अमनौर: एच आर कॉलेज में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के माध्यम से तीसरे दिन प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

NSS के छात्र छात्राओं गोंद लिए गांव अमनौर हरनारायण का भर्मण किया साथ ही प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहद स्वच्छ भारत के सम्बन्ध में विभिन्न प्रश्नावली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया.

बौद्धिक कार्यक्रम के लिए प्रो अवधेश शर्मा ने स्वच्छ भारत के औचित्य को समझाया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता, परवेज अहमद, प्रियंका कौशल, अन्नू कुमारी, बसंत कुमार सिंह, प्रीति, साक्षी, निक्की, विकाश, दीपक, वकील, समेत दर्जनों छात्र थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. उग्र ग्रामीण विद्यालय की लचर व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.स्थानीय ग्रामीण सुबह सुबह ही विद्यालय परिसर पहुंच गए और नारे बाजी शुरू कर दी.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा विद्यालय पहुंचे. जहां से उन्होंने एसडीओ को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ वैभव कुमार, बीइओ जगदीश भगत मौके पर पहुंचे.

विद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कृष्णा राय, मुन्ना कुमार, सुभाष राय, सचिन कुमार, मदन राय, राजू महतो त्रिपुरारी सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय भवन निर्माण, रसोई भवन निर्माण, प्रधानाध्यापक कक्ष के निर्माण हेतु कई लाख रुपये विद्यालय को मिले थे लेकिन स्कूल भवन कई वर्षो से आधा अधूरा बना है. विद्यालय प्रधान द्वारा पैसा निकासी के वर्षों बाद भी रसोईघर व प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण पूरा नही हो सका.

कई दिनों से प्रभारी शिक्षक बिना प्रभार सौपे ही गायब है.जिसके कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति कागज़ों पर ही बन रही है. विद्यालय के शिक्षक समय से नही आते है साथ ही शिक्षण कार्य मे उनकी कोई रुचि नही दिखती है.
शिक्षक व ग्रामीण दोनों पक्ष से बातों को सुना गया.

मढौरा एसडीओ संजय राय ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता दिख रही है.नौ शिक्षको में मात्र चार शिक्षक ही उपस्थित पाए गए है.रसोईघर को सील कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को पुनः जाँच कर कार्रवाई की बात कही. इधर मालूम हो की इस विद्यालय में इस प्रकार की हमेशा आंदोलन होते रहते है. पदाधिकारियों के अनुसार यह विद्यालय राजनीति का आखरा बन गया है. कई शिक्षक ही ऐसे है जो ग्रामीणों को उकसाने का कार्य कर विद्यालय में दबंगई का माहौल स्थापित करना चाहते है.

पदाधिकारी का कहना है कि कई शिक्षको का स्थानांतरण करने के बाद ही पठन पाठन का माहौल बनने की बात कही.

0Shares

अमनौर: ससुराल से घर जा रहे दंपति को कट्टा और चाकू का भय दिखाकर पैसा तथा गहना लूट लिया गया.

घटना गोसी अमनौर के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के निकट बड़ी नहर के पास के पास की है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि तरैया थाना क्षेत्र के भाटगाई गांव निवासी गौतम पाठक अपनी पत्नी, पुत्र के साथ गोसी अमनौर के घनश्याम तिवारी के घर सत्तइसा में आए हुए थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद रात्रि आठ बजे के करीब घर लौट रहे थे.

इसी बीच गोसी अमनौर बड़ी नहर के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने आकर चाकू व देसी कट्टा का भय दिखाते हुए पत्नी के गर्दन से सोने का  मंगलसूत्र कान के बाली, पति के ऊँगली से आंगूठी, मोबाइल, नगद पाच हजार रुपया समेत लाखो की संपत्ति छीन ली और भाग गए.

अपराधी गोसी अमनौर की तरफ भागे.शोर मचाने के बाद कई ग्रामीण पहुचे पर अपराधी भाग चुके थे.

घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. थानाध्यक्ष द्वारा जल्द ही लुटेरो को पकड़ सलाखें के पीछे डालने की बात कही जा रही है.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा में बिना प्रभार दिए ही प्रभारी शिक्षक शनिवार से गायब है. जिसके कारण विद्यालय खुला होने के बावजूद भी कार्यालय में ताला लगा रहा.

कार्यालय बंद होने के कारण ना ही शिक्षकों की उपस्थिति ही बनी और ना ही छात्रों की.

कार्यालय में ताला लगे होने से छात्र शिक्षक उपस्थिति पंजी बंद है. यह आलम चार दिनों से है छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति कागज़ पर बनाई जा रही है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद बुधवार को भी कार्यालय बंद रहा. जिससे शिक्षक व छात्र उग्र हो गए. विद्यालय प्रभारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया.

शिक्षक शजाद अंसारी, मीना कुमारी, राधा, कंचन, बबलू, सुमित, राधा, नेहा, कंचन समेत दर्जनों का आरोप है कि प्रभारी हेडमास्टर चार दिनों से कार्यालय में ताला मारकर बिना सुचना के गायब है. हमलोगों की उपस्थिति कागज पर बनाने को मजबूर है. यहाँ तक की मध्याह्न भोजन भी बंद पड़ी है.कई शिक्षक आते है और मन मुताबिक़ चले जाते है.

इस संबंध में प्रभारी हेडमास्टर राम प्रवेश ठाकुर का कहना है कि अचानक तबियत खराब होने के कारण विद्यालय नही आ सका तथा इसकी सूचना शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर शिकायत मिली कि हेडमास्टर चार दिनों से बिना सुचना के गायब है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.जाँच उपरांत करवाई करने की बात कही.

0Shares

अमनौर: स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर का ताला सोमवार को पूरे दिन बंद रहा.

विद्यालय में ताला लटका देख स्थानीय ग्रामीण भड़क गये और विद्यालय परिसर में खड़े होकर शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे.

विरोध प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य अजय कुमार, बिजेंद्र सिंह, उमेश सिंह, जगनारायण सिंह, देव शरण कुमार, जुगेश्वर सिंह का आरोप है कि सोमवार की सुबह से बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए दूर दराज से चलकर आए पर शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय में दिन भर लटका रहा ताला.

विद्यालय के कुछ बच्चे खेल रहे थे तो वही कुछ बच्चें घर लौट गए.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लापरवाही के कारण बच्चे का भविष्य अंधकार में पड़ता दिख रहा है. साथ ही कहा कि विद्यालय में शिक्षक समय पर नही आते है.मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता बरतने, समेत कई आरोप लगाया.

ग्रामीणों द्वारा शिक्षा पदाधिकारी को फोन से विद्यालय बंद होने की सुचना दी गयी. जिस आलोक में संकुल समन्वयक को जाँच हेतु भेजा गया. जहाँ स्कूल बंद पाया गया.

प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद बिहारी का कहना है कि स्कूल में चार शिक्षक है. दो BLO के कार्य में चले गए थे वही एक छुटी में थी. वही एक शिक्षिका की तबियत अचानक खराब होने के कारण वह विद्यालय बंद कर चली गई.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत ने कहा कि जाँच की जा रही है. दोषी शिक्षको के विरुद्ध करवाई करने की बात कही.

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के विशुनपुर प्रताप में ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान युवती के अपहरण का मामला सामने आया है.

अपहरण को लेकर तरैया थाना क्षेत्र के सत्यदेव पंडित की पत्नी लक्ष्मी देवी ने लड़की की अपहरण के मामले में चार लोगो के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 15 जून को मेरी सोलह साल की नाबालिग लड़की को एक युवती बहला फुसला कर घर से ट्यूसन पढने के बहाने बुला कर ले गई.

इसके बाद वह रात तक घर वापस नही आई.काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नही मिला.18 जुलाई को मेरे फ़ोन पर फ़ोन करके बोली की मम्मी मुझे बचा लो.

जिससे जाहिर हुआ कि मेरी लड़की का अपहरण कर लिया गया है.मालूम हो की लड़की की माँ अपने बाल बच्चे के साथ अमनौर बिशुनपुर प्रताप गाँव में अपने मायके में रहती थी.इनके पति पंजाब में काम करते है.

वही थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

0Shares

अमनौर: अमनौर थाना परिसर में थानाध्यक्ष की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मनन सिंह ने की. कार्यक्रम का शुरुआत सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत गाकर व सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया गया. समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत में स्कूल की छात्राओं सलोनी, श्रेया, अर्चना, संचित, पालक द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया.

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा पत्रकार पंकज मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह, नीरज शर्मा, सुरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को फूल माला व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.

बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मढौरा एस डी ओ संजय कुमार ने कहा कि उदय अपने कार्य के प्रति पूर्ण ईमानदार थे.जिनके कार्यकाल पूरे क्षेत्र में अमन चैन स्थापित था. इनके स्थानांतरण के बाद ग्रामीणों के द्वारा इनको जो प्यार व सम्मान मिल रहा है कही न कही इनके ईमानदारी पूर्वक किये गए कार्य का फल है.

छात्राओं ने कई रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

उक्त अवसर पर मढौरा इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, बीडीओ बैभव कुमार, सीओ मनोज श्रीवास्तव, गरखा थाना अध्यक्ष संतोष रजक, मकेर थाना अध्यक्ष संभु मांझी, रमेश महतो, शिक्षा पदाधिकारी जगदीस भगत, पूर्व प्रमुख सुनील राय, अम्बिका राय, सुमित कुमार राय,चंद्रकेत कुमार, मुखिया सतेंद्र राम, सतेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: जदयू जिला अध्यक्ष ने 31 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया.जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने प्रखंड स्तर पर पार्टी के मजबूती प्रदान करने को लेकर 31 सदस्यीय कमिटी का अनुमोदित किया गया.

जिसमे अमनौर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राज कुमार कुशवाहा का चयन किया गया, उपाध्यक्ष संजय सिंह कश्यप, ऊधो पाण्डेय, महासचिव भद्रा प्रताप भानु, अजय सिंह, सरस्वती देवी, राजन साह को चयन किया गया है.

वही अर्जुन साह, नवल किशोर रावत, प्रभुनाथ चौहान, दुर्गा देवी, संजय कुमार राय को सचिव संतोष कुमार को कोषाध्यक्ष, अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है.

अन्य को सदस्य के रूप में चयन किया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी जिस उमीद के साथ यह पद सौपा है.मैं पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करूँगा. साथ ही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के हाथों को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बात कही.

0Shares

अमनौर: पावर सब स्टेशन बनाने के आश्वासन के बाद भी कार्य प्रारंभ नही होने से ग्रामीण नाराज है. सांसद, विधायक और विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रसुलपुर पावर ग्रिड के बगल में पावर सब स्टेशन बनाने के दिए गए आश्वासन को कई माह बीत गए है.लेकिन कोई निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ.विभागीय उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक की.

बैठक में सर्व सम्मति से 18 जुलाई को पावर ग्रिड में अनिश्चित कालीन ताला बंदी करने का निर्णय लिया.

उनका कहना है कि दस अप्रैल के आंदोलन में सभी अधिकारी व नेताओ के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अंदर में पावर सब स्टेशन बनना प्रारम्भ हो जायेगी लेकिन आश्वासन भर ही रह गया. बैठक में उच्छो पाण्डेय, सुरेश पाठक, प्रेम कुमार शर्मा, रामरतन साह, हरेंद्र मिश्र, महेश पाण्डेय, समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares

अमनौर:बरगद व पीपल का वृक्ष लगाने को लेकर प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित बांदे गाँव में चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.

शनिवार को सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सारण पुलिस कप्तान अनसुइया सिंह साहू, मढौरा एसडीएम संजय राय, बीडीओ वैभव कुमार समेत आधा दर्जन पदाधिकारी विवादित स्थल पहुँचे.

जहाँ दंडाधिकारी के रूप में कृषि पदाधिकारी, रविंद्र बैठा, शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत, एस आई जुबेर खान, व दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलकर वार्ता की तथा स्थिति व घटना स्थल का जायजा लिया.साथ ही प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षो के सहमति से पेड़ भी नही हटाई जाय व विद्यालय का स्थापना भी हो जाय.साथ ही शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय आवंटन रिपोर्ट देने को कहा तथा अंचलाधिकारी को उस जमीन को NOC उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

इसके पश्चात बीडीओ वैभव कुमार के अध्यक्षता में दोनों समुदाय के बीच सामुदायिक भवन में एक शांति समिति की बैठक बुलाई गई.जहा दोनों पक्षो के लोगो की बात सुनने के बाद कहा कि मामला अब कोर्ट में है. जमीन के कागजात जांची जा रही है. दोनों पक्षो की राय मुसेहरा लेकर दोनों पक्षो की भावनाओ की कद्र की जायेगी.

इसके बीच दोनों तरफ के माहौल को पूर्ण रूप से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील.वही थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि अगर किसी भी पक्ष से शांति भंग करने को कोशिश की जायेगी उसे वक्सा नही जायेगा.इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: गोसी अमनौर से सारण तटबंध को जोड़ने वाली सड़क आज बदहाल है. स्कूल जाने वाली यह एकलौती सड़क है जिससे बच्चें स्कूल जाते है.

सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों और कीचड़ से छात्र और राहगीर दोनो परेशान हैं. छात्रों को स्कूल जाने के दरम्यान इन कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है.

इस मार्ग से होकर, मुजफ्फरपुर, कुआरी, परशुरामपुर, धोबाहि, गोसी अमनौर, पुरैना बसन्तपुर बंगला,धर्मपुर जाफर, समेत दर्जनों गाँव के राहगीरों का मुख्य मार्ग है.

इसी रास्ते होकर सैकड़ो  छात्र-छात्रा हाई स्कूल अमनौर, मिडिल स्कूल जाया करते है. शनिवार को दर्जनों छात्र विद्यालय जाने के दौरान कीचर में गिर पड़े. जिससे आक्रोशित होकर इन छात्रों ने सड़क के बीच रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

छात्रों का कहना है कि सड़क के जर्जर स्थिति के कारण विद्यालय जाने में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी से जल्द ही इसका काया पलट करने की माँग की.

उन्होंने बताया सड़क के बीच बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में विद्यालय नहीं जा पाते हैं.

स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि कई बार सड़क निर्माण को लेकर सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा गया.अभी तक इसपर कोई पहल नही हुई.

0Shares

अमनौर: डेढ़ साल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिलने से सैकड़ो महिलाओं ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच प्रदर्शन किया. धरने के नेतृत्व पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने किया.

शेखपुरा व अमनौर हरनारायण पंचायत के विजय सिंह, लालती देवी, पारस राउत, शबाना खातुन, शंकर मांझी, प्रभावती देवी, अब्दुल मिया, रजिया खातून, सरिता देवी, कौशल्या देवी समेत दर्जनों महिलाओं का आरोप है कि डेढ़ वर्ष बीत गया.

आज पेंशन मिलेगा, कल मिलेगा, प्रखंड मुख्यालय से लेकर मुखिया के दरवाजा तक चक्कर लगाते लगाते थक गया पर पेंशन खाता में नही आया.

कई वृद्ध व् दिव्यांग लोगो का कहना है कि पैसा के आभाव में कई दिनों से दवा दारू छूट गया है. जीवन का मात्र एक यही सहारा था. पर लगता है मरने के बाद ही पैसा खाते में आएगा.

पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी का कहना है कि वृद्ध विकलांग पेंशन को लेकर डेढ़ साल से चक्कर लगाकर अब महिलाएं थक चुकी है. अब अन्याय सहन नही होगा. एक सप्ताह के अंदर अगर खाता में पैसा नही भेजा गया. तो जिला से लेकर प्रखंड तक आंदोलन करने की बात कही.

0Shares