उपेन्द्र कुशवाहा ने नितीश कुमार को बताया बड़ा भाई

उपेन्द्र कुशवाहा ने नितीश कुमार को बताया बड़ा भाई

Patna: बिहार में एनडीए के सीटों के बटवारे को लेकर घटक दलों भाजपा और जदयू के बीच बने समीकरण में केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी की सीटें कम होने के संकेत मिल रहे है. अमित शाह और नीतीश कुमार की मौजूदगी में बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर संख्या में सीटों के बंटवारे के एलान के बाद कुशवाहा कैंप में नाराजगी है. हालांकि मंगलवार को कुशवाहा ने एनडीए छोड़ने संबंधी अटकलों पर विराम लगा दिया था.

इसी बीच आरएलएसपी प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताया है. पटना में कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई जैसे हैं. जितना मैं नीतीश कुमार को जानता हूं, नीतीश कुमार भी मेरे बारे में उतना ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच के रिश्ते को गलत समझने वाले धोखा खाएंगे.

बता दें कि जेडीयू-भाजपा के बीच सीटों को लेकर 50-50 का फार्मूला बनाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दल 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वही राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा को 4 सीटें और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को 2 सीटें ही मिलेंगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें