Patna: दिल में जन्मजात छेद जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मासूमों की हृदय के ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है. सरकार के इस पहल से दिल में छेद वाले बच्चों को नयी जिंदगी मिल रही है. ‘विभाग द्वारा बाल हृदय योजना’ के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया है.
6 और 7 अगस्त को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है 6 अगस्त को IGIC और 7 अगस्त को IGIMS में आयोजित जांच शिविर में राज्य भर से सामने आए दिल में छेद वाले गंभीर बीमारी से जूझ रहे मासूमों के स्वास्थ्य की जांच श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद के विशेषज्ञ करेंगे।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) August 6, 2021
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि 6 और 7 अगस्त को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है 6 अगस्त को IGIC और 7 अगस्त को IGIMS में आयोजित जांच शिविर में राज्य भर से सामने आए दिल में छेद वाले गंभीर बीमारी से जूझ रहे मासूमों के स्वास्थ्य की जांच श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद के विशेषज्ञ करेंगे.