कोलकाता, 4 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय, बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी और झारखंड के इनके समकक्ष अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कोलकाता के भवानी भवन स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बिहार, बंगाल और झारखंड पुलिस मिलकर अपराध नियंत्रण के लिए पहले भी काम करते रहे हैं और आगे और अधिक सक्रियता से करेंगे।

बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने कहा कि अवैध हथियारों की सप्लाई और कारखानों पर हमारी पैनी नजर है। पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की खबरें आती रहती हैं। हमलोग उस पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगेगा।

झारखंड के डीजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर हम तीनों राज्यों के बीच विस्तृत चर्चा हुई है। जामताड़ा में साइबर क्राइम का केंद्र बिंदु रहता है। इससे तीनों राज्य परेशान हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए हम लोग विशेष तौर पर मुहिम चला रहे हैं। आने वाले समय में साइबर क्राइम को कंट्रोल कर लिया जाएगा।

0Shares

पटना, 04 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने उद्योग विभाग, भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कुल सात प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।

सरकार ने उद्योग विभाग के तहत बिहार बायोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 को स्वीकृति दे दी है जबकि बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति 2022 का अवधि विस्तार 30 जून, 2024 तक करने का निर्णय लिया है। भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के कुल पांच पदों के सृजन तथा आशुलिपिक के अनावश्यक कुल 53 पदों को विलोपित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। साथ ही सरकार ने बिहार वास्तुविद सेवा नियमावली 2014 में संशोधन करते हुए संविदा पर बहाल हुए नियोजित कर्मियों को नियमित करने का फैसला लिया है।

सरकार ने राष्ट्रीय बचत कार्यालयों में आशुलिपिक संवर्ग के स्वीकृति 8 पदों में से आशुलिपिक ग्रेड 2 के 2 पदों को समायोजित करते हुए अंकेक्षण निदेशालय में आशु टंकक संवर्ग के पदों को मूल कोटि एवं प्रोन्नति के पदों में वर्गीकृत करने तथा राष्ट्रीय बचत आशुलिपिक संवर्ग के शेष 6 पदों को प्रत्यर्पित किया है। साथ ही भारत सरकार द्वारा तैयार एवं अधिसूचित अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 की धारा 38 के अधीन बिहार अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी नियमावली 2023 को बिहार राज्य में अंगीकृत किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकार ने विदेशी आयुर्विज्ञान स्नातकों को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के आलोक में राज चिकित्सा परिषद में निबंध के क्रम में इंटर्नशिप के लिए राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

0Shares

पटना, 3 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और इससे पहले शिवसेना में विद्रोह को इन दलों की आंतरिक खींचतान का परिणाम बताया और कहा कि इसमें न भाजपा की कोई भूमिका है, न हम किसी दल में तोड़-फोड़ की राजनीति करते हैं।

सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एनसीपी में जो हुआ, उसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच वर्चस्व की लड़ाई और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपेक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि नीतीश कुमार के पलटी मारने और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को नेता मानने जैसे फैसलों से जदयू के सांसदों-विधायकों में असंतोष है, तो क्या इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है?

उन्होंने कहा कि खुद शरद पवार ने विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस को तोड़कर एनसीपी बनायी थी। आज यही उनके साथ हो रहा है। जिस लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने बारी-बारी से सभी दलों को तोड़ा, वे आज एनसीपी के लिए नहीं, अपना भविष्य देख कर विलाप कर रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही लालू भाजपा को तोड़ने में लग गए थे, लेकिन सफल नहीं हुए। उनका फोन कॉल लीक हुआ था। आज वे तोड़-फोड़ की राजनीति पर ज्ञान दे रहे हैं। भाजपा तोड़-फोड़ में नहीं, जनता के फैसले पर भरोसा करती है।

0Shares

Muzaffarpur: रेल पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग के अंदर रखे 21 पीस अर्ध निर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहा का बैरल को बरामद किया है।

रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेल पोस्ट के ASI अनिल कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना सोनपुर (हाजीपुर) कांड संख्या 128/23 दिनांक 02.07.23 धारा 25(1)a – c/26(2)/35 शस्त्र अधिनियम 1959 के अंतर्गत दर्ज कर बरामद अर्ध निर्मित हथियार के बैकवर्ड/फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में जांच शुरू की गई।

पुलिस ने इस मामले में सोनू अग्रवाल (42) पिता प्रेमचंद अग्रवाल सकिन पुरानीगंज वार्ड नंबर 34 थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अग्रवाल के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तत्काल दो छापामारी टीम का गठन कर एक टीम को मुंगेर एवं एक टीम को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) छपामारी हेतु भेजा गया। 

छापामारी के क्रम में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से बैकवर्ड लिंकेज का अभियुक्त मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ पिता अमानुल्लाह सकिन चकसा हुसैन रूपरैली मस्जिद हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है।  साथ ही अभियुक्त सोनू अग्रवाल के घर पर भी छापामारी की गई है तथा मुंगेर के फारवर्ड लिंकेज के संदिग्ध अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।  

पुलिस ने इनके पास से लोहे का बना अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी 21 पीस जिसके बॉडी की लंबाई करीब 9 अंगुल तथा बट की लंबाई 6 अंगुल, कागज में सेलो टेप से लपेटकर पैक कर रखा कल 21 पीस लोहे का बना पिस्टल का बैरल प्रत्येक लंबाई करीब 6 अंगुल,  लाल रंग का ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल सेट बरामद किया है।  

0Shares

Chhapra: जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही अप पवन एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बच गई।

दरअसल रविवार को जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही पवन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का एक पहिया अचानक टूट गया। यह घटना मुजफ्फरपुर – भगवानपुर रेलखंड के गोरौल और भगवानपुर स्टेशन के पास हुई। टूटे चक्के के साथ चलती ट्रेन से जब आवाज आई तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका ट्रेन। जिसके बाद चालक और गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी।

जिसके बाद क्षतिग्रस्त चक्के वाले बोगी को बदलने को लेकर भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन 4 घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। बाद में ट्रेन को रवाना किया गया.

0Shares

दो गुजराती देश बेच रहे है और दो गुजराती देश की संपत्ति खरीद रहे है : आनंद मोहन

Chhapra: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने देश में नफरत फैलाने वाले सौदागरों के खिलाफ एक बार फिर एकजुट होकर अपनी एकता को मजबूत करते हुए राजपूत समाज से वतन को बचाने के लिए छाती चौड़ा करने का आह्वान किया. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने देश की वर्तमान स्थिति पर उपस्थित जनसमूह को चिंता करने की बात कही और जातीय उन्माद से सचेत होकर देश में भाईचारे, प्रेम सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द बनाने का आह्वान किया. श्री मोहन स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्र की संपत्ति बेची जा रही है. दो गुजराती देश बेच रहे हैं और दो गुजराती देश की संपत्ति खरीद रहे हैं और जो इनका विरोध करते हैं उनको जेल में भेज दिया जाता है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी दुनिया में भारत की पहचान है, विदेशों में 120 जगह उनकी प्रतिमा लगी हुई है जहां जाने के बाद ना चाहते हुए भी फूल चढ़ाना पड़ता है.

उन्होंने जिन्ना की चर्चा करते हुए कहा कि जिन्ना अंग्रेजों के एजेंट थे 6 वर्ष बाद अंग्रेज के एजेंट बनकर देश में हिंदू मुस्लिम को एक साथ नहीं रहने की बात कहते हुए बटवारा कराया, वही काम देश में मोदी और ओवैसी कर रहे हैं.

उन्होंने लोगों से हिम्मत दिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां धार्मिक उन्माद फैलता है वहां देश टूटता है.उन्होंने कई देशों के नाम रखते हुए कहा कि मणिपुर में भी घमासान है. जो लोग चुटकी में रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं वह मणिपुर की तरफ देखते भी नहीं है.

देश का गृह मंत्री लखीसराय में राजनीतिक जुमलेबाजी करता है लेकिन मणिपुर नहीं जाता है. मणिपुर में 80 हजार से 1 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं, कई की मौत हो चुकी है, कई गायब हो चुके है. लेकिन सरकार सोई है.

यह समय भाईचारे के दुश्मनों से लड़ने का समय है, हम नफरतों के सौदागर को पराजित कर देश में सद्भाव कायम कर सकते हैं.

उन्होंने मीडिया की आजादी की लड़ाई मिलने की बात कही जिससे और मीडिया स्वतंत्र होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके.

उन्होंने सभी उपस्थित जनसमूह से कहा कि चाणक्य ने कहा था जब राजा होगा व्यापारी प्रजा होगी भिखारी यह कहावत चरितार्थ हो रही है सब को आगे आना होगा देश के बुद्धिजीवी जेल में जा रहे हैं और देश में नफरत की आग फैलाने वाले ओवैसी के लिए कोई जेल नहीं बनी. बिहार को राजनीतिक भूमि और देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र मिश्र, जयप्रकाश नारायण यह हम हमारे हमारे पूर्वज थे जो महात्मा गांधी के अनुयाई थे. लेकिन आज हमारे पूर्वजों को गाली दी जा रही है, उन पर आवाज उठाई जा रही है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आपसी सौहार्द कायम करें देश को नफरत से बचाने और विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सहयोग मांगा.

0Shares

बिहार में झमाझम बारिश, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Patna: पटना समेत पूरे राज्य में इन दिनों बारिश झमाझम है. बिहार में मौसम की ये मेहरबानी राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान चार जुलाई तक पूरे राज्य में गरज के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दो जुलाई को राज्य के पांच जिलों जबकि तीन जुलाई को बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रविवार को राज्य के जिन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. वहीं तीन जुलाई को इन पांच जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान की मानें तो राज्य भर में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने पूर्वानुमान बताया है कि सूबे में जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होगी.

0Shares

नेपाल में लगातार बारिश से गोपालगंज के लोगों की बढ़ी चिंता

Patna/ Gopalganj: पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से गोपालगंज के दियारा इलाके के लोग चिंतित है, क्योंकि गंडक नदी के टूटे हुए गाइड बांध की मरम्मती काम अब तक नहीं किया गया है.

गंडक नदी का गाइड बांध मरम्मत नहीं होने के चलते दो गांव के लोग परेशानी झेलने को विवश हैं. सदर प्रखंड के राजवाही और सेमराही गांव को बाढ़ से बचाने के लिए बनाया गया गाइड बांध तीन साल पहले टूट गया, जिसका मरम्मत अबतक नहीं कराया गया है.

ग्रामीणों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि जलस्तर में वृद्धि होने के शुरुआती दौर में ही इन गांवों में पानी फैल जाएगा और उनका गांव डूब जाएगा.

ग्रामीणों को ऐसी स्थिति में चार से पांच महीने तक बाढ़ की परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी के जलस्तर में मामूली सी बढ़ोतरी होती है तो नदी का पानी राजवाही और सेमराही गांव में फैल जाता है.

राजवाही और सेमराही गांव में गंडक नदी का पानी बरसात के शुरुआत और अंतिम दौर गांव में रहता है, जिसके कारण ग्रामीणों को माल-मवेशियों के साथ पलायन करना पड़ता है.

ग्रामीणों का कहना है कि जल संसाधन विभाग से गुहार लगायी गयी तो पुल निगम का गाइड बांध होने का हवाला दिया गया और पुल निगम के अधिकारियों ने जल संसाधन विभाग का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीते 29 जुलाई को गोपालगंज पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा से भी गाइड बांध बनाने की गुहार लगायी. तब मंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश भी दिये, लेकिन गाइड बांध बनाने की दिशा में अबतक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है.

0Shares

PATNA: बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर आवेदन लिए जा रहे है. राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका दिए जाने के सरकार के फैसले के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए हैं और सरकार के इस फैसले का विरोध जता रहे हैं।

शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के बाद गुस्साए शिक्षक अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

दरअसल, बिहार सरकार ने नई अध्यापक नियमावली में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब दूसरे राज्यों के युवा भी बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले बिहार में शिक्षक बनने के लिए राज्य का निवासी होना अनिवार्य था लेकिन सरकार ने कहा है कि बिहार में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं ऐसे में शिक्षक बहाली में दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका दिया जाएगा।

सरकार के इसी फैसले के खिलाफ हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे हैं और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें खदेड़ डाला। जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी और पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

0Shares

पटना, 30 जून (हि.स.)। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना में जन संवाद के दौरान शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस कहीं नहीं है। न कोई नेता जमीन पर है। बस सरकार में शामिल है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद लोकसभा में जीत होगी, ऐसा नहीं है। वर्ष 2018 में कांग्रेस तीन राज्यों में जीती थी। इसके ठीक चार महीने बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में खाता तक नहीं खुला।

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार कांग्रेस कर्नाटक का चुनाव जीती है तो मैं कहना चाहूंगा कि कर्नाटक में मिली जीत को कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत के तौर पर न देखे। पिछले चुनावों की बानगी देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के लिए 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस जीतकर आई, उसके एक साल बाद ही 2014 के आम चुनाव में भाजपा सबसे अधिक लोकसभा की सीटें जीतकर आई।

उन्होंने याद दिलाया कि 2018 के दिसंबर में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीतकर आई लेकिन इसके ठीक चार महीने बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा और खाता तक नहीं खुला। इसलिए मैं कांग्रेस या अन्य पार्टियों को भी बता रहा हूं कि देश में हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है।

0Shares

पटना, 30 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारियों में लग गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने विधायकों से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। नीतीश कुमार सामूहिक रूप से नहीं, बल्कि विधायकों से वन-टू-वन बातचीत कर रहे हैं।

नीतीश पार्टी विधायकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं को जान और समझ रहे हैं। साथ ही पार्टी की वहां क्या स्थिति है और किस स्तर पर संगठन को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है, इसका भी फीडबैक ले रहे हैं।

सीएम आवास के बाहर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम विधायकों से कई मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विधायकों से मुलाकात में उनके क्षेत्र की समस्याओं आदि को लेकर बातचीत कर रहे हैं और मिल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नीतीश सरकार पर महागठबंधन में शामिल पार्टी भाकपा-माले ने कई बार सवाल उठाए हैं। पार्टी का आरोप रहा है कि सरकार भाजपा से अलग हो गई लेकिन अफसरों के कामकाज का तरीका नहीं बदला है। वे भाजपा वाले मोड में काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी जब महागठबंधन में थे तब उन्होंने आरोप लगाया था कि अफसर जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे।

0Shares

पटना, 29 जून (हि.स.)। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को विफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बावजूद भी अमित शाह की जनसभा का फ्लाॅप होना भाजपा के प्रति बिहार की जनता में व्याप्त आक्रोश का ताजा सबूत है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आज यहां कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के तमाम बडे़ नेताओं ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। विगत कई महीनों से लखीसराय समेत बिहार की जनता को बरगलाकर भीड़ जुटाने की योजना पर भाजपा के लोग कार्य कर रहे थे लेकिन इनका प्रयास औंधे मुंह गिर गया। इससे साफ संकेत मिलता है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर भाजपा का खाता खुलना नामुमकिन है।

कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह घबराहट में भाषाई सन्तुलन खो चुके हैं और अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का अपमान किया जो सीधे तौर पर पूरे बिहार का अपमान है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जनसभा में एक बार फिर जुमलों का बौछार करने का काम किया है। राज्य सरकार की योजनाओं को भी केंद्र का नाम देकर दुष्प्रचार करने का काम किया है।

0Shares