कुंभ को लेकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर का परिचालन, यहां देखें समय सारिणी

कुंभ को लेकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर का परिचालन, यहां देखें समय सारिणी

कुंभ को लेकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर का परिचालन, यहां देखें समय सारिणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु

06007/06008 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर

(कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 18 एवं 25 फरवरी,

2025 दिन मंगलवार को तथा बनारस से 21 एवं 28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया

जायेगा।

06007 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 एवं 25 फरवरी,

2025 दिन मंगलवार को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे प्रस्थान कर कोल्लम से 14.53 बजे,

कायमकुलम से 15.27 बजे, मावेलिक्करा से 15.37 बजे, चंगन्नूर से 15.51 बजे, तिरुवल्ला से 16.01 बजे, कोट्टयम से

16.36 बजे, एरणाकुलम टाउन से 18.20 बजे, आलुवा से 18.47 बजे, तृश्शूर से 20.20 बजे, पालक्काड से 23.10 बजे,

दूसरे दिन कोयम्बत्तूर से 01.20 बजे, तिरुप्पूर से 02.05 बजे, ईरोड से 03.00 बजे, सेलम से 03.55 बजे, जोलारपेट्टै से

07.00 बजे, काटपाडी से 08.15 बजे, अरक्कोणम से 09.15 बजे, पेरम्बूर से 10.00 बजे, तिरुवोट्रियूर से 10.35 बजे,

गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा से 17.00 बजे,

खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, रामगंडम से 21.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन

बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे, नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर से 10.50

बजे, कटनी से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे, मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से

17.00 बजे, मिर्ज़ापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 06008बनारस-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 फरवरी,

2025 दिन शुक्रवार को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्ज़ापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज

छिवकी से 21.30 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से

02.55 बजे, जबलपुर से 04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे,

बल्हारशाह से 16.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, रामगुडंम से 18.10 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम

से 20.30 बजे, विजयवाड़ा से 23.40 बजे, तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15

बजे, गूडूर से 04.30 बजे, तिरुवोट्रियूर से 07.10 बजे, पेरम्बूर से 08.00 बजे, अरक्कोणम से 08.50 बजे, काटपाडी

10.00 बजे, जोलारपेट्टै से 11.30 बजे, सेलम से 12.50 बजे, ईरोड से 14.00 बजे, तिरुप्पूर 14.45 बजे, कोयम्बत्तूर से

15.45 बजे, पालक्काड से 17.05 बजे, तृश्शूर से 18.10 बजे, आलुवा से 19.05 बजे, एरणाकुलम टाउन से 19.43 बजे,

कोट्टयम से 20.48 बजे, तिरुवल्ला से 21.15 बजे, चेंगन्नूर से 21.28 बजे, मावेलिक्करा से 21.41 बजे, कायमकुलम से

21.51 बजे तथा कोल्लम से 22.28 बजे छूटकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी का

01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें