डालडा लदे ट्रक लूट और चालक की हत्याकांड का उद्भेदन, मधुबनी से दो गिरफ्तार

डालडा लदे ट्रक लूट और चालक की हत्याकांड का उद्भेदन, मधुबनी से दो गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में डालडा लदे ट्रक की लूट और चालक की हत्या कांड का उद्भेदन कर दिया है. सारण पुलिस की एसआईटी ने मधुबनी जिला के मधवापुर थानाक्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटे गए ट्रक और डालडा को बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विगत 18/19 जुलाई की रात्रि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत फ़ॉर लेन पर एक नवयुवक का शव मिला था. जिसकी पहचान ट्रक चालक के रूप में हुई. उक्त चालक डेहरी से झूला वनस्पति डालडा लगभग 800 जार लेकर ट्रक से सिवान के लिए चला था. जिसकी हत्या कर अपराधी डालडा सहित ट्रक लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़े: छपरा में अपराधियों ने ट्रक चालक की गर्दन काटकर की हत्या

एसआईटी को मिली सफलता   

घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया. जिसके बाद मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति क्रमशः रामबाबू गुप्ता थाना साहरघाट तथा सन्तोष कुमार थाना मधवापुर के निशानदेही पर 700 टीन डालडा तथा लूटी उक्त ट्रक को बरामद कर लिया गया. 

लूट का सामान नेपाल ले जाकर बेचते थे 

उन्होंने बताया कि यह लोग ट्रक लूट के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य है. जो बिहार तथा उत्तरप्रदेश से माल सहित ट्रक लूट कर नेपाल में चोरी छिपे बेचते है. यदि अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो ये अपरधकर्मी माल को नेपाल में खपाने के फिराक में थे
. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें