Amnour (Saran): जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन किरासन वितरण में किए जा रहे काला बाजारी की शिकायत पर मढौरा एस डी ओ संजय कुमार राय ने सोमवार को अमनौर एफ सी आई गोदाम को शील किया.

उन्होंने बताया कि गरीब गुरबा को मिलने वाली राशन किरासन को पीडीएफ दुकानदारों द्वारा लाख निर्देश के बावजूद भी कालाबाजारी का धंधा कायम किए हुए है.

लोग, शिकायत व अशंका के आधार पर गोदाम को शील कर दी गई है. जबकि सोमवार को गोदाम बंद था.जाँच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पायेगा.

इधर पूर्व प्रमुख सुनील राय का कहना है कि मध्याह्न भोजन के संवेदक व जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा कागज पर ही उठाव कर लिया जाता है.

विद्यालय में वजन के अनुपात में कम चावल दिया जाता है. जबकि कोटेदारों द्वारा कम उठाव कर आधा अधूरा वितरण किया जाता है.

प्रखंड मुख्यालय में सुन सान देख गोदाम से उठाव कर कालाबाजारी की जाती है.

उन्होंने कहा कि राशन उठाव होने के बाद भी गोदाम में लगभग एक हजार किंटल राशन होने की संभावना जताई है.जिला स्तरीय पदाधिकारी से जाँच की मांग की है.

इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उप प्रमुख बिबेकानन्द राय बिक्की उपस्थित थे.

0Shares

Amnaur (Saran): प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत में दो दर्जन से अधिक लोगो द्वारा फर्जी तरीके से विकलांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ कई माह से लिया जा रहा था. हालांकि कई लाभार्थियों ने राशि को लौटा दिया. परन्तु तीन लोगो ने नोटिस जारी होने के बाद भी वापस नही किया.

बुधवार को अमनौर बीडीओ बैभव कुमार ने जिला दण्डाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता, सारण के आदेशानुसार तीन लोगो के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 पेंशनधारियो द्वारा फर्जी तरीको से विकलांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लिया गया.

इस बात का संज्ञान में आते ही सभी का पेंशन रद्द करते हुए राशि वापस करने हेतु नोटिस जारी किया गया. इस आलोक में 28 लोगो ने लिए गए पेंशन की राशि वापस कर दी लेकिन शेष तीन लोगो द्वारा 28 अगस्त तक राशि नही लौटाई गयी. जिससे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में अमनौर कल्याण निवासी चन्देश्वर सिंह, सहादी निवासी जलेश्वर राय जिन्हें छः हजार रुपया लौटना था, वही खोड़ी पाकर गोबिंद निवासी महेंद्र राय को बारह सौ रुपए लौटाना थी इनका नाम शामिल है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही.

प्राथमिकी दर्ज होने से पूरे प्रखंड में फर्जी पेंशनधारियो में हड़कंप है.

0Shares

Amnaur (Saran): घर के सामने की छोटी नहर में डूबने से एक पांच वर्षीय लड़की की मौत हो गई. मृतक ढोरलाही कैथल गांव के दिनेश राम की पुत्री श्वेता कुमारी बताई जाती है.

परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर संध्या श्वेता दरवाजे पर खेल रही थी कि घर के सामने नहरी पार करने के दौरान गिर गयी. जिससे वह अचानक पानी में गिरकर डूब गई.

परिजन घर में काम कर रहे थे. कुछ देर बाद आसपास के बच्चो ने बताया कि श्वेता पानी में गिरकर डूब गई है.

परिजनों के होश उड़ गए आनन फानन में बच्ची की खोज करने लगे.देर रात्रि तक पानी में गोता लगाते रहे पर शव नही मिला.

सुबह होते ही घर से बीस कदम के दुरी पर शव केला के थम में फंसा हुआ मिला. बच्ची का शव देखते ही बच्ची की माँ चम्पा देवी चित्कार मार कर रोने लगी.मृतक पाच भाई बहन में छोटी थी.जो आंगनबाड़ी में पढ़ती थी.

परिजनों का कहना है कि घर के सामने ही नहरी है, जिसमे फिरोजपुर चवर का पानी नहर में जाकर मिलता है. अगर धाप के दोनों तरफ घेरा रहता तो इस प्रकार के हादसे नही होते.

0Shares

Amnour(Saran): रोजी रोजगार की तलाश में प्रदेश जा रहे एक युवक की मौत ट्रेन हादसे में हो गई. शव के घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घर वालो को क्या पता पेट की आफत में इतनी बड़ी आफत गले पड़ेगी.

मृतक अमनौर हरनारायण निवासी हरिंदर ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर बताया जाता है.
परिजनों का कहना है कि अपनी पत्नी निर्मला देवी का छपरा में इलाज कराकर उनकी बहन के पास पहुचाया तथा रोजी रोजगार के चक्कर में ट्रेन पकड़कर बेंगलौर जाने लगा. यूपी बलिया के रेवती स्टेशन के पास पानी के बोतल लेकर चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया तथा एक पैर कट गया. जिससे व गंभीर रूप से घायल हो गया.

आरपीएफ द्वारा अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. पास में रखे पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. शनिवार को शव पहुचते ही गांव में मातम छाया हुआ है. पत्नी व् माता पिता के रोरोकर बुरा हाल हो गया है.

0Shares

अमनौर ( नीरज कुमार शर्मा): दशहरा पूजा में इस बार अमनौर में माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर के साथ साथ द्वादस ज्योति लिंग का भव्य दर्शन होगा.

विजय दशमी के दिन सवा किंटल लड्डू से माता रानी का होगा महाभोग किया जाएगा. साथ ही इस मौक़े पर विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी.

दुर्गापूजा को लेकर तीन दिनों तक वृहद मेले का भी आयोजन किया जाएगा.
भक्त माता रानी के विभिन्न रुपों का दर्शन भी करेंगे. जिसकी तैयारी जोर तोर से प्रारंभ हो गई है.

माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर के संस्थापक का कहना है कि पूजा को लेकर सभी तैयारी चल रही है.

माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर के स्थापना के बाद अब यहाँ द्वादश ज्योति लिंग की स्थापना का लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है.भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन हो पायेगा.

दुर्गापूजा के मौक़े पर यहाँ भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र चार सौ फिट लम्बा गुफा होगा. जिसका मुख्य द्वार विशाल राक्षस  मुह दरवाजा है. इससे होकर आगे बाण गंगा झील से गुजरकर गुफा के पहरेदार के रूप में बजरंग बली का दर्शन होगा.

गुफा के अंदर प्रथम दर्शन चरण पादुका मंदिर, दूसरा दर्शन अर्घ्य कुमारी मंदिर, तीसरा दर्शन पवित्र गुफा में माता वैष्णों देवी की दर्शन, गुफा के बाहर पच्चास फिट की ऊँचाई की चढ़ाई पर बाबा भैरो नाथ का दर्शन होगा.

इनके दर्शन के बाद ऊपर माँ दुर्गा का भव्य स्वरूप का भी दर्शन व पूजन भक्त कर सकेंगे.बाहर आने पर माता लक्ष्मी सरस्वती व् काली के दर्शन होंगे.

विजय दशमी के दिन माता रानी गुफा से बाहर आएगी.इसी दिन विशाल शोभा यात्रा के साथ अमनौर के पूरे क्षेत्र में माता भर्मण करेगी व भक्तों को दर्शन देगी.

जिसमे आस पास के दर्जनों गांव से लाखों लोग शामिल होंगे.

इसके बाद सौ मीटर आगे जनता मेला इसके आगे बजरंग चौक के पास विराट वीर हनुमान का दर्शन होगा.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित कुआरी गाँव में शौच करने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हुई.

जिसमे एक पक्ष से तीन व्यक्ति कमल किशोर तिवारी, राज किशोर तिवारी, अंगद तिवारी घायल हो गए.

जबकि दूसरे पक्ष से जितेश कुमार ललिता देवी घायल हो गई है. जिनका उपचार पी एच सी में किया गया.

वही एक ओर से राजकिशोर तिवारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इनका आरोप है कि बाढ़ के पानी आने से घर परिवार प्रभावित हो गया है. मेरे बुजुर्ग पिता जी सारण तटबंध के किनारे शौच कर रहे थे. जिसको लेकर लाठी डंटे से मार पीट कर घायल कर दिया.

वही दूसरे पक्ष से जितेश तिवारी भी तीन लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आरोप लगाया है कि खुले में शौच करने से माना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

0Shares

अमनौर: अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर बाजार में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.

घायल युवक रौशन कुमार सिंह का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर में परिजनों द्वारा कराया गया.

जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिती को देखते हुए डॉक्टरों ने छपरा सदर रेफर कर दिया.

रौशन कुमार सिंह फ़र्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है. दर्ज फ़र्द बयान में बताया है कि उनकी बड़ी माँ बैकुंठ कुँवर और चचेरा भाई मिथलेश कुमार सिंह उर्फ बावन सिंह ने लाठी डंडे से मारपीट कर दाँत से होंठ काट कर घायल कर दिए.

इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार से पूछे जाने पर बताया कि जांच कर करवाई की जायेगी.

0Shares

अमनौर: स्थानीय प्रखंड के धरहरा पंचायत के शेखपुरा दलित बस्ती में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी जाकर ग्रामीणों से मिले उनकी समस्याओं से अवगत हुए.

ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क का आभाव बताया. जिसपर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जल नल योजना के तहत इस बस्ती में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराई जाएगी.जिसके लिए भूमि की मांग ग्रामीणों से की गई. जमीन उपलब्ध होते ही शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.

श्री रूडी बस्ती में सड़क नही होने के कारण पगडंडी होते हुए पहुंचे.उन्होंने रास्ते को लेकर वहां उपस्थित एस डी ओ संजय राय व मुखिया पति बसन्त सिंह को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की आपसी सहमति से आठ फिट का रास्ता निकाला जाए.

जिससे ग्रामीणों को बस्ती में आने जाने का मार्ग हो सके.उन्होंने जल्द ही बिजली भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

उन्होंने बस्ती वालो को स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया.उन्होंने कहा कि बस्ती को साफ व स्वच्छ बनाए, जिससे बीमारी हमेशा दूर रहेगी.

अंत में उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द ही इन परियोजनाओं की रूप रेखा तैयार कर भेजने की बात कही.सांसद ने बाढ़ग्रस्त क्षत्रों का भी जायजा लिया.

उक्त अवसर पर पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, बीडीओ बैभव कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, अमरेंद्र कुशवाहा ललन, समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

0Shares

अमनौर: शराब बंदी के बावजूद भी क्षेत्र के चाय दुकान से लेकर कोल्ड्रिंक की दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. धंधेबाजों को न सरकार के कड़े कानून से डर है नही पुलिस प्रशासन का.

पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में चाय के दुकान से पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से पुर में एक चाय के दुकान पर छपेमारी की गई. जहा से दुकानदार को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त महेश साह बताया जाता है. जो कई माह से चाय के दुकान की आड़ में शराब का भी व्यवसाय करता था.

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.

मालूम हो की अमनौर में भी कई दुकानों में शराब बेचीं जाती है.पुलिस अब भी बेखबर है.

0Shares

अमनौर: सूबे में इन दिनों एनडीए गठबंधन की सरकार है.जिसमे भाजपा और जदयू, हम, आरएलएसपी तथा लोजपा साथ है. लेकिन अमनौर में इन दिनों गठबंधन में दरार सी दिख रही है. विगत विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्णा कुमार उर्फ मंटू सिंह और भाजपा विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा आमने सामने दिख रहे है.

कुछ दिनों पूर्व रसुलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन के दोनों दलों के नेताओ के बीच कहा सुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ा था कि शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने मढ़ौरा थाने में आवेदन तक दे दिया.हालांकि इसपर मंटू सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि यह राजनीतिक द्वेष है और कुछ नही.

रविवार को भी इस आपसी द्वंद को लेकर भाजपा विधायक के समर्थकों ने मार्च निकाला और मंटू सिंह के विरुद्ध नारे लगाए.भाजपा नेताओं ने पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के परिसर में रविवार को एक बैठक आयोजित की.

जिसकी  अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सिंह ने की.बैठक में पूर्व विधायक द्वारा भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के विरुद्ध एक जुट होने का निर्णय लिया.साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के विरुद्ध भी मोर्चा खोला.

बैठक के पश्चात राजेश सिंह कश्यप के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाला गया. जो पूर्वरी पोखरा से होकर अमनौर बाजार होते हुए मंगल बाजार तक पहुंचे.

मंडल अध्यक्ष का कहना है कि हमारे पार्टी के विधायक को कोई अपमानित करे यह हमलोगों को बर्दास्त नही.

साथ ही वर्तमान मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध कहा कि विरोधी गूट के लोगो को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है.जिन्हें हटाने की मांग की है.

उक्त अवसर पर बबुआ जी, बिलटु सिंह, निर्मल पाण्डेय, सोनिया देवी, राधिका कुँवर समेत दर्जनों शामिल थे.

उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि मुझे पूर्व मंडल अध्यक्ष से भाजपाई होने का सर्टिफिकेट नही लेना है. भाजपा के कोई पदाधिकारी शामिल नही थे.

वही पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह का कहना है कि भाजपा विधायक जनता के उम्मीदों पर खड़ा नही उतरें. जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से पगड़ी लेने से दो तीन माह से राशन किराशन का वितरण नही हो रही है.

क्षेत्र में कही विकास नही हो पाया है.जनता को गुमराह करने व मेरी लोकप्रियता से घबराकर इस प्रकार षड्यंत्र रच रहे है.

गैस कनेक्शन देने के नाम पर गरीब महिलाओं को इक्कठा कर गुमराह कर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

0Shares

अमनौर: अमनौर सोनहो मुख्य पथ पर छापेमारी के दौरान एफ सी आई के चावल से लदे ट्रक को पकड़ा गया.

इस मामले में अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने थाना में लिखित आवेदन देकर चालक समेत चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में मीरगंज थाना क्षेत्र के सींगहा गोपालगंज निवासी चालक देवेंद्र राय, सगुनी परसा निवासी राजेंद्र साह उर्फ़ मंटू, भेल्दी थाना क्षेत्र के सोन्हो निवासी रंजन कुमार साह और गाड़ी मालिक का नाम शामिल है.

प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध रूप से एफसीआई का चावल बोरा बदलकर सोन्हो में भंडारित किया गया था. जो ट्रक से लेकर गोपालगंज की तरफ ले जाया जा रहा था.

पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया है.
थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक को छपरा जेल भेज दिया गया है.

0Shares

0Shares