पूजा त्यौहार के अवसर पर दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का होगा संचलन

पूजा त्यौहार के अवसर पर दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का होगा संचलन

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये दो फेरों हेतु 05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा विषेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 12 एवं 19 नवम्बर, 2021 को तथा 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ी अमृतसर से 14 एवं 21 नवम्बर, 2021 को निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 12 एवं 19 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.29 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.13 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, कप्तानगंज से 02.15 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर जं. से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, माइकलगंज से 11.30 बजे, शाहजहांपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.16 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धनदरी कलां से 22.41 बजे, लुधियाना से 23.05 बजे, फिल्लौर से 23.21 बजे, फगवाड़ा से 23.41 बजे, तीसरे दिन जलन्धर कैंट से 00.03 बजे, जलन्धर सिटी से 00.20 बजे तथा व्यास से 00.53 बजे छूटकर अमृतसर 01.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ी 14 एवं 21 नवम्बर, 2021 को अमृतसर से 19.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.35 बजे, जलन्धर सिटी से 20.28 बजे, फगवाड़ा से 20.48 बजे, फिल्लौर से 21.08 बजे, लुधियाना से 21.40 बजे, धनदरी कलां से 21.58 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.49 बजे, नजीबाबाद से 03.28 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर जं. से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.36 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.30 बजे, घुघली से 17.48 बजे, सिसवा बाजार से 18.01 बजे, खड्डा से 18.15 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरीनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पूरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे तथा लहरियासराय से 02.33 बजे छूटकर दरभगा 02.55 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें