New Delhi: सोने के भाव आसमान छूते जा रहे है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपये की बढ़त के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला.
मंगलवार को 50,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी तरह चांदी की भी जबरदस्त मांग देखने को मिली. इस वजह से चांदी 2,550 रुपये की भाव तेजी के साथ 60,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी की कीमत 57,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 430 रुपये की तेजी के साथ रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी यह बढ़त देखने को मिली है.