मुख्यमंत्री आवास के बाहर युवक ने पुतला में लगाई आग, पुलिस ने हिरासत में लिया

मुख्यमंत्री आवास के बाहर युवक ने पुतला में लगाई आग, पुलिस ने हिरासत में लिया

Patna: बिहार में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जानतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रही थी। इस बीच एक युवक ने सीएम आवास के सामने ही पुतला लेकर पहुँच गया और आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राजग की बैठक चल रही थी। ऐसे में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक युवक ने पुलिस के सामने ही पुतला में आग लगाई। उसने पुलिस बल के सामने ही पुतला फूंका। इसके बाद पुलिस बल ने उस युवक को पकड़ लिया। यह युवक बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर रहा था। जबतक पुलिस वाले कुछ समझ पाते यह युवक मुख्यमंत्री आवास के गेट के पास पहुंच गया। इसके बाद नीतीश कुमार के स्पेशल सुरक्षा फोर्स के जवानों ने उसे पड़कर वहां से दूर हटाया। इस बीच अलग-अलग थानों की पुलिस टीम भी वहां पहुंची और युवक को हटाया।

इस युवक का नाम राजेश कुमार सिंह बताया जा रहा है। युवक का कहना था कि दानापुर थाना कांड संख्या 986/24 में उसकी मां के ऊपर एक मामले के विवाद में स्कॉर्पियो चढ़ाकर मार दिया गया। इस मामले में मर्डर केस में दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। युवक ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई एक्शन इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि, घटना को अंजाम भाजपा नेता ने दिया था।

इस मामले को लेकर वह डीएसपी, एसपी, एसएसपी सबसे गुहार लगा चुका है। युवक ने कहा कि वह मां से बहुत प्यार करता था। यदि वह अपनी मां को न्याय नहीं दिला सका तो उसका जीना बेकार है, यही सोचकर उसने आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने तमाम बातें एक पत्र के जरिए कही है।

 

एजेंसी इनपुट के साथ 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें