ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, जाने किन सेक्टरों पर पड़ेगा असर

ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, जाने किन सेक्टरों पर पड़ेगा असर

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले कुछ उत्पादों पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी बुधवार से लागू हो गई, जिसके बाद भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर कुल टैरिफ दर 50% तक पहुंच गई है।

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने अपने आदेश में साफ किया कि यह नियम 27 अगस्त, 2025 की आधी रात (ईस्टर्न डेलाइट टाइम) से लागू होगा। यानी इस समय के बाद भेजे गए या गोदाम से निकाले गए सामान पर यह बढ़ा हुआ शुल्क लगेगा।

किन उत्पादों पर असर पड़ेगा?

टैरिफ बढ़ने से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में और महंगे हो जाएंगे। अनुमान है कि इसका असर करीब 30-35 अरब डॉलर के निर्यात पर पड़ेगा।
सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टरों में शामिल हैं –

  • समुद्री उत्पाद, खासकर झींगा
  • ऑर्गेनिक केमिकल्स
  • टेक्सटाइल और तैयार कपड़े
  • हीरे और सोने के गहने
  • मशीनरी और मैकेनिकल उपकरण
  • फर्नीचर और बेड से जुड़े आइटम


कौन से सेक्टर सुरक्षित हैं?

कुछ अहम क्षेत्रों को इस टैरिफ से बाहर रखा गया है। इनमें फार्मा, स्मार्टफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें