Chhapra: प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच छपरा का सुपरमार्केट अपने ग्राहकों को मुफ्त प्याज दे रहा है. छपरा के दरोगा राय चौक स्थित A To Z सुपरमार्केट से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 2 kg तक प्याज मुफ्त दिया जा रहा है. फिलहाल छपरा में प्याज का भाव 120 रुपये/किलो से ऊपर है. A To Z सुपरमार्केट के इस ऑफर ने ग्रहकों का काफी ध्यान आकृष्ट किया है. 
सुपरमार्केट से खरीदारी कर ग्राहक मुफ्त में प्याज पाकर खुश नजर आ रहे हैं. ग्राहकों के लिए यह ऑफर रविवार को शुरू किया गया है. जो पूरे एक हफ्ते तक चलेगा. वहीं ग्राहकों ने इसे एक अच्छी पहल बताया है. दरअसल अनुमान से कम उत्पादन होने की वजह से पिछले कुछ महीनों से प्याज के भाव मे जबरदस्त उछाल आया है. जिसके बाद काफी लोगों के घरों के किचन से प्याज नदारद है.
प्रीपेड कार्ड बनवाने पर दो हज़ार की फ्री शॉपिंग
A To Z सुपरमार्केट के मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों के लिए प्रीपेड कार्ड बनाया जा रहा है.इसके तहत ग्रहकों को 2 हज़ार रुपये तक की फ्री शॉपिंग कर सकते हैं. यह योजना कुछ दिनों पहले शुरू हुई है. प्रीपेड कार्ड बनवा ग्राहक काफी फायदा उठा सकते हैं. वहीं अबतक पांच सौ से अधिक लोगों ने प्रीपेड लॉयल्टी कार्ड बनवाया है.
इसके अनेक फायदे हैं, जिसमें हर 100 रुपये की खरीदारी पर ग्रहकों को पॉइंट दिया जा रहा है.प्रत्येक पॉइंट की वैल्यू एक रुपये है. जिसे ग्राहक कभी भी रिडीम कर सकते हैं.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				