कैट का दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन नई दिल्ली में सोमवार से

कैट का दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन नई दिल्ली में सोमवार से

-राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन में व्यापार और वाणिज्य के भविष्य निर्माण पर चर्चा

नई दिल्ली: कारोबारी संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 6-7 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन देशभर के कारोबारी नेताओं को एक साथ लाकर भारतीय व्यापार को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही व्यापारिक समुदाय की वृद्धि और सुरक्षा के लिए रणनीतिक योजनाओं का निर्माण भी करेगा।

कैट के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि 6 जनवरी, सोमवार से होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी, जबकि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीया बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सम्मेलन में चर्चा किए जाने वाले प्रमुख विषयों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला।

कैट महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह दो दिवसीय सम्मेलन भारतीय व्यापार को मजबूत करने, उभरती चुनौतियों का समाधान करने और विकास, नवाचार और सहयोग के अवसरों को अनलॉक करने के लिए मंच तैयार करेगा। उन्‍होंने बताया कि राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन में चर्चा होने वाले मुख्‍य बिंदु इस प्रकार हैं।

-भारत में बढ़ती साइबर धोखाधड़ी की चुनौती और इसका व्यापारिक समुदाय पर प्रभाव।

-व्यापारियों को समर्थन और व्यापारिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए सरल अप्रत्यक्ष कराधान की आवश्यकता।

-सोशल कॉमर्स और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से व्यापार को सशक्त बनाना।

-क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव और पारंपरिक घरेलू व्यापार पर इसके प्रतिकूल प्रभाव का समाधान।

-अंतिम छोर तक व्यापारियों तक पहुंचने और उनका समर्थन करने के लिए कैट की संगठनात्मक संरचना को मजबूत करना।

-महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तिकरण और भारत के सशक्त निर्माण में उनकी भूमिका।

-युवा पीढ़ी को नवाचार, स्टार्टअप्स और कौशल विकास की दिशा में प्रोत्साहित करना ताकि वे भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें।

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए खंडेलवाल ने कहा, “नवाचार और स्टार्टअप्स पर बढ़ते जोर के साथ, कैट युवा उद्यमियों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान कर सकें। यह राष्ट्रीय सम्मेलन कैट की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा, जो भारत के व्यापारी समुदाय को सशक्त बनाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और तेजी से बदलते व्यापारिक माहौल की चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें