Chhapra: उतर प्रदेश के बलिया जिला के बैरिया स्थित जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट में जिला प्रशासन सारण एवं जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वाधान् में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मॉझी एवं रिविलगंज प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में किये जा रहे शराब की तस्करी एवं बालू के अवैध खनन पर संयुक्त रुप से रोक लगाने के लिए चर्चा हुई. जिसमें सारण जिला प्रशासन एवं बलिया जिला प्रशासन ने शराब एवं बालू के अवैध धंधा पर रोक लगाने के लिए संयुक्त रुप से अभियान चलाने का निर्णय लिया.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बलिया के जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को शीघ्र शुरु करने पर बल दिया ताकि अवैध रुप से किये जा रहे शराब की तस्करी और बालू खनन पर रोक लगाया जा सके. जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक बलिया ने जिलाधिकारी सारण को आश्वासन दिया कि इस पर संयुक्त अभियान चलाकर रोक लगायी जाएगी एवं इसमें जो लोग भी संलिप्त होगें उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस बैठक में दोनों जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की एवं आपदा की स्थिति में एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसके अलावे दियारे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर भी रोक लगाने हेतु विशेष कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, तहशीलदार बैरिया, मॉझी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.