छ्परा में खुला मशहूर ब्रांड लजीज पिज्जा का स्टोर

छ्परा में खुला मशहूर ब्रांड लजीज पिज्जा का स्टोर

Chhapra: देशभर में पिज़्ज़ा के लिए मशहूर ब्रांड लजीज द्वारा छपरा के नगरपालिका चौक पर प्रताप गन हाउस बिल्डिंग में आउटलेट का शुभारंभ किया गया. लजीज पिज़्ज़ा का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काटकर किया. आउटलेट के मालिक अनुराग सिंह ने बताया कि लजीज पिज़्ज़ा देशभर में मशहूर है. छपरा के लोगों के लिए अब यह एक बेहतर चीज है.उन्होंने बताया कि स्वादिष्ट पिज़्ज़ा के लिए छपरा में कोई भी ब्रांड नहीं है, यहां के लोग स्वादिष्ट पिज़्ज़ा खाने के लिए पटना जाया करते थे, लेकिन छपरा में लजीज पिज्जा खुल जाने से लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी के पिज़्ज़ा मिलेंगे. जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के होंगे. इसके अलावा फ्रेंच फ्राइज, फ्रेंच चीज, बर्गर के साथ-साथ चिकन टिक्का आदि तरह के भी फ़ूड आइटम्स आसानी से मिलेंगे. प्रत्येक पिज़्ज़ा की कीमत ₹120 से शुरू होकर ₹400 तक है, उद्घाटन के बाद पिज़्ज़ा खाने वालों की भीड़ लग गई. लोगों ने स्वादिष्ट व स्पाइसी पिज़्ज़ा का आनंद उठाया साथ एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स का मजा लिया. इस मौके पर मेयर पति व समाजसेवी मिंटू सिंह, प्रताप गन हाउस के मालिक उदय प्रताप सिंह के साथ विभिन्न वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें