पटना, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने सिपाही अमिताभ को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने तुरंत अपराधियों को अरेस्ट कर थाने ले जाने लगी तभी अपराधी गाड़ी से छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने लगे उसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया।

वैशाली जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गंभीर हालत में सिपाही अमिताभ कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही मुंगेर का जिले का रहने वाला था। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस के हवाले कर डाला। इसके बाद जब पुलिस टीम बदमाश को अपने साथ थाने ले जा रही थी तो ये अपराधी पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने लगे उसके बाद इनका एनकाउंटर किया गया है।

सराय इलाके में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो, गाड़ी रुकते ही एक बदमाश भागने लगा। जिसे बीएमपी के जवान अमिताभ कुमार ने दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाश ने पलटकर सिपाही पर एक के बाद एक 4 फायर कर दिए। गोली लगने से जख्मी सिपाही बेसुध होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। जबकि गोली मारकर भाग रहे सिपाही को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा।उधर सिपाही अमिताभ कुमार को गंभीर हालत में नजकीदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार एक अन्य बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है। घटना उस वक्त घटी जब एएसआई संजय कुमार के साथ सिपाही अमिताभ कुमार गश्त कर रहे थे। इस दौरान कई और जवान भी मौजूद थे। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया। पुलिस टीम ने महज 3 घंटे में ही अपराधियों को ढेर कर डाला।

0Shares

Chhapra: बिहार में एशियाई जलपक्षी जनगणना को मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा दिनांक–08.10.2023 को प्रकाशित किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, रामसुंदर के द्वारा बताया गया कि इनमे सारण जिला अंतर्गत अवस्थित अटानगर चंवर, बहियारा चंवर, हल्दिया चंवर एवं फुरवारिया चंवर में जनवरी–फरवरी माह में पक्षियों की गणना सारण वन प्रमंडल द्वारा करवाई गई थी।

इस वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार सारण जिला अंतर्गत कुल 98 पक्षियों की प्रजाति दर्ज किया गया है जिनमे से परवासी पक्षियों की संख्या 37 है। 1246 जलपक्षियों, 68 जल निर्भर पक्षियों तथा 190 भूमि पर निर्भर पक्षियों दर्ज किए। कॉमन पोचर्ड तथा फेरुजिनस बत्तख महत्वपूर्ण मध्य एशिया फ्लाईवे प्रवासी पक्षी है उसे भी सारण जिला में जनगणना के दौरान दर्ज किया। बिहार में सर्वाधिक पक्षियों के प्रजाति वाले आद्रभूमि में बहियरा चौड़ का 10 प्रमुख में 8वे स्थान पर है। हर वर्ष एशियाई जलपक्षी जनगणना किया जाता है जिसमे पूरे एशिया के आद्रभुमि में जलपक्षी का जनगणना किया जाता है। इस जनगणना के द्वारा प्रत्येक आद्रभुमि में कितने तरह के जलपक्षी है इससे इन आद्रभूमि की गुणवत्ता का भी पता चलता है।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण ने कहा कि सारण जैसे जिले में जहां वन क्षेत्र काफी कम है, वहां पक्षी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पक्षी परागण में मदद करते हैं, कृषि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों की आबादी को नियंत्रित रखते हैं, जैव विविधता को संतुलित करते हैं और स्वस्थ पर्यावरण के संकेतक के रूप में कार्य करते हैं। इस सर्दी के मौसम में सारण वन प्रमंडल प्रवासी पक्षियों के महत्व के बारे में स्कूल और कॉलेज के छात्रों तक पहुंचेगा।

0Shares

प्रयागराज में प्लेटफार्म उन्नयन कार्य को लेकर दर्जनों ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले, यात्रा करने से पहले पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 एवं 10 के उन्नयन कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

– दादर से 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 अक्टूबर, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 18, 20, 22, 25, 27, 29 अक्टूबर, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 नवम्बर, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 अक्टूबर, 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 नवम्बर, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30, 31 अक्टूबर, 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 नवम्बर, 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 01 जनवरी, 2024 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 19, 26 अक्टूबर, 02, 09, 16, 23, 30 नवम्बर, 07, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 18, 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22, 29 नवम्बर, 06, 13, 20 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 04055 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– जालना से 18, 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22, 29 नवम्बर, 06, 13, 20 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा से 20, 27 अक्टूबर, 03, 10, 17, 24 नवम्बर, 01, 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– ओखा से 17, 24, 31 अक्टूबर, 07, 14, 21, 28 नवम्बर, 05, 12, 19 एवं 26 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नाहरलगुन से 21, 28 अक्टूबर, 04, 11, 18, 25 नवम्बर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

– दरभंगा से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.16 बजे पहुँचकर 07.18 बजे प्रस्थान करेगी।

– अहमदाबाद से 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– गोरखपुर से 16 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे प्रस्थान करेगी।

– रक्सौल से 21 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 अक्टूबर से 25 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 19 अक्टूबर से 28 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी।

– गोरखपुर से 21 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी।

– दरभंगा से 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे प्रस्थान करेगी।

– राँची से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 16 अक्टूबर से 25 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे प्रस्थान करेगी।

– बनारस से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.30 बजे पहुँचकर 07.32 बजे प्रस्थान करेगी।

0Shares

सोनपुर मेला-2023 के सफलतापूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न कोषागों का किया गया गठन

सोनपुर मेला-2023 के गठित कोषांगों की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये महत्वपूर्ण दिशा-निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के शातिपूर्ण एवं सफल आयोजन हेतु गठित कोषांगों के पदाधिकारीगणों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 की भाॅति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 का आयोजन पर्यटन विभाग बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन सारण द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस वर्ष मेला दिनांक 25.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित किया जाएगा। मेला का उद्घाटन दिनांक 25.11.2023 को होगा

जिलाधिकारी द्वारा कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि स्वागत समिति कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहता सदर छपरा को नामित किया गया है। इस कोषांग का प्रमुख कार्य मेला में आये हुए विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करना होगा। मेला के उद्घाटन के अवसर पर सभी गणमान्य को सम्मानित करने का कार्य इस कोषांग द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।

उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता. सोनपुर को नामित किया गया। इस कोषांग का मुख्य कार्य मेले का सुव्यवस्थित ढंग से समय उद्घाटन एवं समापन कराना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को नामित किया गया है। इस कोषांग का मुख्य कार्य सोनपुर मेला-2022 की तरह प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना होगा। इस कोषांग के अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सारण को दायित्व दिया गया कि वे पर्यटन विमान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से समन्वय स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सम्पूर्ण मेला अवधि अर्थात 32 दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु विस्तृत समय सारणी का प्रकाशन करायेंगे। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सारण मेला अवधि में आयोजन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा समय पर तैयार कर इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिचित करेंगे।

साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर को नामित किया गया। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 के अवसर पर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को दो जोन और 10 सब जोन में बाटते हुए सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 में सफाई का कार्य करवाया जाएगा। बैरिकेडिंग स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, सारण छपरा एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सारण, छपरा को नामित किया गया। सोनपुर मेला में सोनपुर गंडक नदी के सभी घाटों एवं पहलेजा घाट में स्नानघाट निर्माण एवं इसकी सुरक्षा हेतु बारकेडिंग का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। इस कोषांग का प्रमुख कार्य बारकेडिंग के लिए चिह्नित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्यों की सतत् निगरानी करना होगा।

अस्थायी विद्युतीकरण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर को नामित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थायी विद्युतीकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा संवेदक का चयन किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था संबंधी कार्यों का अनुश्रवण इस कोषांग द्वारा किया जायेगा। सरकारी गैर सरकारी प्रदर्शनी स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता, सारण, छपरा रहेंगे एवं प्रभारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, सारण, छपरा को नामित किया गया है। इस वर्ष सरकारी प्रदर्शनी/स्टॉल नखास क्षेत्र में पूर्व से कर्णाकित स्थल पर लगाये जायेंगे। प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन विभाग, इवेंट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर संबंधित विभागो, संस्थाओं को प्रदर्शनी स्टॉल लगाने हेतु अनुमति देने के समय इनके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखेंगे आउटडोर कार्यक्रम आयोजन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अवर निबंधक सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा / स्थापना) सारण को नामित किया गया। कार्यक्रमों के सफल योजनार्थ स्थल चयन की कार्रवाई इस कोषांग द्वारा की जायेगी। नौका दौड़, कुश्ती, पतंगबाजी आदि अन्य विविध खेल कूद संबंधी कार्यक्रम को विस्तृत रूप रेखा तथा दौड़ के समय सभी सुरक्षात्मक उपाय कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

चिकित्सा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दण्डाधिकारी, सोनपुर तथा अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण को नामित किया गया। विधि व्यवस्था कोषाग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्य शाखा, सारण, छपरा को नामित किया गया । प्रचार- प्रसार, विज्ञापन एवं मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण, छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को नामित किया गया। सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2022 के अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार विज्ञापन एवं मीडिया को सूचना उपलब्ध कराने का हेतु कार्यों का निर्वहन इस कोषांग द्वारा किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर एवं सभी को कोषांगों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 13 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में शुक्रवार संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य की सेवा में प्रोन्नति के पदों पर योग्य कर्मियों को कार्यकारी प्रभाव देने के संबंध में फैसला सहित आठ एजेंडों पर मुहर लगाई। इसे दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारी और अधिकारियों को सरकार के तरफ से बड़ा तोहफा के रूप में देखा जा रहा है। बैठक के बाद इसकी जानकारी कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ ने पत्रकारों को दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की विशेष बैठक किया। इस बैठक में तमाम विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। इस कैबिनेट बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उर्जा विभाग समेत कई विभाग के एजेंडों पर मुहर लगी है। इससे पहले 10 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसके आलावा बिहार पंचायत सेवा नियमावली 2010 के नियम 2, 3, 4 एवं 7 में संशोधन करने के संबंध में स्वीकृति दी गई है। जबकि इंदिरा गांधी आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पटना के क्षेत्रीय संस्थान के लिए विभिन्न विभागों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक के 149 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से जीएफआर 2017 के नियम के संशोधन के अनुरूप बिहार वित्त नियमावली 150 के नियम 30 को संशोधित करने के संबंध में स्वीकृत दी गई है।

आधारभूत संरचना योजना” (वर्ष 2022-26) के तहत विशेष आसूचना शाखा, विशेष कार्य बल एवं उग्रवाद प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल के उन्नयन एवं सुदृढीकरण के लिए 3783.17657 लाख (सैतीस करोड़ तेरासी लाख सत्रह हजार छः सौ सनतावन रुपये) की नयी कार्य योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है।

राज्य के सभी राजकीय दन्त महाविद्यालयों, राजकीय दन्त महाविद्यालय एवं अस्पताल, पैठना, भागनविगहा, रहुई, नालन्दा एवं पटना दन्त महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना में विभागीय संकल्प संख्या-187 (1), दिनांक- 14.03.2023 द्वारा निर्धारित नामांकन एवं अन्य शुल्क के अनुरूप दन्त चिकित्सा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु नामांकन एवं अन्य शुल्क लागू किये जाने की स्वीकृति दी गई।

0Shares

पटना, 12 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यों में सबसे बड़ा संवैधानिक पद राज्यपाल का होता है। इनके संबोधन को लेकर अब तक महामहिम का उपयोग किया जाता रहा है लेकिन अब इस संबोधन को लेकर बिहार के राज्यपाल सचिवालय की ओर से गुरुवार को एक पत्र जारी किया गया। जारी पत्र में राज्यपाल के संबोधन को बदलने का प्रस्ताव रखा गया। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा। इसमें लिखा गया है कि ‘महामहिम’ के स्थान पर राज्यपाल के लिए ‘माननीय’ संबोधन का इस्तेमाल करें।

प्रधान सचिव की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि- अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनयिकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा लेकिन सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा।

केवल विदेश के राजनयिकों के साथ शिष्टाचार भेंट में महामहिम शब्द का होगा प्रयोग

इसके साथ ही अबतक जो राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए “His Excellecncy” लिखा या कहा जाता था। अब उसकी जगह पर ‘Hon’ble’ अथवा ‘माननीय’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनयिकों के साथ Interaction ( शिष्टाचार भेंट) आदि के समय His Excellecncy का प्रयोग किया जाएगा।

0Shares

पटना, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली से असम के कामख्या तक जाने वाली ट्रेन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 2506) बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई, जबकि दो बोगी पलट गई।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक आठ बगिया पटरी से उतरी हैं। जिसमें से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल भी हैं घायलों की जानकारी अभी नहीं प्राप्त हुई है।

डुमरांव के एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेन की कुल 8 बोगी डिरेल हुई है और बोगी पलट गई है। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

दानापुर रेल मंडल की तरफ से जारी शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

हेल्पलाइन नंबरः
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004

पंडित दिनदयाल उपाध्याय व दानापुर रेलखंड पर रघुनाथपुर के समीप बुधवार रात डाउन लाइन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से जख्मी यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल जख्मी लोगों की संख्या बताने में पुलिस असमर्थ है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार हादसे में संभावित मृतकों और जख्मियों की संख्या रेस्क्यू ऑपरेशन के खत्म होने के बाद ही बताया सकता है।

बिहार ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि हमारे बक्सर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं। उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मैंने डीजी एनडीआरएफ, मुख्य सचिव, डीएम, डीजी और जीएम रेलवे से बात की है। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है और वे बचाव कार्य में लगे और लोगों की मदद करें। मेडिकल टीमें भेजी गई है। मैं भी रघुनाथपुर, बक्सर जा रहा हूं।

0Shares

पटना, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत बिहार राजस्व कर्मचारी नियमावली-2023 के गठन की स्वीकृति सहित कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी।

बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि वित्त विभाग के अन्तर्गत चुनाव कर्मी/सुरक्षा कर्मी के निर्वाचन कार्य के दौरान मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में देय अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी गई। पूर्व से निर्गत इस आदेश में राष्ट्रपति तथा उप राष्ट्रपति के निर्वाचन के दौरान भी आदेश प्रभावी होगा, इसे जोड़ा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 की धारा-29(1) में निहित प्रावधान के आलोक में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के प्रथम परिनियम की स्वीकृति दी गई। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत राज्य में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स/व्यापार मंडलों को (चावल) की आपूर्ति के आधार पर पूर्व से देय प्रबंधकीय अनुदान की राशि को खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 से 10 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर प्रोत्साहन स्वरूप 30 जून तक शत-प्रतिशत आपूर्ति करने पर 30 रुपये प्रति क्विंटल, 31 जुलाई तक शत प्रतिशत आपूर्ति करने पर 25 रुपये प्रति क्विंटल एवं उसके बाद शत-प्रतिशत (चावल) आपूर्ति करने पर 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रबंधकीय अनुदान की राशि की भुगतान की स्वीकृति दी गई।

गृह विभाग (कारा) के अन्तर्गत कारा चिकित्सा सेवा को सृदृढ़ बनाने एवं मानसिक रोग से ग्रसित बंदियों के विशेष चिकित्सा सुविधा हेतु राज्य के सभी 08 केन्द्रीय काराओं में एक-एक नैदानिक मनोचिकित्सक (संविदा आधारित) का पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई। इनमें आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, पटना, केंद्रीय कारा गया, केंद्रीय कारा बक्सर, केंद्रीय कारा पूर्णिया, केंद्रीय कारा मोतिहारी, केंद्रीय कारा भागलपुर, विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर, खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत जल संसाधन विभाग के कुल 07 सिंचाई अंचल पदाधिकारियों का बिहार राजस्व सेवा के मूल कोटि के पद-राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में सेवा समायोजन की स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (बिपार्ड) गया के निर्माण के लिए 10.36 एकड़ रैयतों की भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए दस करोड़ सताईस लाख रुपये के विरुद्ध पुनरीक्षित राशि कुल चौवन करोड़ ग्यारह लाख छियालीस हजार पांच सौ इकहत्तर रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत बिहार वित्त सेवा गृह निर्माण सहयोग समिति लिमिटेड, पटना को पटना जिलान्तर्गत पटना सदर अंचल के मौजा-धीराचक, थाना सं0-16 के विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल रकबा-11.86 एकड़ भवन निर्माण विभाग के स्वामित्व की भूमि अवमाननावाद (सिविल) संख्या- 123/2011 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में लीज पर बन्दोबस्त भू-खण्ड के कतिपय खेसरा का सर्वे नक्शा से रकबा एवं खतियानी रकबा में भिन्नता होने के फलस्वरूप वास्तविक रूप में 11.86 एकड़ के बजाय 12.02 एकड़ आवंटित हो जाने एवं अंश भाग पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियन्ता का कार्यालय अवस्थित होने के कारण उक्त बन्दोबस्ती सम्बन्धी राजस्व एवं भूमि सुधार विभागीय स्वीकृत्यादेश की भूमि विवरणी को संशोधित करने की स्वीकृति दी गई।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ही तहत राकेश कुमार, तत्कालीन अंचल अधिकारी, राजपुर, बक्सर को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी, जो सामान्यतया सरकार के अधीन भविष्य में नियोजन के लिए निरर्हता होगी, का दण्ड अधिरोपित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत गजेन्द्र कुमार मिश्रा, भाप्रसे के संयुक्त सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के उनकी सेवानिवृति की तिथि 31 अक्टूबर के बाद उसी पद के विरुद्ध संविदा पर अगले दो वर्षों या नियमित पदस्थापन होने तक के लिए, जो पहले हो, नियोजन की स्वीकृति दी गई।

निर्वाचन विभाग के अन्तर्गत लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारी के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्वाचन संचालन से संबंधित पुस्तकों के मुद्रण के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के उपक्रम मेसर्स सरस्वती प्रेस लिमिटेड को नामांकन के आधार पर प्राधिकृत करने की स्वीकृति दी गई।

0Shares

Chhapra/Siwan: गिरी, गोस्वामी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने उनके हित में राष्ट्रीय स्तर पर लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान द्वारा उठाए जा रहे कदम के मद्देनजर बैठक कर उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह बैठक भाजपा नेता डॉ. अशोक कुमार भारती (शंकर जी) की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान भदौर, बलिया कोठी महिंद्रानाथ, सिवान में संपन्न हुई। बैठक में सारण प्रमंडल प्रभारी एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विधानचंद्र भारती, मुखिया दीपक गिरी, पैक्स अध्यक्ष सत्यकिशोर पुरी, डॉक्टर जयप्रकाश भारती, सवालिया गिरी, एडवोकेट अनिल गिरी, प्रोफेसर बलरामपुरी, प्रोफेसर अशोक भारती एवं शिवनाथ पुरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

हाल ही में श्री पासवान ने गिरी, गोस्वामी समाज के लाखों लोगों के साथ न्याय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्तर पर इनके साथ न्याय की मांग की है। उन्होनें दोनों मंत्रियों को प्रेषित अपने पत्र में उल्लेख किया है कि “गोस्वामी, अतिथ, गिरी तथा सन्यासी जाति बिहार में पिछड़ी जाति की सूची में है परंतु इन सभी जातियों को भारत सरकार की जाति सूची में सामान्य जाति के अंतर्गत रखा गया है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। बिहार में 30 लाख की आबादी वाला यह जाति वर्ग अति गरीब है। इन्हें भारत सरकार की जातीय सूची में पिछड़ा वर्ग में शामिल कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है।”

उल्लेखनीय है कि उक्त मांग दसनामी गोस्वामी समाज के नेताओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा बहुत लंबे समय से उठाई जा रही है। हाल ही में पटना में हुए वृहद पार्टी सम्मेलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान सारण प्रमंडल प्रभारी एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विधान चंद्र भारती ने करीब 60 गाड़ियों का काफिला ले जाकर अपनी दमदार उपस्थिति सिद्ध की थी और कार्यक्रम के दौरान इस मांग को पार्टी अध्यक्ष एवं प्रदेशभर से एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं के मध्य मजबूती से दोहराया था।

इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए केंद्र में प्रयास करने का आश्वासन दिया था। इससे पूर्व अन्य कई कार्यक्रमों में यह मांग पार्टी के शीर्षस्थ पदाधिकारियों के समक्ष गंभीरतापूर्वक रखी जा चुकी है। इन्हीं प्रयासों की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में श्री पासवान द्वारा केंद्र सरकार के समक्ष उठाई गई मांग को देखा जा रहा है।

0Shares

जलालपुर में महामहिम राज्यपाल करेंगे किसान सम्मान भवन का लोकार्पण

Chhapra: रविवार को बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन सारण जिले के जलालपुर में होने वाला है. महामहिम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई.

इस आयोजन की जानकारी देते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि जलालपुर स्थित किशनपुर धरान के समीप हरपुर शिवालय के परिसर में बने किसान सम्मान भवन के लोकार्पण को लेकर बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन रविवार को हो रहा है.

महामहिम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है. महामहिम के स्वागत के लिए जलालपुर पूरी तरह से सज चुका है.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि रविवार को 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक महामहिम राज्यपाल का कार्यक्रम निर्धारित है. इस बीच महामहिम द्वारा हरपुर शिवालय में बने किसान सम्मान भवन का लोकार्पण किया जायेगा. साथ ही साथ इस क्षेत्र के प्रतिभावान एवं विभिन्न कलाओं में निपुण लोगों के साथ-साथ वैसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज के उत्थान एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, देश की रक्षा करते हुए शहीद जवानों की पत्नी एवं परिवार तथा कोरोना काल में मरीजों के इलाज के दौरान मृत चिकित्सकों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया जाएगा.

सांसद ने बताया कि यह पहला कार्यक्रम होगा जब किसी जिले के छोटे से प्रखंड के गांव में महामहिम राज्यपाल पहुंचेंगे.

राज्यपाल के स्वागत के लिए जलालपुर की जनता ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम भव्य और अपने आप में अनूठा होगा.

उन्होंने सभी सारणवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर महामहिम राज्यपाल के संबोधन को सुनने का आह्वान किया.

0Shares

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया जायेगा । इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नबम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है

– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है

– 09525 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09526 नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 दिसम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

0Shares

पटना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में जंगलराज की बानगी पूरी तरह से दिख रही है। एक तरफ अपराधी राज्य में बेलगाम हैं तो विधायक भी उनसे कम नहीं। वो भी सत्तारूढ़ जदयू के। नीतीश कुमार के विधायक सरेआम मीडिया कर्मियों से गाली-गलौच कर रहे हैं। नीतीश के विधायक मीडिया कर्मियों को कहते हैं कि तुम हमारे बाप हो। साथ ही उन्होंने इस तरह की बातें कही हैं जो सार्वजनिक तौर पर लिखा या कहा भी नहीं जा सकता है।

जदयू पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। इस बीच पार्टी के विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आखिर क्या वजह रही कि आप पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंच गए। इसके जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास। दिखावें…दिखावें पिस्टल..क्या कहना चाहते हो..रखते हैं पिस्टल..नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें ..जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न..हुआ क्या कि पैजामा नीचे गिरने लगा। अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां-हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो…बाप हो जो मना करोगे….अपशब्द।

नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं। वे 03 अक्टूबर की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर में चले गए। गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे। उसका सिटी स्कैन कराना था।

विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए। इसके बाद जब उनसे यहां के पत्रकारों ने सवाल किया तो कहा कि उनके राजनीतिक दुश्मन हैं। इसलिए उन्होंने हथियार रखा है। उनके पास उसका लाइसेंस भी है। साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि उनकी जान की रक्षा हो सके। कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। वो इसी तरह चलते हैं। यदि जरूरत है तो सीधा ठोक देंगे।

0Shares