चालीस फीट गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में दो की मौत

चालीस फीट गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में दो की मौत

मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र स्थित सियारीपुल हनुमान नगर के समीप रविवार सुबह अनियंत्रित होकर एक कार 40 फ़ीट गड्ढे में जा गिरी। इससे मौके पर ही चालक की मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कार सवार दूसरे व्यक्ति को पीएचसी में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने कहा कि वहां पर कोई डॉक्टर नही था। इलाज़ में देरी होने के कारण उसकी भी मौत हो गयी। गायघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू किया है।

मृतकों के पास से दो आधार कार्ड मिला। इससे दोनों की पहचान पंजाब कपूरथला के कपिलदेव कुमार और जागेश्वर साह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के चेहरा आधार कार्ड में मिल रहा है। वैसे इन दोनों के पते पर सम्पर्क किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त कार दरभंगा की तरफ से आ रही थी। हनुमान नगर के समीप अचानक से गड्ढे में जा गिरी। लोग सम्भावना जता रहे हैं कि चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें