Chhapra: जिले में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. पिछले छह महीनों में बनियापुर और गरखा थानाक्षेत्र में हुए लूट, डकैती की घटनाओं के बाद एसपी हरकिशोर राय ने कार्रवाई करते हुए बनियापुर और गरखा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, गरखा थानाध्यक्ष रमेश महतो को निलंबित किया गया है. साथ ही इन थानों में नए थानाध्यक्षों को पदस्थापित किया गया है.

नगर थाना में पदस्थापित मुन्ना कुमार को बनियापुर, पुलिस लाइन में पदस्थापित गौरीशंकर बैठा को गरखा और भगवान बाजार थाना में पदस्थापित संतोष रजक को जलालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

आपको बता दें कि विगत छह महीनों में बनियापुर थाना क्षेत्र में लूट की छह वारदात हुई. जिसके जांच और रोकने में विफल रहने पर थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई की है. जबकि गरखा थाना क्षेत्र में 7 लूट और 2 डकैती की घटना से लोग भय के वातावरण में जी रहे थे. जिसको लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर गौरीशंकर बैठा को कमान सौंपी है.

वही जलालपुर के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह मोतिहारी व अमनौर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोपालगंज जिले के लिए विरमित हुए है. अमनौर में फिलहाल किसी की पदस्थापना नही की गई है.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर मुख्य बाजार से पुलिस ने शादी के नियत से कथित अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर 164 के बयान हेतु न्यालय भेज दिया.

थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की विगत 29 अक्टूबर को बरामद युवती के पिता व थाना क्षेत्र के बेरूई निवाशी शिवशंकर सिंह ने थाने मे प्राथमिकी र्दज करा अपने 19 वर्षीय पुत्री की शादी की नियत से अपहरण का मामला र्दज कराते हुए. थाना क्षेत्र के ही भुमिहारा निवाशी विजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ अविनाश सिंह उसके पिता सत्येन्द्र सिंह, मां एंव गुलशन कुमार को नामजद किया था.नामजदो पर अपहृता को मुक्त करने के बदले दस हजार रूपया मांगने का भी आरोप लगाया था.

उन्होने बताया की सुचना मिली की कथित अपहृता बनियापुर मुख्य बजार पर घुम रही है सुचना पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए युवती की बरामदगी कर बयान हेतु न्यायलय  भेज दिया. मामला अपहरण या प्रेम प्रसंग का खुलासा न्यायलय के बयान आने के बाद ही हो पायेगा.

0Shares

बनियापुर: गुप्त सूचना के आधार पर बनियापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरौंधा से 60 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया. एएसआई विजय कुमार सिंह और ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की गुप्त सूचना मिली की सुरौंधा मईया स्थान स्थित मुर्गी फार्म में शराब बनाने को लेकर कच्चा स्प्रिट रखा गया है.

जिसपर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई.जहाँ प्लास्टिक के ड्रम में छुपाकर रखे 60 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया. वही शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारी सुभाष कुमार राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एएसआई विजय कुमार सिंह के स्वलिखित बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर पीएनबी बैंक शाखा से फर्जी तरिके से रुपया बदलने वाले एक युवक को पुलिस ने बैंक परिसर से गिरफ्तार किया है.
जिसके बाद सौ रूपए के फर्जी नोटों की गड्डी भी बरामद की गयी. गड्डी के उपर और नीचे सौ का नोट लगा था. उसमें उसी साईज का कागज अंदर लगा हुआ था. जो मंद बुद्धि महिलाओं को इस गड्डी के सहारे आसानी से ठग लेते है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बनियापुर बैंक शाखा में ग्राहकों के आगे-पिछे घुर रहा था. जिसकी पर कुछ ग्राहकों को इस युवक के गति-विधि पर शक हो गई. और किसी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिस पर पुलिस ने तत्काल बैंक में पहुंच कर संदेहास्पद स्थिति में युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युलक के पास से सौ रुपया का एक गड्डी बरामद किया। जिस पुलिस के पुछ-ताछ के बाद युवक की पहचान जिला मोतीहारी केशरीया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी अमिर सहनी के रुप में की गई है. इस मामले में पुलिस के समक्ष युवक ने स्थानीय निवासी हिरालाल महतो और युगेश सहनी को भी इस अपराध में संलिप्त होनी की बात बताई है. जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में जूटी हुई है

0Shares

Baniyapur: डॉ रमजान अली एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसईटी द्वारा मुहर्रम के मौके पर बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पैगम्बरपुर में श्रद्धालुओं के लिए पानी का व्यवस्था किया गया. श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए पानी का स्टॉल लगाया गया.

मुहर्रम के अवसर पर लगे मेला को घूमने आने वाले लोगो के लिये पेयजल का व्यवस्था किया गया. एक दिवसीय पेयजल स्टॉल का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. पेयजल व्यवस्था में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और हज़ारो की तादात में पेयजल शिविर में पहुंचे लोगो की प्यास को बुझाने में अपनी भागीदारी निभाई. साम तक मेला घूमने आने वाले लोगो की भीड़ लगी रही. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, सदस्य सरफराज आलम, सादाब आलम उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि
सारण जिले के कई प्रखंड के गांव में अभी भी बाढ़ग्रस्त है. वहाँ रहने वाले लोगों की सहायता को लेकर बनियापुर के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.

जदयू के पंचायत अध्यक्षों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री की 200 पैकेट्स तैयार किये गए है.जो बाढ़ पीड़ितों को भेजा जा रहा है.

बाढ़ राहत को जद यु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडा दिखा कर रवाना किया

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो, अतिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, पंचायती राज के अध्यक्ष राजीव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल, सुरेन्द्र ओझा, देवेन्द्र ओझा, इलियास हुसैन, मुन्ना नट, राजकुमार चौधुर, युवा नेता सदैब आलम उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भिक्षाटन करके बनियापुर विधानसभा के मसरख प्रखंड के सिवरी गांव तथा तरैया विधानसभा के तरैया बाजार के नीचले हिस्से के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

इस मौके पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, मदन सिंह, शिक्षक प्रकोष्ट के जिला संयोजक बच्चा सिंह तथा जलालपुर मंडल के उपाध्यक्ष ढ़ूनमून सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिए है.

अपराधी पूपून सिंह को बनियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुपुन सिंह जनता बजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गाँव का है रहने वाला है. जिसकी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.

गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लुट, समेत दर्जनो मामले न्यायालय में लंबित है.

0Shares

छपरा: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव से पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर लगभग चार सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया.

शराब थाना परिसर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जमीन के अंदर छिपा कर रखी गई थी. जहां कई दिनों से शराब की बिक्री हो रही थी.

बताया जाता है कि पंचमहला गांव निवासी जीतु सिंह के घर के सामने जमीन के अंदर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को मिली.

उन्होने इसकी सूचना सहाजितपुर थाना पुलिस को दी. दोनों थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पहले आरोपी के घर की तलाशी ली. जहां घर के अंदर ढाई सौ बोरी आलू रखा हुआ पाया गया.

जिस पर पुलिस को शक हुआ कि शराब की खेप आलू की बोरी की आड़ में मंगाई गई है.इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरु की.

जहां घर के आगे जमीन में दबाए गये 45 कार्टून अंग्रेजी शराब को जमीन खोद कर निकलवा लिया.आरोपी भागने में सफल हो रहा.

स्थानीय लोगों की मानें तो लोगों द्वारा पूर्व में भी इस क्षेत्र में शराब की बिक्री होने की शिकायत थानाध्यक्ष से की गई थी.

File photo

0Shares

बनियापुर: बनियापुर थाना क्षेत्र के बरैठा गांव में गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अशोक कुमार पंडित का एकलौता पुत्र गोलू पंडित घर से सटे पीछे खेलने के क्रम में गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद एक ट्रैक्टर ड्राइवर घर के पास चापाकल पर पानी पीने आया तब गड्ढे में किशोर का शव तैरते देखा.उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर को सुन आसपास के लोग पहुंचे और शव को गड्ढे से निकाला. आनन फानन में किशोर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसके पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

मृतक घर का एकलौता पुत्र था.घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

0Shares

छपरा: फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान और उन्हें बचाने के आरोप में बनियापुर भाग एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रज किशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

बीइओ के निलंबन को लेकर मंगलवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्रुडु द्वारा पत्र निर्गत किया गया.

निर्गत पत्र में बीइओ को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2017 में कदाचार ना रोकने, बनियापुर में फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान और उन्हें बचाने, शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने सहित बिना वजह शिक्षकों को परेशान करने को लेकर निलंबित किया गया है.

निलंबन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है. इसके अलावे मामले की जांच कार्यवाही को लेकर आरडीडीई, सारण के कार्यालय निर्धारित किया गया है.

कार्यवाही का संचालन पदाधिकारी डीपीओं स्थापना को बनाते हुए जांच तिथि का निर्धारण किया गया है.

0Shares

बनियापुर: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के तत्वधान में जिला अध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू के निवास बनियापुर प्रखंड के पैगम्बरपुर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर श्री आलम ने आपसी एकता एवं विकसित बिहार की खुशहाली की कामना की. मौके पर जदयू वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईद मिलन एक आपसी मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. वही अतिपिछड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि ईद मिलन हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. 

मौके पर पूर्व विधान परिषद बनारस सिंह, सुनील सिंह, केश्वर नट, चंद्रभूषण पंडित, शिवनारायण सिंह, युवा नेता मुन्नू बाबू, जदयू के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, मो अमीन, मकबूल हुसैन, मो फिरोज तथा महागठबंधन के तमाम नेता उपस्थित हुए और एक दूसरे को बधाई दी.

0Shares