पटना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार में हुए जातीय जनगणना के सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सत्ता से जुड़ी चुनिंदा जातियों को छोड़ कर लगभग सभी जातियों के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और जदयू के एक सांसद सहित अनेक लोग जब सर्वे के आंकड़ों को विश्वसनीय नहीं मान रहे हैं तब सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय सर्वे कराने के सरकार के नीतिगत निर्णय पर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद अब कानूनी रूप से सर्वे को लेकर कोई कानूनी मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ सर्वे की विश्वसनीयता जनता का मुद्दा बन गया है। ऐसी शिकायतें मिलीं कि प्रगणकों ने अनेक इलाकों के आंकड़े घर बैठे तैयार कर लिए।

उन्होंने कहा कि वैश्य, निषाद जैसी कुछ जातियों के आंकड़े 8-10 उपजातियों में तोड़ कर दिखाये गए, ताकि उन्हें अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास नहीं हो। यह किसके इशारे पर हुआ ? राज्य में वैश्य समाज की आबादी 9.5 फीसदी से अधिक है लेकिन यह सर्वे में दर्ज नहीं हुआ। जिस जाति-धर्म के लोग वर्तमान सत्ता के साथ हैं उनकी संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने के लिए उपजातियों के आंकड़े छिपाये गए। सुशील मोदी ने कहा कि जातीय सर्वे पर जो संदेह-सवाल उठ रहे हैं, उनका उत्तर राज्य सरकार को देना चाहिए, पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं।

0Shares

पटना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटे। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी में थी। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें व्हील चेयर से बाहर लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कार में बिठाया गया।

लालू यादव तीन अक्टूबर को दिल्ली गए थे और अगले दिन लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती सहित अन्य लोग कोर्ट में पेश हुए थे। हालांकि, कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है। पटना लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों ने लालू यादव से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से जुड़ा सवाल किया तो वे चुपचाप हवाईअड्डे से निकल गये। पत्रकारों ने उनसे बीते गुरुवार बिहार आये जेपी नड्डा के बयानों पर भी सवाल किया, जिसपर उन्होंने काई प्रतिक्रिया नहीं दी। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब वर्ष 2004 से 2009 के बीच उन पर रेलवे में लोगों को नौकरी के बदले जमीन हड़पने का आरोप लगा। इसी मामले में लालू और उनके परिवार वालों की कोर्ट में पेशी हुई थी।

0Shares

Chhapra: आगामी 8 अक्टूबर को होनी वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने राज्य के क्षत्रिय समाज को अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक जुट होने का आह्वान किया.

सुधीर सिंह ने कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आगमी 8 अक्टूबर को क्षत्रिय समाज का जुटान है. जहां देश के कोने कोने से एक छत के नीचे क्षत्रिय समाज एकत्रित हो रहा है. उन्होंने राज्य के सभी क्षत्रिय से यह आह्वान किया कि वह भी अपने सम्मान में रैली में शामिल हो.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य और देश के विकास में क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन आज राजनीति के कारण इस समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर हमारे पूर्वजों ने कार्य किया उन्ही के पदचिन्हों पर आज हम भी कार्य कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान और लिए गए कार्यों को याद करें.

श्री सिंह ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों का खण्डन करते हुए कहा की वह इस आंकड़े को नही मानते है. सरकार निष्पक्ष रूप से किसी एजेंसी के द्वारा इस कार्य को करते जिससे जाति की गणना के वास्तविक स्थिति का पता चल सकें.

0Shares

Sitamadhi: बीते दिनों दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया।

इस पर पत्रकारों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि जो लोग भी सत्ता में रहते हैं वो इन एजेंसियों, संस्थाओं का दुरुपयोग कम या ज्यादा करते ही हैं। देश ने पहले भी ये देखा है कांग्रेस के जमाने में भी लोगों ने देखा है। दूसरी बात कि जो गठबंधन की सरकार रही है उस दौरान भी देखा है और वही आज भी देख रहे हैं। जो आदमी सत्ता में रहता है वो कहने के लिए कुछ भी कह ले वो इन संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए करता है। देश में एक छवि ऐसी बनती जा रही है कि अगर आप भाजपा के साथ नहीं हैं तो आप पर रेड पड़ेगी आपको परेशान किया जाएगा।

आप कल तक जिसको चोर बता रहे थे और ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है: प्रशांत किशोर

सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता को इससे दिक्कत नहीं है कि रेड कहां और किसके यहां हुई। जनता को दिक्कत इस बात से है वही आदमी जब भाजपा के साथ जुड़ जाता है तो रेड बंद हो जाती है। अगर समान तरीके से किसी भी दल में आपको अगर आपने गलत किया है तो एजेंसी आपकी जांच करना चाहती है या आप पर करवाई होती है तो लोगों को इससे दिक्कत नहीं है लोगों को खुशी ही होगी।

दिक्कत इस बात से है कि जिस आदमी को आप कल तक चोर बता रहे हैं जिसको ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है। इससे कहीं न कहीं शक पैदा होता है कि इन एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ हो रहा है।

0Shares

प्यार परवान चढ़ा तो लिंग बदलवाकर साहिल बन गया रिया, धोखा मिलने पर जीवन जीने के लिए करना पड़ रहा है यह काम…

इसुआपुर: प्यार जब परवान पर चढ़ता है तो प्रेमी जोड़े हद से गुजर जाते है. साथ जीने मारने की कसमों को खाने के साथ वह उस हद तक भी चले जाते है जिसे समाज पागलपन कहता है. उम्र के उस दहलीज पर जाते ही इन दिनों युवाओं को प्यार का खुमार चढ़ जाता है लेकिन समय के साथ यह खुमार धरासायी भी हो जाता है लेकिन तब तक लोग बहुत दूर जा चुके होते है.

एक वर्ष बाद ही प्रेमी ने ठुकराया…

प्यार में अपना सबकुछ लूटने लुटाने के बाद इसुआपुर निवासी साहिल से रिया बन बैठा शख्स अब अपने जीवन के लिए नए रास्तों के साथ मंजिल को तलाश रहा है. हालांकि उसे अब भी अपने प्यार पर विश्ववास है लेकिन उसका प्रेमी उसे ठुकरा चुका है.

बेटा को बेटी के रूप में देख मां बाप के अरमान हुए ध्वस्त...

प्यार के परवान चढ़ने की यह कहानी इसुआपुर गांव की है. जहां रहने वाला साहिल अब रिया बन चुकी है. गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझने वाले इस परिवार के 7 भाई बहनों के बीच में साहिल दूसरी संतान है. पिता बैंड पार्टी में पिस्टिन बजाते है जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है. प्यार में धोखा खाने के बाद रिया अब ऑर्केस्ट्रा में डांस कर अपना जीवन बसर कर रही है. जिससे उसके परिवार को भी रोटी नसीब हो पाती है. साहिल को बेटे के रूप में जन्म देने वाले माता पिता के अरमान ध्वस्त हो चुके है. अब जो जैसा भी है उसे वह स्वीकार कर जीवन जी रहे है.

लड़कियों जैसा रहना अब अच्छा लगता है...

लिंग परिवर्तन और शारीरिक बदलाव के बाद रिया को लड़कियों जैसे कपड़े पहनना और सजना संवरना अच्छा लगता है. भले ही प्यार में उसे धोखा मिला लेकिन वह अपने शारीरिक परिवर्तन के फैसले से खुश है और आज भी वह अपने प्रेमी से बेतहाशा मोहब्बत करती है.

मुंबई में कराया था लिंग परिवर्तन…

रिया अपनी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताती है कि पढ़ाई के दौरान उसे गौरा निवासी चंदन से मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे इसी बीच उनके बीच कब प्रेम हो गया पता नही चला. मौका पाकर साहिल और चंदन फरार हो गए और मुंबई में चंदन फिल्म मेकिंग में बतौर स्पॉट बॉय का काम करने लगा. दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच साहिल ने मुंबई के ही अस्पताल में अपना लिंग और शारीरिक परिर्वतन कराकर साहिल से रिया बन गया.

प्रेमी पर कमाकर खूब लुटाए पैसे…

जिसके बाद दोनों पति पत्नी की तरह जीवन जीने लगे. रिया ने इस दौरान फिल्मों में सपोर्टिंग डांसर में काम करना शुरू कर दिया और कई एलबम और फिल्मों में डांस कर अच्छी खासी कमाई की. दोनों ऐशो आराम से रहने लगे लेकिन एक वर्ष बीतते ही चंदन रिया से अलग होने की बात करने लगा और उसे घर भेज दिया. लेकिन रिया उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. दोनो का मामला पंचायत में पहुंचा जहां रिया और चंदन के अलग होने के दौरान रिया को धनराशि और जमीन देने का फैसला सुनाया गया. लिहाजा स्वजनों ने कुछ पैसे देकर रिया से चंदन को अलग करवा दिया.

ऑर्केस्ट्रा में डांस कर पेट पालती है रिया…

फिलहाल रिया अब कुछ महीनों से ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम कर रही है. लगन का सीजन नही होने के कारण अपने घर पहुंची रिया की कहानी इन दिनों चर्चा का विषय है.

युवा पीढ़ी में समलैगिग संबंधों के बढ़ते प्रभाव के बाद लिंग और शारीरिक परिवर्तन की यह कोई नई बात नही है. लेकिन इन संबंधों से युवाओं में नैतिकता का ह्रास विशेषकर ग्रामीण जीवन में इसके उत्थान से आने वाली पीढ़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है. युवाओं को अपनी स्वतंत्रता और आजादी के मायने को समझने की जरूरत है.

0Shares

पटना, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में सीतामढ़ी लोकसभा से जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपनी ही सरकार पर जाति जनगणना के सर्वे पर सवाल उठाएं है। उन्होंने कहा कि तेरी समाज इस जातीय गणना को नहीं मानता है।

जदयू सांसद पिंटू ने कहा है कि जातीय गणना में तेली समाज के लोगों के साथ गड़बड़ी की गयी है. सांसद ने कहा है कि उनके समाज के लोग इस जातीय गणना को खारिज करते हैं।

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने बीते दो अक्टूबर को जातीय गणऩा की जो रिपोर्ट जारी की है वह सही नहीं है।सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि वे तेली समाज के संयोजक हैं और उन्होंने सभी जिलों में अपने समाज के लोगों से बात की है। सारे जिलों से ये जानकारी दी गयी है कि कई जगहों पर तेली समाज के मोहल्ले और टोलों की गिनती ही नहीं की गयी और आंकड़े गढ़ लिये गये।

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट में तेली समाज की तादाद 2.81 प्रतिशत बतायी गयी है जो पूरी तरह से गलत है। इसलिए तेली समाज के लोग इस जातीय गणना को खारिज करते हैं।सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि वह फिर से जातीय गणना करायें।अभी की गणना को तेली समाज के लोग नहीं मानेंगे।

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट के खिलाफ 8 अक्टूबर को पटना में तेली समाज के लोगों को बुलायी गयी है।इसमें सारे जिले के लोग शामिल होंगे, जो ये बतायेंगे कि कहां-कहां उनके समाज के लोगों की गिनती नहीं हुई।इसका एक पूरा ड्राफ्ट तैयार कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया जायेगा और उनसे मांग की जायेगी कि हमारे समाज की गणना फिर से करायी जाये।

0Shares

पटना (बिहार), 5 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार दोपहर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विरोधी दल के नेता हरी साहनी, सांसद रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह शिग्रीवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत अन्य भाजपा नेताओं ने नड्डा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार तक 11 जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्य रूप से शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर मोड़, इनकम टैक्स चौराहा, पटना वूमेंसकॉलेज, डाकबंगला चौराहा पर नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। वे बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

बापू सभागार में कार्यक्रम खत्म करने के बाद जेपी नड्डा अपराह्न चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। अंत में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक के बाद जेपी नड्डा देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

0Shares

पटना, 03 अक्टूबर (हि.स.)। प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर होने के बाद केंद्रीय चयन परिषद ने बिहार सरकार की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दिया। साथ ही 07 और 15 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा भी अगले आदेश के लिए स्थगित कर दी गई है।

बीते एक अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों पालियों में बड़ी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिट-पूर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी पकड़े गए थे। इसके बाद अभ्यार्थियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी शिकायत पर केन्द्रीय चयन परिषद ने यह फैसला लिया है।

फिलहाल, पूरे मामले की जांच चल रही है। अनुसंधान में इस तरह के और मामले सामने आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इन क्रिया-कलापों के कारण परिषद की लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। पटना, नवादा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर,सारण, आरा समेत अन्य जिलों में इस तरह की शिकायतें मिली थीं। इस मामले में कई स्थानों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। अब तक सभी जिलों में 61 एफआईआर दर्ज होने की सूचना है। अब इस मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को दिया गया है। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जिलों में दर्ज एफआईआर मंगवा ली गई है। विशेष टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू की गयी है।

0Shares

पटना, 3 अक्टूबर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अपने कार्यालय से जारी किया। बिहार एसटीईटी परीक्षा चार से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित की गयी थी। परीक्षा में कुल 428387 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 3 लाख 726 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या प्रतिशत 79.9 प्रतिशत है।

परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आनंद किशोर ने बताया कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 दिनों के अंदर ही परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है, जो अब तक का सबसे फास्ट जारी किया गया रिजल्ट है।

परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं उन परीक्षार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब प्रत्येक वर्ष दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हों सभी फिर से तैयारी करें और बहुत जल्द अगली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा में बैठें मेहनत उनके कदम चूमेगी।

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि क्वालिफाइड और नॉट क्वालिफाइड की ही सूचना परीक्षा फल में रहेगी। मेरिट लिस्ट या मेधा क्रमांक का प्रावधान राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार इस एसटीईटी परीक्षा में नहीं किया गया है और अगली परीक्षा में भी फिलहाल विचार नहीं है।

0Shares

पूर्णिया मे साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया में आयोजित 15वीं स्टेट प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सारण वासियों को गौरवान्वित किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइकिलिंग एसोशिएशन के सचिव व जलालपुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक प्रभातेष पांडेय ने बताया कि पूर्णिया में सोमवार को संपन्न प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी पिता हरेंद्र सिंह ग्राम धोबवल काकन टोला को 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. वही उसे मास स्टार्ट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

उन्होंने बताया कि साइकिल के अभाव में मास स्टार्ट प्रतियोगिता में उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

बताते चलें कि मंजू कुमारी साइकिलिंग के नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुहानी की बड़ी बहन है. उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपनी साइक्लिंग करियर की शुरुआत की है. वह सारण साइकिलिंग एसोशिएशन की प्रतियोगिता मे कई बार विजेता रही है.

0Shares

पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में कही हल्की तो कही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 4 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी की ओर से जारी किये गये अलर्ट के अनुसार बिहार में 2 यानि सोमवार और 3 अक्टूबर को भारी हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार बिहार में पटना सहित 17 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

दो अक्टूबर को पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 और 4 अक्टूबर को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के छह जिलों पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, पश्चिमी चंपारण में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है तो राज्य के 9 जिलों औरंगाबाद, भभुआ, अरवल, भोजपुर, मुजफ्फरपुर,किशनगंज, मधुबनी, पटना और सारण जिले में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

0Shares

सरकार ने जारी की जातीय गणना, कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा

पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। सरकार द्वारा जारी जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। जातीय गणना के आंकड़े के मुताबिक अत्यंत पिछड़ा- 36 फीसदी, पिछड़ा वर्ग- 27 फीसदी, अनुसूचित जाति- 19 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.68 फीसदी है।

बिहार सरकार की तरफ से जारी जातीय गणना के मुताबिक बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी है। जिसमें भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी, ब्राह्मणों की आबादी 3.66 फीसदी, राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है। जबकि कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी है।

जनगणना में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9 प्रतिशत, मुस्लिम की आबादी 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख- 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत, जैन 0.0096 प्रतिशत अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12 प्रतिशत है। 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है।

बिहार में सभी दलों की सहमति से जातीय गणना कराने पर सहमति बनी थी। सभी दलों की सहमति के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों से प्रस्ताव पारित हुआ।

केंद्र सरकार के इनकार के बाद बिहार सरकार ने अपने बूते पर जातीय गणना का काम शुरू किया लेकिन जाति आधारित गणना को लेकर बिहार में खूब बवाल मचा था। मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद दो चरणों में जातीय गणना का काम पूरा हुआ।

जातीय गणना का काम पूरा होने के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार से जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। आखिरकार नीतीश सरकार ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर जातीय गणना के आंकड़ों को सार्वजनिक कर दिया।

0Shares