Chhapra: सारण जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत, वार्ड स्तर तक होगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था होगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन जून माह से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 प्रतिमाह कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छः प्रकार के दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।
11 जुलाई को मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड, नगर निकाय , ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, समाज कल्याण विभाग इत्यादि के जिला स्तर, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
विदित हो कि पूरे जिले में कल लगभग 4600 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें जिला, प्रखंड, नगर निकाय, पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के संबोधन का सीधा प्रसारण लाभुकगण देखेंगे और सुनेंगे तथा इससे लाभान्वित होंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह , छपरा में आयोजित होगा और कार्यक्रम के पूर्व जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं, विकास मित्र एवं प्रखंड स्तर के कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश एवं योजना के संबंध में पैंपलेट का वितरण लाभुकों के बीच करवाया जा रहा है।
