

0Shares

पटना, 16 मई (हि.स.)। बिहार में विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में आंदोलन करने वाले किसी भी शिक्षकों को सरकार छोड़ने नहीं जा रही। इसे लेकर सरकार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने एक पत्र मंगलवार देर शाम जारी कर शिक्षकों को कार्रवाई से पूर्व आगाह कर दिया है।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में यह साफ लिखा है कि विभिन्न समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह समाचार प्रकाशित होते रहती है कि वर्तमान में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों द्वारा नई नियुक्ति नियमावली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस संबंध में यह सुनिश्चित करें कि यदि किसी भी स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक अथवा अन्य कोई भी सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली के विरोध में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यकर्ता है या कार्यक्रमों में भाग लेता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सरकार के इस फरमान के बाद अब यह कहा जा सकता है कि नियोजित नियमावली के विरुद्ध किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन शिक्षक नहीं कर पाएंगे अन्यथा वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई होगी।

0Shares

पटना/बेगूसराय 16 मई (हि.स.): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल विजन को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत बिहार में 50 स्टेशनों पर ओएसओपी केंद्र खोले गए हैं। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि वोकल फॉर लोकल विजन को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ की घोषणा के अनुरूप पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजन हेतु रेलवे तत्पर है।

देश में 728 रेलवे स्टेशनों को ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ आउटलेट से कवर किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के 50 स्टेशनों को ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ आउटलेट से कवर किया गया है। यह योजना स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों, जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण सहित आजीविका और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने तथा स्थानीय व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला में मदद करने में सफल रही है।

इससे स्थानीय हस्तशिल्प और छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिला। ओएसओपी केंद्रों पर स्थानीय कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित भगवान बुद्ध की मूर्ति, काष्ठ कलाकृति, जरी जरदोजी के परिधान एवं अन्य वस्तुएं, मधुबनी पेंटिंग, हस्तनिर्मित सजावटी सामान, हथकरघा उत्पाद, काला चावल जैसे स्थानीय कृषि उत्पाद, मिठाई और अचार जैसे स्थानीय खाद्य उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाती है। स्टेशनों पर ओएसओपी केंद्रों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को उच्च दृश्यता मिल रही है।

उनसे जुड़े स्थानीय कारीगर एवं अन्य इस अतिरिक्त आय स्रोत से लाभान्वित हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार का एक नया अवसर पैदा हुआ और वह आर्थिक रूप से समृद्ध हुए हैं। स्टॉल संचालक ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुड़े छोटे कामगारों को अपने पैर पर खड़ा होने तथा लोकल उत्पाद को बेचने एवं प्रचार-प्रसार का बड़ा अवसर मिला। स्टॉल खुलने से आर्थिक रूप से समृद्धि आई है।

उन्होंने बताया कि आरा, बक्सर, दानापुर, फतुहा, जहानाबाद, किउल, मोकामा, पाटलिपुत्र, पटना सिटी, पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर, राजगीर, समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, रक्सौल, सहरसा, सकरी, सोनपुर, हाजीपुर, मानसी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, शाहपुर पटोरी, नवगछिया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, गया, सासाराम, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, टोरी, लातेहार, डाल्टेनगंज, रेणुकूट, चोपन एवं सिंगरौली पर ओएसओपी केंद्र कार्यरत है।

इसके अलावा पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले बिहार के भागलपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, बारसोई, मनिहारी, अररिया, अररिया कोर्ट, दलान, कटिहार, किशनगंज, लामा, प्राणपुर रोड, पुर्णिया, रौतारा, सलमारी, आजमनगर, जोगबनी, छपरा, छपरा कचहरी एवं थावे स्टेशन पर ओएसओपी केंद्र से स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

0Shares

पटना, 16 मई (हि.स.)। जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब्स) मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की करीबी विधायक किरण देवी के नौ ठिकानों पर मंगलवार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की।

सीबीआई की टीम ने विधायक किरण देवी के आरा और पटना स्थित घर पर एक साथ टीम कार्रवाई की है, जो अभी भी जारी है। आरा में अंगियांव स्थित उनके आवास पर करीब सुबह छह बजे ही सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम पहुंची। टीम की सुरक्षा के लिए एक बस भर के सीआरपीएफ जवान पहुंचे। किरण देवी बड़े बालू कारोबारी अरुण यादव की पत्नी हैं। किरण देवी आरा के संदेश से विधायक हैं।

किरण देवी के घर के अलावा राजद के नेता प्रेमचंद्र गुप्ता के नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम से जुड़े ठिकानों पर भी सीबीआई की छापेमारी जारी है। इस छापेमारी पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि उस वक्त लालू यादव का नारा ही था तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि जो गलत है उस पर एक्शन होता है। इसमें क्या गलत है।

किरण देवी पहली बार विधायक बनी हैं। वह राजद के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अरुण यादव की पत्नी हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में पहली बार राजद ने टिकट दिया था।

जमीन के बदले नौकरी के वे सात डील

डील संख्या-1 सीबीआई ने शुरुआती जांच में पाया कि 6 फरवरी, 2008 को पटना के किशुन देव राय ने अपनी जमीन काफी कम कीमत पर राबड़ी देवी के नाम कर दी यानी 3,375 वर्ग फीट जमीन सिर्फ 3.75 लाख रुपये में राबड़ी देवी को बेच दी। साथ ही इसी साल परिवार के तीन सदस्यों को राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार को मध्य रेलवे मुम्बई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी मिल गई।

डील संख्या-2 फरवरी, 2008 में पटना के महुआबाग के संजय राय ने भी सिर्फ 3.75 लाख रुपये में 3,375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी को बेच दी। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि संजय राय के अलावा परिवार के दो अन्य सदस्यों को रेलवे में नौकरी मिल गई।

डील संख्या-3 पटना की रहने वाली किरण देवी ने नवम्बर, 2007 में सिर्फ 3.70 लाख रुपये में अपनी 80,905 वर्ग फीट जमीन लालू यादव की बेटी मीसा भारती को बेच दी। इसके बाद 2008 में सेंट्रल रेलवे मुंबई में किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को नौकरी मिल गई।

डील संख्या-4 फरवरी, 2007 में पटना निवासी हजारी राय ने 9,527 स्क्वायर फीट जमीन दिल्ली की कंपनी एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को 10.83 लाख रुपए में बेच दी। बाद में हजारी राय के दो भतीजों दिलचंद कुमार और प्रेम चंद कुमार को वेस्ट-सेंट्रल रेलवे जबलपुर और साउथ-ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी मिल गई।

डील संख्या-5 सीबीआई ने पाया है कि एके इंफोसिस्टम के सभी अधिकार और संपत्ति साल 2014 में लालू प्रसाद यादव की बेटी और पत्नी को दे दिए गए थे। राबड़ी देवी ने 2014 में कंपनी के ज्यादातर शेयर खरीद लिए और बाद में कंपनी की डायरेक्टर बन गईं।

डील संख्या-6 पटना निवासी लाल बाबू राय ने मई, 2015 में मात्र 13 लाख रुपये में अपनी 1,360 वर्ग फीट की जमीन राबड़ी देवी के नाम कर दी। सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को 2006 में नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे जयपुर में नौकरी मिली थी।

डील संख्या-7 विशुन देव राय ने मार्च, 2008 में अपनी 3,375 वर्ग फीट की जमीन सीवान निवासी ललन चौधरी को दे दी। ललन के पोते पिंटू कुमार की साल 2008 में वेस्टर्न रेलवे मुंबई में नौकरी लग गई। इसके बाद ललन चौधरी ने फरवरी, 2014 में इस जमीन को हेमा यादव को दे दिया।

0Shares

पटना, 15 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 83 लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सुपौल जिले से आए एक समाजसेवी ने कहा कि उनके गांव के क्षतिग्रस्त पुल का पुनः निर्माण कराया जाए, जिससे आवागमन सुलभ हो सके। अररिया जिले से आए एक फरियादी ने गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि जमीन बंदोबस्ती के बाद भी हम महादलित परिवारों की जमीन की रसीद नहीं काटी जाती है, जिससे हमेशा भगाए जाने का संशय बना रहता है।

सहरसा जिले से आए एक फरियादी ने गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे इलाके में ग्रामीण सड़क का अब तक निर्माण नहीं हो सका है, जिससे आज भी हमारा गांव पिछड़ा हुआ है। शेखपुरा जिले से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि हमने अपनी भूमि के म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया, सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी मेरी जमीन, जो मेरे नाम से है म्यूटेशन करने की बजाए उसे बिका हुआ बताया जा रहा है, जबकि इस बार के सर्वे में भी भूमि मेरे ही नाम पर चढ़ा हुआ है। मेरी जमीन का हल्का कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन नहीं किए जाने से मेरा पूरा परिवार अपनी पुश्तैनी भूमि को लेकर काफी परेशान है।

समस्तीपुर जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि पौधारोपण मामले में राशि गबन कर ली गयी है और पौधारोपण भी नहीं किया गया है।मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समस्तीपुर जिले से ही आयी एक अन्य महिला ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि 9 कट्ठा 8 धुर जमीन खरीदा लेकिन हमारे अपनी ही भूमि का लगान रसीद काटकर नहीं दिया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लखीसराय जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत दुकान आवंटन की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी दुकान मुझे नहीं देकर किसी और को दे दी गयी है। मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गोपालगंज जिले से आये एक समाजसेवी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि दो बीघा से अधिक सरकारी गैर मजरूआ जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत करने के बाद भी इस भूमि को मुक्त नहीं कराया जा रहा है। वहीं गोपालगंज जिले से ही आए एक अन्य फरियादी ने आग्रह करते हुए कहा कि मेरी दादी के द्वारा बख्शीश में मिली भूमि का दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा है, इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बेगूसराय जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हमलोग पिछले तीन साल से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। इसकी सूचना संबंधित लोगों को दिए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रोहतास जिले से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि मेरे गांव अगड़ेर से झुलकुसिया तक के सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोहतास से ही आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दबंगों द्वारा मकान का निर्माण करा लिया गया है, जिससे नहर बाधित हो गया है और पटवन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सारण जिले से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से महादलित टोले के लोग बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग से कट जाते हैं। सारण जिले से ही आए एक अन्य फरियादी ने गुहार लगाते हुए कहा कि पंचायत के कई वार्डों में नल-जल योजना में मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिससे सरकार के द्वारा मिलने वाली शुद्ध पेयजल की सुविधा सही तरीके से मुहैया नहीं हो पा रही है।

मुंगेर जिले से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पति नगर निगम में कार्यरत थे, तीन साल पहले उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पायी है। मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

0Shares

पटना: लम्बे समय से पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारी आखिरकार रंग लायी। शनिवार शाम पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार की भव्यता ने सभी को आकर्षक कर लिया।

बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बजरंगबली की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी के कई नेता हनुमान जी की आरती में शामिल हुए। मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता विजय सिन्हा, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री नीरज बबलू मौजूद रहे।

इससे पूर्व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें अपने गाड़ी में बैठाकर पनाश होटल लाया। जहां से थोड़ी देर आराम करने बाद वह लगभग तीन बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार से अगले पांच दिनों तक हनुमंत पाठ करेंगे।

हनुमंत कथा को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। मौके पर महिलाओं की संख्या अधिक रही। कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और इसकी भव्यता देखते ही बन रही है।

0Shares

पटना: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव परिणाम बढ़ती हुई मँहगाई, बेरोजगार होते लोग, भ्रष्टाचार और नफरती माहौल के खिलाफ़ सख्त जनादेश है। उक्त बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शफ़क बानो ने कहीं।

उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय सत्ता को सीधी चुनौती भी है। चुनाव परिणाम यह संकेत करता है कि झूठे प्रचार और अहंकारी एवं दमनकारी नीतियों के बल पर देश की आवाम को ज्यादा दिनों तक उलझाया और बरगलाया नहीं जा सकता।

‘मिशन 24’ के निमित्त विपक्षी एकता के लिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सियासी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं, कर्नाटक का यह चुनाव परिणाम उस दिशा को एक नई धार देगा। नीतीश कुमार समग्र विकास की अवधारणा और निःस्वार्थ सेवा भाव के साथ एक विकसित राष्ट्र की संकल्पनाओं को धरातल पर उतारना चाहते हैं।

कर्नाटक का यह जनादेश विपक्षी एकता के लिए एक बड़ी ताकत है और केंद्रीय सत्ता को यह संदेश भी कि देश की सियासी फ़िजा अब बदल रही है और लोगों की सोच भी। आनेवाले दिनों में ऐसा ही सियासी मंजर अन्य चुनावों में भी दिखेगा। जनता अब जाग चुकी है।

0Shares