Chhapra: वैलेंटाइन्स डे के मौके पर छ्परा में स्मार्टफोन दुकानदारों ने कपल्स के लिए स्पेशल ऑफर का एलान किया है, इसके तहत कपल्स को स्मार्टफोन पर 10 परसेंट तक की छूट दी जा रही है, छ्परा के नगरपालिका चौक स्थित The Mobile City और साई मन्दिर स्थित Mobility The Mobile Store ने यह ऑफर निकाला है. वैलेंटाइन डे को लेकर शहर के रेस्त्रां भी सुसज्जित नज़र आये.

ए टू जेड सुपेरमार्केट में कपल्स के लिए गिफ्ट
वैलेंटाइंस डे को लेकर छपरा के विभिन्न मॉल, रेस्टोरेंट में कपल्स के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. छपरा के दरोगा राय चौक स्थित A2Z सुपर मार्केट में प्रेमी जोड़ों के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम्स मंगाए गए हैं, वही कपल्स के लिए टेडी बियर, चॉकलेट्स व पेडेस्टल मूर्ति विशेष तौर पर मंगाए गए हैं, मैनेजर ने बताया कि वैलेंटाइन डे के मौके पर यदि कोई अपने पार्टनर के लिए सुपर मार्केट से गिफ्ट खरीदता है तो उसे एक गिफ्ट फ्री दिया जाएगा, वैलेंटाइन डे से पहले सुपेरमार्केट को इसी थीम पर सजाया गया है.
मयूर रेस्त्रां 1499 में मुफ्त खाना, डीजे, गेमिंग और गिफ्ट
छपरा के बस स्टैंड स्थित होटल मयूर रेस्त्रां में वैलेंटाइन डे के मौके पर एक से बढ़कर एक ऑफर निकाले गए हैं. इसके तहत कपल्स 1499 रुपये में जी भर के यहां लंच कर सकते हैं. इसमें फ्री स्नैक्स की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावें वैलेंटाइन के मौके पर यहां दो सेशन में इवेंट आयोजित होंगे जिसमें कपल्स गेमिंग, डीजे आदि का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जो भी कपल गेमिंग में अव्वल उन्हें बेस्ट कपल का अवार्ड मिलेगा साथ ही मुफ्त गिफ्ट भी दिया जाएगा.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																


 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				