Patna: बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग यानी BPSSC की तरफ से बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य) और शारीरिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

0Shares

शिक्षा विभाग के डीईओ का अजीबोगरीब फरमान, दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन

Patna: राज्य में शिक्षा की हालत सुधारने को लेकर रोज नए नए नियम जारी किए जा रहे हैं. विगत 1 जुलाई से लगातार विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नया नया फरमान जारी कर शिक्षकों को उसे पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.

ऐसे में बेगूसराय के डीईओ नया फरमान जारी करते हुए शिक्षकों को विद्यालय में दाढ़ी बढ़ाकर आने से मना किया है. अगर शिक्षक स्कूलों में दाढ़ी बढ़ाकर आते हैं तो उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा.

इस आदेश के बाद जहां इस पर चर्चा बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर लोग इस उलूल जुलूल दिशा निर्देश पर हंस भी रहे हैं.

जारी पत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अन्य दिशानिर्देशों के साथ यह कहा गया है कि शिक्षक स्कूल में दाढ़ी बढ़ाकर आते हैं और जांच के क्रम में ऐसा पाया जाता है तो उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा. साथ ही जींस टीशर्ट सहित अन्य पुरुषों के परिधान तथा महिलाओं के चमकीले और भड़काऊ वस्त्र पहनने पर भी रोक लगाने का दिशानिर्देश जारी किया गया है.

बहरहाल ऐसे दिशा निर्देश जारी करने पर शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त की है. शिक्षक संघ का कहना है कि बिहार के 38 जिलों में पदस्थापित 38 जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा रोज नए नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षक किस दिशा निर्देश का पालन करें यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.

उनका कहना है कि सरकार एवं उनके विभाग के मंत्रालय द्वारा शिक्षकों के लिए एक सामान्य दिशा निर्देश जारी कर दिया जाए. जिसमें सभी बातों का उल्लेख किया जाए प्रतिदिन नए नए दिशानिर्देशों के कारण उन्हें अब अवकाश लेने में भी डर लग रहा है, क्योंकि इन दिनों अवकाश की स्वीकृति मिलने के बाद छुट्टी में रहने वाले शिक्षकों को भी अनुपस्थित मानते हुए उनका वेतन काटने के साथ-साथ उन को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पत्र जारी कर किया जा रहा है.

0Shares

पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के विभिन्न आयोग, बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य के वेतन-मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई है।

सूखा के मद्देनजर सिंचाई पर डीजल अनुदान के लिए 50 करोड़ के अतिरिक्त बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से कुल 100 करोड़ की अग्रिम निकासी और व्यय की स्वीकृति दी गई है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सप्ताह में दो दिन भुना हुआ मूंगफली देने को लेकर राशि जारी की गई है। स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल पुराने वाहनों पर टैक्स में एकमुश्त छूट दी गई है।

नीतीश कैबिनेट ने सात निश्चय योजना फेज 2 के तहत आरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी के लिए 77 करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसी योजना के तहत सरकार ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र जल निकासी के लिए 48 करोड़ 25 लाख 54 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। दोनों ही जिलों में सरकार ने बुडको को यह जिम्मेवारी सौंपी है। नीतीश कैबिनेट ने समस्तीपुर के सरायरंजन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के विस्तार के लिए 5.30 एकड़ भूमि नि:शुल्क विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विभाग को देने का फैसला लिया है।

सरकार ने पटना के फतुहां और धनरुआ में भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 199 डी के लिए एनएचएआई को नि:शुल्क जमीन हस्तानांतरित करने का फैसला लिया है। सरकार ने सूचना आयोग में पहले से सृजित पदों के अतिरिक्त विभिन्न कोटि के कुल 5 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए नाश्ते के अलावा बुधवार और शुक्रवार को मुर्गी का अंडा परोसा जाएगा। जो बच्चे अंडा नहीं खाते उन्हें भुनी हुई मूंगफली दी जाएगी।

राज्य में बारिश कम होने के कारण उत्पन्न हुए सूखे के हालात को देखते हुए सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला लिया है। किसानों को राहत उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पहले से स्वीकृत 50 लाख रुपए के अतिरिक्त एक सौ करोड़ रुपये डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत किया है। चौथे कृषि रोड मैप के अंतर्गत राज्य स्कीम मद से कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 119 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके साथ सरकार ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी स्वीकृति दे दी है।

0Shares

PATNA: विगत 30 जून को राजस्व मंत्री आलोक मेहता के स्तर से सैकड़ों सीओ व राजस्व सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया था. शिकायत के बाद उन सभी स्थानांतरण-पदस्थापन आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सीओ के ट्रांसफऱ-पोस्टिंग में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया. इसके बाद सीएम नीतीश हरकत में आये.समीक्षा के बाद विभाग ने सभी स्थानांतरण आदेश को रद्द करने का निर्णय लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजद कोटे में हैं. इस विभाग के मंत्री आलोक मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं. अचानक सभी स्थानांतरण आदेश को निरस्त किये जाने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानांतरण आदेश रद्द

30 जून को राजस्व सेवा के अधिकारियों का जो स्थानांतरण पदस्थापन हुआ था उसे रद्द कर दिया गया है. राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि बिहार राजस्व सेवा के राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद तथा अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, कानूनगो, सहायक चकबंदी पदाधिकारी पद पर पदाधिकारियों के स्थानांतरण पदस्थापन से संबंधित चार अधिसूचना 30 जून को जारी की गई थी .उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

0Shares

सारण में  के. के. पाठक के आहट की अफवाह ! हलकान रहें एचएम और शिक्षक

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों अपर मुख्य सचिव के के पाठक का डर पदाधिकारियों से लेकर शिक्षकों पर सीधे दिख रहा है. अपर मुख्य सचिव भी लगातार स्कूलों एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे है. जिसमे खामियां निकलकर सामने आ रही है वही लगातार पदाधिकारी और शिक्षक खामियों को वजह से कार्यवाई की जद में आ रहे है ऐसे में पूरे विभाग में अपर मुख्य सचिव का खौफ देखा जा रहा है.

शनिवार की सुबह से ही सारण में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने की अफवाह तेजी से फैल गई. दिन के 11 बजे अपर मुख्य सचिव के अमनौर में होनी की खबर फोन और व्हाट्सएप के जरिए फैल गई. लिहाजा शिक्षकों और खासकर प्रधान शिक्षकों में खौफ दिखने लगा. सभी अपने अपने स्तर से अपर मुख्य सचिव के सारण में होने की पुष्टि करने लगे. वही करीब 12 बजे तरैया के बोर्ड मिडिल स्कूल के जांच की खबर आने लगी. जिसके बाद पानापुर, मशरक और इसुआपुर के साथ बनियापुर के शिक्षकों की धड़कन बढ़ने लगी थी कि आखिर अपर मुख्य सचिव कब किस स्कूल में आ जाए.

हालांकि शनिवार होने के कारण स्कूलों में दोपहर 12 : 40 बजे लंच और छुट्टी हो गई लेकिन शिक्षक स्कूलों में डटे रहे.

के के पाठक के आगमन की अफवाह शाम तक चर्चा में बनी रही. सभी हलकान थे कि आखिर श्री पाठक कहा और किस विद्यालय पहुंच कर जांच कर रहे थे. वही इस अफवाह के केंद्र बने अमनौर के शिक्षकों में भी सक्रियता देखी गई जहां शाम तक यह बात जानने को कोशिश की गई कि अपर मुख्य सचिव ने किस विद्यालय का निरीक्षण किया है. साथ ही इस बात का शिक्षकों द्वारा खंडन भी किया जा रहा था कि श्री पाठक ने अमनौर में किसी भी विद्यालय का निरीक्षण नही किया है.

बहरहाल पूरे दिन सारण में के के पाठक की अफवाह से शिक्षकों में भय व्याप्त था.

0Shares

Varanasi मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया ग्रहण

Varanshi : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार विनीत कुमार श्रीवास्तव ने ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व विनीत कुमार श्रीवास्तव उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में मुख्य इंजीनियर रेल संरक्षा कार्य के पद पर कार्यरत थे। श्री श्रीवास्तव ने बैचलर ऑफ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री आई.आई.टी. रुड़की एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है।

श्री श्रीवास्तव ने इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1993 में रेल सेवा में आये और प्रशिक्षण के उपरांत अपने कैरियर की शुरुआत भारतीय रेलवे में सहायक मंडल इंजीनियर के पद से की।

इसके उपरान्त आपने उत्तर रेलवे में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण), अनुसन्धान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) लखनऊ में कार्यकारी निदेशक एवं निदेशक के पद पर कार्य सफलतापूर्वक कार्य किया है।

श्री श्रीवास्तव को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का भरपूर अनुभव है।

0Shares

छपरा के रास्ते जयनगर के लिए 25 जुलाई को स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05084 बनारस – जयनगर विशेष गाड़ी का संचलन 25 जुलाई,(मंगलवार) 2023 को बनारस से एकल यात्रा हेतु किया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

गाड़ी संख्या 05084 बनारस -जयनगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 25 जुलाई (मंगलवार) ,2023 को बनारस स्टेशन से रात 20:30 बजे प्रस्थान कर,वाराणसी से 20:45 बजे, वाराणसी सिटी से 21:10 बजे, औंड़िहार से 22:00 बजे,गाजीपुर सिटी से 22:50 बजे,बलिया से 23:55 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा से 01:35 बजे, हाजीपुर से 02:45 बजे, मुज़फ़्फ़रपुर से 3:45 बजे, समस्तीपुर से 5:00 बजे, दरभंगा से 05:45 बजे छूटकर सुबह 07 बजे जयनगर पहूँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान क्षेणी के 20, वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 03, एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएगी।

0Shares

पटना, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि बिहार की जनता के लिए आपातकालीन सेवा के रूप में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के कार्य लगातार किये जा रहे है। प्रभावी अग्निशमन कार्य को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज 34 अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया।

शामिल किए गए अग्निशमन वाहन 5 हजार लीटर वाटर टैंक क्षमता के हैं। इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं, जिनका आवश्यकतानुसार अग्निशमन कर्मी अग्निकांड की स्थिति में उपयोग करेंगे। इन अग्निशमन वाहनों को बिहार अग्निशमन सेवा में सम्मिलित किये जाने से कार्य क्षमता में और वृद्धि होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें शोभा अहोतकर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के बहुआयामी विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन किया।

0Shares

पूर्वी चंपारण, 21 जुलाई(हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्धारा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के मोतिहारी मॉड्यूल का खुलासा होने और इस संगठन के मुख्य ट्रेनर याकूब खान उर्फ सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी को कई अहम जानकारी मिली है।

बताया गया है कि 22 वर्षीय याकूब सुल्तान दुबई में छुपे मो. सज्जाद आलम, रेयाज मो. आरिफ, मो. बिलाल सहित कई अन्य भारत विरोधी आतंकियों के निरंतर संपर्क में था।जिनके निर्देश पर भटके लोगो के लिए ट्रेनिंग कैंप का संचालन करता था। याकूब सुल्तान वाट्सएप काॅल के माध्यम से लगातार इन लोगों से बात भी करता था। जांच एजेंसी को इस आशय का कई चैट और कॉलिंग के प्रमाण भी मिले है।

पूछताछ के दौरान याकूब ने इस बात का खुलासा किया है कि एनआईए और एटीएस की छापेमारी के पूर्व वह बेतिया जाकर कुछ दिनों के लिए छिपा था।जहां से वह नेपाल के पोखरा जाकर इस मामले के दूसरे प्रमुख आरोपी मो. इरशाद आलम के साथ रहने लगा लेकिन बीते 18 मार्च को मो. इरशाद की गिरफ्तारी के बाद वह मुंबई के धारावी में अपने रिश्तेदारो के साथ रहने लगा।मुंबई से वह अप्रैल में लौटकर आने के बाद वह पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में कई करीबियों से निरंतर संपर्क में रहा।

उसने बताया कि वह हथियारों का एक्सपर्ट है, इस कारण ही संगठन के स्लीपर सेल ट्रेनिंग देने का काम सौंपा था।वही जांच में यह भी जानकारी मिली है कि याकूब एक वैसे वाट्सएप ग्रुप का भी एडमिन था,जिसमें पूर्वीचंपारण,सीतामढ़ी,शिवहर दरभंगा,मधुबनी,गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित कई अन्य जिलों के कट्टर और विध्वंसक मानसिकता वाले लोग जुड़े हुए थे।जिसके माध्यम से वह देशविरोधी और एक समुदाय विशेष के विरूद्ध घृणा फैलाने का काम करता था। वह बेरोजगार व भटके हुए युवाओं के मन में धार्मिक कट्टरता भावना को भरकर आतंकी गतिविधियो में शामिल होने के लिए ब्रेन वाॅश करने का काम करता था।

0Shares

Chhapra: विपक्षी दलों की बैठक बैंगलुरु में मंगलवार को होगी। इस बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत विपक्षी पार्टियों के नेता बैंगलुरु पहुँच गए हैं। इस बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने इसे ठगबंधन की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से खोखले हो गए हैं। अब उनकी राजनीति में कुछ बचा ही नहीं। 

 

देखिए पूरी बातचीत      

0Shares

मसरख चैनपुर बंगरा रेल ओवर ब्रिज का सांसद ने किया उद्घाटन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा महाराजगंज-मशरख रेल खण्ड पर सागर सुल्तानपुर हाल्ट -मशरख स्टेशन के मध्य किमी सं-39/1-2 पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण एवं ट्रेनों के सुगम परिचालन को लेकर सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा फलक अनावरण कर किया गया.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में मशरख के चैनपुर बंगरा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी जो की नेशनल हाई-वे सं 227A जो गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था.

मशरख के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से मशरख सहित आस-पास क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि मशरख से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं महराजगंज से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. विशेष रूप से मशरख एवं महराजगंज ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है, किन्तु इस उपरिगामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 35 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है.

इसके लिए मैं रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे.

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया.

इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि जनता की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज- मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-39/1-2 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है.

उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं. इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं.

0Shares

गंडामन कांड की दसवीं बरसी पर अभिभवकों ने अपने बच्चों को किया याद, हवन पूजन कर आत्म की शांति के लिए की प्रार्थना

Chhapra: जिले के मशरख प्रखंड स्थित धर्मासती गंडामन गांव में मध्यान्ह भोजन खाने से 10 वर्ष पूर्व 23 बच्चों की मौत की पुण्यतिथि मनाई गई. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंडामन के परिसर में बने समाधि स्थल मृत बच्चों के माता और पिता ने हवन कर पुण्यतिथि मनाई.

इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने मृत बच्चों के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की. धर्मासती गंडामन कांड के 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं.

स्थानीय लोगों की माने तो सरकार ने इस हृदय विदारक घटना के बाद जो घोषणाएं की वह इमारतें बनाने के बाद भूल गई. गांव आज भी बदहाल हाल है. वही स्थित ह्रदय विदारक घटना में धीरे-धीरे प्रशासनिक सहभागिता भी समाप्त हो चुकी है.

स्थानीय लोगों एवं मृत बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वर्ष 2013 के बाद एक 2 वर्षों तक जिलाधिकारी से लेकर जिला स्तर के कई पदाधिकारी पुण्यतिथि पर आते थे, धीरे-धीरे अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी आने लगे, लेकिन विगत 2 वर्षों से अब प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी बच्चों की पुण्यतिथि पर नहीं आते हैं.

अभिभावकों का कहना है कि आज दसवीं बरसी है लेकिन सिर्फ मसरख के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे यहां कोई नहीं आया. जिलाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारी को कौन कहे स्थानीय बीडीओ और सीओ भी 10वीं बरसी पर नहीं पहुंचे और ना ही किसी तरह का प्रशासनिक आयोजन होता है.

सभी अभिभावकों की सहभागिता से पुण्यतिथि पर पूजा पाठ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होकर होकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने बच्चों को याद किया.

0Shares